UP Breaking News Highlights: ग्रेटर नोएडा के तुगलकपुर गांव में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर राख
UP Breaking News Highlights: यूपी से जुड़ी हर खबर के लिए यहां आएं. राजनीति से लेकर सूबे की तमाम घटनाओं की सही जानकारी यहां दी जाती है. पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें.
LIVE
Background
UP Breaking News Highlights: उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में टिकट की उम्मीद लगाए बैठे रालोद नेता अभिषेक चौधरी गुर्जर मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए. वह यहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के आवास पर पार्टी में शामिल हुए. सूत्रों के अनुसार गुर्जर को खतौली सीट पर टिकट मिलने की उम्मीद थी और वह पार्टी द्वारा पूर्व विधायक मदन भैया को टिकट दिए जाने से नाराज थे.
नोएडा की फेस-3 थाना पुलिस ने एक किशोरी को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. फेस-3 थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि दो सितंबर को राहुल नामक युवक ने एक किशोरी को अगवा कर लिया था. उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने आरोपी को सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया.
शाहजहांपुर जिले में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और बीजेपी नेता अजय कुमार गुप्ता के गेस्ट हाउस में पुलिस ने अपना ताला लगाकर उसे बंद करवा दिया है. वहीं गेस्ट हाउस के स्वामी गुप्ता ने इसे राजनीतिक प्रतिद्वंदियों की साजिश बताया है. रोजा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता अजय कुमार गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि उनके गेस्ट हाउस में 18 साल से ऊपर के लोगों को ही कमरा दिया जाता है और पुलिस द्वारा जिन्हें पकड़ा गया है वे 18 साल से ऊपर के हैं.
मैनपुरी उपचुनाव के लिए बीजेपी का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद रघुराज सिंह शाक्य ने मंगलवार को कहा कि प्रसपा के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव उनके “राजनीतिक गुरु” हैं और वह उनका भी आशीर्वाद लेंगे. कभी शिवपाल यादव के बेहद करीबी रहे शाक्य इस साल की शुरुआत में बीजेपी में शामलि हो गए थे. उन्होंने शिवपाल की पार्टी प्रसपा छोड़ दी थी.
आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के पश्चिमट्टी गांव के गौरी का पूरा में मंगलवार को एक कुएं से महिला का शव चार टुकडे में बरामद हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि गौरी का पूरा गांव में सड़क किनारे स्थित कुएं में लोगों ने एक महिला का शव देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने जब शव को निकलवाना शुरू किया तो वह चार टुकड़ों में था. उन्होंने बताया कि इसके बाद, एक फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को जांच के लिए बुलाया गया.
समाजवादी पार्टी ने रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आसिम राजा को मंगलवार को अपना उम्मीदवार घोषित किया. सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने पार्टी के जिला कार्यालय दारुल आवाम में आयोजित बैठक में आसिम राजा के नाम की घोषणा की. उल्लेखनीय है कि आसिम राजा पिछले महीने सपा के टिकट पर रामपुर लोकसभा उपचुनाव लड़े थे. बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने आसिम राजा को भारी मतों से हरा दिया था.
ग्रेटर नोएडा में भीषण आग
ग्रेटर नोएडा के तुगलकपुर गांव में भीषण आग लगी. कई दुकानें जलकर राख हुई.
#WATCH उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा के तुगलकपुर गांव में भीषण आग लगी। कई दुकानें जलकर राख हुई। pic.twitter.com/eSQtyKQiT2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2022
अलीगढ़ में दर्दनाक हादसा
अलीगढ़ में एक ही परिवार के तीन लोगों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में मां, बेटी और भाई शामिल हैं. प्लेटफार्म से रेलवे लाइन क्रॉस करते वक्त हादसा हुआ. एक ही परिवार के चार सदस्य मऊ से अलीगढ़ आये थे. घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम हाउस के लिए भेज दिया है. जीआरपी थाना इलाके के 4 नंबर प्लेटफार्म की घटना है.
Lucknow Crime News
लखनऊ में एक शख्स ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका को चौथी मंजिल से धक्का देकर मार डाला, पीड़ित परिवार ने शव के साथ प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की. पश्चिम ADCP चिरंजीवी नाथ सिंह ने कहा, "आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए टीम लगी हुई है. पूरे केस की मॉनिटरिंग हो रही है. वरिष्ठ अधिकारी इसे खुद मॉनिटर कर रहे हैं, यथासंभव जरूरी कार्रवाई की जाएगी.''
डिंपल को नीतीश का समर्थन
यूपी निर्यात का हब बना है- योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2022 में 'वोकल फॉर लोकल एंड लोकल टू ग्लोबल' थीम पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने पिछले 5 वर्षों में परंपरागत उत्पाद को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने के लिए कई प्रयास किए हैं. प्रदेश निर्यात का हब बना है. 2017-18 में प्रदेश का जो कुल निर्यात था वो 86,000 करोड़ रुपए का था. आज ये बढ़कर 1,56,000 करोड़ रुपए से अधिक का हो चुका है.