UP Breaking News Highlights: यूपी लोक सेवा आयोग 2021 की मुख्य परीक्षा के नतीजा जारी, 1285 अभ्यर्थी हुए पास

UP Breaking News Highlights Updates: पीसीएस 2021 मेंस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इसके इंटरव्यू में 1285 अभ्यर्थी पास हुए हैं.

ABP Live Last Updated: 12 Jul 2022 07:48 PM
पीसीएस 2021 मेंस परीक्षा का रिजल्ट घोषित, इंटरव्यू में 1285 अभ्यर्थी हुए पास

पीसीएस 2021 मेंस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इसके इंटरव्यू में 1285 अभ्यर्थी पास हुए हैं.

मोहम्मद ज़ुबैर के मामलों की जांच करेगी एसआईटी

ऑल्ट न्यूज़ के मोहम्मद ज़ुबैर के मामलों की जांच SIT करेगी. आईजी प्रीतिंदर सिंह की अध्यक्षता में बनी एसआईटी जांच करेगी.  डीआईजी अमित कुमार वर्मा भी जांच टीम में शामिल हैं.  मोहम्मद ज़ुबैर के खिलाफ सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हाथरस और मुजफ्फरनगर में मामले दर्ज हैं.

ज्ञानवापी मामले में सुनवाई शुरू

ज्ञानवापी मामले में सुनवाई शुरू हो गई है और मुस्लिम पक्ष दलील रख रहा है. -जितेन्द्र सिंह बिसेन की याचिका पर दोनों पक्ष में तीखी बहस हो गई है. मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता अभय नाथ यादव बहस कर रहे  हैं.

झारखंड में 14 नये हवाई मार्ग, तीन और हवाई अड्डे होंगे: सिंधिया

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को घोषणा की कि झारखंड को तीन और हवाई अड्डे मिलने वाले हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए राज्य में 14 नये हवाई मार्ग उपलब्ध कराए जाएंगे. सिंधिया आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ झारखंड जा रहे हैं. प्रधानमंत्री अन्य परियोजनाओं के साथ देवघर हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. सिंधिया ने कहा, ‘‘झारखंड में जल्द ही पांच हवाई अड्डे होंगे. रांची और देवघर के बाद, हम बोकारो, जमशेदपुर और दुमका में हवाई अड्डे स्थापित करेंगे. साथ ही, राज्य में संपर्क बढ़ाने के लिए 14 नए हवाई मार्ग उपलब्ध कराए जाएंगे.’’

वाराणसी में ज्ञानवापी मामले पर आज सुनवाई

वाराणसी में ज्ञानवापी मामले पर आज सुनवाई होगी. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 2 बजे से सुनवाई होगी. वादी प्रतिवादी पक्ष कचहरी पहुंचे और आज मुस्लिम पक्ष कानूनी दलील पेश करेगा.

सीतापुर प्राथमिकी: न्यायालय ने पत्रकार जुबैर की अंतरिम जमानत अवधि अगले आदेश तक बढ़ाई

सुप्रीम कोर्ट ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में सीतापुर में दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में आरोपी ‘ऑल्ट न्यूज’ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की अंतरिम जमानत अवधि मंगलवार को अगले आदेश तक बढ़ा दी. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ और जस्टिस ए.एस. बोपन्ना की एक पीठ से कहा कि वे सीतापुर में दर्ज प्राथमिकी खारिज करने को लेकर मोहम्मद जुबैर की ओर से दायर याचिका के खिलाफ एक हलफनामा दाखिल करना चाहते हैं. इसके बाद, पीठ ने पत्रकार जुबैर की याचिका को अंतिम सुनवाई के वास्ते सात सितंबर के लिए सूचीबद्ध किया और उत्तर प्रदेश सरकार से चार सप्ताह के भीतर अपना जवाब दाखिल करने को कहा. शीर्ष अदालत की अवकाशकालीन पीठ ने आठ जुलाई को इस मामले में जुबैर को पांच दिन की अंतरिम जमानत प्रदान की थी.

पशुपालन विभाग के घोटाले मामले में जांच के आदेश

पशुपालन विभाग के घोटाले मामले में CM योगी ने जांच के आदेश दिए. APC मनोज सिंह, ACS देवेश चतुर्वेदी जांच करेंगे. 7 दिन में जांच रिपोर्ट शासन को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं. अब कई अधिकारियों पर गाज गिर सकती हैं. 

अयोध्या में 200 दुकानों को गिराने का नोटिस

अयोध्या में अचानक सायरन बजने से हड़कंप मच गया. 200 दुकानों को गिराने का नोटिस व्यापारियों में नाराजगी है.  श्रृंगार हाट से लेकर राम जन्मभूमि तक सड़क चौड़ीकरण योजना के तहत दुकानों हटाने के लिए जिला प्रशासन ने दिया 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है. राम नगरी अयोध्या में श्रृंगार हाट बैरियर से राम जन्म भूमि दर्शन मार्ग तक रोड चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन ने कार्यवाही तेज कर दी है. सोमवार को अचानक देर शाम प्रशासन के द्वारा क्षेत्र में अलाउंस कराए जाने के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया. दरसल प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा 3 दिन के अंदर दुकानों व मकानों को खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया. साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि यदि खाली नहीं किया जाए तो बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी.

प्रसिद्ध समाजसेवी अवधेश कौशल का निधन

जाने माने समाजसेवी एवं पद्मश्री से सम्मानित अवधेश कौशल का निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे . कौशल की पुत्रवधु रूचि कौशल ने बताया कि वह लंबे समय से बीमार थे और सोमवार से उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, उन्होंने सुबह पांच बजे अंतिम सांस ली. गैर सरकारी संगठन 'रूरल लिटिगेशन एंड एनलाइटनमेंट केंद्र'(रूलक) के संस्थापक कौशल ने मानवाधिकारों और पर्यावरण के लिए जीवन भर काम किया.

मेरठ में मूसलाधार बारिश हुई जिससे मौसम हुआ सुहावना

मेरठ में मूसलाधार बारिश हुई जिससे मौसम  सुहावना हुआ. पारा लुढ़कने से लोगों को गर्मी से मिली निजात मिली. वहीं बारिश ने नगर निगम के दावों की भी पोल खोल दी. मेरठ की सड़कें तालाब बन गईं.  कई इलाकों में जलभराव, सोतीगंज में घरों और दुकानों में घुसा पानी. छतरी वाला पीर पर भी जलभराव, कांच का पुल इलाके में घरों में घुसा पानी.

यूपी में स्वास्थ्य विभाग में अहम फैसला

यूपी में स्वास्थ्य विभाग में अहम फैसला हुआ है. कार्यालयों में तैनात डॉक्टर अब वापस अपनी मूल तैनाती की जगह जाएंगे. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आदेश जारी किया है.  कोविड हॉस्पिटल को चलाने के लिए सम्बद्ध किये गए चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ, हाईकोर्ट, राजभवन, व् अन्य महत्वपूर्ण संस्थाओं को छोड़कर अन्य चिकित्सकों व् पैरामेडिकल स्टाफ की सम्बद्धता तत्काल समाप्त की गई है.  हाल ही में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने ACS से मांगी थी सम्बद्ध स्टाफ की जानकारी दी है.

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अस्थाई बिजली कनेक्शन देने के मामले में तीन अभियंता बर्खास्त 

तत्कालीन अधिशासी अभियंता प्रभात कुमार सिंह, उपखंड अधिकारी चंद्रवीर और अवर अभियंता विशाल शर्मा को पावर कारपोरेशन ने किया बर्खास्त. 14 अन्य दोषी अभियंताओं की वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए गए हैं. कनेक्शन से संबंधित अनियमितताओं से कॉरपोरेशन को हुए नुकसान की भरपाई के लिए वसूली की जाएगी. दोषी अभियंताओं से 1.10 करोड़ रुपए की वसूली करने का आदेश दिए गए हैं.  पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने 1 जुलाई 2019 से 30 जून 2021 के बीच अस्थाई बिजली कनेक्शन देने में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पकड़ी थी  जांच के लिए गठित 3 सदस्य समिति ने 17 अभियंताओं को दोषी पाया था.

आजम खान की कोर्ट में होगी पेशी

रामपुर में यतीम खाना और डूंगरपुर से संबंधित मामले में आज एमपी एमएलए कोर्ट में होगी सुनवाई. डिस्चार्ज एप्लीकेशन और हाजरी के लिए आजम खान हो सकते हैं कोर्ट में पेश. यतीम खाना और डूंगरपुर से संबंधित लगभग 10 मामलों में होगी आज सुनवाई. 5 जुलाई की तारीख पर जज की अनुपस्थिति के कारण नहीं हो सकी थी सुनवाई. आज एमपी एमएलए कोर्ट में होनी है यतीमखाना और डूंगरपुर से संबंधित मामलों में सुनवाई.

सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा को बट्टा लगा रहा कानपुर पुलिस कॉमिश्नरेट

कानपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा को कानपुर पुलिस कॉमिश्नरे बट्टा लगा रहा है. एक इंस्पेक्टर और सिपाहियों के भरोसे महिला थाना चल रहा. महिला संबंधी अपराधों पर  त्वरित कार्रवाई नहीं हो पा रही. महिला संबंधी अपराधों की जांच के बाद लंबे समय से कार्रवाई प्रभावित हो रही. महिला थाने में एक भी दरोगा ना होने की वजह से 108 विवेचना अभी भी लंबित है.  पीड़ित महिलाओं को न्याय के लिए चक्कर पर चक्कर लगाने पड़ रहे. महिला थाना इंस्पेक्टर ने अधिकारियों के सामने दरोगा की कमी को लेकर समस्या रखी.

मेरठ में 683 रिक्रूट्स की आज पासिंग आउट परेड

मेरठ में 683 रिक्रूट्स की आज पासिंग आउट परेड है. ये जवान आज यूपी पुलिस का हिस्सा बनेंगे. तीन जगह  पासिंग आउट परेड होगी. इसमें  छठी वाहिनी पीएसी में 191, 44वी वाहिनी पीएसी में 192, पुलिस लाइन में 300 रिक्रूटों की पासिंग आउट परेड होगी.

वृंदावन में 15 जुलाई तक वृंदावन में बाहरी वाहनों की नो एंट्री रहेगी

वृंदावन में आने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने नई यातायात व्यवस्था बनाई .15 जुलाई तक वृंदावन में बाहरी वाहनों की  नो एंट्री रहेगी. आधा दर्जन से अधिक मार्गों को प्रतिबंधित किया गया है. वहीं वाहनों के लिए पार्किंग भी निर्धारित की गई है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सिर्फ ई रिक्शा ही चलेगा.  स्थानीय निवासी अपनी लोकल आईडी दिखाकर अपने घर जा सकेंगे. आपातकालीन सेवांयें जैसे एंबुलेंस पर ये प्रतिबंध लागू नहीं होंगे.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ के वजीरगंज थाना अंतर्गत शहीदी स्मारक रोड पर कार सवार ने साइकिल चालक को टक्कर  मार दी. मौके से कार चालक फरार साइकिल चालक को ट्रामा सेंटर रेफर करा गया. लोगों का कहना है की मौके पर ही साइकिल चालक की मौत हो गई. दूसरी ओर सिद्धार्थनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में 14 वर्षीय किशोरी की मौत का मामला सामने आया है.  मृतका के परिजनों ने चार युवकों पर छेड़खानी व बलात्कार करने की कोशिश का आरोप लगाया  और थाने में तहरीर दी. घटना की सूचना मिलने पर उदयपुर चौराहे पर परिजनों ने हंगामा काटा जिसके बाद कई थाने की पुलिस लगाई गई. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पीएम के लिए भेजा और फिर जांच में जुट गई है. बताया गया कि घटना जोगिया कोतवाली के उदयपुर चौराहे की है.


इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के उद्घाटन की तैयारियों पर कहा- बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कार्यक्रम बहुत भव्य एवं दिव्य हो, इसके लिए व्यवस्थित और समयबद्ध ढंग से तैयारी की जाए. यह एक्सप्रेस-वे यहां का एक सपना था, जिसे साकार करने के लिए प्रत्येक बुंदेलखंड वासी आज तत्पर है.


दूसरी ओर  यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 94 में डबरकोट के पास मलबा आने के कारण रास्ता रुक गया.  आपदा प्रबंधन द्वारा एन0एच0 बड़कोट को सूचना दी गई. जेसीबी मशीनो द्वारा मार्ग खोलने का काम शुरू हुआ.  देर रात हुई बारिश से मार्ग में मलवा आने से अवरुद्ध हुआ. मार्ग खुलने में करीब डेढ़ से दो घंटे का समय लग सकता है.


वहीं अयोध्या में  7 सितंबर तक धारा 144 की अवधि बढ़ाई गई. जनपद में निषेधाज्ञा लागू होने के बाद 28 तरह के प्रतिबंध लागू हुए. बिना अनुमति के कोई कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.