UP Breaking News Live: कानपुर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, विधान परिषद चुनाव पर होगा मंथन
UP Breaking News Live: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को गोरखपुर (Gorakhpur) में सांसदों और विधायकों के साथ बैठक में विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किए गए सबसे लंबे रिवर क्रूज 'एमवी गंगा विलास' को लेकर शनिवार को गलत दावा करने का आरोप लगाया, साथ ही कहा कि उन्हें पता चला है कि इस तरह की सेवा 17 साल से चल रही है. उन्होंने कहा,‘‘ सुनने में यहां तक आया है कि पानी के जहाज में 'बार' भी है. ‘बार’ है या नहीं यह तो भाजपा के सदस्य ही बता सकते हैं.''
माघ मेला के दूसरे स्नान पर्व, मकर संक्रांति पर शनिवार को शाम छह बजे तक करीब 14.20 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई. प्रयागराज मेला प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि मकर संक्रांति पर शाम छह बजे तक करीब 14.20 लाख लोगों ने गंगा और संगम में स्नान किया. गंगा और संगम के तट पर बनाए गए सभी 14 घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ भोर चार बजे से ही बनी हुई है. उन्होंने बताया कि चूंकि मकर संक्रांति 15 जनवरी को भी मानाया जा रहा है, इसलिए कल दोपहर तक लोग गंगा में स्नान करेंगे। इससे पूर्व, प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर पांच लाख से अधिक लोगों ने गंगा में स्नान किया था.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जन समस्याओं और विकास के प्रति सांसदों-विधायकों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय करते हुए कहा कि प्रदेश में धान की खरीद सुचारू रूप से चल रही है और जब तक एक भी किसान क्रय केन्द्र पर आएगा तब तक यह खरीद जारी रहेगी. उन्होंने ने शनिवार को गोरखपुर में सांसदों तथा विधायकों के साथ आहूत एक बैठक में गोरखपुर मण्डल की विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया व कुशीनगर के सांसदों व विधायकों से उनके क्षेत्र की विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली.
के वरिष्ठ नेता और बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित का शनिवार को निधन हो गया. उनकी उम्र 80 वर्ष थी. पूर्व विधायक के पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह दीक्षित घर पर सीढ़ियों से फिसल कर गिर गए थे और उन्हें सिर में गंभीर चोट आई थी. दीक्षित को लखनऊ के लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी नेताओं ने पूर्व विधायक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
पोखरा हादसा: विमान में 68 यात्री और चालक दल के 4 सदस्य थे सवार
68 यात्रियों और चालक दल के 4 सदस्यों को ले जा रहा एक विमान आज नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अब तक 16 शव बरामद किए जा चुके हैं. विमान में 5 भारतीय भी सवार थे.
पोखरा हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना में अब तक 16 शव बरामद
नेपाल में पोखरा हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना में कुल 16 शव बरामद हुए हैं. नेपाल सेना के प्रवक्ता येती (Yeti) एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया, "विमान में दो बच्चों सहित 10 विदेशी नागरिक सवार थे."
पोखरा हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना में 53 नेपाली थे सवार
नेपाल में पोखरा हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना में 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, 2 कोरियाई, 1 अर्जेंटीना और एक फ्रांसीसी नागरिक सवार थे: हवाईअड्डा प्राधिकरण
पोखरा में 72 लोगों को ले जा रहा नेपाल का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 8 की मौत
नेपाल का एक यात्री विमान पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया और अभी तक आठ शव बरामद किए गए हैं. मीडिया की खबरों के अनुसार विमान में 10 विदेशी नागरिकों समेत 72 लोग सवार थे. नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि येती एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी.
डीएपी में कांग्रेस जैसी गुटबाजी के लिए कोई जगह नहीं: गुलाम नबी आजाद
डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि ‘‘उनकी पार्टी में कांग्रेस जैसी किसी गुटबाजी’’ के लिए जगह नहीं हो सकती और योग्यता एवं ‘टीमवर्क’ की संस्कृति को बढ़ावा देने की जरूरत है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद ने शनिवार को पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों और कार्यकारी समिति के सदस्यों की पहली बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस के साथ अपना पांच दशक लंबा रिश्ता तोड़ने के बाद पिछले साल सितंबर में यह पार्टी बनाई थी.