UP Breaking News Live: बस के खाई में गिरने से बच्चे समेत छह यात्रियों की मौत, मुख्तार अंसारी गिरफ्तार

UP Breaking News Live: यूपी की हर छोटी-बड़ी खबरों को यहां लगातार अपडेट किया जाता है. मौसम, शिक्षा, रोजगार, राजनीति समेत अन्य मुद्दों से जुड़ी हर खबर का यहां अपडेट पाएं.

ABP Live Last Updated: 14 Dec 2022 02:33 PM
खेत में सिंचाई करने गए पिता-पुत्र की करंट की चपेट में आने से मौत हुई

प्रतापगढ़ जिले के थाना अंतू क्षेत्र के डंड़वा (गड़वारा) गांव में बुधवार सुबह खेत की सिंचाई करने गए पिता पुत्र की बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस उपाधीक्षक (क्षेत्राधिकारी) नगर सुबोध गौतम ने बताया कि डंड़वा (गढ़वारा) गांव के निवासी रामनारायण (60) अपने पुत्र शिवाकान्त (22) के साथ गांव में स्थित गेहूं के खेत की सिंचाई करने गये थे. बगल के खेत में जानवरों से सुरक्षा के लिए लगाए गए तारों की बाड़ में प्रवाहित बिजली के करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र गंभीर रूप से झुलस गए. उपचार के लिए दोनों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

देहरादून के भोपालपानी में बने मोटर पुल में आई बड़ी दरार

देहरादून एयरपोर्ट जाने वाले रायपुर थानो मार्ग पर भोपालपानी में बने मोटर पुल में एक बार फिर से धंसाव शुरू हो गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैरियर लगाकर यातायात को नियंत्रित करना शुरू कर दिया है. रायपुर के थाना मार्ग पर पुल में आई दरार व धंसाव के मामले में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग आरके सुधांशु ने मुख्य 'अभियंता को तत्काल मौके पर पहुंचकर जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है.


 

कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

गौतमबुद्ध नगर में एक के बाद एक कार में आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं और लोग कार से कूदकर अपनी जान बचा रहे है. कार में आग लगने का एक और मामला सामने आया है. ये घटना ग्रेटर नोएडा की है. ग्रेटर नोएडा के अल्फा कमर्शियल बेल्ट में सेंट्रो कार में अचानक आग लग गई. मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के कमर्शियल बेल्ट में एक सेंट्रो कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते सेंट्रो गाड़ी धू धू कर जलने लगी. शुरूआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह बताई जा रही है. आग लगते ही गाड़ी चालक ने तुरंत बाहर निकल कर अपनी जान बचाई और इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को दी. ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र का मामला है.

उत्तर प्रदेश : बस के खाई में गिरने से बच्चे समेत छह यात्रियों की मौत

फिरोजाबाद  जिले में नगला खंगर क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह एक बस के सड़क किनारे खाई में गिर जाने से एक बच्चे समेत छह यात्रियों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (एसपी) (ग्रामीण) रणविजय सिंह ने कहा, ‘‘लुधियाना से रायबरेली जा रही बस बुधवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. स्थानीय पुलिस की एक टीम बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पहुंची.’’

मुख्तार अंसारी को बुधवार को गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. अंसारी अभी जेल में हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश में एक स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि पांच बार के पूर्व विधायक अंसारी उत्तर प्रदेश के बांदा में एक जेल में बंद हैं. ईडी ने पिछले साल इस मामले में 59 वर्षीय नेता से पूछताछ की थी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत उन्हें हिरासत में लिया. उन्हें एजेंसी द्वारा पेशी वारंट के आधार पर प्रयागराज की एक अदालत में पेश किया गया था.

हिस्ट्रीशीटर पार्षद की गोली मार कर हत्या

जौनपुर जिले में बाइक सवार अपराधियों ने एक हिस्ट्रीशीटर पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान योगेश यादव (32) के रूप में हुई है, जो 24 से ज्यादा मामलों में नामजद है और 1 दिसंबर को जमानत पर रिहा हुआ था. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है.


 

विकास दुबे का रिश्तेदार हत्या के आरोप में गिरफ्तार

मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे के एक रिश्तेदार को ढाकापुरवा गांव में 26 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पीड़ित शरद द्विवेदी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विकास दुबे (जो बिकरू हत्याकांड का मुख्य आरोपी था) के रिश्तेदार जयंत और उसके बेटे हिमांशु ने शरद द्विवेदी को उस समय गोली मारी, जब वह अपने चाचा प्रवीण द्विवेदी के साथ अपने खेत पर गया था.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे में छह की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. हादसा समय हुआ जब एक बस ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने राहत व बचाव शुरू किया. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. पुलिस मामले की जांच कर हादसे के तह तक जाने का प्रयास कर रही है.


 

मुख्तार अंसारी को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया

बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया . सुबह 10:17 पर प्रयागराज की स्पेशल कोर्ट में मुख्तार अंसारी की पेशी हुई . मुख्तार अंसारी को ईडी द्वारा दर्ज किए गए मनी लांड्रिंग केस में कोर्ट में पेश किया गया है पेशी के दौरान पूरा कचहरी परिसर छावनी में तब्दील है. पेशी के दौरान ईडी की टीम मुख्तार की कस्टडी रिमांड मांगेगी  मनी लांड्रिंग केस में मुख्तार को अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ करना चाहती है ईडी.14 दिनों की कस्टडी रिमांड मांगी जा सकती है.

दलित महिला को 'अपशकुन' बताकर की मारपीट

 35 वर्षीय एक दलित महिला ने अपने पड़ोसियों पर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता शोभा देवी ने अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया कि रितु सिंह, उनके पति उदय सिंह और उनके पड़ोसी अंजलि सिंह ने उन्हें अपशकुन बताकर फटकार लगाई. उसने कहा कि जब उसने इसका विरोध किया तो उन्होंने उस पर हमला कर दिया.

शराबी बेटे ने मां के शव को पांच दिन तक घर में छुपा कर रखा

शिवपुर-शाहबाजगंज में एक बेटे ने अपनी ही मां के शव को पांच दिनों तक अपने घर में पलंग के नीचे छिपा कर रखा. जब घर के अंदर से दरुगध आने लगी तो पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर की तलाशी ली तो बेड के नीचे से शव मिला, तो उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

अर्थव्यवस्था पर काशी विश्वनाथ धाम के प्रभाव का अध्ययन करेगा बीएचयू

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) अब विभिन्न क्षेत्रों में काशी विश्वनाथ धाम के पुनरुद्धार के प्रभाव का गुणात्मक और वैज्ञानिक अध्ययन करेगा. बीएचयू के अर्थशास्त्र और सामाजिक विज्ञान विभाग ने संयुक्त रूप से अध्ययन करने की बात कही है. गौरतलब है कि 11 माह पहले पुनर्निर्मित काशी विश्वनाथ धाम में जहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है, वहीं इसकी वजह से आय में भी वृद्धि हुई है. इससे वाराणसी के व्यापार, पर्यटन और आतिथ्य सहित हर क्षेत्र को लाभ हुआ है.

जीएसटी की छापेमारी पर बिफरीं मायावती

यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने कहा- सरकार की गलत नीतियों व कार्यशैली आदि का ही परिणाम है कि पहले से ही नए जीएसटी राज के जंजाल से पीड़ित व्यापारी वर्ग अब यूपी में भी जीएसटी सर्वे/छापेमारी से तंग व दुःखी होकर बाजार बंद एवं आन्दोलन करने को मजबूर हो रहे हैं, जिसका निवारण जरूरी है. बसपा सुप्रीमो ने लिखा- साथ ही, गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई के इस कठिन दौर में लोगों की क्रय शक्ति काफी घट गई है, फिर भी गरीब व मजदूर वर्ग दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर भी जीएसटी की महंगी दर चुकानेे को मजबूर है, किन्तु सरकार निश्चिन्त है कि उसका जीएसटी कलेक्शन बढ़ रहा है, क्या ऐसी सोच उचित, जनहितैषी?

दोस्त की नाबालिग बेटी से रेप, गिरफ्तार

सहारनपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग से उसके पिता के दोस्त ने दुष्कर्म किया. शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने बताया कि लड़की की मां ने बताया कि आरोपी अपनी बीमार पत्नी की मदद करने के बहाने उसकी बेटी को अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला ने कहा कि आरोपी उसके पति का दोस्त था और अक्सर उसके घर आया करता था.

पहचान छुपा कर शहर में रह रहे बांग्लादेशी परिवार के प्रकरण में मंगलवार को छठवीं गिरफ्तारी

कानपुर में अपनी पहचान छुपा कर शहर में रह रहे बांग्लादेशी परिवार के प्रकरण में मंगलवार को छठवीं गिरफ्तारी हुई. इसके पहले पुलिस 5 लोगों को जेल भेज चुकी है. मंगलवार को गिरफ्तार हुए नाबालिग को जुवेनाइल कोर्ट में पेश करके उसे बाल संरक्षण ग्रह भेजा गया. पकड़ा गया किशोर शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ाई कर रहा था. दो दिन पहले जब थाना मूलगंज पुलिस ने बांग्लादेशी परिवार पर कार्रवाई की, तब यह किशोर सिविल लाइंस में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के यहां जाकर छिप गया था. पुलिस ने किशोर को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जहां से उसे बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया.

'15वें पुरुष हॉकी विश्वकप' की विजेता ट्रॉफी राजधानी लखनऊ पहुंची

भारत की मेजबानी में आगामी 13 से 29 जनवरी 2023 तक आयोजित '15वें पुरुष हॉकी विश्वकप' की विजेता ट्रॉफी खेल प्रेमियों के लिए अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश आगमन पर ट्रॉफी का अभिनन्दन किया. इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री ने टोक्यो ओलंपिक 2020 की पदक विजेता भारतीय टीम के सदस्य ललित उपाध्याय को उत्तर प्रदेश पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक पद के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया. ललित के खेल योगदान की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में ओलंपिक, एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं के पदक विजेताओं की शासकीय सेवा का अवसर प्रदान किया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश में 3 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश में 3 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. मनोज कुमार राय विशेष सचिव नागरिक सुरक्षा एवं राजनीतिक पेंशन विभाग उत्तर प्रदेश शासन बने. वहीं  सरनीत कौर ब्रोका को वर्तमान पद के साथ निदेशक महिला कल्याण उत्तर प्रदेश तथा प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश महिला कल्याण निगम लखनऊ के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. इसके साथ ही मधुसूदन हुलगी अपर राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान उत्तर प्रदेश बने

किन्नर समाज के लिए भी सीटें रिजर्व करने की मांग

उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनाव में किन्नर समाज के लिए भी सीटें रिजर्व की जाए इसे लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की गई है . इस पूरे मामले पर बुधवार को कोर्ट में सुनवाई होगी.  सुनवाई के लिए यह केस लिस्टेड हुआ है.  याचिकाकर्ता ने मांग की है कि जब सुप्रीम कोर्ट ने किन्नरों को पिछड़ा वर्ग की मान्यता दी हुई है तो फिर चुनाव में किन्नर समाज के लिए सीट क्यों नहीं रिजर्व की जाती है.  उत्तर प्रदेश में जो स्थानीय निकाय के चुनाव होने हैं उसमें किन्नर समाज के लिए सीट रिजर्व करने की मांग इस याचिका में की गई है

अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य पर गंभीर आरोप

अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य के पिता पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य पर गंभीर आरोप लगे हैं. उन पर  अपने ही चालक रोहन कांबोज निवासी छुटमलपुर ने लगाया दुष्कर्म के प्रयास का गंभीर आरोप शिकायत करने पर जान से मारने धमकी देने का आरोप लगा है.  पीड़ित का आरोप है कि दो दिन पहले सड़क दुर्घटना में मरवाने का  प्रयास किया. कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. आरोपी पर धारा 377,511,307,323,504,506 आईपीसी  के तहत मामला दर्ज किया गया.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनाव में किन्नर समाज के लिए भी सीटें रिजर्व की जाए इसे लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की गई है . इस पूरे मामले पर बुधवार को कोर्ट में सुनवाई होगी.  सुनवाई के लिए यह केस लिस्टेड हुआ है.  याचिकाकर्ता ने मांग की है कि जब सुप्रीम कोर्ट ने किन्नरों को पिछड़ा वर्ग की मान्यता दी हुई है तो फिर चुनाव में किन्नर समाज के लिए सीट क्यों नहीं रिजर्व की जाती है.  उत्तर प्रदेश में जो स्थानीय निकाय के चुनाव होने हैं उसमें किन्नर समाज के लिए सीट रिजर्व करने की मांग इस याचिका में की गई है.


वहीं अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य के पिता पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य पर गंभीर आरोप लगे हैं. उन पर  अपने ही चालक रोहन कांबोज निवासी छुटमलपुर ने लगाया दुष्कर्म के प्रयास का गंभीर आरोप शिकायत करने पर जान से मारने धमकी देने का आरोप लगा है.  पीड़ित का आरोप है कि दो दिन पहले सड़क दुर्घटना में मरवाने का  प्रयास किया. कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. आरोपी पर धारा 377,511,307,323,504,506 आईपीसी  के तहत मामला दर्ज किया गया.


इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 3 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. मनोज कुमार राय विशेष सचिव नागरिक सुरक्षा एवं राजनीतिक पेंशन विभाग उत्तर प्रदेश शासन बने. वहीं  सरनीत कौर ब्रोका को वर्तमान पद के साथ निदेशक महिला कल्याण उत्तर प्रदेश तथा प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश महिला कल्याण निगम लखनऊ के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. इसके साथ ही मधुसूदन हुलगी अपर राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान उत्तर प्रदेश बने.


उधर, भारत की मेजबानी में आगामी 13 से 29 जनवरी 2023 तक आयोजित '15वें पुरुष हॉकी विश्वकप' की विजेता ट्रॉफी खेल प्रेमियों के लिए अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश आगमन पर ट्रॉफी का अभिनन्दन किया. इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री ने टोक्यो ओलंपिक 2020 की पदक विजेता भारतीय टीम के सदस्य ललित उपाध्याय को उत्तर प्रदेश पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक पद के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया. ललित के खेल योगदान की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में ओलंपिक, एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं के पदक विजेताओं की शासकीय सेवा का अवसर प्रदान किया जा रहा है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.