UP Breaking News Live: सपा विधायक आजम खान को मिली राहत, इस मामले में MP MLA Special Court से मिली जमानत
UP Breaking News Live: सपा विधायक आजम खान को बड़ी राहत मिली है मिली है. उन्हों MP MLA Special Court से जमानत मिल गई है.
सपा विधायक और पूर्व मंत्री आजम खान को एमपी–एमएलए स्पेशल कोर्ट से राहत मिली है. उनकी जमानत मंजूर कर दी गई है. दरअसल, फर्जी दस्तावेजों के जरिए स्कूल की मान्यता कराने के आरोप में फंसे आजम खान ने जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी, जिसके बाद उन्हें मंजूरी मिल गई है.
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में पेश किया 2022-23 का बजट
योगी कैबिनेट ने तबादला नीति 2022 को मंजूरी दे दी है. इसके तहत 15 जून से 30 जून तक ट्रांसफ़र लिए जा सकेंगे . इसके अलावा कृषि, उच्च शिक्षा अवस्थापना समेत डेढ़ दर्जन से ज़्यादा प्रस्तावों को मंज़ूरी मिली है.
गाजियाबाद एसएसपी मुनिराज जी ने कहा है कि गाजियाबाद का सोशल मीडिया सेल सभी प्लेटफॉर्म पर नजर रखता है. शांति व्यवस्था को खराब करने वाले पोस्ट पर हम तुरंत कार्रवाई करते हैं. अभी तक 32 अकाउंट को बंद करवाया है और 13 अकाउंट पर FIR भी दर्ज किया है. साथ ही जांच कर हमने कई लोगों को जेल भी भेजा है.
नोएडा ADCP रणविजय सिंह ने कहा है कि सेक्टर 58 की टीम चेकिंग कर रही थी. एक बाइक पर 2 संदिग्ध व्यक्ति जा रहे थे. उनको रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने हमारी टीम पर अटैक किया. कार्रवाई में दोंनो घायल हुए हैं. ये दोनों स्नैचर हैं. हमें इनके बैग में से 7 मोबाइल मिला जो स्नैच किया हुआ है. इस गैंग के अन्य लोगों के बारे में जानकारी मिली है, उनको भी बहुत जल्द पकड़ेंगे. हमने जो बाइक बरामद की है वो चोरी की है और दो असलहा भी बरामद किया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुप्रीम जस्टिस बन चुके हैं. वे खुद अपनी अदालत में किसी की पेशी करेंगे और घर तोड़ देंगे. अगर हिम्म्त है तो टेनी (अजय कुमार मिश्रा) का घर तोड़िए, उसपर तो 5 हत्या का मामला है सुप्रीम कोर्ट ने भी उसकी बेल रद्द कर दी.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कैबिनेट मीटिंग की है.
प्रयागराज SSP अजय कुमार ने कहा है कि शांति बनी हुई है, एहतियात के रूप में फोर्स तैनात है. मुकदमा दर्ज है, 70 नामजद है. उन्हीं की गिरफ्तारी होगी जो अपराधी हैं, जिन्होंने बच्चों को उकसा कर ये सब करवाया है उन पर कार्रवाई नहीं होगी. बेकसूर लोगों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी. हम आगे के लिए तैयारी भी कर रहे कि किसी भी तरह की खुराफाती ना हो. संवाद की प्रक्रिया जारी रहेगी.
लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. अनंत सिंह 34 महीने से पटना के बेऊर जेल में बंद हैं. हालांकि सजा की बिंदु पर सुनवाई नहीं हुई है. 21 जून को इस पर सुनवाई होगी. उनके घर लदमा से एके-47 और मैगजीन की बरामदगी मामले में न्यायालय ने दोषी पाया है. स्पेशल जज त्रिलोकी दुबे की कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है. इस वक्त अनंत सिंह भी कोर्ट रूम में थे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज फिर लगातार दूसरे दिन ईडी के सामने पेश हुए हैं. नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी उनसे पूछताछ कर रही है.
महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप पाटिल ने कहा है कि कल इस पर कोई चर्चा नहीं हुई. सभी नेता आज दिल्ली में बैठक कर रहे हैं. सभी दलों के नेता मिलेंगे तो निश्चित तौर पर फैसला लिया जाएगा. शरद पवार राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार होंगे या नहीं, इस पर पवार साहब ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह उम्मीदवार नहीं होंगे.
मध्य प्रदेश: भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में सपा विधायक राजेश शुक्ला, बसपा विधायक संजीव कुशवाहा और निर्दलीय विधायक राणा विक्रम सिंह बीजेपी में शामिल हुए.
उत्तर प्रदेश: मथुरा में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सीएनजी पंप के पास एक गोदाम में आग लग गई. ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा है.
रांची में लालू प्रसाद यादव के वकील प्रभात कुमार ने कहा कि CBI कोर्ट ने हमारी याचिका को स्वीकार कर लिया है और उम्मीद है कि हमें कल पासपोर्ट मिल जाएगा. इसके बाद हम नवीनीकरण के लिए उसे पासपोर्ट ऑफिस में जमा करेंगे. पासपोर्ट नवीनीकरण होने के बाद लालू यादव अपने इलाज के लिए सिंगापुर जा सकते हैं.
उत्तराखंड बजट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सभी की भावनाओं, जनकल्याण और उत्तराखंड के हर क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए बजट बनाया गया है. इस बजट को हमारे वित्त मंत्री पेश करेंगे. उत्तराखंड के विकास के लिए हमारा जो विकल्प रहित संकल्प है वो इस बजट में दिखाई देगा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज फिर लगातार दूसरे दिन ईडी के सामने पेश होंगे. वे पेशी से पहले कांग्रस मुख्यालय जाएंगे.
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: पंजाब पुलिस की तीन सदस्यीय टीम इस समय महाराष्ट्र के पुणे में हैं, वांछित आरोपी संतोष जाधव से पूछताछ की संभावना है.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि बीजेपी पार्टी कांग्रेस के खिलाफ ऐसा बर्ताव कर रही है कि लग रहा है हम आतंकवादी हैं. बीजेपी की तानाशाही चरम सीमा पर पहुंच चुकी है
दिल्ली के स्पेशल सीपी सागर हुड्डा ने कहा है कि आज भी पुलिस ने कल की ही तरह इंतज़ाम किया है, हमने आयोजकों से भी बात की है कि अगर वे बड़े तौर पर प्रदर्शन करना चाहते हैं तो उसके लिए जंतर-मंतर पर जगह दी गई है. कल दिल्ली में 449 लोगों को हिरासत में लिया गया था, बाद में सभी को छोड़ दिया गया.
दिल्ली: मोतीलाल नेहरू मार्ग के पास अतिरिक्त सुरक्षा बलों को सीआरपीसी में धारा 144 के साथ वहां और अन्य क्षेत्रों में पुलिस फोर्स तैनात किया गया. नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी नेता राहुल गांधी के खिलाफ ED की जांच के मद्देनजर कांग्रेस नेताओं ने कल विरोध प्रदर्शन किया था.
दिल्ली: अकबर रोड के पास के इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू है. इसके मद्देनज़र इलाके में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.
नेशनल हेराल्ड केस (National Heral Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) के साथ लंबी पूछताछ की है. अभी ये पूछताछ पूरी नहीं हुई है राहुल गांधी आज फिर ईडी के दफ्तर (ED Office) जाएंगे और उनसे पूछताछ की जाएगी. इस मामले पर कांग्रेस नेता (Congress Leaders) भड़क गए हैं. राहुल गांधी के साथ रात करीब 12 बजे तक 10 घंटे की लंबी पूछताछ हुई है. इसके साथ ही राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ का कांग्रेस ने विरोध (Congress Protest) किया और सड़कों पर उतर आई. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने दावा किया है विरोध प्रदर्शन के दौरान उसके कई नेता घायल भी हुए हैं.
उत्तर प्रदेश: कानपुर में जाजमऊ के शीतला बाजार में सुप्रीम प्लाईवुड गोदाम में आग लगी है. फायर अधिकारी ने बताया, "घटना सुबह करीब 3:10 बजे की है. हमने आग पर लगभग काबू पा लिया है. करीब 6 दमकल की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने का काम कर रही है और 2 गाड़ी रास्ते में हैं जो यहां आ रही हैं."
यूपी के एडीजी (लॉ एंड आर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा है कि 10 जून को राज्य में विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर आज सुबह 7 बजे तक कुल 337 आरोपी गिरफ्तार हुए. प्रयागराज से 92, सहारनपुर से 83, हाथरस से 52, मुरादाबाद से 40, फिरोजाबाद से 18 और अंबेडकरनगर से 41 को गिरफ्तार किया गया है. जबकि इस मामले में अब तक 13 प्राथमिकी दर्ज की गई है.
दिल्ली ट्राफिक पुलिस ने मंगलवार की सुबह शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. पुसिल ने कहा है कि कृपया सुबह 7 से 12 बजे के बीच मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड जाने से बचें. विशेष इंतजामों के कारण इन सड़कों पर यातायात आवाजाही नहीं हो सकेगी. कृपया गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आज़ाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन से सुबह 7 से 12 बजे के बीच बचें. विशेष ट्राफिक व्यवस्था के कारण नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.
उत्तर प्रदेश विधान परिषद (Legislative Council Election) के लिए 13 सीटों पर जो चुनाव होने थे, लेकिन वो चुनाव नहीं हुए, क्योंकि 13 सीटों पर 13 ही उम्मीदवारों ने नामांकन किया था और नामांकन पत्रों की जांच के बाद ये सभी 13 नामांकन पत्र वैध पाए गए, जिसके बाद आज 13 जून को 3 बजे नाम वापसी की समय सीमा खत्म होने के बाद सभी का निर्विरोध निर्वाचन हो गया और निर्वाचन अधिकारी ने सभी निर्वाचित सदस्यों को सर्टिफिकेट बांट दिया.
मध्य प्रदेश: इंदौर जिला कलेक्टर कार्यालय में 2 लोगों द्वारा तलवार लेकर कार्यालय में घुसने का मामला सामने आया. सुरक्षा में तैनात जवान ने बताया, “इन दोनों लोगों ने शराब पी हुई है और नशे में हैं. हम लोग इन्हें पुलिस के हवाले करेंगे और वे आगे की कार्रवाई करेगी.”
बैकग्राउंड
UP Breaking News Live: यूपी में चल रही बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ जमीयत उलमा ए हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. जमीयत ने कोर्ट से मांग की है कि वह यूपी सरकार को कार्रवाई रोकने का निर्देश दे. याचिका में कहा गया है कि बिना उचित कानूनी प्रक्रिया के कार्रवाई हो रही है. साथ ही बुलडोज़र एक्शन के लिए ज़िम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग की जमीयत ने की है.
पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में भड़की हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचना शुरू हो गया है. 2 अलग-अलग संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट से इस पर संज्ञान लेने की मांग की है. हिंदू सेना और अखिल भारत हिंदू महासभा ने चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिख कर केंद्रीय एजेंसी से जांच समेत कई मांगें रखी हैं. 10 जून को रांची में हुई हिंसा पर हिंदू सेना अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में बताया गया है कि दंगाइयों ने न सिर्फ पुलिस पर हमला किया और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.
प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर के ध्वस्तीकरण के खिलाफ मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में औपचारिक याचिका दाखिल की जाएगी. इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है. एक्टिंग चीफ जस्टिस मनोज गुप्ता की बेंच सुनवाई कर सकती है. इससे पहले सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में पत्र याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया.
प्रधानमंत्री पुणे के देहू में जगतगुरु श्रीसंत तुकाराम महाराज मंदिर का उद्घाटन करेंगे. संत तुकाराम एक वारकरी संत और कवि थे, जिन्हें अभंग भक्ति कविता और कीर्तन के रूप में जाने जाने वाले आध्यात्मिक गीतों के माध्यम से समुदाय-उन्मुख पूजन के लिए जाना जाता है. वे देहू में रहते थे, उनके निधन के बाद एक शिला मंदिर बनाया गया था, लेकिन इसे औपचारिक रूप से मंदिर के रूप में संरचित नहीं किया गया था.
मंगलवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट, आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी और सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक होगी. बैठक सुबह 9 बजे पीएम आवास पर होगी. जानकारी के मुताबिक आज सीसीएस की बैठक में सेना में भर्ती से जुड़ी अग्निपथ योजना को मंजूरी मिलने की संभावना है. पिछली हफ्ते बुधवार को सीसीएस की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अनुपस्थिति के चलते नहीं हो पाई थी.
छत्तीसगढ़ के जांजगीर में बोरवेल में गिरे 11 साल के राहुल के बचाव के लिए पिछले 80 घंटे से अधिक समय से रेस्क्यू अभियान जारी है. चिंता की बात ये है कि राहुल का मूवमेंट पहले से कम हो गया है. पानी में रहने की वजह से राहुल के शरीर की स्किन फूल गया है. पिछले दिनों की तुलना में राहुल ने सोमवार को कम खाया पिया.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को खनन पट्टे से जुड़े एक मामले में चुनाव आयोग के सामने आज पेश होना है. इससे पहले सोरेन को 31 मई को या तो व्यक्तिगत रूप से या अपने वकील के जरिये चुनाव आयोग के सामने पेश होने के लिए कहा गया था. सोरेन ने और समय मांगा था और उन्हें 14 जून को पेश होने के लिए कहा गया था.
बिहार में नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने पूछा कि राष्ट्रपति चुनाव में आपको कैंडिडेट बनाने की चर्चा हो रही है तो उन्होंने हाथ जोड़ते हुए कहा क्षमा करिए कृप्या करके यह सब बातें नहीं छापिये, बेमतलब की बात है, ना मेरी कोई चर्चा है ना कुछ है. उन्होंने हंसते हुए कहा कौन क्या बोलते रहता है, आज से बोल रहा है क्या , एक महीना पहले चल रहा है.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को आर्म्स एक्ट से जुड़े दूसरे मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल 4 दिन की रिमांड खत्म होने पर आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी. पंजाब के एक आर्म्स एक्ट के पुराने मामले में शुक्रवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने लॉरेंस बिश्नोई को चार दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा था. दोपहर 12 बजे के करीब पेशी होगी.
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी द्वारा गिरफ्तार किये गए दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी. इससे पहले सोमवार को ईडी की हिरासत खत्म होने पर जैन को कोर्ट में पेश किया गया था. सत्येंद्र जैन के वकील द्वारा उनकी जमानत के लिए अर्जी भी दायर की गई लेकिन ईडी के वकील ने कहा कि जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए उन्हें वक्त चाहिए, जिसके बाद जमानत पर सुनवाई आज सुबह 11 बजे तक के लिए टाल दी गयी है.
उत्तराखंड में विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. सत्र के पहले दिन आज आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट भी पटल पर रखी जाएगी. इसके बाद सदन द्वारा रिपोर्ट को स्वीकार किया जाएगा. वहीं शाम 4 बजे बजट पेश किया जाएगा. लगभग 64 हज़ार करोड़ का होगा इस बार का बजट. विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार को चारधाम, सड़क हादसे, कुंभ घोटाला समेत कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -