UP Breaking News Highlights: मुरादाबाद के मशहूर चार्टर्ड अकाउंटेंट श्वेताब तिवारी की गोली मारकर हत्या

UP Breaking News Highlights: मुरादाबाद के मशहूर चार्टर्ड अकाउंटेंट श्वेताब तिवारी की गोली मारकर हत्या: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें.

ABP Live Last Updated: 15 Feb 2023 11:14 PM
मुरादाबाद के मशहूर चार्टर्ड अकाउंटेंट की हत्या

मुरादाबाद के मशहूर चार्टर्ड अकाउंटेंट श्वेताब तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रामगंगा विहार निवासी श्वेताब तिवारी फाइनेंस के क्षेत्र में शहर का बड़ा नाम थे. आला पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे. घटना मझोला थाना इलाके की है.

लखनऊ में सम्पन्न हुई जी 20 डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित हुई देश की पहली जी20 डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप (डीईडब्ल्यूजी) की बैठक बुधवार को सम्पन्न हो गयी. इस बैठक ने भविष्य में होने वाली डीईडब्ल्यूजी बैठकों के लिये एक उत्पादकतापूर्ण और अर्थपूर्ण आधार तैयार किया है. राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि लखनऊ में पिछले 13 फरवरी को शुरू हुई डीईडब्ल्यूजी की तीन दिवसीय बैठक में भारत के डिजिटल रूपांतरण के सफर को प्रदर्शित किया गया. इसमें कहा गया है कि इस बैठक में जी20 देशों के प्रतिनिधियों, प्रमुख नॉलेज साझीदारों और अन्य अतिथियों को एक मंच पर लाया गया, जिन्होंने सार्वजनिक डिजिटल अवसंरचना, साइबर सुरक्षा और डिजिटल क्षमता निर्माण जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की.

सुभासपा के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में पोस्टर लगाया

सुभासपा के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में पोस्टर लगाया है. रामचरितमानस पर विवादित बयान को लेकर पोस्टर लगाया गया है. सुभासपा ने पोस्टर लगाकर रामचरितमानस की पंक्तियों का सही मतलब दर्शाया है.

जातीय जनगणना पर संजय निषाद

जौनपुर पहुंचे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि जातीय जनगणना होनी चाहिए. इससे सभी जातियों की सही संख्या सामने आ जायेगी. ओमप्रकाश राजभर पर तीखी टिप्पणी करते उन्होंने कहा कि वे सुबह चाय कहीं और पीते हैं, दोपहर में कहीं और, शाम को कहीं और. उनका कोई भरोसा नहीं है कि कल वह कहां रहेंगे. रामचरित मानस पर उन्होंने इशारों-इशारों में स्वामी प्रसाद मौर्य को अधर्मी तक कह दिया. यह भी कहा कि इसी तरह से दो-चार नेता समाजवादी पार्टी को और मिल जाएंगे तो पार्टी डूब  जाएगी.

कानपुर देहात मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के अंतर्गत एक गांव में कथित तौर पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान झोपड़ी में आग लगने से एक महिला और उसकी बेटी की जलकर मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं.

कानपुर की घटना दुखद, दोषी को बख्शा नहीं जाएगा- केशव प्रसाद मौर्य

कानपुर देहात की घटना दुखद है. मामले में जांच चल रही है. गिरफ़्तारियां भी शुरू हो गई हैं. किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

दिल्ली में कहासुनी के बाद एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई इलाके में कहासुनी के बाद कुछ अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर 25 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार शाम की है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पीड़ित जिम से लौट रहा था, तभी उसकी एक आरटीवी चालक से कहासुनी हो गई। उन्होंने बताया कि कहासुनी किस बात पर हुई इसका पता किया जा रहा है.

गोदावरी एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

हैदराबाद के समीप बुधवार सुबह गोदावरी एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गये. दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. उनके अनुसार ट्रेन यहां सिकंदराबाद से आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम जा रही थी.

इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचा कानपुर देहात अग्निकांड मामला

कानपुर देहात में हुए अग्निकांड का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच चुका है. कोर्ट से सीबीआई जांच कराने की मांग की गई है. इस मामले में अब तक 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.

Watch: उत्तराखंड के जसपुर में शिव भक्तों का हंगामा

कानपुर कांड पर प्रियंका गांधी ने की सख्त कार्रवाई की मांग

कानपुर देहात के एक गांव में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान मां-बेटी के कथित तौर पर आत्मदाह करने के मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधा और पीड़ित परिवार को न्याय देने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

Watch: आगरा मंड़ी में भीषण आग से मचा हड़कंप

सपा विधायक अब्दुल्ला आजम की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Watch: धामी कैबिनेट में 'महामंथन', 'जोशीमठ' के जख्मों पर मरहम

आगरा के बसई मंडी में लगी आग, मची अफरा-तफरी

आगरा स्थित ताजगंज थाना क्षेत्र के बसई मंडी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मंडी में अचानक से आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए.

BBC कार्यालयों के सर्वेक्षण से जुड़े सवाल टाल गए नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बीबीसी के नयी दिल्ली और मुंबई कार्यालयों में आयकर विभाग के सर्वेक्षण से जुड़े सवालों को टाल दिया. अपनी ‘समाधान यात्रा’ के तहत समस्तीपुर जिले पहुंचे कुमार से पत्रकारों ने बीबीसी कार्यालयों के सर्वेक्षण के बारे में सवाल पूछे थे. कुमार ने कहा, ‘‘वो तो चलता रहना है ;ऐसी चीजें होती रहती हैं.'

मथुरा में घरेलू कलेश के चलते महिला और उसकी बेटियों ने खाया जहर, दो की मौत

मथुरा जिले के सौंख कस्बे में गृह क्लेश के चलते एक महिला ने कथित तौर पर अपनी दो बेटियों को जहर खिला दिया और खुद भी खा लिया. इसके बाद उपचार के दौरान मां और एक बेटी की मौत हो गयी जबकि दूसरी की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में शामिल हुए गौतम गंभीर

मध्य प्रदेश: भाजपा सांसद गौतम गंभीर उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में शामिल हुए.

BBC पर कार्रवाई से मोदी की वैश्विक छवि को नुकसान पहुंच सकता है : दिग्विजय सिंह

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि बीबीसी के कार्यालयों में आयकर विभाग के सर्वेक्षण से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतरराष्ट्रीय छवि को नुकसान पहुंच सकता है. राज्यसभा सदस्य सिंह ने कहा कि बीबीसी ने अपने 100 से अधिक वर्षों के अस्तित्व में शायद पहली बार इस तरह की कार्रवाई का सामना किया है.

अजय कुमार सिंह होंगे झारखंड के नए पुलिस महानिदेशक

आईपीएस के वरिष्ठ अधिकारी अजय कुमार सिंह झारखंड के नए पुलिस महानिदेशक होंगे. मंगलवार को एक सरकारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई. वर्ष 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी सिंह को नीरज सिन्हा की सेवानिवृत्ति के बाद नया डीजीपी नियुक्त किया गया है. सिन्हा 11 फरवरी को सेवानिवृत्त हो गए थे.

भारत में लोकतंत्र संकट का सामना कर रहा है : संजय राउत

बीबीसी के कार्यालयों में आयकर विभाग के ‘सर्वेक्षण’ की पृष्ठभूमि में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि ‘भारत में लोकतंत्र संकट का सामना कर रहा है.’

महरौली में अतिक्रमण-रोधी अभियान रोकने का LG का आदेश जनता की जीत: AAP

AAP ने महरौली में अतिक्रमण-रोधी अभियान को रोकने के दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश को मंगलवार को लोगों की जीत करार दिया और कहा कि यह कवायद अवैध है. सक्सेना ने अधिकारियों को महरौली पुरातत्व पार्क क्षेत्र में अतिक्रमण-रोधी अभियान को रोकने का निर्देश दिया है. पांच दिन पहले दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा कवायद शुरू किए जाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया था और राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक गतिरोध पैदा हो गया था.

तेजस एक्सप्रेस में तलाशी के दौरान एक किलो सोना और अफीम बरामद

तेजस एक्सप्रेस में तलाशी के दौरान 2 लोगों से 4 सोने के बिस्कुट मिले जिसका वजन 1 किलो है. यह दोनों मणिपुर से दिल्ली जा रहे थे. हमें एक अन्य ट्रेन से एक अज्ञात बैग में 4.89 किलो अफ़ीम मिला. इसकी जांच की जा रही है कि इसे कौन भेजा: प्रभारी (GRP गुवाहाटी) अधिकारी प्रसेनजीत दास

आगरा के एक घर में आग लगने से महिला की मौत

आगरा में एक घर में आग लगने से 61 वर्षीय महिला की जलकर मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि यह घटना सोमवार की रात सिकंदरा थाना अंतर्गत द्वारकापुरी में हुई. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृत महिला की पहचान राजरानी गौतम के रूप में की गई है, जो आग लगने के वक्त घर में अकेली थी.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: मथुरा जिले के सौंख कस्बे में गृह क्लेश के चलते एक महिला ने कथित तौर पर अपनी दो बेटियों को जहर खिला दिया और खुद भी खा लिया. इसके बाद उपचार के दौरान मां और एक बेटी की मौत हो गयी जबकि दूसरी की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सौंख पुलिस चौकी के प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि थाना मगोर्रा के गांव आजल के निवासी उदयवीर सिंह की पत्नी नीरज देवी (35) ने गृह क्लेश के चलते सोमवार देर शाम जहरीला पदार्थ खा लिया.


मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को वैश्विक निवेशक सम्मेलन में देश-दुनिया के उद्यमियों की ओर से मिले 33 लाख 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक के औद्योगिक निवेश प्रस्तावों पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि निवेश प्रस्तावों पर अमल करने की तैयारी शुरू की जाए. मुख्‍यमंत्री ने इसके लिए अधिकारियों की जिम्‍मेदारी और जवाबदेही भी तय की.


उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्‍य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कानपुर देहात के एक गांव में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान मां-बेटी के कथित तौर पर आत्मदाह करने के मामले में मंगलवार को जिलाधिकारी को जिम्मेदार ठहराया. शुक्ला ने दावा किया कि उन्होंने (डीएम ने) पीड़ितों की मदद करने से इनकार कर दिया था.


बरेली जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में लूटपाट के इरादे से छह से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने एक चिकित्सक के घर पर धावा बोल दिया और लूट का विरोध करने पर उनकी पत्नी की हत्या कर दी. बदमाशों ने चाकुओं से वार कर डॉक्टर को गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार सोमवार देर रात जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के पदारथपुर में आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने खैलम के रहने वाले डॉ मोहम्मद फारुख आलम के घर पर धावा बोल दिया. बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर डॉक्टर को गंभीर रूप से घायल कर दिया और लूट का विरोध करने पर उनकी पत्नी नसरीन (28) की हत्या कर दी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.