Lakhimpur Kheri Case Live: लखीमपुर मामले में आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई
Lakhimpur Kheri Case Live: लखीमपुर खीरी जिले के निघासन क्षेत्र में बुधवार शाम एक खेत में दो सगी बहनों के शव पेड़ पर फंदे से लटकते मिले.
LIVE
Background
Lakhimpur Kheri Case Live: लखीमपुर खीरी जिले के निघासन क्षेत्र में बुधवार शाम एक खेत में दो सगी बहनों के शव पेड़ पर फंदे से लटकते मिले. इस घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने निघासन चौराहे पर रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया. लड़कियों की मां ने पड़ोस के गांव के रहने वाले तीन युवकों पर उसकी बेटियों को अगवा कर उनकी हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बुधवार की शाम निघासन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से कुछ दूरी पर गन्ने के खेत में लगे पेड़ पर फंदे से लटकते दो किशोरियों के शव मिले.
बिहार के बेगूसराय जिले में मंगलवार की शाम को हुई गोलीबारी के सिलसिले में बुधवार को पुलिस ने दावा किया कि इस वारदात में दो के बजाये कुल चार अपराधी शामिल थे. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. इससे पहले पुलिस ने दावा किया था कि इस वारदात में दो मोटरसाइकिल सवार शामिल थे. जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. जबकि दस अन्य घायल हो गये थे.
मुरादाबाद के सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने एक बार फिर से विवादित बयान देकर राजनीति को गरमा दिया है. एसटी हसन ने मौलाना साजिद रशीदी के दिए गए बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि मदरसों में सर्वे कराने की यदि नियत सही है तो हमें कोई एतराज नहीं है और यदि नियत खराब है तो जो साजिद रसीदी साहब ने जो कहा है वही हश्र होना चाहिए.
उत्तर प्रदेश के आईजी लखनऊ रेंज लक्ष्मी सिंह ने कहा है कि लखीमपुर खीरी के एक गांव के बाहर खेत में 2 बच्चियों के शव पेड़ से लटके मिले. शवों पर कोई चोट नहीं पाई गई. पोस्टमार्टम के बाद अन्य बातों का पता चलेगा, जांच जारी है.
पीलीभीत में पुलिया के पास पलट गई हरियाणा की बस, एक की मौत, सात घायल
उत्तर प्रदेश स्थित पीलीभीत के एसपी दिनेश कुमार ने कहा कि हरियाणा की एक बस मुडे़ला पुलिया के पास पलट गई. बस में 14 लोग सवार थे. ड्राइवर का कहना है कि स्टेयरिंग फेल हो गई थी. हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और 7 लोग घायल हैं. सबका इलाज जारी है.
EOW कार्यालय पहुंची अभिनेत्री नोरा फतेही
दिल्ली: कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री व डांसर नोरा फ़तेही आर्थिक अपराध शाखा (EOW) कार्यालय पहुंची.
8 अक्टूबर को उज्जैन महाकाल कॉरिडोर का पीएम करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन महाकाल कॉरिडोर का 8 अक्टूबर को उद्घाटन करेंगे. इससे पहले पीएम केदारनाथ, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और बाबा देवघर कॉरिडोर का उद्घाटन कर चुके हैं.
केंद्र में सरकार बनी तो सभी पिछड़े राज्यों को देंगे विशेष राज्य का दर्जा- नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने कहा अगर केंद्र में सरकार बनी तो सभी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा देंगे.
लखीमपुर केस में पीड़िता के पिता ने की आरोपियों को फांसी देने की मांग
लखीमपुर खीरी मामले में मृतका के पिता ने कहा है कि मैं चाहता हूं कि इंसाफ होना चाहिए। उनको(आरोपियों को) फांसी होनी चाहिए.