UP Breaking News Live: प्रयागराज हिंसा के बाद एक्शन में प्रशासन, अटाला में अवैध निर्माणों पर चल सकता है बुलडोजर
UP Breaking News Live: प्रयागराज हिंसा के बाद सोमवार को भी बुलडोजर चल सकता है. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधीआज नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लांड्रिंग के आरोपों पर ED के सामने पेश होंगे.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: प्रयागराज हिंसा के बाद प्रशासन की कार्रवाई के तहत सोमवार को भी बुलडोजर चल सकता है. हिंसाग्रस्त अटाला इलाके में अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चल सकता है. दो दिन पहले विकास प्राधिकरण और राजस्व विभाव यहां पर चिन्हीकरण कर चुकी है. इससे पहले रविवार को हिंसा के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के घर को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया. इस मामले में अभी कुछ और गिरफ्तारियां भी हो सकती है.
10 जून को रांची में हुई हिंसा के बाद हालात नियंत्रण में हैं. 12 थाना क्षेत्रों में लागू की गई धारा 144 अब 6 थाना क्षेत्रों में ही लागू है. रविवार को डीजीपी नीरज सिन्हा ने कहा कि हिंसा मामले में कुछ गिरफ्तारियां हुई है.
जेएनयू की पूर्व छात्रा रही आफरीन फातिमा के घर बुलडोजर की कारवाई का विरोध करते हुए आज शाम दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा. आरोप है कि मुस्लिमों को बुलडोजर की करवाई के लिए मुख्य रूप से चिन्हित किया जा रहा है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लांड्रिंग के आरोपों का जवाब देने के लिए सोमवार को ईडी के सामने पेश होंगे. सूत्रों के मुताबिक राहुल को सुबह करीब 10.30 बजे ईडी दफ्तर पहुंचना है. जानकारी के मुताबिक राहुल अपनी मां सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास और उससे सटे कांग्रेस मुख्यालय से ईडी दफ्तर के लिए निकल सकते हैं.
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की हिरासत सोमवार को खत्म हो रही है. जैन को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. अगर कोर्ट सत्येंद्र जैन को न्यायिक हिरासत में भेजती है तो जैन की तरफ से जमानत पर बहस की जाएगी. 9 जून को कोर्ट ने जैन की ईडी की हिरासत को चार दिनों के लिए बढ़ा दी थी.
दिल्ली हाईकोर्ट सीपीएम नेता वृंदा करात और के एम तिवारी की उस याचिका पर आज फैसला सुनाएगा जिसमें कथित घृणास्पद भाषण को लेकर बीजेपी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया गया है. याचिका में यहां शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों को लेकर कथित घृणास्पद भाषणों के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी के उनके सहयोगी एवं सांसद प्रवेश वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश देने से इनकार करने संबंधी निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी गई है.
'सत्याग्रह' मार्च के दौरान हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेताओं से मिलने पहुंची प्रियंका गांधी
दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी के 'सत्याग्रह' मार्च के दौरान हिरासत में लिए गए पार्टी नेताओं से मिलने के बाद तुगलक रोड पुलिस स्टेशन से निकलीं.
हिंसा के मामले में सहारनपुर पुलिस ने अब तक 84 को किया गिरफ्तार
सहारनपुर एसएसपी आकाश तोमर ने कहा है कि शुक्रवार 10 जून को सहारनपुर पुलिस द्वारा 3 मुकदमे दर्ज किए गए थे जिसमें अब तक कुल 84 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है. CCTV फूटेज के आधार पर हमने 100 से अधिक और लोगों को चिह्नित किया है. 2 अतिक्रमण थे जिनको गिरा दिया गया है. सभी धर्मों के धर्मगुरुओं से हमारा संवाद स्थापित है और हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि सभी आरोपियों के ख़िलाफ सख्त कार्रवाई होगी और किसी भी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा. मुख्य अभियुक्तों के खिलाफ हम NSA के तहत कार्रवाई करेंगे.
नारकेलडांगा थाने ने निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा को किया तलब
CM पुष्कर सिंह धामी ने ली विधायक पद की शपथ
उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) सोमवार को विधायक पद की शपथ ली. सीएम धामी ने सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे विधानसभा में विधायक पद की शपथ ली. सीएम का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम विधानसभा सचिवालय में आयोजित किया गया. वे बीते दिनों चंपावत (Champawat) विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं.
कांग्रेस के ओर से राष्ट्रपति पद के लिए शरद पवार का नाम चर्चा में
#BREAKING | राष्ट्रपति पद के लिए शरद पवार का नाम चर्चा में
— ABP News (@ABPNews) June 13, 2022
पवार उम्मीदवार हुए तो समर्थन देंगे: कांग्रेस सूत्र@pratimamishra04 | @Sheerin_sherry | @AshishSinghLIVE
https://t.co/smwhXUzF4C#PresidentElection #Congress #SharadPawar pic.twitter.com/EchdeZegU9