UP Breaking News Live: वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर लकड़ी की खेप में लगी आग, मची अफरातफरी

गुरुवार से सावन के पवित्र (Sawan 2022) महीने और कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) की शुरूआत हो रही है. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ट्वीट कर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी हैं.

ABP Live Last Updated: 14 Jul 2022 09:06 PM
मणिकर्णिका घाट पर लकड़ी की खेप में लगी आग

उत्तर प्रदेश: वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर लकड़ी की खेप में आग लगी। मोटरसाइकिल अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा.





आज सुबह में पहाड़गंज के एक होटल में लगी आग

दिल्ली के पहाड़गंज में आज सुबह एक होटल में आग लग गई.

बिहार के पूर्व मंत्री रमई राम का निधन

वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रमई राम का गुरुवार को पटना में निधन हो गया. उनके निधन पर कई राजनेताओं ने शोक जताया है.

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के लिए मिली सभी मंजूरी

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि राज्य में मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के लिए सभी मंजूरी दे दी गई है. 

कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली- NCR में कई रास्तों को किया गया डायवर्ट

कांवड़ियों को पैदल चलने में दिक्कत न हो इसके लिए दिल्ली एनसीआर में कर कई रास्तों को डायवर्ट कर दिया गया है.

मुंबई में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में बाढ़ के हालात

मुंबई में बुधवार को हुई जोरदार बारिश के बाद कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए. 

महाराष्ट्र में पेट्रोल 5 रुपए और डीजल 3 रुपए सस्ता

महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे ने कहा है कि अधिकारियों से चर्चा होने के बाद पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 3 रुपये प्रति लीटर कीमतें कम करने निर्णय आज हमारी सरकार ने लिया है. 

एमपी में मूंग की खरीद के लिए 18 जुलाई से होगा रजिस्ट्रेशन

मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि एमपी में किसानों ने मेहनत से ग्रीष्मकालीन मूंग का उत्पादन किया है, लेकिन मूंग के दाम बाजार में बहुत कम हैं. इसलिए हमने फैसला किया है कि मूंग को न्यूनतम समर्थन मूल्य 7,275 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर खरीदेंगे, इसके लिए 18 जुलाई से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर रहे हैं. 

एमपी में मूंग की 7,275 रुपये प्रति क्विंटल पर होगी खरीद

मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि एमपी में किसानों ने मेहनत से ग्रीष्मकालीन मूंग का उत्पादन किया है, लेकिन मूंग के दाम बाजार में बहुत कम हैं. इसलिए हमने फैसला किया है कि मूंग को न्यूनतम समर्थन मूल्य 7,275 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर खरीदेंगे, इसके लिए 18 जुलाई से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर रहे हैं. 

बाढ़ के कारण गुजारत में 138 मार्ग बंद

गुजरात में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण राज्य में 138 मार्ग बंद हो गए हैं. वलसाड जिले में 30, डांग जिले में 23, राजकोट में 18, सूरत में 13 और कच्छी में 19 मार्ग बंद हो गए हैं.  

गुजरात के 45 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित

गुजरात में भारी बारिश के बाद बाढ़ का कहर जारी है. जिसके कारण राज्य के 45 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है.

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया मोहम्मद जुबैर

ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेंज दिया गया है.

गुजरात के वलसाड में भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालात

गुजरात: वलसाड में लगातार हो रही बारिश की वजह से जिले के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. औरंगा नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है.

उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर 17 जुलाई विपक्ष की बैठक

उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर 17 जुलाई को विपक्षी नेता करेंगे चर्चा.

शिवसेना नेता संजय राउत का एलान- द्रौपदी मुर्मू को देंगे वोट

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि उद्धव ठाकरे ने ये फैसला लिया है कि पार्टी द्रौपदी मुर्मू को वोट देगी. ये हमारी इच्छा और आदिवासी के प्रति सम्मान है. ये राजनीतिक समर्थन नहीं है, ये हमारी भावना है.

कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने मेरठ पहुंचे अपर मुख्य सचिव

उत्तर प्रदेशः अपर मुख्य सचिव(गृह) अवनीश कुमार अवस्थी कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने मेरठ पहुंचे. 

महाराष्ट्र के पालघर में वैतरणा नदी उफान पर

महाराष्ट्र में भारी बारिश का दौरा जारी है. लगातार हो रही बारिश के कारण पालघर में वैतरणा नदी उफान पर चली गई है. 

महाराष्ट्र, गुजरात और एमपी में बाढ़ का कहर जारी

महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन ने राज्यों में बुरा हाल कर रखा है.

मानसरोवर मंदिर में सीएम योगी ने की पूजा

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावन महीने के पहले दिन मानसरोवर मंदिर पहुंचकर पूजा की. 

Watch: काशी विश्वनाथ मंदिर में लगा भक्तों का तांता

वाराणसी: सावन महीने के पहले दिन भक्त काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करने पहुंचे. 





खराब मौसम की वजह से अमरनाथ यात्रा रोकी गई

अमरनाथ यात्रा को जाने वाले यात्रियों के लिए एक बुरी खबर आई है. खराब मौसम की वजह से अमरनाथ यात्रा एक बार फिर से रोक दी गई है.

सांसद वश‍िष्‍ठ नारायण सिंह की तबीयत में हो रहा सुधार

जेडीयू के वरिष्ठ नेता और राज्‍यसभा सदस्‍य वश‍िष्‍ठ नारायण सिंह की तबीयत बुधवार को खराब हो गई है. जिसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स लाया गया है. बताया जा रहा है कि अब उनके स्वास्थ्य में सुधार होने लगा है.

पंजाब के बठिंडा समेत 7 शहरों में बारिश के आसार

गुरुवार को पंजाब के फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा और बठिंडा में हल्की बारिश के आसार हैं. 

अमृतसर, पठानकोट समेत 7 शहरों में येलो अलर्ट

गुरुवार को पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला और जालंधर में भारी बारिश की संभावना है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है.

पंजाब में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट

पंजाब में गुरुवार को भी बादल छाए रहेंगे. वहां गरज के साथ बारिश या बौछारें पड़ने के आसार बने हुए हैं. इससे पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भी पंजाब में गुरुवार को बारिश की संभावना जताई थी. साथ ही येलो अलर्ट भी जारी किया था.

केदारनाथ धाम में जाने वाले श्रद्धालुओं को हर पल मिलेगा अपडेट

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में हर पल बदलते मौसम की जानकारी के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से आईआईटी कानपुर ने ऑटोमेटिक वेदर सिस्टम स्थापित किया है. जिससे धाम में हर पल बदलते मौसम पर नजर रखी जाएगी और यात्रा संचालन में मदद मिलेगी.

Watch: मनकामेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु

लखनऊ: सावन माह के पहले दिन मनकामेश्वर मंदिर में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे. 





लद्दाख के लिए धर्मशाला से रवाना हुए दलाई लामा

दलाई लामा हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से आज सुबह रवाना हुए. वे आज रात जम्मू में रुकेंगे और वहां से कल (15.07) केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख पहुंचेंगे.

BMC चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता का सीएम शिंदे को पत्र

कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा है कि मुंबई महानगरपालिका में पार्टी के आधार पर भेदभाव न करके लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अपना कर चुनाव होना चाहिए. मैंने इस संबंध में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है कि आरक्षण और परिसीमन की प्रक्रिया दोबारा की जाए. 

चंद्रपुर पुलिस ने बाढ़ में फंसे 22 ट्रक चालकों को बचाया

महाराष्ट्र स्थित चंद्रपुर जिला पुलिस ने गुरुवार की सुबह करीब 2.30 बजे 22 ट्रक चालकों को बचाया. वे गढ़चंदूर-धनोरा राजमार्ग पर फंस गए थे. वहां वर्धा नदी के बढ़ते स्तर के कारण यह इलाका जलमग्न हो गया था.

कांवड़ यात्रा शुरू होने पर सीएम धामी की भक्तों से अपील

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया है कि कांवड़ यात्रा सब के लिए शुभ हो. यात्रा को सरल और सुरक्षित बनाने के लिए सारे इंतजाम किए गए हैं. शिव भक्तों से अपील है कि प्रशासन द्वारा बनाए नियमों का पालन करें. इस बार यात्रा में लगभग 5 करो़ड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है.

गोरखपुर में सीएम योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं

उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनी. 

याकूब कुरैशी का मीट प्लांट कुर्क, 100 करोड़ से ज्यादा है कीमत

उत्तर प्रदेश स्थित मेरठ के एएसपी चंद्रकांत मीणा ने बताया है कि याकूब कुरैशी के मीट प्लांट को कुर्क किया गया है. ये प्लांट 10 हेक्टेयर से ज्यादा ज़मीन में बना हुआ है और इसमें जो मशीन हैं उनकी कीमत 100 करोड़ से ज्यादा है. सुबह भी इसकी एक प्रोपर्टी कुर्क की है, जिसकी कीमत 20 करोड़ से ज्यादा है. उन्होंने बताया, "अवैध रूप से एक मीट की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. ये मुकदमा इसी वर्ष मार्च में लिखवाया गया था. इस मामले में 17 लोग नामजद हैं और याकूब कुरैशी फरार है. उसके सभी ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और हम आगे कार्रवाई कर रहे हैं."

आज लखनऊ में छाए रहेंगे बादल, गर्मी से राहत नहीं

लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 53 दर्ज किया गया है.

यूपी में आज भी जारी रहेगा उमस भरी गर्मी का कहर

यूपी में अब मौसम साफ होने लगा है. जिससे बारिश का इंतजार और बढ़ गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर गुरुवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. वहीं गुरुवार और शुक्रवार को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.

दिल्ली के आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

दिल्ली: आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ छतरपुर मंदिर में श्रावण मास के पहले दिन श्रद्धालु पूजा के लिए पहुंचे. 

गुजरात में बाढ़ से अब तक 83 लोगों की मौत

गुजरात में भारी बारिश के बाद अब बाढ़ का कहर जारी है. अब तक बाढ़ से राज्य में 83 लोगों की मौत हो चुकी है.

श्रावण मास के पहले दिन भगवान महाकालेश्वर में सुबह 3 बजे खुले द्वार

महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के पुजारी ने बताया कि श्रावण मास के पहले दिन भगवान महाकालेश्वर के द्वार सुबह 3 बजे खोले गए. भगवान गणेश, पार्वती, कार्तिक, नंदी और भगवान भोलेनाथ सभी का पंचामृत स्नान संपन्न हुआ. भस्मारती का आनंद भी भक्तों ने उठाया. 

Watch: उज्जैन के महाकालेश्वर मन्दिर में श्रावण मास के पहले दिन हुई पूजा

मध्य प्रदेश: उज्जैन के महाकालेश्वर मन्दिर में श्रावण मास (सावन) के पहले दिन पूजा की गई.





सावन के पहले दिन गोरखपुर में मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता

उत्तर प्रदेश: सावन के पहले दिन गोरखपुर के एक मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा की. 

बिहार के भागलपुर में बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 89 नए केस

बिहार में पटना के बाद सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले भागलपुर में सामने आए हैं. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 89 नए केस सामने आए हैं.

पटना में बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 219 नए केस

बिहार का राजधानी पटना में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में पटना से 219 नए कोरोना केस मिले हैं.

बिहार में बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 565 नए केस

बिहार में कोरोना वायरस का मामला बढ़ता चला जा रहा है. पूरे प्रदेश की बात करें तो 24 घंटे में 565 नए केस मिले हैं.

गया में सर्च ऑपरेशन के दौरान मिले AK-47 और 250 जिंदा कारतूस

बिहार स्थित गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया है कि हरदिया पहाड़ी क्षेत्र में कुछ नक्सल गतिविधियों की सूचना मिली थी. सूचना के बाद वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया. ऑपरेशन में हमें 1 AK47, 2 मैगजीन,  250 जिंदा कारतूस और 1 मैगजीन पाउच बरामद हुआ है.

बिहार में 19 जुलाई से बारिश की संभावना

बिहार में बीते काफी दिनों से बारिश नहीं हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून 19 जुलाई से सक्रिय होगा. ऐसे में माना जा रहा है कि प्रदेश में 19 जुलाई से बारिश शुरू होगी. 

नोएडा के सेक्टर 49 से 14 चीनी नागरिक गिरफ्तार, 2020 से खत्म था वीजा

बुधवार को नोएडा के डीसीपी राकेश सिंह ने बताया है कि सेक्टर 49 थाना क्षेत्र में 14 चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया गया था. यह सूचना थी कि इन लोगों का वीजा 2020 में ही एक्सपायर हो गया था, लेकिन ये फिर भी यहां रूके हुए थे. अब सभी को डिपोर्ट करने की तैयारी की जा रही है.

चंडीगढ़ में विधायकों को आ रहे धमकी भरे फोन पर एक्शन में सीएम खट्टर

हरियाणा: राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में विधायकों को आ रहे धमकी भरे फोन पर वरिष्ठ पुलिस अफसरों के साथ बैठक की.

आज फिर तीसरे दिन ज्ञानवापी मामले की होगी सुनवाई

वाराणसी के जिला जज की अदालत ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुनवाई कर रही है. गुरुवार को लगातार तीसरे दिन इस मामले की सुनवाई होगी. इस दौरान हिंदू पक्ष की ओर से दलीलें रखी जाएंगी.

सीएम योगी ने सावन के पवित्र महीने के शुरू होने पर दी शुभकामनाएं

सावन का महीना शुरू होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भक्तों को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा, "देवों के देव महादेव का अति प्रिय पावन  'श्रावण मास' आज से प्रारंभ हो रहा है. सभी प्रदेश वासियों और असंख्य श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं. भगवान भोलेनाथ की असीम अनुकंपा हम सभी पर बनी रहे. सम्पूर्ण विश्व का कल्याण हो. जय भोलेनाथ."

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: संसद के मॉनसून सत्र के लिहाज से कांग्रेस की रणनीति पर विचार-विमर्श करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक गुरुवार को दिल्ली में होगी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सुबह 10:30 बजे अपने घर 10 जनपथ पर कांग्रेस संसदीय रणनीति समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगी. जिसमें वरिष्ठ पार्टी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, पी चिदंबरम, जयराम रमेश, के सुरेश और मणिकम टैगोर भाग लेंगे.


सावन, हिन्दू पंचांग के अनुसार वर्ष का पांचवा महीना गुरुवार से शुरू हो रहा है. इसे वर्षा ऋतु का महीना या 'पावस ऋतु' भी कहा जाता है, क्योंकि इस समय बहुत वर्षा होती है. सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को शिव के व्रत किए जाते हैं.


सावन का महीना शुरू होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भक्तों को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा, "देवों के देव महादेव का अति प्रिय पावन  'श्रावण मास' आज से प्रारंभ हो रहा है. सभी प्रदेश वासियों और असंख्य श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं. भगवान भोलेनाथ की असीम अनुकंपा हम सभी पर बनी रहे. सम्पूर्ण विश्व का कल्याण हो. जय भोलेनाथ."


कोविड -19 महामारी के कारण दो साल के बाद इस साल फिर से कांवड़ यात्रा शुरू होगी. कांवड़ यात्रा भगवान शिव के भक्तों की एक वार्षिक तीर्थयात्रा है. भक्त उत्तराखंड में हरिद्वार, गोमुख और गंगोत्री से गंगा नदी का जल लेते हैं और इसे अपने स्थानीय शिव मंदिरों में शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए सैकड़ों मील तक पैदल ले जाते हैं. कांवड़ यात्रा सावन के पहले दिन आज से शुरू होगी.


कांवड़ यात्रा के शुरुआत से पहले हरिद्वार में हर की पैड़ी पर भारी संख्या में लोग आने शुरू हो गए हैं. ब्रह्मकुंड घाट पर पैर रखने तक कि जगह नहीं है इतनी भारी संख्या में लोग यहां मौजूद हैं. तमाम कांवड़िए यहीं से गंगाजल ले जाते हैं. कांवड़िए जल लेने के लिए आने शुरू हो गए हैं. 


यूपी में स्वास्थ्य विभाग में तबादलों में गड़बड़ी को लेकर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े संगठन गुरुवार को महानिदेशालय पर एक दिवसीय धरना देंगे. गौरतलब है कि यूपी से तबादला उद्योग को समाप्त करने के प्रयासों को उस वक़्त करारा झटका लगा है. जब स्वास्थ्य विभाग में सैकड़ों की संख्या में तबादले विवादित हो गए. इन तबादलों में न केवल तबादला नीति के उल्लंघन का आरोप लग रहा है, बल्कि विकलांग और गंभीर रूप से बीमार लोगों को मिलने वाली राहत को भी नजरअंदाज कर दिया गया. 


यूपी के वाराणसी के ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में राखी सिंह बनाम सरकार वाले मुकदमें की सुनवाई गुरुवार को जिला जज की अदालत में जारी रहेगी. कोर्ट इस मुकदमें की मेंटेनबिलिटी पर सुनवाई कर रही है यानि ये मामला कोर्ट में चलने लायक है या नहीं. मुस्लिम पक्ष की दलीलों के बाद हिंदू पक्ष की दलीलें जारी है. लगातार तीसरे दिन हिंदू पक्ष अपनी दलीलें जारी रखेगा. बुधवार को हिंदू पक्ष ने 2 घंटे तक बहस की. सुनवाई आज दोपहर 2 बजे के बाद होगी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.