UP Breaking News Live: अतीक अहमद और अशरफ के वकील वकील बोले- 'सियासी वजह से उनके खिलाफ हुआ केस'
UP Breaking News Live: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
LIVE
![UP Breaking News Live: अतीक अहमद और अशरफ के वकील वकील बोले- 'सियासी वजह से उनके खिलाफ हुआ केस' UP Breaking News Live: अतीक अहमद और अशरफ के वकील वकील बोले- 'सियासी वजह से उनके खिलाफ हुआ केस'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/13/e29f766740085be8acc60720275372361681347224566369_original.jpg)
Background
UP Breaking News Live: रालोद ने बुधवार को कहा कि वह आगामी नगरीय निकाय चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगा और पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी. रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने बुधवार को यहां कहा, 'रालोद समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर नगरपालिका चुनाव लड़ेगा और सपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी.' दुबे ने इस बात पर भी जोर दिया कि उनकी पार्टी अपने आधिकारिक चिन्ह 'हैंडपंप' पर चुनाव लड़ेगी.
इस माह शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तराखंड सरकार ने ‘स्लॉट’ और टोकन वितरण तथा कतार प्रबंधन की व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है. राज्य के पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को एक बयान में बताया कि चारों धाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में लगने वाली लंबी-लंबी कतारों तथा दर्शन में लगने वाले कई-कई घंटों के समय को देखते हुए एक-एक घंटे के ‘स्लॉट’ के लिए टोकन वितरित करने एवं कतार प्रबंधन की व्यवस्था का फैसला किया गया है.
आगरा के छीपीटोला बाजार में रासायनिक सामग्री के एक गोदाम में लगी भीषण आग में एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान गुम्मट पहलवान ताजगंज निवासी कृष्णा (20) के रूप में हुई है और वह गोदाम मालिक का रिश्तेदार बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि छीपीटोला पुरानी सब्जी मंडी में मंगलवार की दोपहर रासायनिक सामग्री के गोदाम में आग लग गयी थी. इस दौरान गोदाम में रखे रसायन से भरे ड्रम में विस्फोट होने से आग तेजी से फैल गयी थी.
प्रयागराज पुलिस माफिया अतीक अहमद को लेकर बुधवार की शाम करीब 6:00 बजे प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल पहुंची. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया की पुलिस की टीम माफिया अतीक अहमद को लेकर मंगलवार को साबरमती जेल से रवाना हुई थी और सड़क मार्ग से आज यहां पहुंची. उन्होंने बताया कि अतीक अहमद को आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डीके गौतम की अदालत में पेश किया जाना था लेकिन विलंब के कारण उसकी पेशी नहीं हो सकी.
अतीक अहमद और अशरफ के वकील पुलिस कस्टडी की अर्जी का कर रहे विरोध
अतीक अहमद और अशरफ के वकील उसे पुलिस की कस्टडी में मांगे जाने की अर्जी का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि घटना के वक्त दोनों जेल में थे और उन्हें बारे में कुछ नहीं पता है. सियासी वजह से उनके खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया गया है.
कोरोना को लेकर हम पूरी तरह तैयार हैं, चिंता की कोई बात नहीं- ब्रजेश पाठक
कोरोना को लेकर हम पूरी तरह तैयार हैं, चिंता की कोई बात नहीं है. सभी ज़िला अस्पतालों और कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों को सतर्क किया गया है. बुज़ुर्गों और बीमारों को बिना मास्क बाहर जाने से मना किया गया है: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
CM शिंदे ने कहा था कि मुझे डर है कि मुझे जेल में डालेंगे- संजय राउत
आदित्य ठाकरे जो कह रहे हैं वह पूरी तरह से सच है, मेरे घर पर आकर अभी जो मुख्यमंत्री (एकनाथ शिंदे) है उन्होंने भी यही कहा था कि मैं जेल नहीं जाना चाहता, आप यह गठबंधन तोड़िए. पार्टी ने अगर आपको सब कुछ दिया है तो पार्टी के साथ खड़े रहना चाहिए. पूरे देश में एक दबाव का तंत्र चल रहा है लेकिन हमें डरने की ज़रूरत नहीं है. उनका (CM एकनाथ शिंदे) कहना था कि नहीं मुझे डर है कि मुझे जेल में डालेंगे, उनको जेल जाने का डर था. उस दौरान ऐसे कई लोगों के ऊपर ED की कार्रवाई चल रही थी जिसका अभी के मुख्यमंत्री (एकनाथ शिंदे) ने नेतृत्व किया: राज्यसभा सांसद संजय राउत
बठिंडा सैन्य अड्डे पर एक सैनिक की गोली लगने से मौत
पंजाब में बठिंडा सैन्य अड्डे पर बुधवार को हुई गोलीबारी की घटना के 12 घंटे बाद एक अन्य सैनिक की गोली लगने से मौत हो गई. सेना के अनुसार, बुधवार की दोपहर को हुई जवान की मौत का सैन्य अड्डे पर सुबह हुई गोलीबारी से कोई संबंध नहीं है.
मास्टर प्लान में जिन रास्तों का इस्तेमाल होता था उनमें बदलाव किए गए हैं- चमोली डीएम
27 अप्रैल को बद्रीनाथ के कपाट खुलेंगे, अभी बद्रीनाथ में कई मास्टर प्लान चल रहे हैं, पूर्व में जिन रास्तों का इस्तेमाल होता था उनमें बदलाव किए गए हैं, इसी क्रम में नगर पंचायत द्वारा एक नवीन डायवर्जन बनाया गया है इसे 20 अप्रैल तक चालू कर दिया जाएगा. पेयजल व्यवस्था सहित सभी विभागों को तैयारी के लिए सूचित किया गया है: बद्रीनाथ यात्रा से पहले तैयारियों को लेकर चमोली DM हिमांशु खुराना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)