एक्सप्लोरर

UP Breaking News Highlights: स्कूली बच्चों के साथ कल तिरंगा अभियान की शुरूआत करेंगे CM योगी, लखनऊ में होगा कार्यक्रम

UP Breaking News Live: यूपी की हर छोटी-बड़ी खबरों को यहां लगातार अपडेट किया जाता है. मौसम, शिक्षा, रोजगार, राजनीति समेत अन्य मुद्दों से जुड़ी हर खबर का यहां अपडेट पाएं.

LIVE

Key Events
UP Breaking News Highlights: स्कूली बच्चों के साथ कल तिरंगा अभियान की शुरूआत करेंगे CM योगी, लखनऊ में होगा कार्यक्रम

Background

UP Breaking News Highlights: बांदा जिले के मरका क्षेत्र से फतेहपुर जिले के जरौली घाट जा रही एक नौका के यमुना नदी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्‍य लोग लापता हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने बताया कि 30-35 लोगों से भरी एक नौका दोपहर बाद मरका थाना क्षेत्र के यमुना घाट से फतेहपुर जिले के जरौली घाट जा रही थी, तभी बीच जलधारा में हवा का झोंका आने से नौका डगमगा कर पलट गई. अभिनंदन ने बताया कि अब तक चार लोगों के शव नदी से निकाले जा चुके हैं और उनकी शिनाख्‍त करने की कोशिश की जा रही है.

बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा (Vijay Mishra) और बेटे विष्णु मिश्रा को आज अदालत में पेश किया जाएगा. दोनों की पेशी गैंगरेप सहित अन्य मामले में होने वाली है. विष्णु मिश्रा की 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मियाद पूरी हो रही है और इसलिए पेशी हो रही है. उस पर एक लाख का इनामी घोषित था. विजय मिश्रा आगरा सेंट्रल जेल और विष्णु वाराणसी जेल में बंद है. दोनों को कड़ी सुरक्षा के बीच भदोही कोर्ट में पेश किया जाएगा. 

दिल्ली पुलिस ने डिफेंस कॉलोनी थाना इलाके से गायब तीनो स्कूली छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया है. ये लड़कियों 8 अगस्त को घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी. लेकिन स्कूल नही पहुचीं. परिवार को जब इस बात की जानकारी लगी तब पुलिस में इस बात की शिकायत की. जांच के दौरान पुलिस को तीनों लड़कियों की लोकेशन दिल्ली के करोल बाग इलाके की मिली . जहाँ से पुलिस ने इन्हें बरामद कर परिवार को सौप दिया.

झुंझुनूं के अलीपुर पंचायत के मालीगांव का लाडला देश के लिए कुर्बान हुआ है. बीती रात को कश्मीर के राजौरी इलाके के परगल में स्थित आर्मी कैंप में कुछ आतंकियों ने हमला कर दिया था. इस दौरान हुई सेना और आतंकियों की मूठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए. इनमें से एक जवान झुंझुनूं के अलीपुर पंचायत के मालीगांव का रहने वाला सूबेदार राजेंद्र प्रसाद भांबू भी है. 

14:38 PM (IST)  •  12 Aug 2022

पूर्व सांसद अतीक अहमद की संपत्ति आज होगी कुर्क

प्रयागराज में पूर्व सांसद अतीक अहमद की संपत्ति आज कुर्क होगी प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के कोइलाहा इलाके में स्थित संपत्ति कुर्क की जाएगी . मिली जानकारी के अनुसार 1.46 हेक्टेयर ज़मीन कुर्क होगी. इस जमीन की कीमत करोड़ों  रुपए बताई जा रही है.संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की जाएगी.

14:38 PM (IST)  •  12 Aug 2022

यूपी के मेरठ में नाले में मिला महिला का सिर कटा शव

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना में, एक महिला का सिर कटा शव मिला है, जो एक चादर में लिपटा हुआ नाले में पाया गया. माना जा रहा है कि महिला की उम्र 25 के आसपास है. अंचल अधिकारी (सीओ) अरविंद चौरसिया ने कहा कि शव लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्खीपुरा गली नंबर 28 के बाहर नाले में पाया गया. उन्होंने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की हत्या उसके किसी जानकार ने ही की है और उसकी पहचान छिपाने के लिए उसका सिर काट दिया. उसकी पहचान का पता करने के लिए सिर का पता लगाने का प्रयास जारी है. उन्होंने कहा, कि पुलिस की फील्ड यूनिट ने काम शुरू कर दिया है और आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं. अधिकारी ने कहा, जांच जारी है और मामले को सुलझाने के प्रयास जारी हैं. बता दें, यह मेरठ मे इस तरह की दूसरी घटना है. इससे पहले 7 जुलाई को लाल कुर्ती थाना क्षेत्र के छावनी इलाके में एक नाले में महिला का बिना सिर वाला शव मिला था.

 

14:37 PM (IST)  •  12 Aug 2022

यूपी : बकाया पैसे मांगने पर महिला को मारा चाकू, लगे 200 टांके

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक महिला पर चाकू से वार किया गया. इस हमले में घायल महिला को 200 टांके लगे हैं. पुलिस के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर निधि पांडेय और आरोपी अरविंद सिंह राठौर के बीच इंवेस्टमेंट के पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. निधि ने कानपुर के बादशाही नाका इलाके के एक होटल में अरविंद से मुलाकात की और अपना बकाया पैसा वापस मांगा. जिसके चलते दोनों के बीच जमकर कहासुनी हो गई. इस दौरान गुस्से में आकर आरोपी अरविंद ने निधि पर चाकू से हमला कर दिया और उसे जबरन मिर्च खिलाई.
महिला किसी तरह होटल से भाग निकली और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल, महिला का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश कर रही है. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि थाना प्रभारी को सूचित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

 

14:37 PM (IST)  •  12 Aug 2022

यूपी : बाराबंकी में लापता नाबालिग भाइयों के शव नहर से बरामद

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में इस सप्ताह की शुरूआत में अपने घर से लापता हुए दो नाबालिग भाइयों का शव नहर से बरामद किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी जिले के सतरिख थाना क्षेत्र के पाण्डेयपुरवा और भगवानपुर गांव के पास एक नहर में उनके शव कथित तौर पर तैरते हुए देखे गए. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के मुताबिक, राम किशोर के 7 वर्षीय कृष्णा और 5 वर्षीय दिव्यांश सोमवार को लापता हो गए थे. लड़के अपने मामा महेंद्र कुमार के साथ बाजार गए थे और उसके बाद घर नहीं लौटे. फतेहपुर थाना के इंस्पेक्टर ए.के. पांडे ने शुक्रवार को कहा कि मामले में बच्चों के मामा महेंद्र मुख्य संदिग्ध है, फिलहाल वह लापता है. उसकी तलाश की जा रही है. पांडे ने कहा, जांच से पता चला है कि महेंद्र को आखिरी बार बच्चों के साथ मोटरसाइकिल पर सोमवार को नहर के पास देखा गया था. तब से उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा है. सतरिख थाने के निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

14:36 PM (IST)  •  12 Aug 2022

सुपरटेक ट्विन टावर गिराने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दिया एक हफ्ते का अतिरिक्त समय

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण की उन दलीलों पर सहमति जताई, जिसमें 28 अगस्त को विध्वंस में देरी होने की स्थिति में सुपरटेक ट्विन टावरों को गिराने के लिए 29 अगस्त से 4 सितंबर के अतिरिक्त समय की मांग की गई थी. न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ नोएडा प्राधिकरण की दलीलों से सहमत थे, जिसका प्रतिनिधित्व वरिष्ठ अधिवक्ता रवींद्र कुमार ने किया. नोएडा प्राधिकरण की याचिका में कहा गया है, "किसी भी तकनीकी खराबी या मौसम संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए 29 अगस्त से 4 सितंबर तक 7 दिन का समय दिया जाय." शीर्ष अदालत ने सुपरटेक के ट्विन टावरों को गिराने की नई समय सीमा 21 अगस्त के बजाय 28 अगस्त तय की थी.

Load More
New Update
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

कहर बरसाने आ रहा चक्रवात फेंगल! IMD ने जारी किया भारी बारिश और तूफानी हवाओं का अलर्ट
कहर बरसाने आ रहा चक्रवात फेंगल! IMD ने जारी किया भारी बारिश और तूफानी हवाओं का अलर्ट
क्या टूटने की कगार पर हैं भारत-कनाडा के संबंध? संसद में विदेश मंत्रालय का जवाब- 'ट्रूडो सरकार देती है चरमपंथियों को पनाह'
क्या टूटने की कगार पर हैं भारत-कनाडा के संबंध? संसद में विदेश मंत्रालय का जवाब- 'ट्रूडो सरकार देती है चरमपंथियों को पनाह'
संभल हिंसा: 10 दिसंबर तक धारा 163 लागू, रैली या धरना पर रोक, इन बातों का रखना होगा ध्यान
संभल हिंसा: 10 दिसंबर तक धारा 163 लागू, रैली या धरना पर रोक, इन बातों का रखना होगा ध्यान
SAMT 2024: झारखंड ने 5 ओवर से पहले ही जीता 20 ओवर का मैच, ईशान किशन ने 9 छक्के लगाकर किया कमाल
झारखंड ने 5 ओवर से पहले ही जीता 20 ओवर का मैच, ईशान किशन ने 9 छक्के लगाकर किया कमाल
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Maharashtra New CM: फडणवीस की चर्चा..क्या निकलेगी पर्चा? | Devendra Fadnavis | Ajit Pawar | ShindeDhirendra Krishna Shastri News: सनातन पथ पर बाबा के '9 संकल्प' | ABP NewsAustralia: बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर सरकार का बड़ा फैसला | ABP NewsAjmer Sharif Dargah: दरगाह के तहखाने में मंदिर के सबूत? | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
कहर बरसाने आ रहा चक्रवात फेंगल! IMD ने जारी किया भारी बारिश और तूफानी हवाओं का अलर्ट
कहर बरसाने आ रहा चक्रवात फेंगल! IMD ने जारी किया भारी बारिश और तूफानी हवाओं का अलर्ट
क्या टूटने की कगार पर हैं भारत-कनाडा के संबंध? संसद में विदेश मंत्रालय का जवाब- 'ट्रूडो सरकार देती है चरमपंथियों को पनाह'
क्या टूटने की कगार पर हैं भारत-कनाडा के संबंध? संसद में विदेश मंत्रालय का जवाब- 'ट्रूडो सरकार देती है चरमपंथियों को पनाह'
संभल हिंसा: 10 दिसंबर तक धारा 163 लागू, रैली या धरना पर रोक, इन बातों का रखना होगा ध्यान
संभल हिंसा: 10 दिसंबर तक धारा 163 लागू, रैली या धरना पर रोक, इन बातों का रखना होगा ध्यान
SAMT 2024: झारखंड ने 5 ओवर से पहले ही जीता 20 ओवर का मैच, ईशान किशन ने 9 छक्के लगाकर किया कमाल
झारखंड ने 5 ओवर से पहले ही जीता 20 ओवर का मैच, ईशान किशन ने 9 छक्के लगाकर किया कमाल
'ऐतराज 2' से प्रियंका-अक्षय-करीना आउट, सीक्वल में नई जेनरेशन के एक्टर्स को कास्ट करेंगे सुभाष घई
'ऐतराज 2' से प्रियंका-अक्षय-करीना आउट, सीक्वल में दिखेंगे नए चेहरे
यूपी में ज्वार खरीद में रिकॉर्ड प्रगति, बाजरा खरीद में भी दिखी तगड़ी तेजी
यूपी में ज्वार खरीद में रिकॉर्ड प्रगति, बाजरा खरीद में भी दिखी तगड़ी तेजी
दिल्ली में लगातार छठें दिन 'बेहद खराब' रहा AQI, शुक्रवार को सीजन की सबसे ठंडी रात
दिल्ली में लगातार छठें दिन 'बेहद खराब' रहा AQI, शुक्रवार को सीजन की सबसे ठंडी रात
Top Taxpayers: सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं शाहरुख, सलमान, अमिताभ, विजय; ये सिलेब्रिटी बना नंबर वन टैक्सपेयर
सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं शाहरुख, सलमान, अमिताभ, विजय; ये सिलेब्रिटी बना नंबर 1 टैक्सपेयर
Embed widget