UP Breaking News Live: 'गालीबाज' नेता श्रीकांत त्यागी की जमानत अर्जी खारिज, विधानसभा पास से जुड़ा मामला

UP Breaking News Live: यूपी की हर छोटी-बड़ी खबरों को यहां लगातार अपडेट किया जाता है. मौसम, शिक्षा, रोजगार, राजनीति समेत अन्य मुद्दों से जुड़ी हर खबर का यहां अपडेट पाएं.

ABP Live Last Updated: 16 Aug 2022 05:49 PM
'गालीबाज' नेता श्रीकांत त्यागी की जमानत अर्जी खारिज, विधानसभा पास से जुड़ा मामला

नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी के आरोपी 'गालीबाज' नेता श्रीकांत त्यागी की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई है. वहीं,  पीड़ित महिला को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार छह लोगों को जमानत मिल गई. श्रीकांत त्यागी का भी वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह सोसाइटी में महिला को धमका रहा था. चौतरफा हो रही आलोचना के बाद उसके समर्थक सोसाइटी में घुस आए थे. 

हापुड़ की घटना मामले में इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज निलंबित

हापुड़ की घटना मामले में  सीओ को मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है. संबंधित थाने के इंस्पेक्टर और कचहरी चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही हरियाणा पुलिस से संपर्क किया जा रहा है. एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि एक आरोपी ने सरेंडर कर दिया है जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही है.

हापुड़ में कैदी की हत्या का मामला, आरोपी ने नोएडा कोर्ट में किया सरेंडर

हापुड़ में कैदी की हत्या के मामला में आरोपी ने नोएडा कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. आरोपी ने नोएडा में एसीजेएम 2 के कोर्ट में सरेंडर किया है.  आशंका जताई जा रही है कि अन्य दो आरोपी भी सरेंडर कर सकते हैं.

श्रीकृष्ण जन्मस्थान-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद: प्रमुख वादी दिनेश शर्मा ने CM योगी को खून से लिखा खत

श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद के प्रमुख वादी दिनेश शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से पत्र लिखा है. पत्र में श्रीकृष्ण भगवान के जन्म स्थान को ईदगाह में बताते हुए जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर वहां पूजा करने की परमिशन मांगी. वहीं, परमिशन ना मिलने पर इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगी. बता दें कि दिनेश शर्मा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ईदगाह परिसर में पूजा करना चाहते हैं.

बिहार में तेजस्वी यादव को मिली स्वास्थ्य और पथ निर्माण विभाग

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गृह विभाग, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य विभाग, विजय कुमार चौधरी को वित्त विभाग, राजद नेता तेज प्रताप यादव को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री पद दिया गया.

शोपियां में सेब के बाग में आतंकियों ने की गोलीबारी, एक की मौत

जम्मू और कश्मीर: शोपियां के छोटेपोरा इलाके में एक सेब के बाग में आतंकियों ने लोगों पर गोलीबारी की जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हुई. घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है. पुलिस के अनुसार मृतक और घायल दोनों ही अल्पसंख्यक समुदाय के हैं.

पहलगाम में नदी में गिरी 37 ITBP के जवानों को ले जा रही बस

जम्मू-कश्मीर: पहलगाम में 37 ITBP और दो जम्मू-कश्मीर पुलिस कर्मियों को ले जा रही एक बस के ब्रेक फेल होने के बाद बस नदी में गिर गई.

जल्द होगा विभागों का बंटवारा- सीएम नीतीश कुमार

बिहार में कैबिनेट विस्तार के बाद राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सब लोगों के विभागों की भी घोषणा जल्द हो जाएगी. हम एक बार फिर से कैबिनेट की बैठक करेंगे और तेजी से काम करेंगे.

नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में हंगामा करने वालों को मिली जमानत

नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में घुसकर हंगामा करने वाले छह लोगों को जमानत मिल गई है. बताया जाता है कि ये श्रीकांत त्यागी के मामले हैं.

योगी कैबिनेट ने 16 प्रस्तावों को दी मंजूरी

लखनऊ में योगी कैबिनेट की बैठक आज खत्म हो गई है. इस बैठक में कुल 16 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है.

उसरी केस में अदालत में पेश हुए ब्रजेश सिंह

माफिया ब्रजेश सिंह आज वाराणसी की अदलात में पेश हुए हैं. वे 21 साल पूराने उसरी केस में अदालत के सामने पेश हुए. उसरी चिट्टी पर माफिया मुख्तार अंसारी के काफिले पर हमला करने के वे आरोपी हैं.

23 अगस्त होगी सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षा

23 अगस्त से सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करेगा.

दिल्ली में सुभाष पार्क के पास 70 साल की महिला और बहू की हत्या

दिल्ली के वेलकम थाने के अंतर्गत सुभाष पार्क क्षेत्र में आज सुबह एक 70 वर्षीय महिला और उसकी 45 वर्षीय बहू की उनके घर पर हत्या कर दी गई. 

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने राजभवन पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

बिहार में आज नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है. ये कार्यक्रम राजभवन में आयोजित हो रहा है. इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंच गए हैं.

अलवर के गोविंदगढ़ में चोरी के आरोपी में एक व्यक्ति के साथ मारपीट, हुई मौत

अलवर: गोविंदगढ़ थाना के अंतर्गत रामबास में एक व्यक्ति के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की, जिनकी अस्पताल में मृत्यु हो गई. ASI श्याम लाल ने बताया, "मृतक के बेटे ने शिकायत की है कि एक ट्रैक्टर चोरी हुआ था. ट्रैक्टर मालिक के साथ कुछ लोग थे, जिन्होंने मेरे पिता के साथ मारपीट की."

लखनऊ में गिरी ऐतिहासिक इमामबाड़ा की बुर्जी

लखनऊ: तेज हवा से ऐतिहासिक बड़े इमामबाड़ा की बुर्जी गिर गई. प्रभारी बड़ा इमामबाड़ा हबीब उल हसन ने बताया, "कल शाम तेज़ हवा के साथ बारिश में एक बुर्जी गिर गई, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ है. ये भुलभुलैया के ऊपर थी, वही गिर गई है. मलबा हटवा दिया गया है."

कैबिनेट में सभी की होगी भागीदारी- सांसद मनोज झा

बिहार कैबिनेट के विस्तार पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा है कि राजद का हर विधायक, हर कार्यकर्ता इस कैबिनेट का हिस्सा है, भले ही नाम से वे इस कैबिनेट में न हों. इतना तय है कि सभी की भागीदारी है. पूरी कैबिनेट बिहार के सरोकार को प्रतिबिंबित करती है. हर जाति, हर क्षेत्र का ख्याल रखा गया है.

बिजनौर में कथित तौर पर झंडे बांटने पर परिवार को जान से मारने की धमकी

उत्तर प्रदेश: बिजनौर में कथित तौर पर झंडे बांटने पर एक परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई. SP प्रवीण रंजन ने कहा, "मामले की सूचना मिलने पर मामला दर्ज करके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई है, मामले की जांच जारी है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी."

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन की बात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के साथ फोन पर बातचीत की है. 

नीतीश कैबिनेट में तेज प्रताप यादव और आलोक मेहता को जगह मिलने की संभावना

बिहार कैबिनेट के विस्तार में आज राजद नेता तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता, ललित यादव, सुरेंद्र यादव और कुमार सर्वजीत के शपथ लेने की संभावना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अपने पुराने मंत्रिमंडल को दोहराने की संभावना है.

गृह मंत्री अमित शाह ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

दिल्ली: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक 'सदैव अटल' पर पुष्पांजलि अर्पित की.

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

दिल्ली: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक 'सदैव अटल' पर पुष्पांजलि अर्पित की. पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी श्रद्धांजलि दी. 

अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंच गए हैं. उसके साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं.

मैनपुरी में घर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, दो की मौत

मैनपुरी में सरिया से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक मकान में घुस गया. हादसे में घर पर सो रहे एक सब-इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई. ट्रक पर सवार 5 लोग घायल हैं और 2 मृत्यु हो गई है. वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पांच लोगों को अस्पताल लाया गया. तीन मामूली रूप से घायल जबकि दो की हालत गंभीर है.

Watch: कठुआ में ऊफान पर उझ नदी, बाढ़ का हालात

जम्मू और कश्मीर: कठुआ जिले में उझ नदी में बाढ़ जैसी स्थिति बनी. क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण नदियों का बहाव तेज हुआ.





बूंदी में भारी बारिश के जलभराव

राजस्थान: लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बूंदी शहर के विभिन्न हिस्सों में भारी जलभराव हुआ. बीते दिनों यहां लगातार भारी बारिश हो रही है. 

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: बिहार की महागठबंधन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार मंगलवार को होगा. शपथग्रहण समारोह सुबह 11.30 बजे राजभवन में होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महागठबंधन में मंत्री पद का बंटवारा हो चुका है. महागठबंधन में तय हुए फार्मूले के अनुसार आरजेडी कोटे से 15, कांग्रेस कोटे से दो, जेडीयू कोटे से 12, हम कोटे से एक और निर्दलीय एक मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं स्पीकर पद के लिए आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी के नाम पर सहमति बनी है. 


महाराष्ट्र सरकार के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा है कि सरकार के अधिकारी दफ्तरों में फोन उठाने पर हेलो के बजाय वंदे मातरम कहेंगे. उनके वंदे मातरम वाले फ़रमान को लेकर विवाद बढ़ते हुए दिखाई दे रहा है. मुस्लिम संगठन रजा अकैडमी के तरफ से मुनगंटीवार के फ़रमान पर आपत्ति जताई गई है. रजा अकैडमी के अध्यक्ष सईद नूरी ने कहा कि हमारे लिए सिर्फ अल्लाह पूजनीय है. हम सिर्फ अल्लाह को पूजते हैं. कोई दूसरा विकल्प दीजिए जो सभी को मान्य हो.


रिलायंस हॉस्पिटल में फोन कर उद्योगपति मुकेश अंबानी के परिवार को मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दहिसर पुलिस ने आरोपी को DB मार्ग पुलिस को हैंड ओवर किया, जिसे DB मार्ग लाया जा रहा है. हिरासत में लिए व्यक्ति का नाम विष्णु भौमिक उम्र 56 साल है. संदिग्ध पर पहले भी कई केस दर्ज हो चुके है. मानसिक रूप से बीमार है या नहीं इसकी जाँच की जा रही है. इस पर मुंबई पुलिस के डीसीपी निलोत्पल ने कहा कि सोमवार सुबह 10.39 से 12.04 तक रिलायंस हॉस्पिटल में आरोपी ने 9 बार कॉल किया था.


यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज स्व अटल बिहारी बाजपेई की पुण्यतिथि के अवसर पर सुबह 10.30 बजे लोकभवन स्थित सीएम ऑफिस में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद सुबह 11 बजे यूपी सरकार के कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. 


यूपी लोक सेवा की पीसीएस 2021 प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे रद्द किए जाने के आदेश के खिलाफ दाखिल स्पेशल अपील पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस भर्ती परीक्षा के प्रारंभिक परिणाम को रद्द किए जाने के एकल पीठ के आदेश के खिलाफ स्पेशल अपील दाखिल की है. हाईकोर्ट की एकल पीठ ने पीसीएस-2021 की प्रारंभिक परीक्षा परिणाम को पूर्व सैनिको को पांच फीसदी का लाभ न दिए जाने पर रद्द कर दिया था.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.