UP Breaking News Highlights: संभल में कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग ढहने से दर्दनाक हादसा, दो लोगों की मौत, मालिक के खिलाफ FIR दर्ज
UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
LIVE
Background
UP Breaking News Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में अयोध्या (Ayodhya) में निर्माणाधीन मंदिर में भगवान राम लल्ला की मूर्ति उसके मूल स्थान पर स्थापित करेंगे. राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण और प्रबंधन के लिए स्थापित ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य पूरे जोर-शोर से चल रहा है.
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मथुरा की एक अदालत में लंबित श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले को उच्च न्यायालय स्थानांतरित करने का अनुरोध करने वाली याचिका पर प्रतिवादियों को अपने जवाब दाखिल करने का बुधवार को अंतिम अवसर दिया. इस मामले में हिंदू भक्तों ने उस जमीन पर दावा किया है जिस पर ईदगाह मस्जिद निर्मित है. याचिकाकर्ताओं ने अनुरोध किया है कि मूल वाद पर स्वयं उच्च न्यायालय द्वारा सुनवाई की जानी चाहिए. अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख चार अप्रैल तय की.
बसपा अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को बीजेपी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को ‘घोर जातिवादी’ तथा ‘आरक्षण विरोधी’ बताया और चुनावी सफलता तथा सत्ता की मास्टर कुंजी हासिल कर विरोधियों को करारा जवाब देने का आह्वान किया. समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि सिर्फ दुर्भावनापूर्ण आरोप लगाने से कुछ हासिल नहीं होगा क्योंकि उत्तर प्रदेश और देश की जनता देख रही है कि कौन किस पार्टी की ‘बी’ टीम है और अभी भी वैसे ही काम कर रही है.
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने बुधवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 77,407.08 करोड रुपये का बजट पेश किया. यह चालू वित्त वर्ष के बजट के मुकाबले 18.05 प्रतिशत अधिक है. बजट में शिक्षा के लिए 10,459 करोड़ रुपये, जोशीमठ भूधंसाव राहत कार्यों के लिए 1,000 करोड़ रुपये तथा 300 मेगावॉट लखवाड परियोजना के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
कोल्ड स्टोर मालिक के खिलाफ FIR दर्ज
संभल के चंदौसी में कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे को लेकर मुरादाबाद डीआईजी शलभ माथुर ने कहा कि धारा 304 के तहत चंदौसी थाने में अंकुर अग्रवाल और रोहित अग्रवाल जोकि भवन के मालिक हैं उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. प्रशासनिक प्रक्रिया के अंदर जो भी चूक है उनमें जांच के आदेश दिए गए हैं. 2 लोगों की मृत्यु हो गई है, 10 घायलों में से 3 का हालत गंभीर है. शेष लोगों को निकालने के लिए टीमें लगी हुई हैं. मिली जानकारी के मुताबिक भवन नई थी इसमें पहली बार भंडारण किया गया था. इन लोगों द्वारा जरूरी अनुमति नहीं ली गई थी, स्टोर को मानक से अधिक से भरा गया था जिसके दवाब के कारण भवन गिर गया.
गोरखपुर रेलवे स्टेशन को मिला 'ईट राइट स्टेशन' का खिताब, FSSAI ने दिया प्रमाण पत्र
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन अपने रेल यात्रियों को उच्च गुणवत्ता के बेहतर स्वच्छ और सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. 14 मार्च 2023 से 13 मार्च 2025 तक की अवधि के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर स्टेशन को पहले 'ईट राइट स्टेशन' का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक, पूर्वोत्तर रेलवे डा. आशा चमनिया एवं संयुक्त खाद्य सुरक्षा आयुक्त डा. श्यामसुन्दर के मार्गदर्शन में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा सही भोजन एवं बेहतर जीवन के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जं. स्टेशन को ‘ईट राइट स्टेशन‘ के रूप में प्रमाणित किया गया.
पेपर लीक को लेकर देश का सबसे कड़ा कानून बनाया- सीएम धामी
उत्तराखंड विधानसभा में CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 60 से ज्यादा लोगों को जेल भेजा है. हमने पेपर लीक को लेकर देश का सबसे कड़ा कानून बनाया है, जिसमें उम्र कैद तक की सजा का प्रावधान है. कानून आने के बाद किसी परीक्षा में अब तक कोई नकल नहीं हुई. पिछले दिनों जो लाठीचार्ज हुआ वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था, इसमें कुछ लोगों पर गैंगस्टर एक्ट भी लगे हैं. लेकिन जिन लोगों को प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेना है उन पर लगे सारे मुकदमे हम वापस लेंगे.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भूपेंद्र चौधरी की मुलाकात
यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे. उनकी यह मुलाकात संगठन के नामों को लेकर है, इससे पहले आज सुबह गृहमंत्री अमित शाह से भी उनकी मुलाकात हो चुकी है. यूपी में संगठन का विस्तार होना है, वहीं संगठन महामंत्री धर्मपाल भी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे हैं. इसके साथ ही बीजेपी नेता बीएल संतोष भी संगठन को लेकर हो रही अहम बैठके में जेपी नड्डा के आवास पर मौजूद हैं.
संभल कोल्ड स्टोर हादसे में दो लोगों की मौत
संभल कोल्ड स्टोर हादसे को लेकर DIG मुरादाबाद शलभ माथुर ने कहा कि अभी तक 12 लोगों को बाहर निकाला गया है लेकिन उनमें से 2 लोगों की मृत्यु हो गई है. 11-12 से लोग अब भी लापता हैं और बचाव अभियान जारी है.