(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Breaking News Live: सपा विधायक आजम खान को मिली राहत, इस मामले में MP MLA Special Court से मिली जमानत
UP Breaking News Live: सपा विधायक आजम खान को बड़ी राहत मिली है मिली है. उन्हों MP MLA Special Court से जमानत मिल गई है.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: यूपी में चल रही बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ जमीयत उलमा ए हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. जमीयत ने कोर्ट से मांग की है कि वह यूपी सरकार को कार्रवाई रोकने का निर्देश दे. याचिका में कहा गया है कि बिना उचित कानूनी प्रक्रिया के कार्रवाई हो रही है. साथ ही बुलडोज़र एक्शन के लिए ज़िम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग की जमीयत ने की है.
पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में भड़की हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचना शुरू हो गया है. 2 अलग-अलग संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट से इस पर संज्ञान लेने की मांग की है. हिंदू सेना और अखिल भारत हिंदू महासभा ने चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिख कर केंद्रीय एजेंसी से जांच समेत कई मांगें रखी हैं. 10 जून को रांची में हुई हिंसा पर हिंदू सेना अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में बताया गया है कि दंगाइयों ने न सिर्फ पुलिस पर हमला किया और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.
प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर के ध्वस्तीकरण के खिलाफ मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में औपचारिक याचिका दाखिल की जाएगी. इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है. एक्टिंग चीफ जस्टिस मनोज गुप्ता की बेंच सुनवाई कर सकती है. इससे पहले सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में पत्र याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया.
प्रधानमंत्री पुणे के देहू में जगतगुरु श्रीसंत तुकाराम महाराज मंदिर का उद्घाटन करेंगे. संत तुकाराम एक वारकरी संत और कवि थे, जिन्हें अभंग भक्ति कविता और कीर्तन के रूप में जाने जाने वाले आध्यात्मिक गीतों के माध्यम से समुदाय-उन्मुख पूजन के लिए जाना जाता है. वे देहू में रहते थे, उनके निधन के बाद एक शिला मंदिर बनाया गया था, लेकिन इसे औपचारिक रूप से मंदिर के रूप में संरचित नहीं किया गया था.
मंगलवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट, आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी और सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक होगी. बैठक सुबह 9 बजे पीएम आवास पर होगी. जानकारी के मुताबिक आज सीसीएस की बैठक में सेना में भर्ती से जुड़ी अग्निपथ योजना को मंजूरी मिलने की संभावना है. पिछली हफ्ते बुधवार को सीसीएस की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अनुपस्थिति के चलते नहीं हो पाई थी.
छत्तीसगढ़ के जांजगीर में बोरवेल में गिरे 11 साल के राहुल के बचाव के लिए पिछले 80 घंटे से अधिक समय से रेस्क्यू अभियान जारी है. चिंता की बात ये है कि राहुल का मूवमेंट पहले से कम हो गया है. पानी में रहने की वजह से राहुल के शरीर की स्किन फूल गया है. पिछले दिनों की तुलना में राहुल ने सोमवार को कम खाया पिया.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को खनन पट्टे से जुड़े एक मामले में चुनाव आयोग के सामने आज पेश होना है. इससे पहले सोरेन को 31 मई को या तो व्यक्तिगत रूप से या अपने वकील के जरिये चुनाव आयोग के सामने पेश होने के लिए कहा गया था. सोरेन ने और समय मांगा था और उन्हें 14 जून को पेश होने के लिए कहा गया था.
बिहार में नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने पूछा कि राष्ट्रपति चुनाव में आपको कैंडिडेट बनाने की चर्चा हो रही है तो उन्होंने हाथ जोड़ते हुए कहा क्षमा करिए कृप्या करके यह सब बातें नहीं छापिये, बेमतलब की बात है, ना मेरी कोई चर्चा है ना कुछ है. उन्होंने हंसते हुए कहा कौन क्या बोलते रहता है, आज से बोल रहा है क्या , एक महीना पहले चल रहा है.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को आर्म्स एक्ट से जुड़े दूसरे मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल 4 दिन की रिमांड खत्म होने पर आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी. पंजाब के एक आर्म्स एक्ट के पुराने मामले में शुक्रवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने लॉरेंस बिश्नोई को चार दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा था. दोपहर 12 बजे के करीब पेशी होगी.
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी द्वारा गिरफ्तार किये गए दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी. इससे पहले सोमवार को ईडी की हिरासत खत्म होने पर जैन को कोर्ट में पेश किया गया था. सत्येंद्र जैन के वकील द्वारा उनकी जमानत के लिए अर्जी भी दायर की गई लेकिन ईडी के वकील ने कहा कि जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए उन्हें वक्त चाहिए, जिसके बाद जमानत पर सुनवाई आज सुबह 11 बजे तक के लिए टाल दी गयी है.
उत्तराखंड में विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. सत्र के पहले दिन आज आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट भी पटल पर रखी जाएगी. इसके बाद सदन द्वारा रिपोर्ट को स्वीकार किया जाएगा. वहीं शाम 4 बजे बजट पेश किया जाएगा. लगभग 64 हज़ार करोड़ का होगा इस बार का बजट. विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार को चारधाम, सड़क हादसे, कुंभ घोटाला समेत कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी की है.
सपा विधायक आजम खान को मिली राहत, इस मामले में MP MLA Special Court से मिली जमानत
सपा विधायक और पूर्व मंत्री आजम खान को एमपी–एमएलए स्पेशल कोर्ट से राहत मिली है. उनकी जमानत मंजूर कर दी गई है. दरअसल, फर्जी दस्तावेजों के जरिए स्कूल की मान्यता कराने के आरोप में फंसे आजम खान ने जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी, जिसके बाद उन्हें मंजूरी मिल गई है.
उत्तराखंड: वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में पेश किया 2022-23 का बजट
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में पेश किया 2022-23 का बजट
Dehradun | Uttarakhand Finance Minister Premchand Aggarwal presents State Budget 2022-23 in the Legislative Assembly pic.twitter.com/NVmelthUUO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 14, 2022
योगी कैबिनेट ने तबादला नीति 2022 को दी मंजूरी
योगी कैबिनेट ने तबादला नीति 2022 को मंजूरी दे दी है. इसके तहत 15 जून से 30 जून तक ट्रांसफ़र लिए जा सकेंगे . इसके अलावा कृषि, उच्च शिक्षा अवस्थापना समेत डेढ़ दर्जन से ज़्यादा प्रस्तावों को मंज़ूरी मिली है.
असदुद्दीन ओवैसी बोले- बुलडोजर का इस्तेमाल संविधान के खिलाफ
ABP न्यूज से बोले असदुद्दीन ओवैसी- बुलडोजर का इस्तेमाल संविधान के खिलाफ
— ABP News (@ABPNews) June 14, 2022
अदालत को स्वतः संज्ञान लेना चाहिए: @asadowaisi@pratimamishra04 | @JournoPranay
https://t.co/smwhXUzF4C#ProphetMuhammadRow #NupurSharma #YogiAdityanath #Bulldozer pic.twitter.com/nL0TlYlWFz
मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल का संकट, तेल सप्लाई में 30 फीसदी की कमी
मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल का संकट, तेल सप्लाई में 30 फीसदी की कमी @pratimamishra04 | @JournoPranay | @brajeshabpnews
— ABP News (@ABPNews) June 14, 2022
https://t.co/smwhXUzF4C#MadhyaPradesh #PetrolDieselCrisis #PetrolCrisis pic.twitter.com/9smyeacyba