UP Breaking News Live: उत्तराखंड BJP प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट बोले- कांग्रेस के कई विकेट गिराने की तैयारी कर रही बीजेपी
UP Breaking News Highlights: अमरोहा में हत्या के मामले में एसपी आदित्य लंगेह ने बताया है कि एक अज्ञात महिला का शव मिला, मामला थाना गजरौला का है. महिला का नाम उजमा बेगम है, यह तेलंगाना की रहनेवाली है.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के शमसाबाद थाने में प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खा लिया, जिससे प्रेमिका की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी जबकि युवक का उपचार चल रहा है. शमसाबाद के पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि युवती की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात पलिया गांव के पास एक कार के एक पेड़ से टकरा जाने की घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये, जिनमें से एक की हालत नाजुक है. पुलिस ने बताया कि आगरा-फतेहाबाद मार्ग पर देर रात लखनऊ की ओर से आ रही एक कार बेकाबू होकर पलिया गांव के समीप एक पेड़ से टकरा गयी. उन्होंने बतया कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि पेड़ से टकराने के बाद उसके परखच्चे उड़ गये.
‘भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड’ की हरिद्वार स्थित रक्षा उत्पादन इकाई को भारतीय नौसेना के लिए नौसैनिक तोपों के निर्माण के लिए ‘स्व प्रमाणन स्थिति प्रमाणपत्र’ दिया गया है. बीएचईएल, हरिद्वार के कार्यकारी निदेशक प्रवीण चंद्र झा ने शनिवार को कहा कि रियर एडमिरल संजय शर्मा ने बीएचईएल के प्रबंध निदेशक अमित गुप्ता को यह प्रमाण पत्र दिया.
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार की शाम लगभग छह बजे दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जा रही तेज रफ्तार इनोवा कार आगे चल रहे अज्ञात वाहन में घुस गयी जिससे यह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी, उसमें सवार तीन लोग अंदर ही फंसे रह गए.
दिल्ली-एनसीआर और उत्तरी भारत के कुछ राज्यों में शनिवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का झटका 5.4 तीव्रता का था और इसका केंद्र नेपाल में था जो उत्तराखंड में जोशीमठ से 212 किलोमीटर दूर है. भूकंप का झटका शाम सात बजकर 57 मिनट पर महसूस किया गया. इससे तीन दिन पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसका केंद्र नेपाल में था. पड़ोसी देश में इस भूकंप की वजह से छह लोगों की मौत हो गई थी.
अमरोहा में हत्या के एक मामले में एसपी आदित्य लंगेह ने बताया है कि 9 नवंबर को एक अज्ञात महिला का शव मिला, मामला थाना गजरौला का है. महिला का नाम उज़मा बेगम है, यह तेलंगाना की रहनेवाली है. छानबीन में पता चला कि 6 नवंबर को इनकी एक लापता होने की रिपोर्ट लिखाई गई थी. मामले में एक युवक को गिरफ़्तार किया गया है उसके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है.
पीलीभीत में 3 करोड़ 81 लाख की लागत से बनी सड़क उखड़ी
पीलीभीत में 3 करोड़ 81 लाख की लागत से निर्माण हो रही सड़क की गुणवत्ता की हकीकत राहगीरों ने 3 सेकंड में खोल दी. लोगों ने हाथ से ही नये बने मार्ग का बजरी और कोलतार उखाड़ दिया. इस मामले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जा रही सड़क की लंबाई लगभग 7 किलोमीटर है और इसकी लागत तीन करोड़ 81 लाख है, विभागीय एई का कहना है बिना धूल हटाए ही सड़क डाल दी गई थी ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की जा रही है.
Watch: दिल्ली में AAP के पूर्व पार्षद का 'हाई वोल्टेज' ड्रामा
WATCH | दिल्ली में AAP के पूर्व पार्षद का 'हाई वोल्टेज' ड्रामा
— ABP News (@ABPNews) November 13, 2022
- AAP पार्षद हसीब उल हसन टावर पर चढ़े
@vikasbha | @varunjainNEWS | https://t.co/p8nVQWYM7F #Delhi #AAP #MCDElection pic.twitter.com/xCfPzZcp7S
Watch: 2 घंटे बाद AAP के पूर्व पार्षद बिजली के खंभे से उतरे
WATCH | 2 घंटे बाद AAP के पूर्व पार्षद बिजली के खंभे से उतरे @vikasbha | @varunjainNEWS | https://t.co/p8nVQWGCTx #Delhi #AAP #MCDElection pic.twitter.com/Ww8Tbo0Lyo
— ABP News (@ABPNews) November 13, 2022
मैनपुरी से कल नामांकन करेंगी डिंपल यादव
#BREAKING | मैनपुरी से कल नामांकन करेंगी डिंपल यादव
— ABP Ganga (@AbpGanga) November 13, 2022
यहां देखें Live: https://t.co/xdHgxx6DbY#UttarPradesh #DimpleYadav #AkhileshYadav @rajendradev6 pic.twitter.com/yAYzE7yCNQ
लखनऊ: कल गिराई जाएगी यजदान बिल्डर्स की अवैध इमारत
#BREAKING | लखनऊ- कल गिराई जाएगी यजदान बिल्डर्स की अवैध इमारत
— ABP Ganga (@AbpGanga) November 13, 2022
यहां देखें Live: https://t.co/xdHgxx6DbY#UttarPradesh #Lucknow @Aayushinegi6 @meevkt @rajendradev6 pic.twitter.com/sax5UVUnK6