UP Breaking News Highlights: लखनऊ में तिरंगा यात्रा के दौरान बवाल, दो गुटों में जमकर हुई पत्थरबाजी, केस दर्ज
UP Breaking News Highlights: देश के आजादी की 75वीं वर्षगांठ और 76वें स्वतंत्रता दिवस पर इस साल सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार छठवीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे.
राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के बंगला बाजार में तिरंगा रैली में पथराव का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया और डीसीपी ईस्ट प्राची सिंह मौके पर पहुंचे. ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि तेलीबाग और बंगला बाजार दो गुटों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी. इसी दौरान एक गुट ने दूसरे गुट पर हमला किया और पथराव किया.
बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा है कि किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए डीजल अनुदान 60 रु. प्रति लीटर से बढ़ाकर 75 रु. प्रति लीटर दिया जा रहा है. डीजल अनुदान के लिए लगभग 1 लाख 2 हजार आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें से 48,506 आवेदनों का सत्यापन हो गया है, 11,243 किसानों को डीजल अनुदान दिया जा चुका है.
दिल्ली: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहें.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्रसाल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, "75 साल के आज़ादी के उपलक्ष्य में कई लोग सवाल पूछ रहे हैं कि कुछ देश हमारे बाद आज़ाद हुए लेकिन वह हमसे (भारत से) आगे कैसे निकल गए? भारत के लोग सबसे समझदार हैं फिर भी हम पीछे रह गए. मैंने देखा कि इन सब देशों ने अपने बच्चों के लिए पढ़ाई पर खर्च किया."
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद सियाचिन ग्लेशियर में भारतीय सेना के जवानों ने राष्ट्रगान गाया.
मध्य प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने तिरंगा झंडा भी फहराया है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देहरादून में अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
महाराष्ट्र: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में RSS मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. बता दें कि इससे पहले सुबह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया है.
मध्य प्रदेश: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में विशेष 'भस्म आरती' की गई. बता दें कि आज देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर देशभर में जश्न मनाया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देशवासियों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं. बहुत-बहुत बधाई. मैं विश्व भर में फैले हुए भारत प्रेमियों को, भारतीयों को आजादी के इस अमृत महोत्सव की बहुत-बहुत बधाई देता हूं."
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जयपुर में अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
बिहार: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने पटना में विधान सभा में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
देश के आजादी के 75 साल पूरे होने पीएम नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने ध्वजारोहण किया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर लगातार नौवीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया है. अब थोड़ी ही देर में उनका संबोधन होगा.
देश के आजादी के 75 साल पूरे होने पीएम नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर पर पहुंच चुके हैं. वे थोड़ी देर में ध्वजारोहण करेंगे.
देश के आजादी के 75 साल पूरे होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "76वें स्वतंत्रता दिवस की सभी प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं. आज देश ने अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण कर लिए. आइए, 'आजादी का अमृत महोत्सव' में इस पावन अवसर पर 'आत्मनिर्भर भारत' के प्रति एकजूट होकर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएं. वंदे मातरम्."
आज देश की आजादी की 76वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. वहीं ध्वजारोहण से पहले पीएम मोदी ने राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
आज देश की आजादी के 75 साल पूरे हो गए हैं, वहीं देश आजादी का 76वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस दौरान पीएम मोदी आज सुबह 7:30 बजे लाल किले पर ध्वजारोहण करेंगे.
आज देश की आजादी के 75 साल पूरे हो गए हैं. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 8:30 बजे मुख्यमंत्री आवास पर झंडा फहराएंगे.
महाराष्ट्र: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल को तिरंगे के रंग में सजाया गया. बता दें कि आज देश की आजादी के 75 साल पूरे हो गए हैं.
बैकग्राउंड
UP Breaking News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार नौवीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे. इस साल 15 अगस्त को होने वाला समारोह खास है क्योंकि यह भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर हो रहा है. सरकार इस मौके पर कई कार्यक्रम शुरू कर रही है. सरकार ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर ‘हर घर तिरंगा’ समेत कई कार्यक्रम शुरू किए हैं. पीएम मोदी अक्सर इस अवसर पर अपनी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के अहम नतीजों पर बात करते हैं और कई बार महत्वपूर्ण घोषणाएं करते हैं.
मध्य प्रदेश के धार जिले में कारम नदी पर निर्माणाधीन बांध के टूटने का संकट बना हुआ है. बांध का नियंत्रित तरीक़े से पानी निकालने के कालम तेज़ी से टूट रहा है. इससे पूरे बांध के टूटने का संकट अब फिर आ गया है. पानी का बहाव बढ़ गया है, पानी का बहाव तेज होने के बाद कारम बांध में 15.49 MCM पानी में से अब सिर्फ 2.93 MCM पानी बचा है. पानी का लेवल 297 मीटर से 283 मीटर बचा है.
दिल्ली में रविवार को यमुना का जलस्तर खतरे के निशान 205.33 मीटर से नीचे चला गया और इसके और भी कम होने की संभावना है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से नदी किनारे नहीं जाने का आग्रह किया है. बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार, शनिवार रात आठ बजे जलस्तर 205.88 मीटर था जो घटकर रविवार सुबह 8 बजे 204.83 मीटर पर हो गया. रविवार दोपहर 12 बजे तक जल स्तर और घटकर 204.65 मीटर रह गया था.
देश के आजादी की 75वीं वर्षगांठ और 76वें स्वतंत्रता दिवस पर इस साल सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार छठवीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और उसके बाद उनका संबोधन होगा. माना जा रहा है कि इस दौरान माना जा रहा है कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर सीएम योगी अपनी सरकार द्वारा लिए गए बड़े निर्णयों पर बात करेंगे. वहीं कई बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं.
इसके अलावा समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आज सुबह आठ बजे जनेश्वर मिश्र पार्क गोमती नगर में झंडारोहण करेंगे. वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस की विधान मंडल की नेता अराधना मिश्रा ' मोना ' आज सुबह 10 बजे उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में झंडा रोहण करेगी. इस दौरान मुख्य सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय भी मौजूद रहेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -