UP Breaking News Live: हलद्वानी पहुंचा शहीद चंद्र शेखर का पार्थिव शरीर, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी श्रद्धांजलि

UP Breaking News Live: वाराणसी (Varanasi) की ज्ञानवापी मस्जिद विवाद (Gyanvapi Masjid Case) से जुड़े मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) सुनवाई करेगा.

ABP Live Last Updated: 17 Aug 2022 01:30 PM
शहीद चंद्र शेखर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड: 1984 में ऑपरेशन मेघदूत में तैनाती के दौरान वीरगति को प्राप्त एलएनके (स्वर्गीय) चंद्र शेखर के पार्थिव शरीर को हलद्वानी में उनके घर ले जाया गया. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.

मुझे कुछ भी जानकारी नहीं- सीएम नीतीश कुमार

बिहार में क़ानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर जारी वारंट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि मुझे इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है.

सब विधायक देते हैं हलफनामा, कोई बात नहीं- मंत्री कार्तिकेय सिंह

विपक्ष द्वारा कार्तिकेय सिंह को बर्खास्त करने की मांग हो रही है. इसपर बिहार के कानून मंत्री और राजद नेता कार्तिकेय सिंह ने कहा है कि हलफनामा सभी मंत्री, विधायक सब देते हैं, इसमें ऐसी कोई बात नहीं है. 

भरूच में 1383 किलो के ड्रग के साथ दो गिरफ्तार

गुजरात की भरूच पुलिस ने भरूच SOG, LCB क्राइम पुलिस ने GIDC पनोली इलाके से 1383 किलो के ड्रग के जत्थे को पकड़ा है. कुल दो आरोपियों का हिरासत में लिया है. जिनके पास से करीब 1300 लीटर लिक्विड और 82.3 किलो का सूखा MD ड्रग मिला है. 

गाजियाबाद घर में चल रही थी फैक्ट्री, लगी आग

गाजियाबाद स्थित लाल कुआं इलाके में घर में चल रही फैक्ट्री में आग लग गई है. आग लगते ही फायर ब्रिगेड की गाडियां आग बुझाने में जुट गई हैं. 

पहलगाम में बस दर्घटना में शहीद जवानों को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर: पहलगाम में बस दर्घटना में वीरगति को प्राप्त ITBP के जवानों का DPL श्रीनगर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रद्धांजलि अप्रित की. बस के ब्रेक फेल हो जाने से वो नदी में गिर गई थी. बस में 37 ITBP के जवान और 2 जम्मू-कश्मीर पुलिस कर्मी सवार थे.

वंदे मातरम से विरोध नहीं, मेरे अधिकारों का न हो हनन- सपा विधायक रईस शेख

सपा विधायक रईस शेख ने मुंबई में कहा कि संविधान ने हर इंसान को अपने हिसाब से जीने की सहूलियत दी है. वंदे मातरम कहने में दिक़्कत नहीं लेकिन हम बीजेपी की हुकमशाही का विरोध करते हैं. अगर मुझे वंदे मातरम बोलना है तो वह मेरे दिल से निकले. वंदे मातरम से कोई विरोध नहीं लेकिन मेरे अधिकारों का हनन न हों.

फिर दिल्ली में खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा यमुना का जलस्तर

हथनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने बाद दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर 204.84 मीटर पर पहुंच गया है जो चेतावनी के निशान (204.5) के ऊपर है. 

ट्रेन हादसे के बाद फिर से शुरू हुई सेवाएं

महाराष्ट्र: सुबह 4.30 बजे री-रेलमेंट का काम पूरा हुआ, प्रभावित ट्रेन सुबह 5.24 बजे साइट से रवाना हुई. सुबह 5.45 बजे अप एंड डाउन ट्रैफिक बहाल किया गया.

भंडारा में भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालात

महाराष्ट्र: भंडारा में भारी बारिश के चलते जिले में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. लोगों के घरों में पानी घुसने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बनासकांठा में भारी बारिश के बाद सड़कों पर हुआ जलभराव

गुजरात: बनासकांठा में भारी बारिश के चलते कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. बीते दिनों में यहां भारी बारिश हुई है.

गणेश चतुर्थी से पहले कानपुर में मूर्तिकारों ने जताई अच्छे कारोबार की उम्मीद

उत्तर प्रदेश: कानपुर में मूर्ति निर्माताओं को गणेश चतुर्थी से पहले अच्छे कारोबार की उम्मीद है. एक मूर्ति निर्माता ने बताया, "हमने 2 से 6 फीट तक की मूर्तियां बनाई हैं. 2 साल से अच्छा व्यापार नहीं हुआ है, इस बार अच्छा व्यापार होने की उम्मीद है. "

गोंदिया में मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन के बीच हुई टक्कर, 50 से ज्यादा घायल

महाराष्ट्र: गोंदिया में रात करीब 2.30 बजे एक ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें 50 से अधिक लोग घायल हो गए. मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन के बीच हुई टक्कर के कारण यह हादसा हुआ. किसी की मृत्यु की सूचना नहीं है. ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी.

जम्मू के सिदरा एक परिवार के 6 लोगों की मौत

जम्मू के सिदरा इलाके में एक परिवार के 6 सदस्य अपने आवास पर मृत पाए गए हैं. ये जानकारी जम्मू काश्मीर पुलिस के ओर से दी गई है.

भारी बारिश के बाद खोले गए बारना, तवा और कोलार बांध के गेट

CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भोपाल, विदिशा, नर्मदापुरम, अशोकनगर, गुना, सागर में विशेष तौर पर नर्मदा के कैचमेंट एरिया में मण्डला, डिण्डोरी से जबलपुर, हरदा, नर्मदापुरम से सीहोर और रायसेन तक काफी बारिश हुई. बारना, तवा और कोलार बांध के गेट खोलने पड़े हैं. नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान को छू रहा है.

सर्च दौरान कुटपोरा में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने शोपियां के कुटपोरा में तलाशी अभियान शुरू किया. तलाशी के दौरान आतंकियों ने सर्च पार्टी पर ग्रेनेड फेंके. अंधेरे के कारण आतंकवादी भाग निकले. पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक घर के अंदर एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया है. वहां से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया.

पठानकोट में रंजीत सागर बांध का बढ़ा जलस्तर, हाई अलर्ट जारी

पंजाब: पठानकोट में भारी बारिश के कारण रंजीत सागर बांध का जलस्तर बढ़ा. ज़िला प्रशासन हाई अलर्ट पर है.

आगरा में बढ़ा यमुना का जलस्तर, ताजमहल में पर्यटकों को मिला सेल्फी प्वाइंट

उत्तर प्रदेश: आगरा में यमुना का जलस्तर बढ़ने के बाद पर्यटकों को ताजमहल के पास नया सेल्फी प्वाइंट मिला. यहां भारी मात्रा में पर्यटकों का जमावड़ा लग रहा है.

मथुरा जेल में कृष्ण की पोशाक तैयार कर रहे मुस्लिम कैदी

उत्तर प्रदेश: मथुरा जेल में मुस्लिम कैदियों ने 5000 पीस का ऑर्डर मिलने के बाद कृष्ण की पोशाक तैयार की. जेल अधीक्षक ब्रिजेश कुमार ने कहा, "जिस तरह के पोशाक की मांग है उसके लिए हमने शिक्षक रखा है. इससे लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं क्योंकि कृष्ण की जन्मभूमि कारागार को माना जाता है."

गुरुग्राम में अनियंत्रित ट्रक ने कार को रौदा, चार की मौत

गुरुग्राम के ACP क्राइम प्रीत पाल सांगवान ने बताया है कि एक कार में सवार 6 लोग जयपुर से नोएडा जा रहे थे. बोरियों से भरे एक ट्रक का संतुलन बिगड़ने पर ट्रक कार पर गिर गया और कार में सवार लोग दब गए. हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. केस दर्ज़ कर जांच की जा रही है.

अयोध्या में निर्माणाधीन मकान के छत की सरिया गरने से एक मजदूर घायल

उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या के सिटी एसपी विजय पाल सिंह ने बताया है कि थाना कैंट अंतर्गत मुमताज नगर में हाईवे के किनारे एक निर्माणाधीन मकान की छत सरिया सहित नीचे गिर गई. हादसे में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था. बाकी लोग सुरक्षित निकल गए. 

नर्मदापुरम में खतरे के निशान से ऊपर बह रही नर्मदा नदी

मध्य प्रदेश: नर्मदापुरम में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने. नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सेब के बाग में आतंकवादियों के हमले में एक कश्मीरी पंडित की मौत हो गई जबकि उनका भाई घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान सुनील कुमार के तौर पर हुई है. वहीं पिंटू कुमार हमले में घायल हो गए. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि शोपियां जिले के चोटीपुरा में सेब के एक बाग में आतंकवादियों ने नागरिकों पर हमला किया. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.


देशभर में पैर पसारने के मकसद से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली में मिशन 'मेक इंडिया नंबर 1' का शुभारंभ करेंगे. इस कैंपेन का फोकस आगामी 2024 लोकसभा चुनाव होगा. "मेक इंडिया नंबर 1" कैंपेन को अरविंद केजरीवाल आने वाले समय में अलग-अलग चुनावी राज्यों में भी लेकर जाएंगे. 


कांग्रेस देश में महंगाई के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ने जा रही है. पार्टी आज से 23 अगस्त तक सभी विधानसभा क्षेत्रों के मंडलों, खुदरा बाजारों और अन्य स्थानों पर 'महंगाई चौपाल' लगाएगी. हफ्तेभर चलने वाले इस आंदोलन का समापन 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में 'महंगाई पे हल्ला बोल' रैली के रूप में होगा. इससे पहले कांग्रेस ने 5 अगस्त को भी महंगाई के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन किया था.


चुनाव के दौरान मुफ्त की योजनाओं की घोषणा और बाद में उनके अमल से अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. कोर्ट ने इस समस्या से निपटने के लिए एक विशेषज्ञ कमेटी बनाने पर जोर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि इस कमिटी में वित्त आयोग, नीति आयोग, रिजर्व बैंक, लॉ कमीशन, राजनीतिक पार्टियों समेत दूसरे पक्षों के प्रतिनिधि होने चाहिए.


वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. दोपहर 2:00 बजे से जस्टिस प्रकाश पाडिया की सिंगल बेंच में सुनवाई होगी. आज की सुनवाई में भी हिंदू और मुस्लिम पक्षों के साथ ही यूपी सरकार को अपनी दलीलें पेश करनी होंगी. आज की सुनवाई में वक़्फ़ एक्ट के तहत विवादित परिसर को वक़्फ़ प्रापर्टी घोषित किए जाने के मामले में सुनवाई होगी.


CM योगी आदित्यनाथ आज पश्चिमी यूपी के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री सहारनपुर मंडल में आने वाले सहारनपुर, शामली , मुज़फरनगर के अधिकारियों के अलावा विधयकों-सांसदों के साथ विकास कार्यक्रमों की मंडलीय समीक्षा करेंगे. साथ ही तीनो जिलों में चल रहे विकास योजनाओं का जायजा लेंगे. बता दें की सीएम योगी प्रदेश के सभी मंडलों का निरीक्षण कर रहे हैं. खुद जा कर विकास  परियोजनाओं का स्थलीय निरक्षण कर रहे हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.