UP Breaking News Highlights: सपा ने रोली तिवारी और ऋचा सिंह को पार्टी से निकाला, इस मामले में लिया एक्शन
UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
LIVE
Background
UP Breaking News Highlights: जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दूसरे चरण के विकास से लगभग 18,500 परिवार प्रभावित होंगे और उनमें से 13,000 से अधिक को स्थानांतरित करना होगा. विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखते हुए, यह निर्णय लिया गया है कि जिन परिवारों को स्थानांतरित करने की आवश्यकता है, उनके पास अब पुनर्वास के लिए दो विकल्प होंगे. ये स्थान फलेदा कट के पास और मॉडलपुर में हैं.
मुगल शासक शाहजहां के 368वें उर्स के अवसर पर आगरा के ताजमहल में 17 फरवरी से तीन दिन तक प्रवेश नि:शुल्क रहेगा. अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि इस मौके पर चादर पोशी, चंदन, गुसुल और कुल जैसी कई रस्में निभाई जाएंगी. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के आगरा मंडल के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने कहा, ‘‘शाहजहां के सालाना उर्स के मौके पर 17, 18 और 19 फरवरी से ताजमहल में पर्यटकों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा .’’
केंद्र सरकार ने बहु प्रतीक्षित यमुनोत्री रोपवे परियोजना को अपनी मंजूरी दे दी है जो एक दशक से अधर में थी. यहां बुधवार को उत्तराखंड के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने कहा कि खरसाली से यमुनोत्री तक के 3.7 किलोमीटर लंबे रोपवे से ना केवल हिमालय के मंदिर तक की दूरी कम हो जाएगी, बल्कि तीर्थयात्रियों खासकर बुजुर्गों को लगभग पांच किलोमीटर की कठिन यात्रा नहीं करनी पड़ेगी.
उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने जोशीमठ में जमीन धंसने से प्रभावित परिवारों और लोगों को मुआवजा देने तथा उनके स्थायी पुनर्वास के लिए बुधवार को एक नीति को मंजूरी दी. मंत्रिमंडल ने जोशीमठ में असुरक्षित घोषित किराये की दुकानों में कारोबार चला रहे लोगों को दो लाख रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता देने की भी स्वीकृति दी है. मुख्य सचिव एस एस संधू ने संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्तावित नीति को मंजूरी दी गयी.
सपा से निष्कासिति होने के बाद ऋचा सिंह ने दी ये प्रतिक्रिया
समाजवादी पार्टी से निष्कासिति होने के बाद ऋचा सिंह ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. ऋचा सिंह ने ट्वीट कर लिखा- "महिलाओं का अपमान करने वाले लंपटों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी डीजीपी ऑफिस पहुंच जाते हैं और महिलाओं के-जन अधिकारों के लिये संघर्ष करने वाली महिलाओं को बिना कारण बताए निष्कासित कर दिया जाता है. महिला विरोधी चेहरा समाजवादी पार्टी"
महिलाओं का अपमान करने वाले लंपटों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी डीजीपी ऑफिस पहुंच जाते हैं और महिलाओं के-जन अधिकारों के लिये संघर्ष करने वाली महिलाओं को बिना कारण बताए निष्कासित कर दिया जाता है।
— Dr.Richa Singh (@RichaSingh_Alld) February 16, 2023
महिला विरोधी चेहरा समाजवादी पार्टी@yadavakhilesh @dimpleyadav
BBC कार्यालयों पर आयकर विभाग का सर्वे समाप्त
मुंबई और दिल्ली में BBC कार्यालयों पर आयकर विभाग का सर्वे लगभग 60 घंटों के बाद समाप्त हुआ. इस सर्वे के खत्म होने के बाद आयकर विभाग के अधिकारी दिल्ली के केजी मार्ग में BBC कार्यालय से बाहर आते हुए दिखाई दिए.
शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया रावण
यूपी की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी (Gulab Devi) ने रामचरितमानस पर छिड़े घमासान के बीच स्वामी प्रसाद मौर्य की तुलना रावण से कर डाली. स्वामी प्रसाद मौर्य और महंत राजु दास के बीच हुई मारपीट पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि रामचरितमानस को रावण नहीं मानता था लेकिन उसके दिल में राम थे वो स्वर्ग तो गया लेकिन उसकी क्या दशा हुई.
बीजेपी निवर्तमान MLA पप्पू भरतौल ने दी इंटरमीडिएट की परीक्षा
बीजेपी के निवर्तमान विधायक पप्पू भरतौल ने यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा दी. बीजेपी निवर्तमान विधायक आज हिंदी का पेपर देने आर एन टैगोर इंटर कालेज पहुंचे. वहीं परीक्षा केंद्र में अपने पास पप्पू भरतौल को परीक्षा देते देख छात्र छात्राएं हैरान हुए. परीक्षा को लेकर पप्पू भरतौल ने कहा पढ़ने लिखने की कोई उम्र नहीं होती.
पीलीभीत में नहर की पटर पर दिखा बाघ, इलाके में दहशत
पीलीभीत जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नहर की पटरी पर वनराज को भृमण करते हुए दिखाया जा रहा है. वहीं बाघ की चहल कदमी से इलाके दहशत का माहौल है और अक्सर शाम को नहर की पटरियों पर बाघ दिखाई देते हैं. इस बात की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मॉनीटरिंग में जुटी हुई हैं, पीलीभीत टाइगर रिजर्व क्षेत्र के हरदोई ब्रांच नहर का वीडियो बताया जा रहा है.