UP Breaking News Highlights: 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी, 'तिरंगा बाइक रैली' को किया रवाना
UP Breaking News Highlights: उत्तर प्रदेश में रविवार को 37 जिलों में बारिश की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग के ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.
LIVE
Background
UP Breaking News Highlights: मध्य प्रदेश स्थित धार जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर कारम नदी पर बन रहे एक बांध के टूटने का खतरा अभी बना हुआ है. बांध की दीवार से पिछले दो दिनों से जारी पानी के रिसाव और मिट्टी गिरने से बांध के टूटने का खतरा पैदा होने की आशंका है. इसको लेकर अब सरकार ने अपनी रणनीति बदली है. केन्द्रीय जल आयोग के विशेषज्ञों की सिफारिश के बाद जो पहले नहर खोदी जा रही थी, उसको छोड़कर दूसरी जगह पर पानी निकालने के लिए एक दूसरी नहर बनाई जा रही है.
दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. शनिवार शाम 7 बजे जलस्तर 205.92 मीटर था. जिससे संवेदनशील इलाकों से लोगों को तेजी से निकाला जा रहा है. पूर्वी दिल्ली के उप मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) आमोद बर्थवाल ने कहा कि नदी के करीब निचले इलाकों में रहने वाले 13,000 लोगों में से लगभग 5,000 लोगों को राष्ट्रमंडल खेल गांव, हाथी घाट और लिंक रोड पर बने तंबुओं में ले जाया गया है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 76वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार शाम 7 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगी. संबोधन का प्रसारण शाम 7 बजे से आकाशवाणी (एआईआर) के संपूर्ण राष्ट्रीय नेटवर्क पर और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर पहले हिंदी में और फिर उसके बाद अंग्रेजी भाषा में किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश सरकार आज विभाजन विभाषिका दिवस मनाएगी. शाम 5 बजे 300 प्रतिभागी लोकभवन के बाहर एकत्रित होंगे. सीएम योगी के नेतृत्व में शाम 5.30 बजे मौन मार्च निकाला जाएगा. सीएम योगी सरदार पटेल की प्रतिमा और भारत माता की तस्वीर पर पुष्पांजलि और श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे.
आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के तहत आज परिवर्तन चौक से हजरतगंज चौराहे तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है. इसमें लखनऊ के सभी मदरसों के छात्र/छात्राएं और शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी शामिल होंगे. कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण वक्फ और हज विभाग के राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी शामिल होंगे.
उत्तर प्रदेश में रविवार को 37 जिलों में बारिश की संभावना है. बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में बारिश के अलावा वज्रपात की संभावना भी जताई गई है. इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर और महोबा में भारी बारिश की बात विभाग द्वारा कही गई है.
Watch: झज्जर में निकाली गई 6,600 फीट लंबी तिरंगा यात्रा
हरियाणा: झज्जर में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस से पहले 6,600 फीट लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई. बता दें कि देशभर में हर घर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है.
#WATCH हरियाणा: झज्जर में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस से पहले 6,600 फीट लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई। pic.twitter.com/QcrwTsgmin
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2022
धार ज़िले के कारम बांध पर हमारी नजर- सीएम शिवराज सिंह चौहान
धार ज़िले के कारम बांध की समस्या को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि हम धार ज़िले के कारम बांध पर नजर रखे हुए हैं. जनता पूरी तरह से सुरक्षित हो इसके लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. स्थिति अभी नियंत्रण में है.
लाल किला के पास ड्रोन से हो रही निगरानी
दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किला क्षेत्र के पास सुरक्षा कड़ी गई. ड्रोन की मदद से सुरक्षा पुख्ता की जा रही है. आसपास 4 किलोमीटर के इलाके में जो भी संदिग्ध गतिविधी वाला ड्रोन देखा जाएगा, उसे यहां से डिस्ट्रॉय किया जा सकता है.
सीएम योगी को धमकी देने वाला गिरफ्तार
सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लखनऊ साइबर सेल ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसे राजस्थान के भरतपुर से सरफराज गिरफ्तार किया गया है.
आज शाम 5.30 बजे होगा राकेश झुनझुनवाला का अंतिम संस्कार
महाराष्ट्र: दिग्गज निवेशक और अकासा एयर के संस्थापक राकेश झुनझुनवाला का अंतिम संस्कार आज शाम 5.30 बजे मुंबई के बाणगंगा श्मशान घाट में किया जाएगा. उनका निधन आज सुबह ब्रिज कैंडी अस्पताल में हुआ था.