UP Breaking News Live: मुख्तार अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, साढ़े चार करोड़ की संपत्ति लखनऊ में कुर्क

UP Breaking News Live: बरेली की एक पुलिस चौकी में घुसकर बदमाशों ने शुक्रवार रात गोलीबारी कर दी. इस घटना में एक सिपाही को गोली लगी है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

ABP Live Last Updated: 17 Dec 2022 04:01 PM
मेरठ में दर्दनाक सड़क हादसा, कैंटर में कार घुसने से एक युवक की मौत

मेरठ में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. सड़क किनारे खड़े आईसर कैंटर में कार घुसने से दिल्ली के एक युवक की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मरने वाले का नाम दिव्यांश कुशवाह है. कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है. दिल्ली देहरादून हाइवे पर खडौली गांव के सामने हादसा हुआ है. कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतक दिव्यांश के परिजन दिल्ली से मेरठ पहुंचे हैं. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. 

हमने विपक्ष में रहते हुए शराबबंदी का समर्थन किया था- विजय कुमार सिन्हा

मुख्यमंत्री को हमने कहा कि हमने विपक्ष में रहते हुए शराबबंदी का समर्थन किया लेकिन हमने आपको उस समय भी सावधान किया था कि आपके लोग ही आपकी नीति को फेल कर रहे हैं: बिहार में जहरीली शराब से मृत्यु पर विपक्ष दल के नेता विजय कुमार सिन्हा

Watch: राहुल गांधी के बयान ने सेना का मनोबल तोड़ने का काम किया- जेपी नड्डा

राहुल गांधी के बयान ने सेना का मनोबल तोड़ने का काम किया है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है. हम जानते है कि चीनी दूतावास ने राजीव गांधी फाउंडेशन को किस प्रकार से आर्थिक मदद की शायद यही कारण है कि राहुल जी चीनी भाषा भाषा बोलते हैं: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा





दिल्ली : युवक ने घर में आत्मदाह की कोशिश की, परिवार के पांच सदस्य झुलसे

दक्षिण दिल्ली में एक शख्स ने अपने ऊपर कथित रूप से केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की. घटना में एक बच्चे और एक नवजात समेत उसके परिवार के पांच लोग भी झुलस गए. पुलिस ने शनिवार को बताया कि 35 वर्षीय अभिनय गुप्ता ने फतेहपुर बेरी इलाके में शुक्रवार रात झगड़े के बाद अपने घर के एक कमरे में खुद को आग लगा ली. उनके मुताबिक, घटना में उसकी पत्नी नेहा गुप्ता (35) और मां प्रशीला गुप्ता आग बुझाने की कोशिश में झुलस गईं.

पंजाब में बस कर्मचारियों की हड़ताल, यात्री परेशान

पंजाब में सरकारी परिवहन उपक्रम के संविदा कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को हड़ताल पर चले गए. इस वजह से राज्य के लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा. प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने दावा किया कि हड़ताल की वजह से सरकारी उपक्रम ‘पनबस’ की 2,000 से ज्यादा बसें सड़कों से नदारद हैं. हड़ताल ने लुधियाना, मोगा, अमृतसर और फिरोजपुर सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में यात्रियों को प्रभावित किया.

राहुल गांधी कोई गंभीरता से नहीं लेता, वे सेना के मनोबल गिराने की कोशिश करते हैं: रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट

उनको (राहुल गांधी) कोई गंभीरता से नहीं लेता. सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के समय कांग्रेस और राहुल गांधी के बयान सब जानते हैं. जब भी देश की सुरक्षा का मामला आता है, उन्हें कुछ ना कुछ कहना ही है. वे सेना के मनोबल गिराने की कोशिश करते रहते हैं: रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट

हमीरपुर में एक शादी में दूल्हे को तोहफे में मिला बुलडोजर

उत्तर प्रदेश: हमीरपुर में एक शादी में दूल्हे को तोहफे में बुलडोजर दिया गया. दुल्हन ने कहा, "पापा ने उपहार के रूप में बलडोज़र दिया है, यह देने का और कोई मकसद नहीं है."

आज 4 साल पूरे होने के बाद भी जनता में सरकार के खिलाफ माहौल नहीं- अशोक गहलोत

आज हमारे कार्यकाल को 4 साल पूरे हुए हैं. हमने कोई कमी नहीं रखी है. हमने एक से बढ़कर एक काम किए हैं. हमने हर परिवार का ध्यान रखा है. आज 4 साल पूरे होने के बाद भी जनता में सरकार के खिलाफ माहौल नहीं है: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

प्रयागराज में स्कूल बस पलटी, दो छात्रों की मौत

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के स्कूली छात्रों को प्रयागराज भ्रमण कराने आ रही एक बस शनिवार सुबह हंडिया थाना क्षेत्र के भेस्की गांव के पास पलट गई, जिससे उसमें सवार दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए.

कोई कमी नहीं रखी, एक से बढ़कर एक काम किए: गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में काम में कोई कमी नहीं रखी और एक से बढ़कर एक काम किए. गहलोत ने राज्य सरकार के चार साल पूरे होने पर यहां जवाहर कला केंद्र में राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.

PAC बल को अपने शौर्य और पराक्रम के लिए जाना जाता है- CM योगी

PAC बल अपने शौर्य और पराक्रम के लिए जाना जाता है. ना केवल यूपी बल्कि अन्य राज्यों में आंतरिक सुरक्षा के विभिन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए सदैव काम किया है. उत्तर प्रदेश PAC को जब भी मौका मिला उसने अपना सर्वोत्तम प्रयास किया है: PAC स्थापना दिवस पर यूपी CM योगी आदित्यनाथ

श्रद्धा हत्याकांड : पूनावाला ने वकील को जमानत याचिका दाखिल करने की अनुमति नहीं दी

अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की गला घोंटकर हत्या करने और उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने शनिवार को अपने वकील को दिल्ली की एक अदालत में जमानत याचिका दायर करने की अनुमति नहीं दी.

राजस्थान : दुष्कर्म आरोपी पुरुष के भेष में रहने वाली महिला निकली

राजस्थान के सिरोही जिले में दुष्कर्म का आरोपी व्यक्ति, पुरुष के भेष में रहने वाली महिला निकली. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी महिला को अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

चित्रकूट में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत हो गयी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. सीओ हर्ष पांडेय ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की रात करीब आठ बजे लोढ़वारा गांव के नजदीक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी, जिनकी पहचान विनय त्रिपाठी (22), विवेक त्रिपाठी (23) और अंकित त्रिपाठी (20) के रूप में हुई है.

नोएडा में पुराने वाहनों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने का निर्देश

गौतम बुद्ध जिला के अपर जिलाधिकारी (एडीएम), प्रशासन नितिन मदान ने एआरटीओ विभाग के अधिकारियों को पुराने वाहनों के खिलाफ धीमी कार्रवाई को लेकर जमकर फटकार लगाई. जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में मदान ने कहा कि जिले में पुराने वाहनों पर कार्रवाई की गति काफी धीमी है और अब तक सिर्फ 10 हजार पुराने वाहनों को सड़क से हटाया गया है, जबकि जिले में पुराने वाहनों की संख्या 1.54 लाख है, जिन्हें हटाया जाना है. 1.44 लाख वाहन अब भी सड़कों पर एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करके दौड़ रहे हैं.

महाराष्ट्र : एमवीए के प्रदर्शन में शामिल नहीं होंगे कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा है कि वह अपनी पूर्व की प्रतिबद्धताओं के कारण शनिवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के खिलाफ एमवीए के प्रदर्शन मार्च में शामिल नहीं होंगे. एक ट्वीट में चव्हाण ने मार्च के प्रति अपना समर्थन जताया और कहा कि वह नांदेड़ में पहले से तय एक विवाह कार्यक्रम में शिरकत करने की योजना के कारण इस प्रदर्शन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी अमिता चव्हाण प्रदर्शन मार्च में शामिल होंगी.

दिल्ली में 6.0 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 91 फीसदी थी. वहीं, सुबह 9.10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 290 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है.

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने USA में समझौता ज्ञापनों पर किया हस्ताक्षर

USA: यूपी के प्रतिनिधिमंडल में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, CM सलाहकार अवनीश अवस्थी, अतिरिक्त मुख्य सचिव, बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास अरविंद कुमार फाल्कनएक्स के CEO मुरली चिराला से मिले और 3 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए.

बिलावल भुट्टो जरदारी के बयान पर जम्मू में विरोध प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए बयान के खिलाफ बीजेपी और भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने जम्मू में विरोध प्रदर्शन किया.

ग्रेटर कैलाश पार्ट 1 में फीनिक्स अस्पताल के बेसमेंट में लगी आग

दिल्ली: ग्रेटर कैलाश पार्ट 1 में फीनिक्स अस्पताल के बेसमेंट में आग लग गई. दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

युद्ध की तैयारी कर रहा है चीन, भारत सरकार सोई हुई है : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, जबकि सरकार सोई हुई है और इस खतरे को ‘‘नजरअंदाज’’ करने की कोशिश कर रही है. गांधी द्वारा सरकार पर निशाना साधे जाने पर BJP ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कांग्रेस नेता पर देश में भ्रम फैलाने और सैनिकों का मनोबल गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया. भाजपा ने कहा कि यह जवाहरलाल नेहरू का 1962 का भारत नहीं है.

हरदोई में युवती की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

हरदोई जिले के बेहटा गोकुल थाना इलाके के एक गांव में पंचायत सहायक के पद पर तैनात एक युवती की शुक्रवार को उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, घटना के पीछे का कारण प्रेम प्रसंग बताया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

आज से गाजियाबाद में 82.12 रूपए हुए CNG के दाम

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने आज से CNG के दाम बढ़ा दिए हैं. CNG की कीमत अब दिल्ली में 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 82.12 रुपये प्रति किलोग्राम है. गुरुग्राम में 87.89 रुपये प्रति किलोग्राम है.

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में 3.4 तीव्रता का भूकंप

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में शुक्रवार रात भूकंप के कम तीव्रता के झटका महसूस किया गया. अधिकारियों ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 थी. आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव सुदेश मोक्ता ने बताया कि रात करीब 10 बजकर दो मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए और भूकंप का केंद्र किन्नौर में नाको के निकट चांगो निचला था.

बिहार में जहरीली शराब से 70 लोगों की मौत

बिहार में जहरीली शराब के कारण छपरा, सिवान और बेगुसराय में कुल 70 लोगों की मौत हो चुकी है.

बरेली कैंट थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी में बदमाशों ने पुलिसकर्मी पर की फायरिंग

उत्तर प्रदेश: बरेली कैंट थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी में बदमाशों ने पुलिसकर्मी पर फायरिंग की. SSP अखिलेश कुमार चौरसिया ने बताया,"एक मोटरसाइकिल पर 2 लोग आए और SI के बारे में पूछा. उसने असला निकाला और फायरिंग की, जिसमें एक सिपाही जख्मी हो गया लेकिन वह ठीक है. कार्रवाई जारी है."

झुंझुनू में कर्ज की किश्त लेने गए निजी फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों पर डाला गर्म तेल

राजस्थान: झुंझुनू में कर्ज की किश्त लेने गए निजी फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों पर गर्म तेल डालने की घटना सामने आई. ASI नरेंद्र सिंह ने बताया, "यह किश्त लाने के लिए सुरेंद्र स्वामी के यहां गए थे. जब उनसे किश्त मांगी गई तब इनके ऊपर गर्म तेल डाला. मामले में जांच जारी है."

सीबीआई ने मेहुल चोकसी के खिलाफ तीन नयी प्राथमिकी दर्ज कीं

सीबीआई ने PNB की शिकायत पर भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ तीन नयी प्राथमिकियां दर्ज की हैं. बैंक ने अपनी शिकायत में खुद को और अन्य बैंकों के समूह को 6,746 करोड़ रुपये का अतिरिक्त नुकसान होने की बात कही है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोरबी पुल हादसे का जिक्र कर मीडिया पर निशाना साधा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में गुजरात के मोरबी पुल के ढहने का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि जिन राज्यों में भाजपा का शासन नहीं है, उनका मीडिया में अनुचित चित्रण किया गया.

‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने जन आंदोलन का रूप ले लिया है : कांग्रेस अध्यक्ष खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को पार्टी नेता राहुल गांधी को ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के 100 दिन पूरे होने पर बधाई देते हुए कहा कि इस यात्रा ने ‘‘राष्ट्रीय जन आंदोलन’’ का रूप ले लिया है. उन्होंने कहा कि यात्रा शुक्रवार को 100 दिन पूरे कर एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित हो गई है. खरगे ने यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मैंने इस अवसर पर राहुल गांधी जी को बधाई दी. भारत जोड़ो यात्रा को लाखों लोगों का समर्थन और विश्वास मिल रहा है. यात्रा में हम युवाओं, किसानों, समाज के दबे-कुचले वर्गों, महिलाओं और पूर्व सैनिकों से सीधे संवाद कर रहे हैं.’’

भारत जोड़ो यात्रा : 100 दिन पूरे होने पर राहुल के साथ पदयात्रा में शामिल हुए सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस की प्रदेश इकाई की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह शुक्रवार को राहुल गांधी के साथ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में कदमताल करते हुए दिखे. शुक्रवार को राहुल के नेतृत्व वाली इस पदयात्रा के 100 दिन पूरे हो गए. सुबह चाय के लिए विराम के बाद सुक्खू के अलावा अग्निहोत्री और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रमुख प्रतिभा सिंह, उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह और राज्य के कुछ अन्य नवनिर्वाचित विधायक और एआईसीसी के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला भी यात्रा में शामिल हुए.

नागपुर की अदालत ने आयकर विभाग के नौ कर्मचारियों को न्यायिक हिरासत में भेजा

नागपुर की एक विशेष अदालत ने अपनी जगह दूसरों को परीक्षार्थी बनाकर (डमी कैंडिडेट) कथित तौर पर भर्ती परीक्षा पास करने वाले आयकर विभाग के नौ कर्मचारियों को 30 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बिहार के रहने वाले सभी नौ आरोपियों को मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के रूप में आयकर विभाग नौकरी मिली थी, लेकिन 2018 में शुरू हुई केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक जांच से पता चला कि उन्होंने अपनी जगह दूसरे व्यक्तियों से कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाएं दिलवाईं.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: दिसंबर 1972 में भारतीय सैन्य अकादमी से पास आउट होने वाले सेना के पुराने अधिकारी शुक्रवार को सेना में शामिल होने के अपने 50 साल पूरे होने के मौके पर यहां अपने प्रशिक्षण संस्थान में इकट्ठा हुए. पचास साल पहले 50 वें रेगुलर कोर्स के 330 जेंटलमैन कैडट और 34वें तकनीकी कोर्स के 74 कैडेट सहित कुल 404 कैडेट सेना में ‘सेकेंड लेफ्टिनेंट’ के रूप में शामिल हुए थे. हालांकि, यह रैंक अब केवल सेना के इतिहास की किताबों में ही सीमित रह गयी है.


बरेली की एक पुलिस चौकी में घुसकर बदमाशों ने शुक्रवार रात गोलीबारी कर दी. इस घटना में एक सिपाही को गोली लगी है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, बरेली शहर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर नकटिया पुलिस चौकी में घुसकर बदमाशों ने वहां बैठे विशाल शर्मा नाम के सिपाही से एक उपनिरीक्षक के बारे में पूछा और फिर गोलीबारी की. इसमें विशाल को गोली लग गयी.


यूपी के डीजीपी ने कानपुर देहात जिले में पुलिस हिरासत में एक युवा व्यवसायी की हिरासत में मौत के मामले की जांच के लिए सरकार के निर्देश पर नये एसआईटी का गठन किया है. एक अधिकारी ने बताया कि नयी एसआईटी का गठन हिरासत में मौत मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए किया गया है. शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक (कानपुर जोन) भानु भास्कर और पुलिस महानिरीक्षक (कानपुर रेंज) प्रशांत कुमार ने सरैया लालपुर गांव का दौरा किया और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. 


इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने शुक्रवार को गोमती रिवर फ्रंट विकास परियोजना में सलाहकार रहे आरोपी बद्री श्रेष्ठ की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. यह आदेश पारित करते हुए, न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह ने कहा, 'ऐसे मामलों में जहां राजनेताओं और अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी धन की हेराफेरी की जाती है, आरोपी अग्रिम जमानत के हकदार नहीं हैं.'


वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में श्रृंगार गौरी और अन्य देवी-देवताओं की नियमित पूजा की मांग से जुड़े मुकदमे की पोषणीयता को लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दायर याचिका की सुनवाई के दौरान शुक्रवार को हिंदू पक्ष के वकीलों ने बहस पूरी की. पांच हिंदू महिलाओं ने वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में श्रृंगार गौरी और अन्य देवी-देवताओं की नियमित पूजा अर्चना की अनुमति मांगते हुए वाराणसी की अदालत में वाद दायर किया है, जिसकी पोषणीयता पर अंजुमन इंतेजामिया की आपत्ति निचली अदालत ने खारिज कर दी थी. निचली अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.