UP Breaking News Live: वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर लकड़ी की खेप में लगी आग, मची अफरातफरी
गुरुवार से सावन के पवित्र (Sawan 2022) महीने और कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) की शुरूआत हो रही है. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ट्वीट कर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी हैं.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: संसद के मॉनसून सत्र के लिहाज से कांग्रेस की रणनीति पर विचार-विमर्श करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक गुरुवार को दिल्ली में होगी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सुबह 10:30 बजे अपने घर 10 जनपथ पर कांग्रेस संसदीय रणनीति समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगी. जिसमें वरिष्ठ पार्टी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, पी चिदंबरम, जयराम रमेश, के सुरेश और मणिकम टैगोर भाग लेंगे.
सावन, हिन्दू पंचांग के अनुसार वर्ष का पांचवा महीना गुरुवार से शुरू हो रहा है. इसे वर्षा ऋतु का महीना या 'पावस ऋतु' भी कहा जाता है, क्योंकि इस समय बहुत वर्षा होती है. सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को शिव के व्रत किए जाते हैं.
सावन का महीना शुरू होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भक्तों को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा, "देवों के देव महादेव का अति प्रिय पावन 'श्रावण मास' आज से प्रारंभ हो रहा है. सभी प्रदेश वासियों और असंख्य श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं. भगवान भोलेनाथ की असीम अनुकंपा हम सभी पर बनी रहे. सम्पूर्ण विश्व का कल्याण हो. जय भोलेनाथ."
कोविड -19 महामारी के कारण दो साल के बाद इस साल फिर से कांवड़ यात्रा शुरू होगी. कांवड़ यात्रा भगवान शिव के भक्तों की एक वार्षिक तीर्थयात्रा है. भक्त उत्तराखंड में हरिद्वार, गोमुख और गंगोत्री से गंगा नदी का जल लेते हैं और इसे अपने स्थानीय शिव मंदिरों में शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए सैकड़ों मील तक पैदल ले जाते हैं. कांवड़ यात्रा सावन के पहले दिन आज से शुरू होगी.
कांवड़ यात्रा के शुरुआत से पहले हरिद्वार में हर की पैड़ी पर भारी संख्या में लोग आने शुरू हो गए हैं. ब्रह्मकुंड घाट पर पैर रखने तक कि जगह नहीं है इतनी भारी संख्या में लोग यहां मौजूद हैं. तमाम कांवड़िए यहीं से गंगाजल ले जाते हैं. कांवड़िए जल लेने के लिए आने शुरू हो गए हैं.
यूपी में स्वास्थ्य विभाग में तबादलों में गड़बड़ी को लेकर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े संगठन गुरुवार को महानिदेशालय पर एक दिवसीय धरना देंगे. गौरतलब है कि यूपी से तबादला उद्योग को समाप्त करने के प्रयासों को उस वक़्त करारा झटका लगा है. जब स्वास्थ्य विभाग में सैकड़ों की संख्या में तबादले विवादित हो गए. इन तबादलों में न केवल तबादला नीति के उल्लंघन का आरोप लग रहा है, बल्कि विकलांग और गंभीर रूप से बीमार लोगों को मिलने वाली राहत को भी नजरअंदाज कर दिया गया.
यूपी के वाराणसी के ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में राखी सिंह बनाम सरकार वाले मुकदमें की सुनवाई गुरुवार को जिला जज की अदालत में जारी रहेगी. कोर्ट इस मुकदमें की मेंटेनबिलिटी पर सुनवाई कर रही है यानि ये मामला कोर्ट में चलने लायक है या नहीं. मुस्लिम पक्ष की दलीलों के बाद हिंदू पक्ष की दलीलें जारी है. लगातार तीसरे दिन हिंदू पक्ष अपनी दलीलें जारी रखेगा. बुधवार को हिंदू पक्ष ने 2 घंटे तक बहस की. सुनवाई आज दोपहर 2 बजे के बाद होगी.
मणिकर्णिका घाट पर लकड़ी की खेप में लगी आग
उत्तर प्रदेश: वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर लकड़ी की खेप में आग लगी। मोटरसाइकिल अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा.
#WATCH उत्तर प्रदेश: वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर लकड़ी की खेप में आग लगी। मोटरसाइकिल अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा। pic.twitter.com/KBMMreS79j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2022
आज सुबह में पहाड़गंज के एक होटल में लगी आग
दिल्ली के पहाड़गंज में आज सुबह एक होटल में आग लग गई.
बिहार के पूर्व मंत्री रमई राम का निधन
वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रमई राम का गुरुवार को पटना में निधन हो गया. उनके निधन पर कई राजनेताओं ने शोक जताया है.
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के लिए मिली सभी मंजूरी
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि राज्य में मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के लिए सभी मंजूरी दे दी गई है.
कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली- NCR में कई रास्तों को किया गया डायवर्ट
कांवड़ियों को पैदल चलने में दिक्कत न हो इसके लिए दिल्ली एनसीआर में कर कई रास्तों को डायवर्ट कर दिया गया है.