UP Breaking News Live: कानपुर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, विधान परिषद चुनाव पर होगा मंथन

UP Breaking News Live: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को गोरखपुर (Gorakhpur) में सांसदों और विधायकों के साथ बैठक में विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की.

ABP Live Last Updated: 15 Jan 2023 01:15 PM
पोखरा हादसा: विमान में 68 यात्री और चालक दल के 4 सदस्य थे सवार

68 यात्रियों और चालक दल के 4 सदस्यों को ले जा रहा एक विमान आज नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अब तक 16 शव बरामद किए जा चुके हैं. विमान में 5 भारतीय भी सवार थे.

पोखरा हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना में अब तक 16 शव बरामद

नेपाल में पोखरा हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना में कुल 16 शव बरामद हुए हैं. नेपाल सेना के प्रवक्ता येती (Yeti) एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया, "विमान में दो बच्चों सहित 10 विदेशी नागरिक सवार थे."

पोखरा हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना में 53 नेपाली थे सवार

नेपाल में पोखरा हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना में 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, 2 कोरियाई, 1 अर्जेंटीना और एक फ्रांसीसी नागरिक सवार थे: हवाईअड्डा प्राधिकरण

पोखरा में 72 लोगों को ले जा रहा नेपाल का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 8 की मौत

नेपाल का एक यात्री विमान पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया और अभी तक आठ शव बरामद किए गए हैं. मीडिया की खबरों के अनुसार विमान में 10 विदेशी नागरिकों समेत 72 लोग सवार थे. नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि येती एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी.

डीएपी में कांग्रेस जैसी गुटबाजी के लिए कोई जगह नहीं: गुलाम नबी आजाद

डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि ‘‘उनकी पार्टी में कांग्रेस जैसी किसी गुटबाजी’’ के लिए जगह नहीं हो सकती और योग्यता एवं ‘टीमवर्क’ की संस्कृति को बढ़ावा देने की जरूरत है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद ने शनिवार को पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों और कार्यकारी समिति के सदस्यों की पहली बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस के साथ अपना पांच दशक लंबा रिश्ता तोड़ने के बाद पिछले साल सितंबर में यह पार्टी बनाई थी.

सेना के जवानों ने आपदाओं के समय रक्षक के रूप में काम किया : राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को सेना दिवस पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि सैनिकों ने आपदाओं के समय रक्षक के रूप में काम करने के अलावा हमेशा शौर्य की सीमाओं को आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस अवसर पर भारतीय सेना के सभी बहादुर जवानों तथा उनके परिवारों को सलाम करती हूं.’’

मुंबई की पूर्व महापौर और तीन अन्य के खिलाफ FIR

मुंबई की पूर्व महापौर और शिवसेना (यूबीटी) की नेता किशोरी पेडनेकर तथा तीन अन्य के खिलाफ शनिवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया. आरोप है कि उन्होंने उपनगर वर्ली में महाराष्ट्र सरकार के झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण (एसआरए) के तहत बने फ्लैटों को हासिल किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोमाता जनता एसआरए सोसाइटी में स्थित फ्लैटों को प्राप्त करने के संबंध में धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में पेडनेकर और एक निजी कंपनी के तीन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में गंगा नदी में मकर संक्रांति पर लगाई डुबकी

उत्तराखंड: मकर संक्रांति के मौके पर श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई. बता दें कि मकर संक्रांति के पर्व पर हरिद्वार के अलावा प्रयागराज और वाराणसी समेत कई जगहों पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.

आज कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली उड़ाने प्रभावित

दिल्ली: आज कोहरे के कारण दिल्ली आने और जाने वाली उड़ाने प्रभावित हैं. एक यात्री ने बताया, "यात्रियों को इस मौसम में कोहरे के कारण काफी परेशानी होती है. ठंड के कारण भी हमे परेशानी हो रही है."

दिल्ली-NCR में 16 से 18 जनवरी के बीच शीतलहर चलने की संभावना

एनसीआर में अगले सप्ताह शीतलहर चलने और न्यूनतम तापमान के गिरकर करीब तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. आईएमडी ने शनिवार को यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने बताया राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि आद्रता 88 से 57 प्रतिशत के बीच रही.

गोंडा में ट्रेन और सड़क हादसों में तीन की मौत

गोंडा जिले में अलग-अलग ट्रेन की चपेट में आने से एक किशोरी और एक युवक की मौत हो गयी जबकि सड़क पर एक वाहन की टक्‍कर से पांच वर्षीय मासूम की जान चली गयी. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) मनकापुर, के चौकी प्रभारी हरिनाथ यादव ने बताया कि शनिवार सुबह मनकापुर-अयोध्या रेल खण्ड पर टिकरी रेलवे स्टेशन के पास अयोध्या से मनकापुर की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की जान चली गई.

जोशीमठ : प्रभावित क्षेत्रों से 38 और परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

उत्तराखंड के चमोली जिले में जारी शीतलहर के बीच शनिवार को प्रशासन ने भूधंसाव प्रभावित जोशीमठ में अस्थाई राहत केंद्रों को बिजली के हीटर उपलब्ध कराए. अधिकारियों ने बताया कि 38 और परिवारों को प्रभावित क्षेत्रों से निकाला गया है. उन्होंने बताया कि सरकार ने 10 स्थानों पर अलाव जलाने की भी व्यवस्था की है. आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने कहा कि अब तक कुल 223 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

छत्तीसगढ़ में जियो की 5जी सेवा की शुरुआत

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को राज्य में जियो की 5जी सेवा की शुरुआत की. जियो के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर स्थित अपने शासकीय निवास में एक कार्यक्रम में जियो की 5जी सेवा की शुरुआत की. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के तीन शहरों रायपुर, दुर्ग और भिलाई में जियो की 5जी सेवाएं शुरू हो गईं.

दिल्ली में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों के घर से हथगोला और खून के निशान मिले

दिल्ली पुलिस ने आतंकवादी संगठनों से संबंध होने के संदेह में गिरफ्तार किए गए दो लोगों के किराए के मकान से दो हथगोले और भलस्वा डेयरी इलाके से एक क्षत-विक्षत शव बरामद किया है. इससे पहले, दिन में पुलिस ने बताया था कि उनके आवास से मानव रक्त के निशान भी मिले हैं. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस तथा ‘फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी’ का एक दल शुक्रवार शाम को आरोपियों के घर गया था.

सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा, "मैं पूरे प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. पूरे देश के अंदर अलग-अलग नाम और रूपों में यह पर्व मनाया जाता है. उत्तर भारत में मकर संक्रांति खिचड़ी पर्व के रूप में भी मनाया जाता है."

सीएम योगी ने मकर संक्रांति पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

मैं पूरे प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. पूरे देश के अंदर अलग-अलग नाम और रूपों में यह पर्व मनाया जाता है. उत्तर भारत में मकर संक्रांति खिचड़ी पर्व के रूप में भी मनाया जाता है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गोरखनाथ मंदिर में श्रद्धालु ने की पूजा-अर्चना

उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचे. वहां अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई. 

Watch: वाराणसी में श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति पर किया गंगा स्नान

उत्तर प्रदेश: मकर संक्रांति के अवसर पर वाराणसी में श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में पवित्र स्नान किया. 





बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किए गए सबसे लंबे रिवर क्रूज 'एमवी गंगा विलास' को लेकर शनिवार को गलत दावा करने का आरोप लगाया, साथ ही कहा कि उन्हें पता चला है कि इस तरह की सेवा 17 साल से चल रही है. उन्होंने कहा,‘‘ सुनने में यहां तक आया है कि पानी के जहाज में 'बार' भी है. ‘बार’ है या नहीं यह तो भाजपा के सदस्य ही बता सकते हैं.''


माघ मेला के दूसरे स्नान पर्व, मकर संक्रांति पर शनिवार को शाम छह बजे तक करीब 14.20 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई. प्रयागराज मेला प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि मकर संक्रांति पर शाम छह बजे तक करीब 14.20 लाख लोगों ने गंगा और संगम में स्नान किया. गंगा और संगम के तट पर बनाए गए सभी 14 घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ भोर चार बजे से ही बनी हुई है. उन्होंने बताया कि चूंकि मकर संक्रांति 15 जनवरी को भी मानाया जा रहा है, इसलिए कल दोपहर तक लोग गंगा में स्नान करेंगे। इससे पूर्व, प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर पांच लाख से अधिक लोगों ने गंगा में स्नान किया था.


मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को जन समस्याओं और विकास के प्रति सांसदों-विधायकों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय करते हुए कहा कि प्रदेश में धान की खरीद सुचारू रूप से चल रही है और जब तक एक भी किसान क्रय केन्द्र पर आएगा तब तक यह खरीद जारी रहेगी. उन्होंने ने शनिवार को गोरखपुर में सांसदों तथा विधायकों के साथ आहूत एक बैठक में गोरखपुर मण्डल की विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया व कुशीनगर के सांसदों व विधायकों से उनके क्षेत्र की विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. 


के वरिष्ठ नेता और बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित का शनिवार को निधन हो गया. उनकी उम्र 80 वर्ष थी. पूर्व विधायक के पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह दीक्षित घर पर सीढ़ियों से फिसल कर गिर गए थे और उन्हें सिर में गंभीर चोट आई थी. दीक्षित को लखनऊ के लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी नेताओं ने पूर्व विधायक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.