UP Breaking News Live: उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना, जानें- आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम
UP Breaking News Live: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यकों को पार्टी से जोड़ने के लिए बुधवार से अभियान शुरू करेगा. प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कर अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी. रालोद के प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी अल्पसंख्यक बहुल गांवों में घर घर जाएंगे और सरकार की अल्पसंख्यक विरोधी नीतियां बताकर उन्हें पार्टी से जोड़ने की कोशिश की जाएगी.
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की मौसम विभाग ने संभावना जताई है. पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. प्रदेश में बारिश के साथ ही कई जगहों पर ओलावृष्टि का भी मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है.
चित्रकूट जेल में माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी से अवैध तरीके से मुलाकात कराने के बाद अब वाराणसी के जेल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं जिससे वाराणसी जेल में बंद कैदियों से मिलने वालों पर पैनी नजर रखी जा सके. इसके लिए बाकायदा एक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. जिसमें जेल कर्मचारी इन अपराधियों पर नजर रखेंगे. बनारस जिला जेल में 10 ऐसे शातिर अपराधियों की सूची बनाई गई है जो हत्या, लूट, रंगदारी जैसे संगीन मामलों में नामजद हैं जिसमें मुख्तार अंसारी और बृजेश सिंह की गैंग से जुड़े हुए कई शूटरों पर जेल प्रशासन की नजर रहेगी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली से वापस लौटने के बाद कल कुछ विभागों की बैठक कर सकते हैं. खासतौर से जो योजनाएं विभागों की ओर से चलाई जा रही हैं उनकी समीक्षा हो सकती है.
समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 17 से 19 मार्च तक कोलकाता में होनी है लेकिन बहुजन समाज पार्टी ने इसे लेकर सपा पर आरोप लगा दिए. बहुजन समाज पार्टी के विधायक का साफ तौर पर कहना है कि दरअसल बीजेपी ने ही समाजवादी पार्टी को यह एजेंडा दिया है और इसीलिए समाजवादी पार्टी कोलकाता में अपना राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कर रही है जबकि उनका वहां कोई आधार नहीं है और वह राष्ट्रीय पार्टी भी नहीं है.
बीजेपी से निलंबित नेता एवं विधायक टी. राजा सिंह ने कहा है कि भारत को 2026 तक ''अखंड हिंदू राष्ट्र'' घोषित कर दिया जाएगा. महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के रहाता में हिंदू संगठनों द्वारा हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टी. राजा सिंह ने कहा कि अहमदनगर और हैदराबाद शहरों का नाम बदलकर क्रमशः अहिल्याबाई नगर और भाग्यनगर कर दिया जाएगा.
जनपद के थाना नसीरपुर क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को सुबह एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रणविजय सिंह ने बताया जनपद के थाना नसीरपुर क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े नौ बजे गोरखपुर से आ रही एक फोर्ड जीप सड़क के किनारे खड़ी थी. उसकी सवारियों में से कुछ लघुशंका के लिए उतरी थीं. उसी बीच, लखनऊ से आंबेडकर नगर जा रही एक इको कार ने जीप को पीछे से टक्कर मार दी.
उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों द्वारा कथित लूटपाट किए जाने के दौरान एक महिला न्यायाधीश के सिर में चोट लग गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि बाइक सवार दो लोगों ने महिला से नकदी और जरूरी दस्तावेजों से भरा बैग कथित तौर पर छीन लिया. बैग में करीब 8,000 रुपये नकद, कुछ दस्तावेज और एटीएम कार्ड था.
राजपूत नेता और राजपूत संगठन ‘करणी सेना’ के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी का मंगलवार को यहां एक सरकारी अस्पताल में निधन हो गया. उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि देर रात उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके कारण उनका निधन हो गया। कालवी पिछले कुछ दिनों से जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती थे.
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने तेलुगु फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ और तमिल वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के ऑस्कर जीतने पर मंगलवार को खुशी जाहिर की. बच्चन (80) ने ट्वीट किया, ‘‘ हम जीत गए. हमने दो पुरस्कार जीते. हम देश और लोगों के लिए जीते. भारत का झंडा गाड़ दिया, विदेश में. ऑस्कर 95. ’’
सरकार खुद सदन नहीं चलाना चाहती. ऐसा नजारा कभी देखा है कि सरकार के मंत्रियों ने सदन को ठप करने के लिए किस तरह से कल हंगामा किया. राहुल गांधी माफी क्यों मांगेंगे? उन्होंने क्या गुनाह किया है? माफी तो इन लोगों को मांगनी चाहिए: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस समेत 16 विपक्षी दलों ने संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए आगे की रणनीति पर मंगलवार को चर्चा की. सूत्रों के अनुसार, ये विपक्षी दल केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग और अडाणी समूह से जुड़े मामले पर इस सत्र में सरकार को घेरने को लेकर एकजुट हैं.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कालवा के पास एक इमारत के मीटर कक्ष में आग लगने से बिजली के 22 मीटर जलकर खाक हो गए. नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से तीन 2014 में घात लगाकर किए गए उस हमले में कथित तौर पर शामिल थे, जिसमें 14 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे. यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी.
एनआईए ने आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े मामलों में मंगलवार को कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. खबर जारी करने तक दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा और शोपियां जिलों में छापेमारी जारी थी.
प्रतापगढ़ की विशेष पॉक्सो अदालत ने सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में महज साढ़े तीन महीने के अंदर सुनवाई पूरी करते हुए दोषी चार लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और जुर्माना भी लगाया है. अभियोजन पक्ष के अनुसार 23 सितंबर 2022 की दोपहर 16 वर्षीय लड़की रामापुर बाजार गयी थी. वापस नहीं आने पर उसकी तलाश की गयी तो वह प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर स्थित गंजेहड़ा जंगल के निकट अचेत अवस्था में पायी गयी थी.
बेंगलुरु: एक्सप्रेसवे का उपयोग करने वाले मोटर चालकों पर लगाए गए टोल की उच्च दर के खिलाफ कन्नड़ समर्थक संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे पर कनिमिनिके टोल प्लाजा पर पुलिस तैनात किए गए हैं.
गुजरात: वलसाड के वापी इलाके में 10 कबाड़ के गोदामों में भीषण आग लगी. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
सूरत: लाजपोर सेंट्रल जेल के 27 कैदी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं. सीनियर जेलर एम एन राठवा ने बताया,"10वीं के 14 व 12वीं के 13 कैदी परीक्षा देने वाले हैं. हमारा उद्देश्य इनका सुधार करना है. जेल में जो पढ़े-लिखे कैदी हैं वे इनकी परीक्षा की तैयारी करा रहे हैं."
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण तथा वृक्षों के अवैध कटान के मामले में वन महानिदेशक चंद्र प्रकाश गोयल समिति द्वारा की गयी जांच की रिपोर्ट राष्ट्रीय हरित अधिकरण को सौंप दी गयी है. एक वन अधिकारी ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी. वन अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि गोयल की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट एनजीटी की मुख्य शाखा को सौंपी है.
मुंबई के उपनगरीय मलाड में सोमवार दोपहर झुग्गी बस्ती इलाके में भीषण आग लग जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई परिवार बेघर हो गए। मृत व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पायी है. यह जानकारी दमकल विभाग के एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि आग ने अप्पा पाड़ा इलाके स्थित झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया और आग को नियंत्रित कर लिया गया है.
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के एक गांव में पांच साल का एक बच्चा सोमवार शाम एक बोरवेल में गिर गया और उसे निकालने के प्रयास जारी हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन के कर्मियों के साथ एनडीआरएफ की एक टीम पुणे शहर से लगभग 125 किलोमीटर दूर कर्जत तहसील अंतर्गत कोपर्डी गांव में बोरवेल से बच्चे को निकालने के लिए अभियान चला रही है.
बैकग्राउंड
UP Breaking News Live: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण तथा वृक्षों के अवैध कटान के मामले में वन महानिदेशक चंद्र प्रकाश गोयल समिति द्वारा की गयी जांच की रिपोर्ट राष्ट्रीय हरित अधिकरण को सौंप दी गयी है. एक वन अधिकारी ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी. वन अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि गोयल की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट एनजीटी की मुख्य शाखा को सौंपी है.
उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने राज्य के गठन के लिए आंदोलन करने वालों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने और विधायक क्षेत्र विकास निधि को 3.75 करोड़ रुपये से बढ़ाकर पांच करोड़ रुपये करने का सोमवार को फैसला किया. उत्तराखंड का गठन नवंबर 2000 में हुआ था. इससे पहले इसके गठन को लेकर आंदोलन हुए थे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में खेल प्रशिक्षकों के तौर पर काम करने वाली स्थानीय महिलाओं वाले महिला मंगल दलों को 25 लाख रुपये की जगह 40 लाख रुपये देने का निर्णय भी किया गया.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए उनकी तुलना भगवान कृष्ण से की. केंद्रीय राजमार्ग मंत्री गडकरी ने राज्य में सड़कों को अमेरिका की सड़कों की तरह बनाने के लिए एक्सप्रेसवे नेटवर्क के निर्माण के इरादों को दोहराया. उन्होंने यहां 10,000 करोड़ रुपये की विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद कहा, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज में व्याप्त कुरीतियों और खतरनाक प्रवृत्तियों से लोगों को बचाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. देश की जनता की ओर से और व्यक्तिगत हैसियत से मैं उन्हें उनके द्वारा उठाए गए कदमों के लिए बधाई देता हूं.'
उत्तर प्रदेश पुलिस ने गैंगस्टर और पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे तथा उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद समेत पांच लोगों के बारे में सूचना देने वाले के लिए ईनाम की राशि सोमवार को दोगुनी करके पांच-पांच लाख रुपये कर दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि असद के अलावा अन्य चार आरोपी अरमान, गुलाम, गुड्डू और साबिर हैं. बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके पुलिस सुरक्षा कर्मी संदीप निषाद की 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -