UP Breaking News Live: आज रामपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे आजम खान, सपा उम्मीदवार के लिए करेंगे प्रचार
यूपी में आजमगढ़ और रामपुर सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इसको लेकर प्रचार अभियान तेज हो गया है. वहीं रामपुर लोकसभा सीट पर आजम खान आज एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वे सपा उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे.
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने 15 जून को दिल्ली में एक बैठक बुलाई है। उस बैठक में राष्ट्रपति चुनाव के अलावा देश के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी। हमारा अयोध्या का प्रोगाम तय है लेकिन शिवसेना की तरफ से एक प्रमुख नेता उस बैठक में उपस्थित रहेंगे: शिवसेना नेता संजय राउत, मुंबई
UP News: यूपी के एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि 10 जून को राज्य में हुए विरोध प्रदर्शन के मामले में अब तक कुल 304 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें प्रयागराज से 91, सहारनपुर से 71, हाथरस से 51, मुरादाबाद से 34, फिरोजाबाद से 15 और अंबेडकरनगर से 34 लोग है और 13 FIR दर्ज हुई है.
पंजाब: जीरकपुर शहर में छतबीड़ चिड़ियाघर में बढ़ती गर्मी से जानवर बचने के लिए पानी और छांव का सहारा लेते हुए दिखे. गर्मी से बचने के लिए छतबीड़ चिड़ियाघर प्रबंधन ने जानवरों के लिए छोटे तालाब और फव्वारे की व्यवस्था की है.
महाराष्ट्र: NCB मुंबई ने 10 जून को 4.880 किलोग्राम चरस जब्त की और अगले दिन 2 लोगों को गिरफ्तार किया. जब्त की गई चरस को वाटर प्यूरीफायर के अंदर बने एक विशेष कैविटी में छुपाया गया था. एजेंसी का कहना है कि, "पार्सल ऑस्ट्रेलिया सप्लाई होने वाला था."
JK News: जम्मू नगर निगम (JMC) के मेयर चंदर मोहन गुप्ता ने कल कहा है कि जम्मू नगर निगम ने शेख नगर का नाम बदलकर शिवनगर और अम्फल्ला चौक का नाम हनुमान चौक करने का प्रस्ताव पारित किया है.
UP News: प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने प्रयागराज हिंसा के आरोपी जावेद अहमद के आवास को तोड़ने का नोटिस दिया है. उसे आज सुबह 11 बजे तक घर खाली करने के लिए कहा है क्योंकि यह "अवैध रूप से निर्मित" है.
उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार सहारनपुर हिंसा मामले में अब तक 71 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अनुसार, कपाट खुलने की तारीख से अब तक बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम पर 6-6 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. उत्तराखंड चारधाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की कुल संख्या अभी तक 19 लाख से अधिक है.
Delhi News: करोल बाग के गफ्फार में जूता बाजार में आग लग गई. आग पर काबू पा लिया गया है. डिप्टी चीफ फायर सुनील चौधरी ने कहा, "सुबह 4:30 पर आग की खबर मिली. संकरी गली के कारण आग एक जगह से दूसरी जगह चली गई. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है. मौके पर दमकल की 25-30 गाड़िया मौके पर हैं."
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC PCS Exam 2022) द्वारा आज यानी 12 जून 2022 दिन रविवार को यूपी पीसीएस प्री परीक्षा (UPPSC PCS Prelims Exam 2022) का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा में करीब 6 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने भाग लिया है. कमीशन (UPPSC PCS Exam 2022 Today) द्वारा परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है और यूपी कंबाइंड स्टेट सबऑर्डिनेट सर्विसेस प्रिलिमिनेरी एग्जाम जिसे पीसीएस (Uttar Pradesh PCS Pre Exam 2022) के नाम से ज्यादा जानते हैं का आयोजन आज 28 जिलों में किया जाएगा.
यमुना खादर इलाके में बीती रात तलाशी अभियान के दौरान पुलिस पर फायरिंग में 2 लोग घायल हुए हैं. ऑपरेशन के दौरान एक बदमाश पकड़ा गया है. उसके कब्जे से एक 9 एमएम की पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस और 1 सीएमपी बरामद हुआ है. साथ ही कुल 25 संदिग्ध व्यक्तियों को राउंड अप किया गया है.
पुलवामा के द्रबगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इसमें आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े 3 आंतकियों को पुलिस ने मार गिराया है. उनमें से एक की पहचान जुनैद शीरगोजरी के रूप में हुई है, जो 13 मई को शहीद हुए रियाज अहमद की हत्या में शामिल था. अन्य दो आतंकवादियों की पहचान पुलवामा ज़िले के फाजिल नजीर भट और इरफान मलिक के रूप में हुई है. दो एके-47 राइफल और एक पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है.
गाजियाबाद के बुलंदशहर औद्योगिक क्षेत्र में एक साबुन फैक्ट्री में आग लग गई. हमें रात 12 बजे फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली. दमकल की 20 गाड़ियां काम में लगी हैं. आग को नियंत्रित कर लिया गया है. किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है.
बैकग्राउंड
UP Breaking News Live: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर हिंसा और इसके बाद विभिन्न जिलों में शुक्रवार को नमाज के बाद हिंसा का संज्ञान लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई ऐसी हो जो असामाजिक तत्वों के लिए एक नजीर बने और माहौल बिगाड़ने के बारे में कोई सोच भी न सके.
यूपी में शुक्रवार को हुई हिंसा मामले में आरोपियों की गिरफ़्तारी की संख्या बढ़ी है. कुल 9 ज़िलों में दर्ज अलग-अलग एफआईआर के तहत कुल 255 आरोपी गिरफ़्तार किये गए हैं. प्रयागराज में 68, सहारनपुर में 64, हाथरस में 50, अम्बेडकरनगर में 28, मुरादाबाद में 27, फ़िरोज़ाबाद में 13, अलीगढ़ में 3 और जालौन में 2 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर रांची में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई. हिंसा के बाद रांची शहर में शनिवार को पूरी तरह शांति और व्यवस्था बनी रही. कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली. पूरे रांची में इंटरनेट सेवा बंद है. रांची के मेन रोड फिराया लाल चौक इलाके में धारा 144 लागू है. झारखंड के सभी 24 जिले अलर्ट पर हैं.
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के केंद्रीय मार्गदर्शक मण्डल की दो दिवसीय बैठक का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन बैठक के दौरान उन तमाम प्रस्तावों पर चर्चा को आगे बढ़ाया जाएगा जिन पर शनिवार को सहमति बनी थी.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज से दो दिनों के गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे आज आणंद में इंस्टीट्यूट ऑफ रुरल मैनेजमेंट, गांधीनगर शहरी विकास प्राधिकरण और शैला तालाब पर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
सपा नेता आजम खान रामपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आज एक जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा रात 8 बजे किले के मैदान में शुरु होगी. सपा ने आसिम राजा को उम्मीदवार बनाया है जो आजम खान के करीबी हैं.
आम आदमी पार्टी गुजरात में नए संगठन की आज घोषणा करेगी. आज गुजरात प्रभारी सांसद संदीप पाठक अहमदाबाद आएंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नए संगठन की घोषणा करेंगे.
केन्द्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली के प्रभारी बैजयंत जय पांडा औऱ दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता आज दिल्ली बीजेपी के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे.
दिल्ली में आईपीएल मीडिया अधिकारों के लिये सुबह 11 बजे से बोली लगेगी. वहीं जेफ बेजोस और मुकेश अंबानी के बीच दुनिया की सबसे मंहगी खेल प्रापर्टी में से एक को हासिल करने की भिड़त अब देखने को नहीं मिल पायेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -