UP Breaking News Live: जोशीमठ को नए शहर के रूप में बसाने की तैयारी शुरू, मास्टर प्लान के बना रहा शहरी विभाग

UP Breaking News Live: प्रख्यात गांधीवादी विचारक डाक्टर सुचेत गोइन्दी का सोमवार शाम को हार्ट अटैक से निधन हो गया है. वह 86 वर्ष की थीं. उनकी बड़ी बहन ने ये जानकारी दी है.

ABP Live Last Updated: 17 Jan 2023 02:09 PM
मुख्यमंत्री गहलोत ने मंत्रियों के कामकाज पर संतोष जताया

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र और पिछले चार वर्षों के दौरान बजटीय घोषणाओं के क्रियान्वयन में मंत्रियों और उनके विभागों के प्रदर्शन पर मंगलवार को संतोष व्यक्त किया. गहलोत ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा के लिए यहां आयोजित ‘चिंतन शिविर’ के दूसरे दिन पत्रकारों से कहा कि मंत्रियों ने अपने विभागों द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ‘‘ज्यादातर मंत्रियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. उनका काम कुल मिलाकर संतोषजनक है.’’

भारत की सभी संस्थाओं को कंट्रोल कर रही RSS और BJP- राहुल गांधी

भारत की सभी संस्थाओं को RSS और BJP कंट्रोल कर रही है. सभी संस्थाओं पर उनका दवाब है. चुनाव आयोग, नौकरशाही, न्यायपालिका पर उन्होंने कब्जा कर रखा है. जो पहले राजनीतिक लड़ाई होती थी वैसी लड़ाई नहीं है. अब लड़ाई भारत की संस्थाओं और विपक्ष के बीच है: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 

पंजाब और हरियाणा में भीषण ठंड का कहर

पंजाब और हरियाणा में मंगलवार को भी कड़ाके की ठंड जारी रही. बठिंडा, फरीदकोट और हिसार में मंगलवार को न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पंजाब के बठिंडा और फरीदकोट में भीषण ठंड पड़ रही है जहां न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अमृतसर में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस और लुधियाना में 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

अमित चावड़ा गुजरात में कांग्रेस विधायक दल के नेता नियुक्त

कांग्रेस ने गुजरात में मंगलवार को अमित चावड़ा को अपने विधायक दल का नेता तथा शैलेश परमार को उपनेता नियुक्त किया. चावड़ा पहले कांग्रेस की गुजरात इकाई के प्रमुख रह चुके हैं. एआईसीसी के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने गुजरात इकाई के प्रमुख जगदीश ठाकोर को भेजे पत्र में कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने राज्य में कांग्रेस विधायक दल के नेता के तौर पर चावड़ा और उपनेता के तौर पर परमार के नामांकन के लिए भेजे प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

अगर पेपर लीक हुए तो राजस्थान ही पहला राज्य है जिसने इसके खिलाफ कड़े कदम उठाए- CM गहलोत

अगर पेपर लीक हुए हैं तो राजस्थान ही पहला राज्य है जिसने इसके खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं. सरकार 3 लाख से ज्यादा नौकरियां दे रही है लेकिन विपक्ष नहीं चाहता कि सरकार को श्रेय मिले. इन्हें देखना चाहिए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में क्या हो रहा है: राजस्थान CM अशोक गहलोत

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी, फतेहपुर में पारा शून्य से 4.5 डिग्री नीचे

राजस्थान के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं जहां बीती सोमवार रात फतेहपुर (सीकर) में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में हालांकि न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. राज्य में अगले सप्ताह बारिश होने की संभावना है.

जहांगीरपुरी में पकड़े गए आतंकी, 4 अन्य संदिग्धों की तलाश जारी

जहांगीरपुरी में आतंकी पकड़े गए. दिल्ली पुलिस को 4 अन्य संदिग्धों की तलाश है. उन्होंने ड्रॉप-डेड के माध्यम से पाकिस्तान से हथियार प्राप्त किए और सिग्नल ऐप पर पाक में हैंडलर के संपर्क में थे. उन्हें उत्तराखंड में अज्ञात स्थान पर हथियार मिले, जिसकी पुष्टि की जा रही है: सोर्स

26 जनवरी से हम हाथ से हाथ जोड़ो अभियान कर रहे शुरू- सचिन पायलट

26 जनवरी से हम हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू कर रहे हैं. हमारे यहां चुनाव में 10 महीने रह गए हैं. पिछले 30 सालों का इतिहास है कि यहां सरकार रिपीट नहीं होती है. हमारा ध्येय है कि यहां सरकार दोबारा रिपीट हो और बहुमत के साथ हम चुनाव जीतें: कांग्रेस MLA सचिन पायलट

30 सालों का इतिहास में यहां सरकार रिपीट नहीं हुई, हम दोबारा रिपीट करेंगे- सचिन पायलट

26 जनवरी से हम हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू कर रहे हैं. हमारे यहां चुनाव में 10 महीने रह गए हैं. पिछले 30 सालों का इतिहास है कि यहां सरकार रिपीट नहीं होती है. हमारा ध्येय है कि यहां सरकार दोबारा रिपीट हो और बहुमत के साथ हम चुनाव जीतें: कांग्रेस MLA सचिन पायलट

ठाणे में कोविड-19 का एक नया मामला, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई नौ

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 महामारी का एक नया मामला सामने आया है, जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7,47,415 हो गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए मामले का पता सोमवार को चला. स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक जिले में अभी इलाजरत मरीजों की संख्या नौ है.

जम्मू कश्मीर के बडगाम में मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर

जम्मू कश्मीर के बडगाम जिला में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया. यहां अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सेना के एक अधिकारी ने कहा कि सैनिकों ने इलाके में आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद बडगाम में एक मोबाइल वाहन जांच चौकी बनाई थी. अधिकारी ने कहा, ‘‘एक कैब को जांच के लिए रुकने का संकेत दिया गया लेकिन उसके अंदर मौजूद आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं, जिन्होंने जवाबी कार्रवाई की.’’

UP: चार पशु तस्कर गिरफ्तार, 18 मवेशी बरामद

सुलतानपुर के कादीपुर इलाके में मवेशियों की तस्करी में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18 मवेशी बरामद किए गए हैं. पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि एक सूचना मिलने पर पुलिस ने कादीपुर क्षेत्र में महमूद, आजाद, शाह मोहम्मद और मेराज को सोमवार को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से एक ट्रक में रखे गए 18 मवेशी बरामद किए. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए हैं.

जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़

जम्मू कश्मीर के बडगाम शहर में मंगलवार को जिला अदालत परिसर के पास आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

Watch: गणतंत्र दिवस के लिए परेड का चल रहा पूर्वाभ्यास

दिल्ली: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के लिए परेड का पूर्वाभ्यास चल रहा है.





‘भारत जोड़ो यात्रा’ कड़ाके की ठंड के बीच होशियारपुर के टांडा से फिर शुरू

कड़ाके की ठंड में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में मंगलवार सुबह पंजाब के टांडा से फिर शुरू हुई. कांग्रेस के कन्याकुमारी से कश्मीर तक के मार्च का पंजाब चरण बुधवार को फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद से शुरू हुआ. कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, हरीश चौधरी और राजकुमार चब्बेवाल सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को गांधी के साथ देखा गया. यात्रा ने मुकेरियां में रात को विश्राम किया था.

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर नो एंट्री जोन में जाने पर 2600 गाड़ियों का कटा चालान

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर 2-3 पहिया वाहन निषेध हैं. हमने लोगों को जागरुक किया था मगर लोग नहीं मानें. अब हम नो एंट्री की अवहेलना करने वालों का चालान कर रहे हैं जिसकी राशि 20,000 रुपए है. हमने दोपहिया वाहनों के 2600 चालान किए हैं: रामानंद कुशवाहा, ADCP(यातायात), गाजियाबाद

सुरक्षा बलों ने झारखंड में भारी मात्रा में विस्फोटक किया जब्त

सुरक्षा बलों ने झारखंड के दुमका जिले से बड़ी मात्रा में विस्फोटक जब्त किए हैं. शक है कि इन्हें नक्सलियों ने छिपाकर रखा था. एक पुलिस अधिकरी ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को सशस्त्र सीमा बल और जिला सशस्त्र पुलिस ने संयुक्त रूप से व्यापक तलाशी अभियान चलाया और करकट्टा पहाड़ में मिट्टी के नीचे छिपाकर रखे गए विस्फोटक को जब्त कर लिया.

गुरुग्राम के भोंडसी जेल में विचाराधीन कैदी ने की आत्महत्या

हरियाणा के गुरुग्राम स्थित भोंडसी जेल के बैरक में 33 वर्षीय एक विचाराधीन कैदी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लोकेश उर्फ सोनी डकैती के मामले में जेल में बंद था और उसका शव सोमवार की सुबह बैरक के बाथरूम में फंदे से लटका मिला. पुलिस ने बताया कि सोनी को स्थानीय अदालत ने 22 नवंबर को न्यायिक हिरासत में भेजा था.

बजरंग दल के सदस्यों ने गो तस्करी के आरोपी को किया पुलिस के हवाले

हरियाणा पुलिस ने सोमवार को बजंरग दल द्वारा कथित तौर पर अपने साथियों के साथ गो तस्करी करने के आरोप में पकड़े गए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गुरुग्राम सेक्टर 9ए पुलिस थाने के निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया, ‘‘शाहिद (24) नामक आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.’’ मोनू मानेसर नामक व्यक्ति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि उनके ‘गो रक्षा दल’ को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर मंडी के नजदीक सड़क पर तड़के एक पिकअप ट्रक को रोकने की कोशिश की गई और जब उसने भागने की कोशिश की तो पीछा किया गया.

Watch: होशियारपुर के टांडा से आज भारत जोड़ो यात्रा शुरू

पंजाब: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा होशियारपुर के टांडा से शुरू हुई. 





पीएम मोदी का रोड शो: मध्य दिल्ली में वाहनों की आवाजाही हुई प्रभावित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी के रोड शो के चलते सोमवार को मध्य दिल्ली और उसके आसपास यातायात प्रभावित हुआ तथा कई सड़कें घंटों तक बंद रहीं. रोड शो संसद मार्ग पर पटेल चौक गोल चक्कर से जय सिंह रोड जंक्शन तक निकाला गया, जिसमें लोगों की भारी भीड़ जुटी. यह रोड शो दिन में तीन बजे शुरू हुआ. यातायात पुलिस ने कहा कि रोड शो के मार्ग के आसपास सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे, लेकिन गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई.

SC ने एनजीटी के न्यायिक सदस्य का कार्यकाल बढ़ाया

उच्चतम न्यायालय ने एनजीटी के भोपाल स्थित केंद्रीय जोन पीठ के एक न्यायिक सदस्य का कार्यकाल सोमवार को बढ़ा दिया. न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति एस. के. सिंह सोमवार को अवकाश ग्रहण करने वाले थे. प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ एवं पी. एस. नरसिम्हा और जे. बी़ पारदीवाला की पीठ ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल बलबीर सिंह द्वारा पेश की गई दलीलों पर गौर किया कि न्यायिक सदस्यों के चयन के लिए कदम उठाए गए हैं.

प्रख्यात गांधीवादी विचारक डाक्टर सुचेत गोइन्दी का निधन

प्रख्यात गांधीवादी विचारक, साहित्यकार और कवयित्री डाक्टर सुचेत गोइन्दी का सोमवार शाम को ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया. वह 86 वर्ष की थीं. सुचेत गोइन्दी की बड़ी बहन डाक्टर संतोष गोइन्दी ने बताया कि सुचेत गोइन्दी काफी समय से मधुमेह से पीड़ित थीं और शाम को बड़े भाई सुधेन्द्र सिंह गोइन्दी के घर पर उनका निधन हो गया. उन्होंने बताया कि सुचेत गोइन्दी 1976 में रामपुर में राजकीय महिला महाविद्यालय में प्रधानाचार्या नियुक्त हुईं और प्रधानाचार्या रहते हुए उन्होंने श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया.

नेपाल गए विमान हादसे में मृतकों के परिजन, शव की करेंगे शिनाख्त

गाजीपुर: नेपाल विमान हादसे में मृतकों के परिजनों को शव की शिनाख्त के लिए नेपाल ले जाया गया. रामदरश राजभर ने बताया, "मैं अनिल का पिता हूं. मुझे शव की पहचान करने के लिए नेपाल बॉर्डर ले जाया जा रहा है. DNA टेस्ट होगा. उसी से पहचान हो पाएगी."

Watch: शिमला में बर्फबारी के बाद बढ़े पर्यटक

हिमाचल प्रदेश: शिमला में ताजा हिमपात के चलते पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. इस दौरान पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ़ उठाते नज़र आए.





कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 15 ट्रेनें लेट

कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 15 ट्रेनें देरी से चल रही हैं- भारतीय रेलवे





बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: उत्तराखंड में करणी सेना के नेतृत्व में ग्रामीणों के एक समूह ने सोमवार को मोरी बाजार में एक विरोध मार्च निकाला और भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल को उनके उस बयान के लिए गिरफ्तार करने की मांग की, जिसमें दलितों को प्रवेश करने से रोकने पर एक मंदिर पर बुलडोजर चलाने की धमकी दी गई थी. पुलिस क्षेत्राधिकारी एसएस भंडारी ने कहा कि करणी सेना के नेता ठाकुर शक्ति सिंह के नेतृत्व में मोरी बाजार में निकाले गए विरोध मार्च में लोगों ने नौटियाल के खिलाफ नारेबाजी की.


उत्तराखंड में वर्ष 2015-16 में हुई पुलिस उपनिरीक्षक सीधी भर्ती मामले की जांच में संदिग्ध पाए गए 20 उप निरीक्षकों को सोमवार को निलंबित कर दिया गया. प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरूगेशन ने बताया कि 2015-16 उपनिरीक्षक सीधी भर्ती में कथित अनियमिता की जांच सतर्कता विभाग द्वारा की जा रही है और उसकी अभी तक की जांच में 20 उपनिरीक्षक संदिग्ध पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने जांच पूरी होने तक इन उपनिरीक्षकों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं.


'जोशीमठ बचाओ' संघर्ष समिति ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राहत, पुनर्वास और स्थिरीकरण कार्य अपने हाथ में लेने का अनुरोध किया. वहीं, भू-धंसाव ग्रस्त नगर की रक्षा के लिए 100 दिन का महायज्ञ शुरू हो गया. दरार वाले भवनों की संख्या सोमवार को बढ़कर 849 हो गयी. हालांकि मारवाड़ी क्षेत्र में पानी के रिसाव की मात्रा घटकर 163 लीटर प्रति मिनट होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है. 


उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (उप्र रेरा) में नई परियोजनाओं के पंजीकरण में 2022 में पिछले साल की तुलना में 23 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उप्र रेरा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2022 में कुल 215 परियोजनाओं का पंजीकरण हुआ. उप्र रेरा को तेजी से बढ़ते रियल एस्टेट क्षेत्र का नियमन करने, पारदर्शिता लाने, मकान खरीददारों के हितों की रक्षा करने और उपभोक्ताओं-बिल्डरों के विवादों के शीघ्र निपटान हेतु 2017 में स्थापित किया गया था.


प्रख्यात गांधीवादी विचारक, साहित्यकार और कवयित्री डाक्टर सुचेत गोइन्दी का सोमवार शाम को ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया. वह 86 वर्ष की थीं. सुचेत गोइन्दी की बड़ी बहन डाक्टर संतोष गोइन्दी ने बताया कि सुचेत गोइन्दी काफी समय से मधुमेह से पीड़ित थीं और शाम को बड़े भाई सुधेन्द्र सिंह गोइन्दी के घर पर उनका निधन हो गया. उन्होंने बताया कि सुचेत गोइन्दी 1976 में रामपुर में राजकीय महिला महाविद्यालय में प्रधानाचार्या नियुक्त हुईं और प्रधानाचार्या रहते हुए उन्होंने श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.