UP Breaking News Highlights: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर राम जन्मभूमि परिसर में जगह-जगह लगाया गया तिरंगा
UP Breaking News Highlights: आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत शनिवार से हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान की शुरूआत हुई.
LIVE
Background
UP Breaking News Highlights: आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शनिवार से हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत होगी जो 15 अगस्त तक चलेगा. भारत के स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में तिरंगे को घर-घर तक पहुंचाने और फहराने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने वाला 'हर घर तिरंगा' अभियान आज से शुरू होगा. केंद्र सरकार पहले ही राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह कर चुकी है कि वे राष्ट्रीय नायकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत लोगों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रोत्साहित करें.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा शनिवार को मेरठ में बाइक रैली कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे शहीद स्मारक से शाम पांच बजे तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे. शहीद स्मारक से दिल्ली रोड, रोडवेज बस स्टैंड, बेगमपुल चौपला, बच्चा पार्क, फिल्मिस्तान, छतरी वाला पीर होते हुए घंटाघर और फिर मेट्रो प्लाजा के सामने अंबेडकर प्रतिमा पर समापन होगा. इस रैली में पांच हजार बाइक शामिल होंगी.
शनिवार से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो रही है. सरकार ने आज से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की है. आज से पूरे यूपी में इस अभियान की वृहद शुरुआत होगी. लखनऊ में व्यापारियों ने आज तिरंगा यात्रा का भी आयोजन किया है, जो हजरतगंज इलाक़े में सुबह क़रीब 10.30 बजे से शुरू की जाएगी.
आज सुबह 7:00 बजे से नोएडा के ट्विन टावर में विस्फोटक लगना शुरू हो जाएगा और शाम 6:00 बजे तक लगाया जाएगा. इसके लिए 16 एक्सपर्ट और 80 मजदूर आ गए हैं. विस्फोटक रोजाना 15 दिनों तक पलवल से नोएडा सेक्टर-93ए लाया जाएगा. इसमें दो गाड़ियां होंगी. एक डेटोनेटर और दूसरी विस्फोटक की, दोनों टावरों में करीब 10 हजार सुराख किए गए हैं. इनमें विस्फोटक भरने का काम सिर्फ दिन में किया जाएगा. बता दें कि नोएडा के ट्विन टावर को 28 अगस्ता को गिराया जाएगा.
राम जन्मभूमि परिसर में जगह-जगह लगाया गया तिरंगा
भगवान राम लला के परिसर में भी राष्ट्रध्वज लगाया गया है. आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के मौके पर राम जन्मभूमि परिसर में जगह-जगह तिरंगा लगाया गया. राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में लगी संस्थाओं ने भी तिरंगा फहराया. रामलला के गर्भगृह दर्शन मार्ग और अस्थाई मंदिर में तिरंगा फहराया गया.
कानपुर में एक टेनरी में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की 8 गाड़ियां
कानपुर में एक टेनरी आग लग गई और मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंच गई है. इस टेनरी में सुबह करीब 11 बजे आग लगी थी, इसके बाद दमकल विभाग ने इस आग पर काबू पा लिया.
हर घर तिरंगा अभियान के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मेरठ पहुंचे
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हर घर तिरंगा अभियान के लिए मेरठ पहुंचे हैं. यहां वो बाइक रैली कार्यक्रम में शामिल होगें और तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे. ये बाइक रैली शहीद स्मारक से दिल्ली रोड, रोडवेज बस स्टैंड, बेगमपुल चौपला, बच्चा पार्क, फिल्मिस्तान, छतरी वाला पीर होते हुए घंटाघर और फिर मेट्रो प्लाजा के सामने अंबेडकर प्रतिमा पर खत्म होगी.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया कैंप कार्यालय का उद्घाटन
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत के गोलजू मंदिर मार्ग स्थित सीएम कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया.
उत्तराखंड: राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत के गोलजू मंदिर मार्ग स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/3XWfWXtaj2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2022
मध्यप्रदेश के धार में बांध के पास रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मध्यप्रदेश के धार में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बांध के पास के 18 गांव खाली कराए गए हैं. बता दें कि यहां बीते दिनों में भारी बारिश हुई है.