UP Breaking News Live: जोशीमठ को नए शहर के रूप में बसाने की तैयारी शुरू, मास्टर प्लान के बना रहा शहरी विभाग
UP Breaking News Live: प्रख्यात गांधीवादी विचारक डाक्टर सुचेत गोइन्दी का सोमवार शाम को हार्ट अटैक से निधन हो गया है. वह 86 वर्ष की थीं. उनकी बड़ी बहन ने ये जानकारी दी है.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: उत्तराखंड में करणी सेना के नेतृत्व में ग्रामीणों के एक समूह ने सोमवार को मोरी बाजार में एक विरोध मार्च निकाला और भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल को उनके उस बयान के लिए गिरफ्तार करने की मांग की, जिसमें दलितों को प्रवेश करने से रोकने पर एक मंदिर पर बुलडोजर चलाने की धमकी दी गई थी. पुलिस क्षेत्राधिकारी एसएस भंडारी ने कहा कि करणी सेना के नेता ठाकुर शक्ति सिंह के नेतृत्व में मोरी बाजार में निकाले गए विरोध मार्च में लोगों ने नौटियाल के खिलाफ नारेबाजी की.
उत्तराखंड में वर्ष 2015-16 में हुई पुलिस उपनिरीक्षक सीधी भर्ती मामले की जांच में संदिग्ध पाए गए 20 उप निरीक्षकों को सोमवार को निलंबित कर दिया गया. प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरूगेशन ने बताया कि 2015-16 उपनिरीक्षक सीधी भर्ती में कथित अनियमिता की जांच सतर्कता विभाग द्वारा की जा रही है और उसकी अभी तक की जांच में 20 उपनिरीक्षक संदिग्ध पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने जांच पूरी होने तक इन उपनिरीक्षकों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं.
'जोशीमठ बचाओ' संघर्ष समिति ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राहत, पुनर्वास और स्थिरीकरण कार्य अपने हाथ में लेने का अनुरोध किया. वहीं, भू-धंसाव ग्रस्त नगर की रक्षा के लिए 100 दिन का महायज्ञ शुरू हो गया. दरार वाले भवनों की संख्या सोमवार को बढ़कर 849 हो गयी. हालांकि मारवाड़ी क्षेत्र में पानी के रिसाव की मात्रा घटकर 163 लीटर प्रति मिनट होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (उप्र रेरा) में नई परियोजनाओं के पंजीकरण में 2022 में पिछले साल की तुलना में 23 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उप्र रेरा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2022 में कुल 215 परियोजनाओं का पंजीकरण हुआ. उप्र रेरा को तेजी से बढ़ते रियल एस्टेट क्षेत्र का नियमन करने, पारदर्शिता लाने, मकान खरीददारों के हितों की रक्षा करने और उपभोक्ताओं-बिल्डरों के विवादों के शीघ्र निपटान हेतु 2017 में स्थापित किया गया था.
प्रख्यात गांधीवादी विचारक, साहित्यकार और कवयित्री डाक्टर सुचेत गोइन्दी का सोमवार शाम को ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया. वह 86 वर्ष की थीं. सुचेत गोइन्दी की बड़ी बहन डाक्टर संतोष गोइन्दी ने बताया कि सुचेत गोइन्दी काफी समय से मधुमेह से पीड़ित थीं और शाम को बड़े भाई सुधेन्द्र सिंह गोइन्दी के घर पर उनका निधन हो गया. उन्होंने बताया कि सुचेत गोइन्दी 1976 में रामपुर में राजकीय महिला महाविद्यालय में प्रधानाचार्या नियुक्त हुईं और प्रधानाचार्या रहते हुए उन्होंने श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया.
मुख्यमंत्री गहलोत ने मंत्रियों के कामकाज पर संतोष जताया
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र और पिछले चार वर्षों के दौरान बजटीय घोषणाओं के क्रियान्वयन में मंत्रियों और उनके विभागों के प्रदर्शन पर मंगलवार को संतोष व्यक्त किया. गहलोत ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा के लिए यहां आयोजित ‘चिंतन शिविर’ के दूसरे दिन पत्रकारों से कहा कि मंत्रियों ने अपने विभागों द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ‘‘ज्यादातर मंत्रियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. उनका काम कुल मिलाकर संतोषजनक है.’’
भारत की सभी संस्थाओं को कंट्रोल कर रही RSS और BJP- राहुल गांधी
भारत की सभी संस्थाओं को RSS और BJP कंट्रोल कर रही है. सभी संस्थाओं पर उनका दवाब है. चुनाव आयोग, नौकरशाही, न्यायपालिका पर उन्होंने कब्जा कर रखा है. जो पहले राजनीतिक लड़ाई होती थी वैसी लड़ाई नहीं है. अब लड़ाई भारत की संस्थाओं और विपक्ष के बीच है: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
पंजाब और हरियाणा में भीषण ठंड का कहर
पंजाब और हरियाणा में मंगलवार को भी कड़ाके की ठंड जारी रही. बठिंडा, फरीदकोट और हिसार में मंगलवार को न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पंजाब के बठिंडा और फरीदकोट में भीषण ठंड पड़ रही है जहां न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अमृतसर में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस और लुधियाना में 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अमित चावड़ा गुजरात में कांग्रेस विधायक दल के नेता नियुक्त
कांग्रेस ने गुजरात में मंगलवार को अमित चावड़ा को अपने विधायक दल का नेता तथा शैलेश परमार को उपनेता नियुक्त किया. चावड़ा पहले कांग्रेस की गुजरात इकाई के प्रमुख रह चुके हैं. एआईसीसी के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने गुजरात इकाई के प्रमुख जगदीश ठाकोर को भेजे पत्र में कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने राज्य में कांग्रेस विधायक दल के नेता के तौर पर चावड़ा और उपनेता के तौर पर परमार के नामांकन के लिए भेजे प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
अगर पेपर लीक हुए तो राजस्थान ही पहला राज्य है जिसने इसके खिलाफ कड़े कदम उठाए- CM गहलोत
अगर पेपर लीक हुए हैं तो राजस्थान ही पहला राज्य है जिसने इसके खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं. सरकार 3 लाख से ज्यादा नौकरियां दे रही है लेकिन विपक्ष नहीं चाहता कि सरकार को श्रेय मिले. इन्हें देखना चाहिए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में क्या हो रहा है: राजस्थान CM अशोक गहलोत