UP Breaking News Live: सैफई पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव से करेंगे मुलाकात
UP Breaking News Live: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाजवादी पार्टी(सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बुधवार को उनके पैतृक गांव सैफई जाएंगे.
दिल्ली: करवा चौथ के अवसर पर दिल्ली के सरोजिनी बाजार में खरीददारी और मेंहदी लगवाने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ दिखाई दी.
सीतापुर के डीएम अनुज सिंह ने कहा कि कल घाघरा नदी में जलस्तर इस साल के अपने उच्चतम स्तर पर था. इसके साथ ही शारदा में भी जलस्तर बढ़ा. आज घाघरा नदी में जलस्तर कम हुआ है. कुछ गांव और इलाके बाढ़ से प्रभावित हुए थे.
हिमाचल प्रदेश CM जयराम ठाकुर ने सोलन ज़िले में HPTDC के होटल क्यारी बंगला का वर्चुअली उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, "इसके निर्माण पर 37 करोड़ 60 लाख रुपए खर्च हुए हैं. जिसमें से 25 करोड़ केंद्र सरकार ने 12 करोड़ 60 लाख प्रदेश सरकार ने खर्च किए हैं. होटल सभी सुविधाओं से लैस है."
गुजरात: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने झंडी दिखाकर गौरव यात्रा की शुरुआत की. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.
सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने संत रामानुजाचार्य की जयंती पर उनकी प्रतिमा का उद्घाटन किया.
बिहार: राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण किया.
गुजरात: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सुबह 10:40 बजे महेसाणा के बहुचाराजी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. जिसके बाद वह 'गौरव यात्रा' को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और सुबह 11 बजे बहुचाराजी में और दोपहर 2 बजे देवभूमि द्वारका जिले में जनता को संबोधित करेंगे.
जम्मू-कश्मीर: पुंछ ज़िले के पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई.
उत्तर प्रदेश: श्रावस्ती ज़िले में बाढ़ के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. DM नेहा प्रकाश ने कहा, "राप्ती नदी के जलस्तर में इजाफा हुआ था. कुल 114 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. NDRF की टामें बुलाई गई हैं. करीब 8,500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और 3 की मृत्यु हुई है."
राजधानी दिल्ली में आज सुबह कोहरा छाया है. इससे पहले यहां बीते तीन दिनों तक लगातार बारिश हुई है.
प्रयागराज IG राकेश सिंह ने कहा है कि एक गिरोह के 8 लोगों को गिरफ़्तार किया है, जिसमें 5 महिलाएं हैं. ये फर्जी आधार कार्ड और फोटो लगाकर मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर आईडी बनाते थे. कुछ लड़कियों से बात कराते थे और पैसे ठग लेते थे. गिरोह के अन्य लोगों की गिरफ़्तारी के लिए टीमें काम कर रही हैं.
डेंगू के मामले पर मिर्जापुर की डीएम दिव्या मित्तल ने कहा है कि डेंगू के लिए हमारे पास पहले 97 बेड थे लेकिन कल 47 बेड और बढ़ा दिए गए हैं. अगर और मरीज आते हैं तो उसके लिए 50 और बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. दवाइयों के 2000 किट भी तैयार है.
हरिद्वार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हुआ. नगर निगम आयुक्त दयानंद सरस्वती ने कहा, "हम जागरूकता अभियान चला रहे हैं. लोगों के घरों में कूलर और नालियों की भी जांच की जा रही है. चालान भी किए गए हैं. हम रोज स्प्रे और फॉगिंग भी कर रहे हैं."
उत्तर प्रदेश: बरेली में अतिवृष्टि से धान की फसल खराब होने से किसान परेशान हैं. एक किसान ने बताया, "बिना मौसम की बारिश से धान की तैयार फसल खराब हो गई है. फसल तैयार करने में काफी खर्च आया था. हमारा बहुत नुकसान हो गया है. हम बहुत परेशान हैं."
हिमाचल प्रदेश: लाहौल-स्पीति के लोसर/चिचिम गांव में ताजा हिमपात देखा गया.
बैकग्राउंड
UP Breaking News Live: बीजेपी बुधवार से गुजरात गौरव यात्रा के जरिए राज्य में अपने विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेगी. यह गौरव यात्रा 144 विधानसभाओं में नौ दिनों तक चलेगी. आम आदमी पार्टी ने अलग-अलग यात्राएं आयोजित की हैं, जैसे कि उत्तरी गुजरात में ``बस अब परिवर्तन'' और कांग्रेस द्वारा युवा परिवर्तन यात्रा. वहीं बीजेपी गुजरात गौरव यात्रा का आयोजन भी कर रही है. इस यात्रा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित नेता शामिल होंगे. पहली यात्रा आज बहुचराजी से प्रस्थान होगी.
सीबीआई ने रेलवे में ‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाला के सिलसिले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निजी सचिव को आज पूछताछ के लिए बुलाया है. यह कथित घोटाला आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री के पद पर रहने के दौरान हुआ था. तेजस्वी के निजी सचिव संजय यादव से शनिवार को पूछताछ की गई थी. उन्हें (संजय को) फिर से पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया गया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाजवादी पार्टी(सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बुधवार को उनके पैतृक गांव सैफई जाएंगे. मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार मंगलवार को सैफई के मेला ग्राउंड में उमड़े जनसैलाब के समक्ष किया गया. मुलायम सिंह यादव के बड़े बेट व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत बुधवार को मिर्जापुर के महुवारी कला विंध्याचल में स्थित देवरहा बाबा आश्रम जाएंगे. आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक भागवत आज सुबह करीब 11 बजे वाराणसी से सड़क मार्ग से देवरहा बाबा आश्रम पहुंचेंगे और शाम चार बजे तक वहीं रहेंगे. संघ प्रमुख भगवान हनुमान को 51 मन लड्डू चढ़ाएंगे और विंध्याचल से आये पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच वह आश्रम में पूजा भी करेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक दिन के अयोध्या दौरे पर आएँगे. राधा कृष्ण टेंपल (अम्मा जी के मंदिर) में मुख्यमंत्री योगी रामानुजाचार्य की मूर्ति की स्थापना करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी एक घंटे तक अम्मा जी के मंदिर में रहेंगे. ज्ञात हो कि हाल ही में योगी ने लता मंगेशकर चौक के उद्घाटन के समय अयोध्या में रामानुजाचार्य की मूर्ति स्थापित करने की घोषणा की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -