UP Breaking News Live: आज सीएम योगी के गोरखपुर के तीन दिवसीय दौरे का दूसरा, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
यूपी के वाराणसी के ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में राखी सिंह बनाम सरकार वाले मुकदमें की सुनवाई बुधवरा को वाराणसी के जिला अदालत में जारी रहेगी. आज हिंदू पक्ष अपनी दलीलें कोर्ट में रखेगा.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने के ऐलान किया है. मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मंगलवार को सांसदों की बैठक में किसी ने मुझ पर कोई दबाव नहीं डाला है, ये बात मैं साफ करना चाहता हूं. हमारे कई आदिवासी नेताओ ने मुझे बिनती की है कि पहली बार आदिवासी राष्ट्रपति बन रही है. इसलिए शिवसेना उन्हें समर्थन देने का ऐलान कर रही है.
एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू बुधवार की सुबह 8 बजे जयपुर पहुंचेंगी. उनका जयपुर के होटल क्लार्क आमेर में बीजेपी सांसद और विधायकों से व्यक्तिगत मुलाकात का कार्यक्रम है. जिसमें औपचारिक रूप से वोट देने की अपील करेगी. बीजेपी के सभी सांसदों और विधायकों से सुबह 8 बजे होटल में पहुंचने का आग्रह किया है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान की 200 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी के 71 विधायक हैं. वहीं राजस्थान से पार्टी के 24 लोकसभा सदस्य और चार राज्यसभा सदस्य हैं.
यूपी बुलडोज़र मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई करेगा. सरकार ने बताया है कि यूपी में चल रही कार्रवाई का दंगों से संबंध नहीं है. जो निर्माण गिराए गए हैं, उनके बारे में आदेश महीनों पहले जारी हो चुका था. कोर्ट में बुधवार को यूपी के अलावा दिल्ली समेत दूसरे राज्यों की बुलडोजर कार्रवाई को लेकर दाखिल याचिकाएं भी सुनवाई के लिए लगी हैं. इन याचिकाओं में बिना उचित कानूनी प्रक्रिया के इस तरह की कार्रवाई पर रोक की मांग की गई है.
यूपी के वाराणसी के ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में राखी सिंह बनाम सरकार वाले मुकदमें की सुनवाई आज जिला जज की अदालत में जारी रहेगी. कोर्ट इस मुकदमें की मेंटेनबिलिटी पर सुनवाई कर रही है यानि ये मामला कोर्ट में चलने लायक है या नहीं. मंगलवार को मुस्लिम पक्ष की ओर से दलीलें पूरी होने के बाद हिंदू पक्ष ने अपनी दलीलें रखी. हिंदू पक्ष आज भी अपनी दलीलें रखेगा.
मंगलवार को हुई सुनवाई के बाद हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि आज हमने कोर्ट में अपनी बहस रखी, जो आपत्ति उठाई गई थी कि मैं राज्य सरकार का वकील हूं. इसमें बहस नहीं कर सकता उस आपत्ति को कोर्ट ने निरस्त कर दिया है. हिंदू पक्ष की बहस शुरू हो चुकी है. मुस्लिम पक्ष की बहस खत्म हो चुकी है.
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद व स्वयंभू भगवान विश्वेश्वर विवाद मामले की सुनवाई आज एक बार फिर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी. सुनवाई दोपहर 2 बजे जस्टिस प्रकाश पडिया की सिंगल बेंच में होगी. आज की सुनवाई में हिंदू पक्ष को अपनी दलीलें पेश करनी है. समय बचने पर यूपी सरकार भी अपना पक्ष रख सकती है. अदालत को मुख्य रूप से यह तय करना है कि विवाद को लेकर 21 साल पहले 1991 में वाराणसी की अदालत में जो मुकदमा दाखिल किया गया था. उसपर सुनवाई की जा सकती है या नहीं. इस मामले में अंतिम सुनवाई 20 मई को हुई थी.
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच लखीमपुर खीरी हिंसा में कथित रूप से शामिल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की जमानत याचिका पर आज आगे सुनवाई करेगी. आशीष मिश्रा की याचिका पर 11 जुलाई को हुई पिछली सुनवाई के दौरान पीड़ित पक्ष ने अपनी दलील पूरी की. जिसके बाद जस्टिस कृष्ण पहल ने राज्य सरकार की दलील सुनने के लिए 13 जुलाई की तिथि निर्धारित की.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन है. आज मुख्यमंत्री गुरु पूर्णिमा पर्व पर पूजा पाठ के बाद गणमान्य लोगों को आशीर्वचन देंगे. दोपहर 12 बजे गोरखनाथ मंदिर के नवनिर्मित सभागार में सहभोज आयोजित किया गया है, इसमें 5 हजार लोग सम्मिलित होंगे. 14 जुलाई को सावन के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ रामलीला मैदान और मानसरोवर शिव मंदिर सौंदर्यीकरण का लोकार्पण भी करेंगे.
जदयू के सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह की बिगड़ी तबीयत , शाम 5 बजे एयर एम्बुलेंस से ले जाया जाएगा दिल्ली
जदयू सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह की तबीतय बुधवार को अचानक बिगड़ गई. बताया जा रहा है कि उन्होंने शाम 5 बजे एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया जाएगा.
ज्ञानवापी मामले में शुरू हुई सुनवाई
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में वाराणसी के जिला अदालत में सुनवाई शुरू हो गई है. आज हिंदू पक्ष के ओर बहस की जाएगी.
गुरू-पूर्णिमा पर वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट पर भक्तों की भीड़
गुरु पर्व पर वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट पर भक्तों की भीड़ देखने को मिली. जहां भक्तों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई.
बाराबंकी में घाघरा और सरयू नदी में बढ़ा जलस्तर
बाराबंकी में घाघरा और सरयू नदी का जलस्तर पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण बढ़ रहा है.
कांवड़ मेले की हुई शुरूआत
कांवड़ मेले की शुरुआत हो चुकी है और शिव भक्त हरिद्वार से गंगा जल भरकर लाने के लिए निकलने लगे हैं.