UP Breaking News Highlights: संभल में कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग ढहने से दर्दनाक हादसा, दो लोगों की मौत, मालिक के खिलाफ FIR दर्ज

UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

ABP Live Last Updated: 16 Mar 2023 10:41 PM
कोल्ड स्टोर मालिक के खिलाफ FIR दर्ज

संभल के चंदौसी में कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे को लेकर मुरादाबाद डीआईजी शलभ माथुर ने कहा कि धारा 304 के तहत चंदौसी थाने में अंकुर अग्रवाल और रोहित अग्रवाल जोकि भवन के मालिक हैं उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. प्रशासनिक प्रक्रिया के अंदर जो भी चूक है उनमें जांच के आदेश दिए गए हैं. 2 लोगों की मृत्यु हो गई है, 10 घायलों में से 3 का हालत गंभीर है. शेष लोगों को निकालने के लिए टीमें लगी हुई हैं. मिली जानकारी के मुताबिक भवन नई थी इसमें पहली बार भंडारण किया गया था. इन लोगों द्वारा जरूरी अनुमति नहीं ली गई थी, स्टोर को मानक से अधिक से भरा गया था जिसके दवाब के कारण भवन गिर गया.

गोरखपुर रेलवे स्टेशन को मिला 'ईट राइट स्टेशन' का खिताब, FSSAI ने दिया प्रमाण पत्र

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन अपने रेल यात्रियों को उच्च गुणवत्ता के बेहतर स्वच्छ और सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. 14 मार्च 2023 से 13 मार्च 2025 तक की अवधि के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर स्टेशन को पहले 'ईट राइट स्टेशन' का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक, पूर्वोत्तर रेलवे डा. आशा चमनिया एवं संयुक्त खाद्य सुरक्षा आयुक्त डा. श्यामसुन्दर के मार्गदर्शन में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा सही भोजन एवं बेहतर जीवन के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जं. स्टेशन को ‘ईट राइट स्टेशन‘ के रूप में प्रमाणित किया गया. 

पेपर लीक को लेकर देश का सबसे कड़ा कानून बनाया- सीएम धामी

उत्तराखंड विधानसभा में CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 60 से ज्यादा लोगों को जेल भेजा है. हमने पेपर लीक को लेकर देश का सबसे कड़ा कानून बनाया है, जिसमें उम्र कैद तक की सजा का प्रावधान है. कानून आने के बाद किसी परीक्षा में अब तक कोई नकल नहीं हुई. पिछले दिनों जो लाठीचार्ज हुआ वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था, इसमें कुछ लोगों पर गैंगस्टर एक्ट भी लगे हैं. लेकिन जिन लोगों को प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेना है उन पर लगे सारे मुकदमे हम वापस लेंगे.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भूपेंद्र चौधरी की मुलाकात

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे. उनकी यह मुलाकात संगठन के नामों को लेकर है, इससे पहले आज सुबह गृहमंत्री अमित शाह से भी उनकी मुलाकात हो चुकी है. यूपी में संगठन का विस्तार होना है, वहीं संगठन महामंत्री धर्मपाल भी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे हैं. इसके साथ ही बीजेपी नेता बीएल संतोष भी संगठन को लेकर हो रही अहम बैठके में जेपी नड्डा के आवास पर मौजूद हैं.

संभल कोल्ड स्टोर हादसे में दो लोगों की मौत

संभल कोल्ड स्टोर हादसे को लेकर DIG मुरादाबाद शलभ माथुर ने कहा कि अभी तक 12 लोगों को बाहर निकाला गया है लेकिन उनमें से 2 लोगों की मृत्यु हो गई है. 11-12 से लोग अब भी लापता हैं और बचाव अभियान जारी है. 

संभल कोल्ड स्टोर हादसा, 8 घायलों को मलबे से निकाला बाहर

संभल में हुए कोल्ड स्टोर हादसे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और अभी तक 8 घायलों को सकुशल जिंदा निकाला गया है. किसी के मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं है और गंभीर घायलों को मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जो जैसा करेगा उसको वैसा प्रतिफल मिलेगा- सुरेश खन्ना

उत्तर प्रदेश में हो रहे अपराध को लेकर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा जो जैसा करेगा उसको वैसा प्रतिफल मिलेगा. मीडिया से बात करते हुए बीजेपी नेता ने उमेश पाल हत्याकांड पर कहा कानून अपना काम करेगा, सीएम योगी ने कहा था जीरो ट्रोलेन्स पर काम किया जाएगा. सरकार वही चरितार्थ कर रही है, कोई भी अपराध करता है सरकार अपनी काम करती है, कानून अपना काम करता है पुलिस अपनी काम करती है, जो दोषी होंगे उन्हें सजा मिलेगी.

नई शिक्षा के आने से शिक्षा के क्षेत्र में कई काम हुए- सीएम धामी

भराड़ीसैंण में राजकीय इंटर कॉलेज के नवनिर्मित पुस्तकालय भवन के उद्घाटन पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नई शिक्षा के आने से शिक्षा के क्षेत्र में कई काम हुए हैं. पुस्तकें, कंप्यूटर और स्मार्ट क्लास को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है. नई शिक्षा नीति को लागू करने वाले हम पहले राज्य हैं.

लालू अखिलेश की मुलाकात पर सुब्रत पाठक का तंज

बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी माफी मांगे. उनके ऊपर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज हो, इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने कहा कि जैसे पहले एक राजा को हटाने के लिए बाहर से आक्रमणकारियों को बुलाकर राजा को हटाने का प्रयास करते थे वही कोशिश राहुल कर रहे हैं. वहीं उन्होंने लालू-अखिलेश की मुलाकात पर तंज कसते हुए कहा कि लालू से सीखने गए होंगे इतने भारी भ्रष्टाचार करके कैसे बचें.

बीजेपी सच नहीं सुनना चाहती- अखिलेश यादव

मैनपुरी में सपा नेता वोट सिंह यादव के यहां श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचे समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सच नहीं सुनना चाहती. अगर कोई लोकतंत्र में और खासकर हमारा पत्रकार भाई अगर कोई सही खबर चलाना चाहेगा तो बीजेपी के लोग प्रशासन को इशारा कर देंगे कि इसे जेल भेज दो, झूठे मुकदमे लगा दो. संभल में एक पत्रकार ने एक मंत्री से केवल यही तो सवाल पूछा था कि हमारे क्षेत्र में जो विकास के वादे किए थे वे पूरे क्यों नहीं कर रहे हैं, उसे जेल भेज दियाय क्या यह लोग संविधान और कानून से चल रहे हैं?"

मैनुुुपरी पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना

मैनपुरी पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा. सपा नेता वोट सिंह यादव के यहां श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए जमकर बीजेपी पर निशाना साधा.  

SDRF की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच रही है- डीएम संभल

संभल में हुए कोल्ड स्टोरेज हादसे को लेकर डीएम संभल ने कहा कि मलबे में 10-15 लोग दबे हैं, 2 लोगों को बचा लिया गया है. एसडीआरएफ की एक टीम घटना स्थल पर जा रही है. मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है.


 





कोल्ड स्टोरेज के मलबे से कई लोगों को जिंदा निकाला गया

संभल के चंदौसी इस्लामनगर रोड पर स्थित एआर कोल्ड स्टोरेज के गोदाम की छत गिरने से हुए हादके का रेस्क्यू चालू है. इस दौरान मलबे से कुछ लोगो को जिंदा निकाला गया है. वहीं यहां पर हंगामा कर रही भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा और जेसीबी मशीन से मालवा हटाया जा रहा है. वहीं आसपास के कई जिलों के अधिकारी व पुलिस, फायर ब्रिगेड , एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं. वहीं मलबे से जिंदा निकाले गए लोगों ने बताया कोल्ड स्टोरेज के अंदर अमोनिया गैस भी है. चश्मदीद घायल पीड़ित ने बताया कि वह काम कर रहा था, अमोनिया गैस लीक होने से कोल्ड स्टोर में धमाका हुआ और कोल्ड स्टोर की बिल्डिंग गिर गई लगभग 30 लोग अंदर फंसे हो सकते हैं.

यूपी के संभल में दर्दनाक हादसा, कोल्ड स्टोरेज के गोदाम की छत गिरी

उत्तर प्रदेश के संभल के चंदौसी इलाके में कोल्ड स्टोरेज के गोदाम की छत गिरी है. इस दर्दनाक हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है.

अहमदनगर कॉलेज ने रसायनशास्त्र और भौतिकी के प्रश्नपत्र भी लीक किए: पुलिस

महाराष्ट्र में उच्च माध्यमिक प्रमाणपत्र परीक्षा के गणित प्रश्नपत्र को कथित रूप से लीक करने को लेकर जिस एक निजी विद्यालय की जांच की जा रही है, उसने अपने विद्यार्थियों को ऊंचे अंक दिलाने में मदद के लिए रसायन शास्त्र एवं भौतकी के प्रश्नपत्रों के साथ भी कथित तौर पर ऐसा किया था. मुंबई अपराध शाखा के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

MVA की बैठक हुई, सीट शेयरिंग पर कोई चर्चा नहीं- नाना पटोले

MVA की बैठक हुई, सीट शेयरिंग पर कोई चर्चा नहीं हुई है. इस बैठक में महाराष्ट्र में MVA की 6 सभा होने वाली है इसे लेकर चर्चा हुई जिसमें 2अप्रैल को संभाजी नगर में पहली सभा होगी: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले

बलिया: शिक्षक ने छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाला, FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के पकड़ी थाना क्षेत्र में एक गांव की 14 वर्षीय छात्रा के साथ एक कोचिंग संस्थान के संचालक द्वारा कथित रूप से अश्लील हरकतें करते हुए, इसका फोटो और वीडियो बनाने के साथ उसे फेसबुक पर पोस्ट करने का मामला सामने आया है.

हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत

हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिले के डांगडी-कांगु संपर्क मार्ग पर एक मोटरसाइकिल के फिसल कर बस से टकरा जाने से एक युवक की मौत हो गयी जबकि हादसे में उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी. एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

राहुल गांधी ने सदन का घोर अपमान किया है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए- केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. जिस मुद्दे पर वित्त मंत्री ने बात की है उन्हीं मुद्दों को लेकर कुछ विषय उठाने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी ने सदन का जो घोर अपमान किया है उसके लिए माफी मांगनी चाहिए: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

सीएम धामी ने भराड़ीसैंण में मुख्यमंत्री आवास में मनाया फुलदेई पर्व

उत्तराखंड: स्कूली बच्चों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ भराड़ीसैंण स्थित मुख्यमंत्री आवास में फुलदेई पर्व मनाया. इस मौके पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद रहे.

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने महाकाल मंदिर में की पूजा

उज्जैन: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने महाकाल मंदिर में पूजा की. 

झारखंड में मनरेगा के तहत एक लाख कुंए बनाने की योजना

झारखंड सरकार ने बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन के तहत राज्य के ग्रामीण इलाकों में एक लाख कुंए बनाने की स्वीकृति दी है. झारखंड के मंत्रिमंडल सचिव अजय कुमार सिंह ने यहां मीडिया को बताया कि बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में 39 अन्य प्रस्तावों के साथ इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया.

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में H3N2 वायरस के लिए बना खास वार्ड

उत्तर प्रदेश: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में H3N2 वायरस के लिए विशेष वार्ड स्थापित किया गया है. चिकित्सा अधीक्षक अजय शंकर त्रिपाठी ने कहा, "यहां लगभग 25% बुखार के मरीज आ रहे हैं. एहतियात के तौर पर अस्पताल में 10 बेड फ्लू वार्ड में आरक्षित किए गए हैं. ये वायरस घातक नहीं है."

असम में H3N2 इंफ्लुएंजा का पहला मामला सामने आया

असम में H3N2 इंफ्लुएंजा का पहला मामला सामने आया है और स्वास्थ्य विभाग हालात पर करीबी नजर रखे हुए है. एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, असम की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार रात H3N2 इंफ्लुएंजा का एक मामला सामने आने की पुष्टि हुई है.

राहुल गांधी जो बोलते हैं उससे कांग्रेस को ही नुकसान होता है- केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू

जब देश की हित की बात होती है तो कोई चुप नहीं बैठ सकता. राहुल गांधी या कांग्रेस नेता अपने हिसाब से जो बोलते हैं वो उनकी मर्जी है लेकिन देश को गाली देने और बदनाम करने का किसी को अधिकार नहीं है. राहुल गांधी जो बोलते हैं उससे कांग्रेस को ही नुकसान होता है: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू

Etah: सर्जरी के बाद बच्चे की मौत, झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज इलाके में कथित रूप से इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत के मामले में एक झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बृहस्पतिवार को बताया कि अलीगंज इलाके में तिलक सिंह नाम के एक झोलाछाप डॉक्टर ने हरिशंकर नामक व्यक्ति के ढाई महीने के बच्चे का ऑपरेशन किया, जिसके बाद अत्यधिक रक्तस्राव के कारण बुधवार को बच्चे की मौत हो गई.

आज मेरठ जाएंगे सरसंघचालक मोहन भागवत

आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत आज मेरठ जाएंगे. इस दौरान सरसंघचालक तीन दिवसीय गो आधारित जैविक खेती कृषक सम्मेलन और प्रदर्शनी में शिरकत करेंगे.

संभल के शिव मंदिर में पूजारी का मिला शव, हिरासत में लिए गए दो लोग

शिव मंदिर में पूजा कराने वाले रोशन लाल सैनी का शव एक कोठरी में मिलने की सूचना मिली थी. जांच में पता चला कि इनकी हत्या सर में पत्थर मारकर की गई थी. हमने दो लोगों को हिरासत में लिया है. ऐसा लग रहा है कि यह घटना को किसी जान-पहचान वाले ने किया है: चक्रेश मिक्षा, संभल

लखनऊ में 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

लखनऊ में 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की. पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल के शिक्षक द्वारा नकल का झूठा आरोप लगाकर छात्रा को प्रताड़ित किया जाता था. कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जांच चल रही है: लखनऊ पुलिस

अगले साल जनवरी में अयोध्या में मूल स्थान पर विराजमान होंगे राम लल्ला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर में भगवान राम लल्ला की मूर्ति उसके मूल स्थान पर स्थापित करेंगे. राम मंदिर के निर्माण और प्रबंधन के लिए स्थापित ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज ने बुधवार को यह जानकारी दी.

इंदौर में आदिवासियों का प्रदर्शन उग्र, पुलिस ने हवा में चलायी गोली

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में 23- वर्षीय महिला की मौत के बाद आदिवासी लोगों द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन उग्र हो गया, जिसके बाद बुधवार रात को पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और हवा में गोलियां चलाईं. एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त किया और पुलिसकर्मियों पर हमला किया. यह घटना महू शहर से करीब तीन किलोमीटर दूर बडगोन्दा पुलिस थाने में हुई.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में अयोध्या (Ayodhya) में निर्माणाधीन मंदिर में भगवान राम लल्ला की मूर्ति उसके मूल स्थान पर स्थापित करेंगे. राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण और प्रबंधन के लिए स्थापित ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य पूरे जोर-शोर से चल रहा है.


इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मथुरा की एक अदालत में लंबित श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले को उच्च न्यायालय स्थानांतरित करने का अनुरोध करने वाली याचिका पर प्रतिवादियों को अपने जवाब दाखिल करने का बुधवार को अंतिम अवसर दिया. इस मामले में हिंदू भक्तों ने उस जमीन पर दावा किया है जिस पर ईदगाह मस्जिद निर्मित है. याचिकाकर्ताओं ने अनुरोध किया है कि मूल वाद पर स्वयं उच्च न्यायालय द्वारा सुनवाई की जानी चाहिए. अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख चार अप्रैल तय की.


बसपा अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को बीजेपी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को ‘घोर जातिवादी’ तथा ‘आरक्षण विरोधी’ बताया और चुनावी सफलता तथा सत्ता की मास्टर कुंजी हासिल कर विरोधियों को करारा जवाब देने का आह्वान किया. समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि सिर्फ दुर्भावनापूर्ण आरोप लगाने से कुछ हासिल नहीं होगा क्योंकि उत्तर प्रदेश और देश की जनता देख रही है कि कौन किस पार्टी की ‘बी’ टीम है और अभी भी वैसे ही काम कर रही है.


उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने बुधवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 77,407.08 करोड रुपये का बजट पेश किया. यह चालू वित्त वर्ष के बजट के मुकाबले 18.05 प्रतिशत अधिक है. बजट में शिक्षा के लिए 10,459 करोड़ रुपये, जोशीमठ भूधंसाव राहत कार्यों के लिए 1,000 करोड़ रुपये तथा 300 मेगावॉट लखवाड परियोजना के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.