UP Breaking News Highlights: स्कूली बच्चों के साथ कल तिरंगा अभियान की शुरूआत करेंगे CM योगी, लखनऊ में होगा कार्यक्रम
UP Breaking News Live: यूपी की हर छोटी-बड़ी खबरों को यहां लगातार अपडेट किया जाता है. मौसम, शिक्षा, रोजगार, राजनीति समेत अन्य मुद्दों से जुड़ी हर खबर का यहां अपडेट पाएं.
LIVE
Background
UP Breaking News Highlights: बांदा जिले के मरका क्षेत्र से फतेहपुर जिले के जरौली घाट जा रही एक नौका के यमुना नदी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य लोग लापता हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने बताया कि 30-35 लोगों से भरी एक नौका दोपहर बाद मरका थाना क्षेत्र के यमुना घाट से फतेहपुर जिले के जरौली घाट जा रही थी, तभी बीच जलधारा में हवा का झोंका आने से नौका डगमगा कर पलट गई. अभिनंदन ने बताया कि अब तक चार लोगों के शव नदी से निकाले जा चुके हैं और उनकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है.
बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा (Vijay Mishra) और बेटे विष्णु मिश्रा को आज अदालत में पेश किया जाएगा. दोनों की पेशी गैंगरेप सहित अन्य मामले में होने वाली है. विष्णु मिश्रा की 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मियाद पूरी हो रही है और इसलिए पेशी हो रही है. उस पर एक लाख का इनामी घोषित था. विजय मिश्रा आगरा सेंट्रल जेल और विष्णु वाराणसी जेल में बंद है. दोनों को कड़ी सुरक्षा के बीच भदोही कोर्ट में पेश किया जाएगा.
दिल्ली पुलिस ने डिफेंस कॉलोनी थाना इलाके से गायब तीनो स्कूली छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया है. ये लड़कियों 8 अगस्त को घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी. लेकिन स्कूल नही पहुचीं. परिवार को जब इस बात की जानकारी लगी तब पुलिस में इस बात की शिकायत की. जांच के दौरान पुलिस को तीनों लड़कियों की लोकेशन दिल्ली के करोल बाग इलाके की मिली . जहाँ से पुलिस ने इन्हें बरामद कर परिवार को सौप दिया.
झुंझुनूं के अलीपुर पंचायत के मालीगांव का लाडला देश के लिए कुर्बान हुआ है. बीती रात को कश्मीर के राजौरी इलाके के परगल में स्थित आर्मी कैंप में कुछ आतंकियों ने हमला कर दिया था. इस दौरान हुई सेना और आतंकियों की मूठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए. इनमें से एक जवान झुंझुनूं के अलीपुर पंचायत के मालीगांव का रहने वाला सूबेदार राजेंद्र प्रसाद भांबू भी है.
पूर्व सांसद अतीक अहमद की संपत्ति आज होगी कुर्क
प्रयागराज में पूर्व सांसद अतीक अहमद की संपत्ति आज कुर्क होगी प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के कोइलाहा इलाके में स्थित संपत्ति कुर्क की जाएगी . मिली जानकारी के अनुसार 1.46 हेक्टेयर ज़मीन कुर्क होगी. इस जमीन की कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है.संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की जाएगी.
यूपी के मेरठ में नाले में मिला महिला का सिर कटा शव
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना में, एक महिला का सिर कटा शव मिला है, जो एक चादर में लिपटा हुआ नाले में पाया गया. माना जा रहा है कि महिला की उम्र 25 के आसपास है. अंचल अधिकारी (सीओ) अरविंद चौरसिया ने कहा कि शव लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्खीपुरा गली नंबर 28 के बाहर नाले में पाया गया. उन्होंने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की हत्या उसके किसी जानकार ने ही की है और उसकी पहचान छिपाने के लिए उसका सिर काट दिया. उसकी पहचान का पता करने के लिए सिर का पता लगाने का प्रयास जारी है. उन्होंने कहा, कि पुलिस की फील्ड यूनिट ने काम शुरू कर दिया है और आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं. अधिकारी ने कहा, जांच जारी है और मामले को सुलझाने के प्रयास जारी हैं. बता दें, यह मेरठ मे इस तरह की दूसरी घटना है. इससे पहले 7 जुलाई को लाल कुर्ती थाना क्षेत्र के छावनी इलाके में एक नाले में महिला का बिना सिर वाला शव मिला था.
यूपी : बकाया पैसे मांगने पर महिला को मारा चाकू, लगे 200 टांके
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक महिला पर चाकू से वार किया गया. इस हमले में घायल महिला को 200 टांके लगे हैं. पुलिस के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर निधि पांडेय और आरोपी अरविंद सिंह राठौर के बीच इंवेस्टमेंट के पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. निधि ने कानपुर के बादशाही नाका इलाके के एक होटल में अरविंद से मुलाकात की और अपना बकाया पैसा वापस मांगा. जिसके चलते दोनों के बीच जमकर कहासुनी हो गई. इस दौरान गुस्से में आकर आरोपी अरविंद ने निधि पर चाकू से हमला कर दिया और उसे जबरन मिर्च खिलाई.
महिला किसी तरह होटल से भाग निकली और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल, महिला का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश कर रही है. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि थाना प्रभारी को सूचित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
यूपी : बाराबंकी में लापता नाबालिग भाइयों के शव नहर से बरामद
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में इस सप्ताह की शुरूआत में अपने घर से लापता हुए दो नाबालिग भाइयों का शव नहर से बरामद किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी जिले के सतरिख थाना क्षेत्र के पाण्डेयपुरवा और भगवानपुर गांव के पास एक नहर में उनके शव कथित तौर पर तैरते हुए देखे गए. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के मुताबिक, राम किशोर के 7 वर्षीय कृष्णा और 5 वर्षीय दिव्यांश सोमवार को लापता हो गए थे. लड़के अपने मामा महेंद्र कुमार के साथ बाजार गए थे और उसके बाद घर नहीं लौटे. फतेहपुर थाना के इंस्पेक्टर ए.के. पांडे ने शुक्रवार को कहा कि मामले में बच्चों के मामा महेंद्र मुख्य संदिग्ध है, फिलहाल वह लापता है. उसकी तलाश की जा रही है. पांडे ने कहा, जांच से पता चला है कि महेंद्र को आखिरी बार बच्चों के साथ मोटरसाइकिल पर सोमवार को नहर के पास देखा गया था. तब से उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा है. सतरिख थाने के निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.
सुपरटेक ट्विन टावर गिराने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दिया एक हफ्ते का अतिरिक्त समय
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण की उन दलीलों पर सहमति जताई, जिसमें 28 अगस्त को विध्वंस में देरी होने की स्थिति में सुपरटेक ट्विन टावरों को गिराने के लिए 29 अगस्त से 4 सितंबर के अतिरिक्त समय की मांग की गई थी. न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ नोएडा प्राधिकरण की दलीलों से सहमत थे, जिसका प्रतिनिधित्व वरिष्ठ अधिवक्ता रवींद्र कुमार ने किया. नोएडा प्राधिकरण की याचिका में कहा गया है, "किसी भी तकनीकी खराबी या मौसम संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए 29 अगस्त से 4 सितंबर तक 7 दिन का समय दिया जाय." शीर्ष अदालत ने सुपरटेक के ट्विन टावरों को गिराने की नई समय सीमा 21 अगस्त के बजाय 28 अगस्त तय की थी.