UP Breaking News Live: मथुरा दौरा पर सीएम योगी, बोले- 'ब्रज की अभिलाया को आगे बढ़ाने का आया है समय'

UP Breaking News Live: यूपी पुलिस के विशेष कार्यबल (STF) और जिले की नवाबगंज पुलिस ने सोमवार को तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन किलोग्राम अफीम बरामद की है.

ABP Live Last Updated: 13 Dec 2022 02:17 PM
राजस्थान के चुरू में 4.6 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान

राजस्थान के चुरू में सोमवार रात न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार रात को न्यूनतम तापमान चुरू में 4.6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 6.9 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर सीकर में 7.0 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 7.1 डिग्री सेल्सियस तथा संगरिया में 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

देश के प्रधानमंत्री चीन का नाम लेने से डरते हैं- असदुद्दीन ओवैसी

ये सब इनकी नाकामी है. आप हम सभी को उस जगह पर लेकर जाइए. देश के प्रधानमंत्री चीन का नाम लेने से डरते हैं. व्यापार असंतुलन के बाद भी हमारी सेना मार खा रही है, चीन हमारी जमीन में घुसता है: तवांग मामले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

नोएडा : छत से गिरकर महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत

नोएडा की खोड़ा कॉलोनी में रहने वाली विवाहित महिला की सोमवार रात को अपने घर की दूसरी मंजिल से गिरकर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नोएडा में विदेश भेजने के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में एक महिला गिरफ्तार

नोएडा में एक महिला को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से पैसे ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) साद मियां खान ने बताया कि महिला को थाना सेक्टर 63 पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसके पास से 30 भारतीय व 11 बांग्लादेशी पासपोर्ट, एक लैपटॉप, 17 मुहर, वीजा की 35 रसीद और 1,60,000 रुपये नगद बरामद हुए हैं.

यूपी किसी दूसरे राज्य से सुंदर और स्वचछ भी है- सीएम योगी

दिल्ली में एक जनवरी से निशुल्क होंगे 450 मेडिकल टेस्ट

की सरकार एक जनवरी से अपने अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर 450 प्रकार की चिकित्सा जांच निशुल्क उपलब्ध कराएगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस कदम से उन लोगों को मदद मिलेगी जो निजी स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं का खर्च वहन करने में असमर्थ हैं. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सरकार अभी 212 चिकित्सा जांच निशुल्क उपलब्ध कराती है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक में 238 और जांच निशुल्क उपलब्ध कराने के स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

नोएडा में कार बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले चार लोग गिरफ्तार

नोएडा में सूरजपुर थाना पुलिस ने कार बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से धोखाधड़ी कर उसकी मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन ठगने वाले चार आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया. सूरजपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि निखिल नामक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उसे स्कॉर्पियो कार खरीदनी थी. ‘ओएलएक्स’ वेबसाइट पर डाले गए एक नंबर के माध्यम से उसकी कुछ लोगों से बातचीत हुई.

तवांग पर चीन की नजरें हैं और हमें बहुत सावधान रहने की जरूरत है- शशि थरूर

इस बात में कोई शक नहीं है कि तवांग पर चीन की नजरें हैं और हमें बहुत सावधान रहने की जरूरत है. इस विषय पर हर पार्टी, हर व्यक्ति हमारी सेना के साथ है. कल जो भी हुआ वो हमारी तरफ से एक संदेश है कि हम हमारे प्रादेशिक अखंडता और संप्रभुता के लिए हमारे बीच एकता है: कांग्रेस सांसद शशि थरूर

हमारे किसी भी सैनिक की मृत्यु नहीं हुई है और न ही कोई गंभीर रूप से घायल है- राजनाथ सिंह

मैं इस सदन को यह बताना चाहता हूं कि हमारे किसी भी सैनिक की मृत्यु नहीं हुई है और न ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है. भारतीय सैन्य कमांडरों के समय पर हस्तक्षेप के कारण PLA सैनिक अपने स्थानों पर वापस चले गए: तवांग में हुए झड़प पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

बागपत में कुएं से बाहर निकाला गया तेंदुआ, शिवालिक रेंज में छोड़ा जाएगा

बागपत जनपद में बिनोली थाना क्षेत्र के रंछाड गांव में पिछले 38 घंटे से अधिक समय तक कुएं में फंसे तेंदुए को मंगलवार सुबह सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जिला वन अधिकारी (डीएफओ) हेमंत सेठ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गैर लाभकारी संस्था ‘वाइल्ड लाइफ एसओएस’ मथुरा, मेरठ और वन विभाग, बागपत के दल ने यह सफल बचाव अभियान चलाया. अब इस तेंदुए को शिवालिक रेंज में छोड़ दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री केयर फंड का जायजा लिया जाए, चंदा देने वालों की सूची निकाली जाए- अधीर रंजन चौधरी

मैं ये कहना चाहता हूं कि एक बार प्रधानमंत्री केयर फंड का जायजा लिया जाए. उसमें जिन लोगों ने चंदा दिया है उनकी सूची निकाली जाए और देखा जाए कि कितनी चीनी कंपनियों ने चंदा दिया है: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी

राजा पटेरिया के बयान की मैं कड़ी निंदा करता हूं, कांग्रेस का रास्ता महात्मा गांधी का रास्ता है- कमलनाथ

इस प्रकार के बयान की मैं कड़ी निंदा करता हूं, कांग्रेस का रास्ता महात्मा गांधी का रास्ता है. मामला कोर्ट में है, कोर्ट जो निर्णय लेगी वह सभी को मामला होगा. हमने शो कॉज नोटिस दिया है: कांग्रेस नेता राजा पटेरिया के बयान पर कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

Watch: भगवान श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में दर्शन करते सीएम योगी

CM योगी ने कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में की पूजा अर्चना

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा अर्चना की

13 दिसंबर 2001 को स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे भयानक दिन के रूप में याद किया- हरिवंश नरायण सिंह

13 दिसंबर 2001 को स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे भयानक दिन के रूप में याद किया जाएगा. 21 साल पहले आतंकवादियों ने संसद पर हमला किया था लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने इसकी रक्षा के लिए वीरता दिखाई और आतंकवादियों के दुस्साहसी प्रयास को विफल कर दिया: उपसभापति हरिवंश नरायण सिंह

बेंगलुरु में जारी है जी20 के वित्त और केंद्रीय बैंक के उप-प्रमुखों की बैठक

भारत की जी20 अध्यक्षता में वित्त एवं केंद्रीय बैंक के एफसीबीडी की पहली बैठक कर्नाटक के बेंगलुरु में चल रही है. बैठक में वैश्विक अर्थव्यवस्था, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय ढांचा, अवसंरचना और टिकाऊ वित्त पर सत्रों का आयोजन होगा. जी20 इंडिया के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘‘जी20 ‘फाइनेंस ट्रैक’ की पहली बैठक चल रही है. इसमें वैश्विक व्यापक आर्थिक मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा. सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर वैश्विक संरचना को आकार देने के लिहाज से ‘फाइनेंस ट्रेक’ जी20 के लिए सबसे महत्वपूर्ण है.’’

संसद पर हमले के 21 साल पूरे होने पर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

दिल्ली: संसद पर हुए हमले के 21 साल पूरे होने पर हमले में जान गंवाने वाले जवानों को संसद भवन में श्रद्धांजलि दी गई. 

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस, एक्यूआई सुधरकर ‘मध्यम’ श्रेणी में

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को वायु गुणवत्ता सुधार के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई जबकि न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 8.4 दर्ज किया गया था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक शहर में सुबह करीब नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 195 (मध्यम श्रेणी) दर्ज किया गया.

कांग्रेस नेता राजा पटेरिया गिरफ्तार

नोएडा में डॉग पॉलिसी हुई लागू

कुत्तों के काटने के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नोएडा प्राधिकरण ने विभिन्न संस्थाओं के सुझावों के आधार पर डॉग पॉलिसी में आवश्यक बदलाव करने के बाद उसे लागू कर दिया है. प्राधिकरण के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. नोएडा प्राधिकरण की 207वीं बोर्ड बैठक में कुछ दिन पहले इस नीति पर मुहर लगी थी.

भारत सॉफ्ट पावर के मामले में दुनिया में नंबर 1 पर हैं: केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू

भारत सॉफ्ट पावर के रूप में उभरा है. भारत एकजुट हो गया है तो ये ताकतवर हो गया है. अरुणाचल प्रदेश प्राचीन काल से भारत का अभिन्न अंग रहा है तो पीएम मोदी ने इस चीज को बहुत सुंदर से दर्शाया है. हम सॉफ्ट पावर के मामले में दुनिया में नंबर 1 पर हैं: केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू

जी7 देशों ने भारत की जी20 अध्यक्षता का किया समर्थन

जी-7 के सदस्य देशों ने भारत की जी-20 अध्यक्षता का समर्थन किया है और न्यायसंगत दुनिया के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. जी-7 देशों के नेताओं ने सोमवार को जारी एक संयुक्त बयान में कहा कि वे सभी के लिए बेहतर एवं सतत भविष्य का समर्थन करते हैं.

आज सुबह गोरखपुर में छाए रहा घना कोहरा

उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई. बता दें कि राज्य में कई जगहों पर घना कोहरा छाए रहा, जबकि अब अगले दो दिनों में शीतलहर की भी संभावना है.

कोटा में 12 घंटे के भीतर तीन छात्रों ने की आत्महत्या

कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे तीन छात्रों ने अलग-अलग घटनाओं में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि दो मृतक बिहार के थे जबकि एक किशोर मध्य प्रदेश का निवासी था। उन्होंने बताया कि इन घटनाओं के सिलसिले में अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

बरेली में मादक पदार्थों के तीन तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और जिले की नवाबगंज पुलिस ने सोमवार को तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन किलोग्राम अफीम बरामद की है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

UP प्रगतिशील राज्यों में है, प्रदेश में बड़ी संख्या में MSME हैं- BJP विधायक एसएन सिंह

UP प्रगतिशील राज्यों में है, प्रदेश में बड़ी संख्या में MSME हैं. हमने कानून-व्यवस्था में सुधार किया और जमीन को माफियाओं और डॉन से मुक्त किया और गरीबों के विकास के लिए इस्तेमाल किया. ये UP को बदलने के लिए CM योगी आदित्यनाथ की इच्छाशक्ति को दर्शाता है: UP BJP विधायक एसएन सिंह

मुख्यमंत्री गहलोत को 'दो-तीन चीजें' कहीं, जो की जानी चाहिए : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ‘दो-तीन चीजें’ बताई हैं जो की जानी चाहिए और जो उससे कहीं अधिक महत्वपूर्ण हैं जो अब तक किया गया है. सवाई माधोपुर के कुस्तल में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने यह बात कही. हालांकि उन्होंने इन 'चीजों' के बारे में विस्तार से बताने से इनकार किया. साथ ही राहुल ने राजस्थान में कांग्रेस सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की सराहना की और उम्मीद जताई कि राज्य सरकार अब 'जो जनता कह रही है उस पर कार्रवाई/काम करेगी.'

इटावा में दो लोगों के बीच झगड़े में ट्रेन की चपेट में आया एक व्यक्ति, हुई मौत

उत्तर प्रदेश: इटावा में दो लोगों के बीच हुए झगड़े में एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आया जिससे उसकी मृत्यु हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया, "सलीम का झगड़ा सतीश पोरवाल से रेलवे क्रोसिंग के पास हो रहा था, जिसकी वजह से सलीम ट्रेन की चपेट में आ गया."

राजस्थान: 7 साल पहले मर चुकी महिला दौसा में जिंदा मिली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजस्थान: 7 साल पहले मर चुकी महिला दौसा में जिंदा मिली. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया. SHO मेहंदीपुर अजीत सिंह बडेसरा ने बताया, "हमें इस महिला का शव 2015 में मिला था, जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने महिला का अज्ञात शव मानते हुए दाह संस्कार कर दिया था."

मैनपुरी के गांव में मतदान को लेकर दो गुटों में मारपीट, एक महिला घायल

उत्तर प्रदेश: मैनपुरी के किशनी क्षेत्र के विटारा गांव में मतदान को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई जिसमें एक महिला घायल हो गयी. घायल महिला के पति ने बताया, "कुछ लोग आकर बोले कि हमने वोट फूल को क्यों दिया साइकिल को क्यों नहीं दिया? तीन आरोपी थे जिसमें से एक रिंकू यादव था."

मैनपुरी के गांव में महिला पर फायरिंग करने वाले आरोपी के घर पहुंच बुलडोजर

उत्तर प्रदेश: मैनपुरी में स्थित किशनी गांव में महिला पर फायरिंग करने वाले आरोपी रिंकू यादव के बेटे जावेद यादव के यहां पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंची.

यमुनानगर के होटल के पीछे पश्चिमी यमुना नहर से मिला युवक का शव

हरियाणा: यमुनानगर के एक होटल के पीछे पश्चिमी यमुना नहर से युवक का शव मिला. DSP कंवलजीत सिंह ने बताया, "हमें शव की सूचना मिली थी. शव को तेज़ धार हथियार से काटा गया है. यह 20-25 साल का युवक है. प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है. मामले में कार्रवाई जारी है."

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (STF) और जिले की नवाबगंज पुलिस ने सोमवार को तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन किलोग्राम अफीम बरामद की है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी बरेली और बदायूं के रहने वाले हैं.


उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा इलाके में धर्म और नाम छिपा कर उत्तराखंड की रहने वाली एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाने, उसके साथ बलात्कार करने, धर्म परिवर्तन और विवाह के लिये दबाव बनाने के आरोप में 23 साल के एक युवक को थाना दादरी की पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि उत्तराखंड की रहने वाली पीड़ित युवती ने शिकायत दर्ज करायी कि वह सूरजपुर स्थित एक निजी कंपनी में काम करती है और वहीं पर उसे आशीष ठाकुर नाम का एक लड़का मिला.


बागपत के बिनौली क्षेत्र के रंछाड गांव के जंगल में बने एक कुएं में सोमवार की सुबह एक तेंदुआ गिर गया. वन विभाग की टीम देर शाम तक उसे बाहर निकालने में जुटी रही, लेकिन उसे अभी तक सफलता नहीं मिली है. वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अब उसे मंगलवार सुबह बाहर निकालने का प्रयास किया जाएगा.


उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार से पूछा कि केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे व लखीमपुर हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा को कब तक हिरासत में रखा जा सकता है? न्यायालय ने सत्र अदालत के न्यायाधीश से लखीमपुर खीरी में अक्टूबर 2021 में प्रदर्शनकारी किसानों को कुचलने के मामले में कथित हत्या और संबंधित अपराधों के मुकदमे की सुनवाई पूरी करने के लिए संभावित समय-सारिणी स्पष्ट करने के लिए कहा.


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कहा कि काशी तमिल महोत्सव में साहित्य, संस्कृति, खेल एवं अन्य विधाओं के माध्यम से दो संस्कृतियों का मिलन हो रहा है. ठाकुर ने सोमवार को वाराणसी में काशी-तमिल संगमम कार्यक्रम के अंतर्गत उत्‍तर प्रदेश एवं तमिलनाडु के बीच मैत्रीपूर्ण टेबल टेनिस प्रतियोगिता की शुरुआत के मौके पर कहा कि इस भव्य आयोजन में साहित्य और संस्कृति के कार्यक्रम हुए ही उसके साथ खेलकूद के माध्यम से उत्तर और दक्षिण को तथा काशी और तमिलनाडु को जोड़ने का काम हो रहा है, जो हमारी हजारों वर्ष पुरानी परंपरा को दर्शाता है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.