(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Breaking News Highlights: यूपी लोक सेवा आयोग 2021 की मुख्य परीक्षा के नतीजा जारी, 1285 अभ्यर्थी हुए पास
UP Breaking News Highlights Updates: पीसीएस 2021 मेंस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इसके इंटरव्यू में 1285 अभ्यर्थी पास हुए हैं.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ के वजीरगंज थाना अंतर्गत शहीदी स्मारक रोड पर कार सवार ने साइकिल चालक को टक्कर मार दी. मौके से कार चालक फरार साइकिल चालक को ट्रामा सेंटर रेफर करा गया. लोगों का कहना है की मौके पर ही साइकिल चालक की मौत हो गई. दूसरी ओर सिद्धार्थनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में 14 वर्षीय किशोरी की मौत का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने चार युवकों पर छेड़खानी व बलात्कार करने की कोशिश का आरोप लगाया और थाने में तहरीर दी. घटना की सूचना मिलने पर उदयपुर चौराहे पर परिजनों ने हंगामा काटा जिसके बाद कई थाने की पुलिस लगाई गई. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पीएम के लिए भेजा और फिर जांच में जुट गई है. बताया गया कि घटना जोगिया कोतवाली के उदयपुर चौराहे की है.
इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के उद्घाटन की तैयारियों पर कहा- बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कार्यक्रम बहुत भव्य एवं दिव्य हो, इसके लिए व्यवस्थित और समयबद्ध ढंग से तैयारी की जाए. यह एक्सप्रेस-वे यहां का एक सपना था, जिसे साकार करने के लिए प्रत्येक बुंदेलखंड वासी आज तत्पर है.
दूसरी ओर यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 94 में डबरकोट के पास मलबा आने के कारण रास्ता रुक गया. आपदा प्रबंधन द्वारा एन0एच0 बड़कोट को सूचना दी गई. जेसीबी मशीनो द्वारा मार्ग खोलने का काम शुरू हुआ. देर रात हुई बारिश से मार्ग में मलवा आने से अवरुद्ध हुआ. मार्ग खुलने में करीब डेढ़ से दो घंटे का समय लग सकता है.
वहीं अयोध्या में 7 सितंबर तक धारा 144 की अवधि बढ़ाई गई. जनपद में निषेधाज्ञा लागू होने के बाद 28 तरह के प्रतिबंध लागू हुए. बिना अनुमति के कोई कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे.
पीसीएस 2021 मेंस परीक्षा का रिजल्ट घोषित, इंटरव्यू में 1285 अभ्यर्थी हुए पास
पीसीएस 2021 मेंस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इसके इंटरव्यू में 1285 अभ्यर्थी पास हुए हैं.
मोहम्मद ज़ुबैर के मामलों की जांच करेगी एसआईटी
ऑल्ट न्यूज़ के मोहम्मद ज़ुबैर के मामलों की जांच SIT करेगी. आईजी प्रीतिंदर सिंह की अध्यक्षता में बनी एसआईटी जांच करेगी. डीआईजी अमित कुमार वर्मा भी जांच टीम में शामिल हैं. मोहम्मद ज़ुबैर के खिलाफ सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हाथरस और मुजफ्फरनगर में मामले दर्ज हैं.
ज्ञानवापी मामले में सुनवाई शुरू
ज्ञानवापी मामले में सुनवाई शुरू हो गई है और मुस्लिम पक्ष दलील रख रहा है. -जितेन्द्र सिंह बिसेन की याचिका पर दोनों पक्ष में तीखी बहस हो गई है. मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता अभय नाथ यादव बहस कर रहे हैं.
झारखंड में 14 नये हवाई मार्ग, तीन और हवाई अड्डे होंगे: सिंधिया
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को घोषणा की कि झारखंड को तीन और हवाई अड्डे मिलने वाले हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए राज्य में 14 नये हवाई मार्ग उपलब्ध कराए जाएंगे. सिंधिया आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ झारखंड जा रहे हैं. प्रधानमंत्री अन्य परियोजनाओं के साथ देवघर हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. सिंधिया ने कहा, ‘‘झारखंड में जल्द ही पांच हवाई अड्डे होंगे. रांची और देवघर के बाद, हम बोकारो, जमशेदपुर और दुमका में हवाई अड्डे स्थापित करेंगे. साथ ही, राज्य में संपर्क बढ़ाने के लिए 14 नए हवाई मार्ग उपलब्ध कराए जाएंगे.’’
वाराणसी में ज्ञानवापी मामले पर आज सुनवाई
वाराणसी में ज्ञानवापी मामले पर आज सुनवाई होगी. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 2 बजे से सुनवाई होगी. वादी प्रतिवादी पक्ष कचहरी पहुंचे और आज मुस्लिम पक्ष कानूनी दलील पेश करेगा.