UP Breaking News Highlights: स्कूली बच्चों के साथ कल तिरंगा अभियान की शुरूआत करेंगे CM योगी, लखनऊ में होगा कार्यक्रम

UP Breaking News Live: यूपी की हर छोटी-बड़ी खबरों को यहां लगातार अपडेट किया जाता है. मौसम, शिक्षा, रोजगार, राजनीति समेत अन्य मुद्दों से जुड़ी हर खबर का यहां अपडेट पाएं.

ABP Live Last Updated: 12 Aug 2022 02:38 PM
पूर्व सांसद अतीक अहमद की संपत्ति आज होगी कुर्क

प्रयागराज में पूर्व सांसद अतीक अहमद की संपत्ति आज कुर्क होगी प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के कोइलाहा इलाके में स्थित संपत्ति कुर्क की जाएगी . मिली जानकारी के अनुसार 1.46 हेक्टेयर ज़मीन कुर्क होगी. इस जमीन की कीमत करोड़ों  रुपए बताई जा रही है.संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की जाएगी.

यूपी के मेरठ में नाले में मिला महिला का सिर कटा शव

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना में, एक महिला का सिर कटा शव मिला है, जो एक चादर में लिपटा हुआ नाले में पाया गया. माना जा रहा है कि महिला की उम्र 25 के आसपास है. अंचल अधिकारी (सीओ) अरविंद चौरसिया ने कहा कि शव लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्खीपुरा गली नंबर 28 के बाहर नाले में पाया गया. उन्होंने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की हत्या उसके किसी जानकार ने ही की है और उसकी पहचान छिपाने के लिए उसका सिर काट दिया. उसकी पहचान का पता करने के लिए सिर का पता लगाने का प्रयास जारी है. उन्होंने कहा, कि पुलिस की फील्ड यूनिट ने काम शुरू कर दिया है और आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं. अधिकारी ने कहा, जांच जारी है और मामले को सुलझाने के प्रयास जारी हैं. बता दें, यह मेरठ मे इस तरह की दूसरी घटना है. इससे पहले 7 जुलाई को लाल कुर्ती थाना क्षेत्र के छावनी इलाके में एक नाले में महिला का बिना सिर वाला शव मिला था.


 

यूपी : बकाया पैसे मांगने पर महिला को मारा चाकू, लगे 200 टांके

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक महिला पर चाकू से वार किया गया. इस हमले में घायल महिला को 200 टांके लगे हैं. पुलिस के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर निधि पांडेय और आरोपी अरविंद सिंह राठौर के बीच इंवेस्टमेंट के पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. निधि ने कानपुर के बादशाही नाका इलाके के एक होटल में अरविंद से मुलाकात की और अपना बकाया पैसा वापस मांगा. जिसके चलते दोनों के बीच जमकर कहासुनी हो गई. इस दौरान गुस्से में आकर आरोपी अरविंद ने निधि पर चाकू से हमला कर दिया और उसे जबरन मिर्च खिलाई.
महिला किसी तरह होटल से भाग निकली और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल, महिला का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश कर रही है. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि थाना प्रभारी को सूचित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.


 

यूपी : बाराबंकी में लापता नाबालिग भाइयों के शव नहर से बरामद

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में इस सप्ताह की शुरूआत में अपने घर से लापता हुए दो नाबालिग भाइयों का शव नहर से बरामद किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी जिले के सतरिख थाना क्षेत्र के पाण्डेयपुरवा और भगवानपुर गांव के पास एक नहर में उनके शव कथित तौर पर तैरते हुए देखे गए. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के मुताबिक, राम किशोर के 7 वर्षीय कृष्णा और 5 वर्षीय दिव्यांश सोमवार को लापता हो गए थे. लड़के अपने मामा महेंद्र कुमार के साथ बाजार गए थे और उसके बाद घर नहीं लौटे. फतेहपुर थाना के इंस्पेक्टर ए.के. पांडे ने शुक्रवार को कहा कि मामले में बच्चों के मामा महेंद्र मुख्य संदिग्ध है, फिलहाल वह लापता है. उसकी तलाश की जा रही है. पांडे ने कहा, जांच से पता चला है कि महेंद्र को आखिरी बार बच्चों के साथ मोटरसाइकिल पर सोमवार को नहर के पास देखा गया था. तब से उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा है. सतरिख थाने के निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

सुपरटेक ट्विन टावर गिराने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दिया एक हफ्ते का अतिरिक्त समय

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण की उन दलीलों पर सहमति जताई, जिसमें 28 अगस्त को विध्वंस में देरी होने की स्थिति में सुपरटेक ट्विन टावरों को गिराने के लिए 29 अगस्त से 4 सितंबर के अतिरिक्त समय की मांग की गई थी. न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ नोएडा प्राधिकरण की दलीलों से सहमत थे, जिसका प्रतिनिधित्व वरिष्ठ अधिवक्ता रवींद्र कुमार ने किया. नोएडा प्राधिकरण की याचिका में कहा गया है, "किसी भी तकनीकी खराबी या मौसम संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए 29 अगस्त से 4 सितंबर तक 7 दिन का समय दिया जाय." शीर्ष अदालत ने सुपरटेक के ट्विन टावरों को गिराने की नई समय सीमा 21 अगस्त के बजाय 28 अगस्त तय की थी.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार में नाव में 40 से 45 लोग सवार

मरका थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) हेमराज सरोज ने शुक्रवार को बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार में नाव में 40 से 45 लोग सवार थे, जिनमें से 15 लोग तैर कर पानी से बाहर आ गए. उन्होंने बताया कि अभी तक तीन शव बरामद हुए हैं जिनकी पहचान सलवा डेरा निवासी फुलवा (50), कौहन गांव (फतेहपुर) निवासी राजरानी (45) और मरका निवासी किशन (सात माह) के रूप में हुई है.

यमुना नदी की जलधारा में एक नौका अनियंत्रित होकर डूब गई

बांदा के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) विपिन मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार को मरका थाना क्षेत्र के समगरा गांव में यमुना नदी की जलधारा में एक नौका अनियंत्रित होकर डूब गई थी. उन्होंने बताया कि गोताखोरों की मदद से बृहस्पतिवार को तीन शव बरामद किए गए हैं, लेकिन अभी भी 20-25 लोग लापता हैं. उन्होंने बताया कि लापता लोगों का पता लगाने के लिए इलाहाबाद से गोताखोरों को बुलाया गया है. डीआईजी ने बताया, ‘‘नाव पर कितने लोग सवार थे, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है.’’

प्रयागराज से गोताखोरों को भी बुलाया गया

दुर्घटना के बाद बचाव कार्य में मदद के लिए प्रयागराज से गोताखोरों को भी बुलाया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यमुना नदी में एक नाव के पलट जाने से दो महिलाओं और एक बच्चे सहित कम से कम तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई और करीब 20-25 लोग लापता हैं.

नाव दुर्घटना में डूबे लोगों का पता लगाने में जुटी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ

बांदा जिले के मरका थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को हुई नाव दुर्घटना में लापता 20 से 25 लोगों का पता लगाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान लगातार प्रयास कर रहे हैं. अधिकारियों के मुताबिक नाव दुर्घटना में डूबे लोगों में से अभी तक सिर्फ तीन लोगों के शव निकाले जा सके हैं.

बांदा मे नाव दुर्घटना पर सीएम योगी ने निर्देश दिये

बांदा मे नाव दुर्घटना पर सीएम योगी ने निर्देश दिये.सीएम ने दो मंत्रियों रामकेश निषाद और राकेश सचान को घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए. इसके अलावा सीएम ने मृतकों के परिजनों को राहत राशि देने के लिये भी कहा. मृतकों के परिजनों को  आपदा राहत कोष से प्रति मृतक 4 लाख रुपए की राहत राशि देने के लिये भी निर्देश दिए.

Ndrf और sdrf की टीमों ने फिर से रेस्कयू शुरू किया

बांदा में Ndrf और sdrf की टीमों ने फिर से रेस्कयू शुरू किया. बारिश व अंधेरा होने की वजह से गुरुवार शाम ऑपरेशन बंद कर दिया था 

योगी सरकार ने महिलाओं को बस में फ्री यात्रा कीं सुविधा प्रदान की

रक्षाबंधन के त्योहार के लिए योगी सरकार ने महिलाओं को बस में फ्री यात्रा की सुविधा दी है.  महिलाएं आज रात 12:00 बजे तक बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी.

राजू श्रीवास्तव के परिवार से कल रात पीएम मोदी बात की

हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का तबियत जाने के लिए कल रात पीएम मोदी ने उनके परिवार से बात की. राजू की तबियत की पूरी जानकारी ली. राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर मगर स्थिर बनी हुई है. वो एम्स में भर्ती है, जहां सीसीयू में भर्ती किया गया है और डॉक्टर ऑब्जर्वेशन में है. कल रात क़रीब 9:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी ने राजू श्रीवास्तव की पत्नी मोनी श्रीवास्तव से बात की है. राजू श्रीवास्तव का ब्रेन रेस्पांड नहीं कर रहा है लेकिन कल देर रात उनके पैरों में मूवमेंट हुआ था जिसके कारण परिवार को राजू के ठीक हो जाने की उम्मीद बढ़ी है.

गुजरात में सड़क हादसे में छह की मौत

गुजरात के आणंद जिले में गुरुवार शाम एक कार और ऑटो रिक्शा और बाइक की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई. दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य ने सोजित्रा के एक अस्पताल में ले जाने के बाद दम तोड़ दिया. मरने वालों में एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं, जिनमें दो बहनें और उनकी मां शामिल हैं.


पुलिस के अनुसार, सोजित्रा तालुका के डाली गांव के पास पंजीकरण संख्या जीजे-23-सीडी-4404 वाली एक कार ने एक ऑटो रिक्शा और एक बाइक को टक्कर मार दी. ऑटो रिक्शा चालक और बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो रिक्शा में सवार तीन अन्य और एक अन्य बाइक सवार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार कांग्रेस विधायक पूनंभाई परमार के रिश्तेदार केतन पाढियार के नाम पर पंजीकृत है.

गुजरात : जामनगर के पास पांच मंजिला होटल में लगी आग, 27 को बचाया गया

गुजरात के जामनगर शहर के पास बृहस्पतिवार शाम पांच मंजिला एक होटल में भीषण आग लगने के बाद 27 लोगों को बचा लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. जामनगर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू ने कहा कि आग के कारण होटल पूरी तरह से जलकर खाक हो गया, लेकिन इस घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'आग शाम को लगभग साढ़े सात बजे लगी और तेजी से फैल गई. होटल के कुल 36 कमरों में से 18 कमरों में 27 लोग ठहरे हुए थे. पुलिस ने सभी 27 लोगों को बचा लिया. होटल के सभी कर्मचारी भी पूरी तरह से सुरक्षित हैं.' पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दमकल की पांच गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया. आग पर रात करीब साढ़े दस बजे तक पूरी तरह से काबू पा लिया गया. पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'प्रारंभिक जांच से पता चला है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी और यह होटल के बाहर इस्तेमाल की गई सजावटी सामग्री के कारण तेजी से फैल गई.'

शेष नारायण मिश्रा का इलाज के दौरान निधन

बीजेपी अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा का इलाज के दौरान निधन हो गया. वह कई दिनों से बीमार थे ,लखनऊ में इलाज चल रहा था. 



दिल्ली: हथिनी कुंड से जल छोड़े जाने के बाद यमुना में जल स्तर खतरे के निशान के निकट

दिल्ली में पड़ोसी राज्य हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से बृहस्पतिवार को जल छोड़े जाने के बाद यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह सात बजे 1,34,912 क्यूसेक पानी और सुबह आठ बजे 1,82,295 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के केंद्रीय नियंत्रण कक्ष ने बृहस्पतिवार सुबह पहली चेतावनी जारी की. उन्होंने बताया कि सुबह आठ बजे यमुना नदी पर बने पुराने रेलवे पुल पर जलस्तर 204.29 मीटर था. नदी में 205.33 मीटर पर जलस्तर खतरे के निशान पर होता है.

15 सदस्यीय टीम पहुची मरका घाट पहुंची

बांदा में NDRF की 30 सदस्यीय टीम व SDRF की 15 सदस्यीय टीम पहुची मरका घाट पहुंच गई है. वहीं  PAC की फ्लड प्लाटून भी मौके पर पहुंची.   

बांदा में हुई नाव दुर्घटना मामले में अवनीश अवस्थी ने दी ये जानकारी

यूपी के बांदा में हुई नाव दुर्घटना मामले में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि नाविक को हिरासत में लिया गया है. मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है और पूरी रात ऑपरेशन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि अबतक 20 लोगों को बचाया जा चुका है जबकि 14-15 लोग अभी भी लापता हैं. अबतक 3 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं.

बांदा नाव दुर्घटना में रेस्क्यू ऑपरेशन फिर होगा शुरू

बांदा नाव दुर्घटना में लापता हुये लोगों को रेस्क्यू करने का काम थोड़ी देर में शुरू होगा.  मौके पर NDRF और SDRF की टीमें मौजूद रहेंगी. बारिश और अंधेरे के चलते कल देर रात रेस्क्यू बंद करना पड़ा था. कल मार्का कस्बे में यमुना नदी पार करते समय नाव पलटने से हुआ हादसा था.  हादसे  के दौरान करीब तीन दर्जन  सवार लोग थे. जिसमें से 13 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया 17 लोग अभी लापता भी हैं. वहीं  4 लोगों के शव हो चुके बरामद  हैं

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: बांदा जिले के मरका क्षेत्र से फतेहपुर जिले के जरौली घाट जा रही एक नौका के यमुना नदी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्‍य लोग लापता हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने बताया कि 30-35 लोगों से भरी एक नौका दोपहर बाद मरका थाना क्षेत्र के यमुना घाट से फतेहपुर जिले के जरौली घाट जा रही थी, तभी बीच जलधारा में हवा का झोंका आने से नौका डगमगा कर पलट गई. अभिनंदन ने बताया कि अब तक चार लोगों के शव नदी से निकाले जा चुके हैं और उनकी शिनाख्‍त करने की कोशिश की जा रही है.


बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा (Vijay Mishra) और बेटे विष्णु मिश्रा को आज अदालत में पेश किया जाएगा. दोनों की पेशी गैंगरेप सहित अन्य मामले में होने वाली है. विष्णु मिश्रा की 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मियाद पूरी हो रही है और इसलिए पेशी हो रही है. उस पर एक लाख का इनामी घोषित था. विजय मिश्रा आगरा सेंट्रल जेल और विष्णु वाराणसी जेल में बंद है. दोनों को कड़ी सुरक्षा के बीच भदोही कोर्ट में पेश किया जाएगा. 


दिल्ली पुलिस ने डिफेंस कॉलोनी थाना इलाके से गायब तीनो स्कूली छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया है. ये लड़कियों 8 अगस्त को घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी. लेकिन स्कूल नही पहुचीं. परिवार को जब इस बात की जानकारी लगी तब पुलिस में इस बात की शिकायत की. जांच के दौरान पुलिस को तीनों लड़कियों की लोकेशन दिल्ली के करोल बाग इलाके की मिली . जहाँ से पुलिस ने इन्हें बरामद कर परिवार को सौप दिया.


झुंझुनूं के अलीपुर पंचायत के मालीगांव का लाडला देश के लिए कुर्बान हुआ है. बीती रात को कश्मीर के राजौरी इलाके के परगल में स्थित आर्मी कैंप में कुछ आतंकियों ने हमला कर दिया था. इस दौरान हुई सेना और आतंकियों की मूठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए. इनमें से एक जवान झुंझुनूं के अलीपुर पंचायत के मालीगांव का रहने वाला सूबेदार राजेंद्र प्रसाद भांबू भी है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.