UP Breaking News Highlights: कोलकाता में सपा का राष्ट्रीय अधिवेशन, अखिलेश यादव ने सीएम ममता बनर्जी से की मुलाकात

UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

ABP Live Last Updated: 17 Mar 2023 10:36 PM
हड़ताल पर गए बिजली कर्मियों को UPPCL का काम पर लौटने के निर्देश

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन ने हाइकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए हड़ताल पर गए सभी बिजली कर्मियों को तत्काल काम पर लौटने के निर्देश दिया है. हड़ताल में शामिल विभिन्न संगठनों के 19 पदाधिकारियों को पत्र भेजा है, इस पत्र में सभी से कहा गया है कि प्रदेश में एस्मा लागू है और विद्युत आपूर्ति भी इसमें शामिल है. ऐसे में हड़ताल या आंदोलन निषिद्ध है.

बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा को हाईकोर्ट से बड़ी राहत

बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा को हाईकोर्ट ने राहत देते हुए सशर्त जमानत की मंजूर दी है. बाहुबली विजय मिश्रा पर ग्राम प्रधान के लेटर पैड पर फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी का आरोप है, फर्जी हस्ताक्षर के मामले में संत रविदास नगर, भदोही के गोपीगंज थाने में एफआईआर दर्ज है. कोर्ट ने व्यक्तिगत मुचलके व दो प्रतिभूति लेकर रिहा करने का आदेश दिया है. विजय मिश्रा 14अगस्त 2020 से जेल में बंद है, इससे पहले 30 नवंबर 2022 को ट्रायल कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर दी थी.

संभल हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख

संभल कोल्ड स्टोरेज हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएमओ की तरफ से ट्वीट कर लिखा- "उत्तर प्रदेश के चंदौसी में कोल्ड स्टोरेज में हादसा दुखद है. इसमें जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है. मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

बिजनौर में सपा नेता पर दबंगो ने किया धारदार हथियार से हमला

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में थाना कोतवाली शहर के शांति नगर में सपा नेता पर दबंगो ने धारदार हथियार से हमला किया है. गंभीर हालत में सपा नेता व बेटा अस्पताल में भर्ती हुए हैं, सपा विधायक नूरपुर व कई पार्टी कार्यकर्ता अस्पताल गए. वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है और हमलावर फरार हैं.

श्रावस्ती में दर्दनाक सड़क हादसा, ओवरलोडेड बालू से लदे ट्रैक्टर ने मासूम को रौंदा 

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, थाना मल्हीपुर के कलकलवा मर्जिनल बांध पर ओवरलोडेड बालू से लदे ट्रैक्टर ने मासूम को रौंदा डाला है. इस हादसे में 7 साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत मौत हुई है, वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो रहे ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. 

हड़ताल को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारियों की झटका, कोर्ट ने दिए जमानती वारंट के आदेश

बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट बिजली कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर सख्त है और पहले से लंबित याचिका पर हाईकोर्ट ने विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को अवमानना नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही कोर्ट ने सीजेएम लखनऊ के जरिए जमानती वारंट तामील कराने का आदेश दिया है. कोर्ट ने 20 मार्च को सुबह 10 बजे कर्मचारी संघ के पदाधिकारी शैलेंद्र दुबे व अन्य को तलब किया है. हाईकोर्ट के अधिवक्ता विभु राय ने बिजली विभाग कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था.

संभल कोल्ड स्टोर हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत

संभल के जिला अधिकारी मनीष बंसल के मुताबिक कोल्ड स्टोर हादसे में अब तक 14 लोगो की दुःखद मौत हुई है और 10 लोग जिंदा बचे हैं. इस घटना में कुल 24 लोगों के दबे होने की सूचना जो मिली थी वह सभी निकाल लिए गए हैं. अब मलबे में किसी और के होने की कोई सूचना नहीं है. कोल्ड स्टोर में घटना के समय परिजनों से जो जानकारी 24 लोगों के संबंध में मिली थी उन सब को निकाल लिया गया है. अब सिर्फ आलू और मलबा हटवाया जाना बाकी है किसी और के दबे होने की अब कोई आशंका नहीं है. आज शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त हो जाएगा.

सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के लिए कोलकाता पहुंचे अखिलेश, बीजेपी पर जमकर बरसे

पश्चिम बंगाल में सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए कोलकाता पहुंचने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. इस दौरान अखिलेश ने कहा कि बंगाल में हम पहली बार नहीं आए हैं, हम छठी बार बंगाल आए हैं, बैठक में 2024 में किस तरह बीजेपी का देश से सफाया हो इस पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सुझाव देंगे और पार्टी की दिशा तय करेंगे. सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा कि दीदी(ममता बनर्जी) से मिलने जा रहा हूं मुझे उम्मीद है कि जिस तरह दीदी ने बीजेपी का मुकाबला किया था, वैसे ही आने वाले समय में बीजेपी का देश से, झारखंड से, यूपी और दक्षिण भारत से सफाया करना है.

संभल हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे सीएम योगी

संभल के कोल्ड स्टोर हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद के हॉस्पिटल पहुंचे. इस हादसे को लेकर कल से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है अब तक 22 लोगों को निकाला गया है. जिनमें 6 लोग उपचार के बाद अपने घर जा चुके है और 4 घायल हॉस्पिटल में भर्ती हैं. वहीं एक अन्य घायल को मेरठ रेफर किया गया है. इस हादसे में अब तक 11 लोगो की मौत हुई है, मंडलायुक्त की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गई है वह जांच रिपोर्ट देगी. इसके साथ ही 2-2 लाख की सहायता की घोषणा मृतको के लिए और 50-50 हजार की मदद घायलों को योगी सरकार ने देने की बात कही है. इसके अलावा घटना में जो किसानों की मौत हुई है उन्हें 5 -5 लाख रुपये कृषक योजना से सरकार देगी.

मायावती ने मीडिया सेल का पुनर्गठन तक  प्रवक्ता पार्टी से हटाए

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए पार्टी में हैरानी करने वाला बदलाव किया है. पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर लिख- "बीएसपी द्वारा पार्टी के मीडिया सेल का पुनर्गठन प्रस्तावित है. इस परिस्थिति में नए मीडिया सेल का गठन होने तक अब कोई पार्टी का प्रवक्ता नहीं है. अतः धर्मवीर चौधरी सहित पार्टी के जो भी लोग मीडिया में अगर अपनी बात रखते हैं तो वह उनकी निजी राय होगी, पार्टी का अधिकृत वक्तव्य नहीं."

हमारे देश में लोकतंत्र खतरे में है, सभी को इसके बारे में पता होना चाहिए- शशि थरूर

राहुल गांधी ने कभी मांग नहीं की है कि विदेशी ताकत हमारे देश में आकर हमारे लोकतंत्र को बचाएं. ये सब बकवास है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में लोकतंत्र खतरे में है, सभी को इसके बारे में पता होना चाहिए. मझे नहीं लगता कि इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए: कांग्रेस सांसद शशि थरूर

Watch: लखनऊ में हुई बारिश, आज पूरे दिन छाए रहेंगे बादल

3 सचिवों को चीफ जस्टिस उत्तराखंड ने किया तलब

Watch: अतीक अहमद के बेटे का फायरिंग का वीडियो वायरल

वरुण गांधी ने ठुकराया ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का न्योता

Watch: सुबह सात बजे से लखनऊ पुलिस लाइन में नहीं आ रही है बिजली

BJP जिस दल से घबरा जाती है उसके घर पर ED, इनकम टैक्स, CBI भेज देती है- अखिलेश यादव

"यहां तो कम लोग जेल में है, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के बहुत सारे विधायक, नेता झूठे मुकदमों में जेल में है. भाजपा जिस दल से घबरा जाती है उसके घर पर ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई भेज देती है."- अखिलेश यादव

बीजेपी के सदस्य संसद में चर्चा करने से क्यों डरते हैं?- अधीर रंजन चौधरी

भाजपा के सदस्य इधर-उधर क्यों बोल रहे हैं, संसद में चर्चा करने से क्यों डरते हैं? भाजपा राहुल गांधी से डर गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 56 इंच का सीना राहुल गांधी के डर से अब सिकुड़ता जा रहा है: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी

कोलकत्ता पहुंचे अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल

समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से कोलकत्ता में शुरू हो रहा है. इसमें शामिल होने के लिए अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव पहुंच चुके हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा जी की आज पुण्यतिथि है, इस अवसर पर मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उनका जन्म उत्तराखंड के पौढ़ी गांव में हुआ था. उन्होंने आजादी की लड़ाई के प्रत्येक अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

राहुल गांधी के बयान पर जेपी नड्डा ने कहा- 'अपने पाप पर देश से माफी मांगें'

संभल में कोल्ड स्टोरेज के चैंबर की छत गिरने से छह लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी थाना क्षेत्र में एक निजी कोल्ड स्टोरेज के चैंबर की छत ढहने से मलबे में दबकर मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है. जिलाधिकारी मनीष बंसल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया, “चंदौसी थाना क्षेत्र के मई गांव में इस्लाम नगर मार्ग पर स्थित एक निजी कोल्ड स्टोरेज के चैंबर की छत गुरुवार को अचानक ढह गई थी. इस घटना में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.”

संभल की घटना पर सीएम योगी ने जताया दुख, कहा- 'मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ'

संभल की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "जनपद सम्भल के चंदौसी स्थित कोल्ड स्टोर दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत पीड़ादायक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति."

प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले युवाओं पर दर्ज मुकदमे वापस होंगे: सीएम धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को राज्य विधानसभा में घोषणा की ​कि हाल में देहरादून में हुई एक घटना में ऐसे युवाओं पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे जिन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेना है. यहां जारी बजट सत्र के दौरान दिए अपने संबोधन में धामी ने देहरादून में हाल में बेरोजगार युवाओं द्वारा किए गए प्रदर्शन का नाम लिए बिना कहा, ‘‘हाल ही में देहरादून में हुई घटना में जिन युवाओं पर मुकदमे दर्ज हुए, उनमें से जिन युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेना है, उनके मुकदमे वापस लिये जायेंगे.’’

संभल में NDRF और SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तर प्रदेश: संभल के चंदौसी इलाके में आलू कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से अब तक कुल 5 लोगों की मृत्यु हुई है और 11 लोगों को बचाया गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान चला रही हैं.

AAP सांसद संजय सिंह ने संसद में अडानी स्टॉक्स के मुद्दे पर चर्चा की मांग

AAP सांसद संजय सिंह ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया और अडानी स्टॉक्स के मुद्दे पर चर्चा की मांग की है. 

हरिद्वार के नारसन कस्बा में पलटी कार, दो घायल

उत्तराखंड: हरिद्वार के नारसन कस्बा में कार पलटी. SP (ग्रामीण) स्वप्ना किशोर सिंह ने बताया, "एक गाड़ी रुड़की से मजफ्फरनगर जा रही थी. इसमें 2 युवक और 2 युवती सवार थीं, जिनमें से 1 युवक और 1 युवती को हल्की चोट आई थीं. हमें किसी भी तरह की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है."

हमने 11 लोगों को बचाया है और 5 लोगों की मृत्यु हुई, रेस्क्यू जारी- संभल DM

अब तक हमने 11 लोगों को बचाया है और 5 लोगों की मृत्यु हुई है. NDRF अपने खोजी कुत्तों की मदद से फंसे लोगों को ढूंढ रहे हैं. हमने सुबह के लिए अपने बल को बढ़ाया है. NDRF और SDRF की दूसरी टीमें भी सुबह तक आएंगी. हमारी कोशिश इसको जल्द से जल्द खत्म करने का है: ज़िलाधिकारी मनीष बंसल, संभल

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: नोएडा प्राधिकरण को जल के पुन: प्रयोग के क्षेत्र में गुरुवार को ‘वॉटर डाइजेस्ट वॉटर अवॉर्ड 2022-23’ का विजेता चुना गया है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्र सरकार और यूनेस्को द्वारा संयुक्त रूप से दिया जाने वाला यह पुरस्कार नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋतु माहेश्वरी को प्रदान किया गया. जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में यह पुरस्कार दिया.


उत्तराखंड विधानसभा ने बृहस्पतिवार को 2023-24 के लिए राज्य का 77,407.08 करोड़ रुपये का बजट पारित कर दिया, जिसके बाद विधानसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. विपक्षी सदस्यों की गैर-मौजूदगी में ध्वनि मत से बजट पारित कर दिया गया. इससे पहले विपक्षी सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया था. राज्य विधानसभा में बुधवार को बजट पेश किया गया, जिसमें शिक्षा और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा, युवा, महिला और बाल कल्याण जैसे विभागों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है.


बिजली कम्पनियों में चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के चयन तथा कुछ अन्य मुद्दों को लेकर उत्तर प्रदेश के विद्युतकर्मियों की तीन दिन की हड़ताल गुरुवार रात 10 बजे शुरू हो गयी. सरकार ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए काम पर नहीं आने वाले संविदाकर्मियों को बर्खास्त करने और प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ होने पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है.


संभल जिले के चंदौसी क्षेत्र में इस्लाम नगर मार्ग पर बृहस्पतिवार को एक निजी कोल्ड स्टोरेज के चेंबर की छत गिरने से मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 10 अन्य घायल हो गये. इस मामले में कोल्ड स्टोरेज के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. 


हरिद्वार पुलिस ने गुरुवार को दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. रानीपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक अरविन्द रतूड़ी ने बताया कि 19 से 22 साल की उम्र के तीनों दुपहिया चोर चुटकियों में वाहनों पर हाथ साफ कर देते थे. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की नौ मोटरसाइकिलें बरामद की हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.