UP Breaking News Live: वाराणसी में साड़ी व्यवसायी का अपहरण, FIR के 22 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

UP Breaking News Live: बीजेपी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक सोमवार शाम से दिल्ली में होगी. वहीं इसमें शामिल होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर में दिल्ली पहुंचेंगे.

ABP Live Last Updated: 16 Jan 2023 01:50 PM
जोशीमठ में राहत में डेढ़ लाख रुपए के चेक अधिकांश लोगों को मिल गए- सीएम धामी

जोशीमठ में हमारे प्रशासन ने जो जगह चिह्नित किए हैं वहां 700-800 घर हैं. उन्हें खाली करवा दिया गया है. अंतरिम राहत में डेढ़ लाख रुपए के चेक भी अधिकांश लोगों को मिल गए हैं. नए पुनर्वास के लिए हम जगह ढूंढ रहे हैं. सभी परिस्थितियों पर हमारी नजर है: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी

उपराज्यपाल स्वतंत्र निर्णय नहीं ले सकते लेकिन वह ऐसा कर रहे हैं: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में AAP के विधायकों ने दिल्ली सरकार के कामकाज में कथित हस्तक्षेप के विरोध में सोमवार को उपराज्यपाल कार्यालय तक मार्च निकाला. दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित किए जाने के बाद मार्च शुरू हुआ. केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप विधायकों को उपराज्यपाल कार्यालय तक मार्च करना पड़ रहा है. मुझे उम्मीद है कि एलजी अपनी गलती पर गौर करेंगे और शिक्षकों को फिनलैंड में प्रशिक्षण की अनुमति देंगे.’’

CM सुक्खू ने केंद्र से हिमाचल प्रदेश के लिए आपदा कोष बढ़ाने का किया आग्रह

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्र सरकार से राज्य के लिए आपदा निधि बढ़ाने का अनुरोध किया है क्योंकि यह प्रदेश् दुर्गम स्थलाकृति और जलवायु स्थितियों के कारण विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज से कमजोर है.

हापुड़ के ब्रजघाट में प्रवासी पक्षी बृहम्नी डक बना आकर्षण का केंद्र

उत्तर प्रदेश: हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में प्रवासी पक्षी बृहम्नी डक (सतही बत्तख) पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. DFO संजय कुमार मल्ला ने बताया, "ब्रजघाट पर पक्षियों का माइग्रेशन होता है. इस समय बृहम्नी डक यानि सतही बत्तख यहां आए हैं."

एयरटेल की 5G प्लस सेवाएं अब यूपी के सात शहरों में उपलब्ध

रसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने सोमवार को आगरा, मेरठ, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज में अपनी अत्याधुनिक 5जी सेवाओं को शुरू करने की घोषणा की. लखनऊ और वाराणसी में एयरटेल की 5जी सेवाएं पहले से उपलब्ध हैं. भारती एयरटेल उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सोवन मुखर्जी ने सोमवार को एक बयान में बताया कि नेटवर्क विस्तार के साथ एयरटेल 5जी प्लस सेवाएं चरणबद्ध तरीके से ग्राहकों को उपलब्ध होंगी.

एमपी में दो सड़क हादसों में छह लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के सिंगरौली और खंडवा जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. चितरंगी पुलिस थाना प्रभारी डी एन राज ने बताया कि सिंगरौली जिले के बसनिया गांव के पास रविवार की शाम दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.

राजस्थान सरकार का दो दिवसीय चिंतन शिविर जयपुर में शुरू

राजस्थान सरकार का दो दिवसीय 'चिंतन शिविर' सोमवार का यहां शुरू हुआ जिसमें सरकार के विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हरीश चंद्र माथुर राजस्थान लोक प्रशासन संस्थान में इस शिविर की शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक के साथ हुई.

दिल्ली विधानसभा में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचे बीजेपी विधायक

दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र सोमवार को शुरू होने पर बीजेपी के विधायक वायु प्रदूषण को रोकने में, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकार की कथित निष्क्रियता के विरोध में सदन के अंदर ऑक्सीजन सिलेंडर ले कर पहुंचे. विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने भाजपा सदस्यों से सिलेंडर बाहर ले जाने को कहा और सवाल किया कि सुरक्षा के बावजूद वे सदन में सिलेंडर कैसे ले आए?

पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति ने दिया इस्तीफा

पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति राज कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जो विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं, ने कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

महाराष्ट्र: सड़क हादसे में बेटे की मौत होने पर महिला को 12.96 लाख रुपए मुआवजा

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एमएसीटी ने 2019 में एक सड़क हादसे में अपने 19 वर्षीय बेटे को खोने वाली महिला को 12.96 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने का आदेश दिया है. एमएसीटी के सदस्य डॉ. सुधीर एम देशपांडे ने 12 जनवरी को पारित आदेश में, दुर्घटना में शामिल ट्रक के मालिक और उसके बीमाकर्ता को दावा दाखिल किए जाने की तारीख से याचिकाकर्ता को प्रतिवर्ष सात प्रतिशत ब्याज दर से भुगतान करने का निर्देश दिया है. इस आदेश की प्रति शनिवार को उपलब्ध कराई गई.

NCP नेता अनिल देशमुख मुंबई में ED कार्यालय पहुंचे

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और NCP नेता अनिल देशमुख मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे. मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जमानत पर रिहा होने के बाद उन्हें हर सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होना होता है.

नेपाल विमान दुर्घटना: चार लापता लोगों की तलाश जारी, आज सौंपे जाएंगे शव

नेपाल के खोज एवं बचाव कर्मियों ने रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार चार लापता लोगों की तलाश का काम सोमवार को सुबह फिर शुरू किया. इससे पहले बचाव अभियान को रविवार रात रोक दिया गया था. दुर्घटनाग्रस्त हुए एटीआर-72 विमान में चालक दल के चार सदस्यों समेत 72 लोग सवार थे, जिनमें से 68 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है.

गोरखपुर में पत्रकार समिति के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर क्लब में मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि थोड़ी देर में सम्मिलित होंगे. 'बदलता परिदृश्य और पत्रकारिता' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है.

दिल्ली विधानसभा में बीजेपी और AAP के विधायक कर रहे नारेबाजी

दिल्ली विधानसभा में बीजेपी और AAP पार्टी के विधायकों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने के बाद की सदन की कार्यवाही शुरू होते ही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई.

कार्यकारिणी से पहले बीजेपी के राष्‍ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक शुरू

बीजेपी की दो दिवसीय राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले सोमवार को पार्टी के राष्‍ट्रीय पदाधिकारियों की एक बैठक शुरू हुई. राजधानी स्थित बीजेपी मुख्यालय में हो रही इस बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष जे.पी. नड्डा कर रहे हैं. बैठक में बीजेपी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा सभी प्रदेशों के अध्यक्ष और संगठन महामंत्री तथा मंत्री शामिल हैं.

कोविड-19: एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2,119 हुई

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 114 नए मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,119 रह गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. देश में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 4,46,81,154 हो गई है. मंत्रालय के सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, मृतक संख्या 5,30,726 है.

फतेहपुर में सड़क हादसे में दंपति सहित तीन लोगों की मौत

फतेहपुर जिले में बांदा-टांड़ा राजमार्ग पर ललौली इलाके में एक एसयूवी और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दंपति सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक किशोरी गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. ललौली थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि घटना रविवार को हुई जब जाफरगंज थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव का निवासी नाजिम (23) अपनी पत्नी सहाना (22), बहनोई अतीक (11) और सहिना (15) नामक लड़की के साथ बाइक से दतौली गांव जा रहा था. ये सभी शाह गांव से मेला देख कर वापस दतौली लौट रहे थे. तभी रास्ते में सिधांव गांव के पास बांदा की ओर से आ रहे एसयूवी ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी.’’

जोशीमठ भू-धंसाव पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

उच्चतम न्यायालय उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए अदालती हस्तक्षेप के अनुरोध वाली याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा. शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड 16 जनवरी की वाद सूची के अनुसार, प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पी एस नरसिंह और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला की पीठ स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करेगी.

सुलतानपुर: पुरानी रंजिश में व्यक्ति ने की बहू की हत्या

सुलतानपुर जिले के अखंडनगर क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने भाई की बहू को पीट-पीट कर मार डाला. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने सोमवार को बताया कि अखंडनगर थाना क्षेत्र के ताजुद्दीनपुर गांव में फूलजहां (32) नामक महिला को उसके चचेरे ससुर मुस्तफा ने रविवार को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला.

'थिंक 20' बैठक में शामिल हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय 'थिंक 20' बैठक में शामिल हुए. उन्होंने कहा, "हमने अंकुर पोर्टल बनाया है जिसपर लोग अपने या अपने परिजनों के जन्मदिन पर पेड़ लगाते हैं. इस कार्यक्रम का थीम- वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्युचर है. धरती के लिए पर्यावरण जरूरी है इसलिए पेड़ लगाएं."

‘भारत जोड़ो यात्रा’ पंजाब के आदमपुर से फिर शुरू

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सोमवार को पंजाब में यहां आदमपुर से फिर से शुरू हुई और कड़ाके की ठंड के बावजूद सैकड़ों लोगों ने राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की. काला बकरा इलाके से शुरू हुई पदयात्रा में कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग समेत पार्टी के कई नेताओं को गांधी के साथ चलते हुए देखा गया. यह यात्रा आज होशियारपुर जिले में प्रवेश करेगी और रात को उड़मुड़ टांडा में विश्राम करेगी.

19 जनवरी को जम्मू में प्रवेश करेगी भारत जोड़ो यात्रा- जयराम रमेश

हम 19 तारीख की दोपहर में जम्मू में प्रवेश करेंगे और 20 तारीख को जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा शुरू करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने 30 तारीख के लिए 23 पार्टियों को भारत जोड़ो में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है. इनमें से कितनी पार्टी आएंगी यह हमें नहीं पता: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश

नेपाल विमान दुर्घटना: 68 लोगों की मौत, चार लापता लोगों की तलाश जारी

नेपाल के खोज एवं बचाव कर्मियों ने रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार चार लापता लोगों की तलाश का काम सोमवार सुबह फिर शुरू किया. इससे पहले बचाव अभियान को रविवार रात रोक दिया गया था. दुर्घटनाग्रस्त हुए एटीआर-72 विमान में चालक दल के चार सदस्यों समेत 72 लोग सवार थे, जिनमें से 68 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है.

दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप, 1.4 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान

दिल्ली में सोमवार सुबह शीतलहर का प्रकोप रहा और सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो एक जनवरी 2021 के बाद से इस महीने सबसे कम तापमान है. लोधी रोड पर स्थित मौसम केंद्र में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लोधी रोड पर ही आईएमडी का मुख्यालय स्थित है. आईएमडी ने पहले दिल्ली में 17-18 जनवरी तक शीतलहर के लिए ओरेंज चेतावनी जारी की थी.

पोखरा में खोज और बचाव अभियान फिर से शुरू

पोखरा में खोज और बचाव अभियान फिर से शुरू हो गया है. कल यति एयरलाइंस का एक विमान यहां दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

सफदरजंग में 1.4 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड- IMD

IMD के अनुसार, लोधी रोड में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि सफदरजंग में 1.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

उदयपुर में आठवीं तक के सभी स्कूल 18 जनवरी तक बंद

राजस्थान: शीत लहर के मद्देनजर उदयपुर में आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 18 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. 19 से 22 जनवरी तक निजी स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे.

आज दोपहर तीन बजे से बीजेपी का रोड शो

बीजेपी आज दोपहर 3 बजे से रोड शो आयोजित कर रही है, जिससे कई सड़कों और हिस्सों पर यातायात प्रभावित होगा: दिल्ली यातायात पुलिस

गोरखपुर में सीएम योगी ने सुनीं लोगों की समस्याएं

उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 'जनता दर्शन' के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं. 

नेपाल के पोखरा विमान दुर्घटना में गाज़ीपुर के चार की मौत

उत्तर प्रदेश: नेपाल के पोखरा विमान दुर्घटना में गाज़ीपुर के अलावलापुर गांव के निवासी विशाल शर्मा की दुर्घटना में मृत्यु हुई. उनके दोस्त ने बताया,"सरकार वे उनके परिवार के लिए कुछ सहायता राशि प्रदान करे. उनके 3 बच्चे हैं जिसमें से एक की शादी हो चुकी है."

CBI आबकारी मामले में मुझे फंसाने की कोशिश कर रही : सिसोदिया

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को आरोप लगाया कि सीबीआई दिल्ली आबकारी नीति मामले में उन्हें 'दुर्भावनापूर्ण' तरीके से फंसाने की कोशिश में है और इसी वजह से उनका कंप्यूटर जब्त किया गया है. हालांकि, सीबीआई ने सिसोदिया के इस आरोप का खंडन किया है. दिल्ली आबकारी नीति के संबंध में कुछ रिकॉर्ड लेने के लिए सीबीआई की एक टीम शनिवार को सिसोदिया के दफ्तर गई थी.

MP: महिला अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदी, तीनों की मौत

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में कथित तौर पर पति के साथ विवाद के बाद एक आदिवासी महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूद गई, जिससे तीनों की मौत हो गई. यह घटना बेड़िया थाना क्षेत्र में शनिवार-रविवार की रात को हुई. बेड़िया पुलिस थाने की उपनिरीक्षक शकुंतला डुडवे ने बताया कि कोमल बाई ने अपने दो पुत्रों के साथ कुएं में छलांग लगा दी, जिससे तीनों की मौत हो गई.

गुजरात विद्यापीठ ने प्रभारी कुलपति किया नियुक्त

गुजरात विद्यापीठ के एक वरिष्ठ प्रोफेसर से इस डीम्ड विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति का जिम्मा संभालने के लिए कहा गया है. कुलपति राजेंद्र खिमानी के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च न्यायालय की ओर से दी गई समय सीमा पूरी होने से दो दिन पहले यह घटनाक्रम हुआ है. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. खिमानी ने यूजीसी की रिपोर्ट के आधार पर इस्तीफा दे दिया था.

नोएडा: पहचान बदल कर परीक्षा देने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर में थाना सेक्टर 58 पुलिस ने धोखाधड़ी कर अपनी जगह किसी और से परीक्षा दिलवाने के मामले के एक आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया. थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि सेक्टर 62 स्थित आइओन सेंटर में एसएससी की ऑनलाइन परीक्षा चल रही थी और उस परीक्षा में पिंकेश सिंह मीणा ने अपनी जगह विशाल नामक युवक को परीक्षा देने के लिए भेजा. उन्होंने बताया कि परीक्षा देते समय विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन पिंकेश सिंह मौके से फरार हो गया था. यह मामला 2021 का है.

नोएडा: महिला के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर में थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित एक फैक्टरी में काम करने वाली महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) विशाल पांडे ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित एक फैक्टरी में काम करने वाली महिला ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी फैक्टरी में काम करने वाले वाहन चालक पंकज उर्फ सचिन ने उसके साथ दुष्कर्म किया है.

नोएडा में क कंटेनर में 750 पेटी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

सेक्टर-63 पुलिस और आबकारी टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान एक कंटेनर में 750 पेटी शराब पकड़ी गई है. शराब की कीमत 45-50 लाख रुपए है. एक अभियुक्त को गिरफ़्तार किया गया है। जांच जारी है: विशाल पांडेय, एडीसीपी, सेंट्रल नोएडा

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: ग्रेटर नोएडा में 31 दिसंबर की रात को सड़क हादसे की शिकार हुई बीटेक की छात्रा की हालत अब स्थिर है और पुलिस ने आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. अपर पुलिस उपायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बीते 31 दिसंबर की रात करीब नौ बजे एक सैंट्रो कार ने तीन छात्र- छात्राओं को टक्कर मारी थी. हादसे के बाद राहगीरों ने छात्रों को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया था, हादसे में तीनों को गंभीर चोट आई थीं.


गौतमबुद्ध नगर में थाना सेक्टर 58 पुलिस ने धोखाधड़ी कर अपनी जगह किसी और से परीक्षा दिलवाने के मामले के एक आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया. थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि सेक्टर 62 स्थित आइओन सेंटर में एसएससी की ऑनलाइन परीक्षा चल रही थी और उस परीक्षा में पिंकेश सिंह मीणा ने अपनी जगह विशाल नामक युवक को परीक्षा देने के लिए भेजा. उन्होंने बताया कि परीक्षा देते समय विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन पिंकेश सिंह मौके से फरार हो गया था. यह मामला 2021 का है.


आगरा के ताजगंज पुलिस थाना क्षेत्र स्थित विभवनगर में रविवार सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव मिला. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लोगों से मृतक की पहचान ताजगंज निवासी सोनी उर्फ सतीश के तौर पर की है. अधिकारी ने बताया कि आशंका है कि युवक की धारदार हथियार से हत्या की गई है क्योंकि उसके शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान हैं व गले पर भी वार किया गया है.


एएसआई ने आगरा किले के मुसम्मन बुर्ज को संरक्षित करने का फैसला किया है। इसी बुर्ज से जिंदगी के अंतिम दिनों में शहंशाह शाहजहां अपनी बेगम मुमताज की याद में बनवाये गये ताजमहल को निहारा करते थे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एएसआई के मुताबिक स्मारक में खाई की ओर भूतल पर स्थित कोठरियों की मरम्मत की जाएगी. इसके साथ ही ‘प्लिंथ प्रोटेक्शन’ काम भी किया जायेगा जिसपर कुल 46.98 लाख रुपये की लागत आएगी.


प्रयागराज में संगम तट पर आयोजित वार्षिक माघ मेला के दूसरे स्नान पर्व मकर संक्रांति पर रविवार को शाम चार बजे तक करीब 22 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई. शनिवार को 14 लाख से अधिक लोगों ने यहां संगम स्नान किया था. इस प्रकार से दो दिनों में कुल 36 लाख से अधिक लोगों ने गंगा स्नान किया.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.