UP Breaking News Live: वाराणसी में साड़ी व्यवसायी का अपहरण, FIR के 22 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
UP Breaking News Live: बीजेपी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक सोमवार शाम से दिल्ली में होगी. वहीं इसमें शामिल होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर में दिल्ली पहुंचेंगे.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: ग्रेटर नोएडा में 31 दिसंबर की रात को सड़क हादसे की शिकार हुई बीटेक की छात्रा की हालत अब स्थिर है और पुलिस ने आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. अपर पुलिस उपायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बीते 31 दिसंबर की रात करीब नौ बजे एक सैंट्रो कार ने तीन छात्र- छात्राओं को टक्कर मारी थी. हादसे के बाद राहगीरों ने छात्रों को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया था, हादसे में तीनों को गंभीर चोट आई थीं.
गौतमबुद्ध नगर में थाना सेक्टर 58 पुलिस ने धोखाधड़ी कर अपनी जगह किसी और से परीक्षा दिलवाने के मामले के एक आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया. थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि सेक्टर 62 स्थित आइओन सेंटर में एसएससी की ऑनलाइन परीक्षा चल रही थी और उस परीक्षा में पिंकेश सिंह मीणा ने अपनी जगह विशाल नामक युवक को परीक्षा देने के लिए भेजा. उन्होंने बताया कि परीक्षा देते समय विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन पिंकेश सिंह मौके से फरार हो गया था. यह मामला 2021 का है.
आगरा के ताजगंज पुलिस थाना क्षेत्र स्थित विभवनगर में रविवार सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव मिला. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लोगों से मृतक की पहचान ताजगंज निवासी सोनी उर्फ सतीश के तौर पर की है. अधिकारी ने बताया कि आशंका है कि युवक की धारदार हथियार से हत्या की गई है क्योंकि उसके शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान हैं व गले पर भी वार किया गया है.
एएसआई ने आगरा किले के मुसम्मन बुर्ज को संरक्षित करने का फैसला किया है। इसी बुर्ज से जिंदगी के अंतिम दिनों में शहंशाह शाहजहां अपनी बेगम मुमताज की याद में बनवाये गये ताजमहल को निहारा करते थे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एएसआई के मुताबिक स्मारक में खाई की ओर भूतल पर स्थित कोठरियों की मरम्मत की जाएगी. इसके साथ ही ‘प्लिंथ प्रोटेक्शन’ काम भी किया जायेगा जिसपर कुल 46.98 लाख रुपये की लागत आएगी.
प्रयागराज में संगम तट पर आयोजित वार्षिक माघ मेला के दूसरे स्नान पर्व मकर संक्रांति पर रविवार को शाम चार बजे तक करीब 22 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई. शनिवार को 14 लाख से अधिक लोगों ने यहां संगम स्नान किया था. इस प्रकार से दो दिनों में कुल 36 लाख से अधिक लोगों ने गंगा स्नान किया.
जोशीमठ में राहत में डेढ़ लाख रुपए के चेक अधिकांश लोगों को मिल गए- सीएम धामी
जोशीमठ में हमारे प्रशासन ने जो जगह चिह्नित किए हैं वहां 700-800 घर हैं. उन्हें खाली करवा दिया गया है. अंतरिम राहत में डेढ़ लाख रुपए के चेक भी अधिकांश लोगों को मिल गए हैं. नए पुनर्वास के लिए हम जगह ढूंढ रहे हैं. सभी परिस्थितियों पर हमारी नजर है: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी
उपराज्यपाल स्वतंत्र निर्णय नहीं ले सकते लेकिन वह ऐसा कर रहे हैं: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में AAP के विधायकों ने दिल्ली सरकार के कामकाज में कथित हस्तक्षेप के विरोध में सोमवार को उपराज्यपाल कार्यालय तक मार्च निकाला. दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित किए जाने के बाद मार्च शुरू हुआ. केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप विधायकों को उपराज्यपाल कार्यालय तक मार्च करना पड़ रहा है. मुझे उम्मीद है कि एलजी अपनी गलती पर गौर करेंगे और शिक्षकों को फिनलैंड में प्रशिक्षण की अनुमति देंगे.’’
CM सुक्खू ने केंद्र से हिमाचल प्रदेश के लिए आपदा कोष बढ़ाने का किया आग्रह
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्र सरकार से राज्य के लिए आपदा निधि बढ़ाने का अनुरोध किया है क्योंकि यह प्रदेश् दुर्गम स्थलाकृति और जलवायु स्थितियों के कारण विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज से कमजोर है.
हापुड़ के ब्रजघाट में प्रवासी पक्षी बृहम्नी डक बना आकर्षण का केंद्र
उत्तर प्रदेश: हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में प्रवासी पक्षी बृहम्नी डक (सतही बत्तख) पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. DFO संजय कुमार मल्ला ने बताया, "ब्रजघाट पर पक्षियों का माइग्रेशन होता है. इस समय बृहम्नी डक यानि सतही बत्तख यहां आए हैं."
एयरटेल की 5G प्लस सेवाएं अब यूपी के सात शहरों में उपलब्ध
रसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने सोमवार को आगरा, मेरठ, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज में अपनी अत्याधुनिक 5जी सेवाओं को शुरू करने की घोषणा की. लखनऊ और वाराणसी में एयरटेल की 5जी सेवाएं पहले से उपलब्ध हैं. भारती एयरटेल उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सोवन मुखर्जी ने सोमवार को एक बयान में बताया कि नेटवर्क विस्तार के साथ एयरटेल 5जी प्लस सेवाएं चरणबद्ध तरीके से ग्राहकों को उपलब्ध होंगी.