UP Breaking News Highlights: अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस मामले में अब 1 अगस्त को होगी सुनवाई
UP Breaking News Highlights: अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस मामले में अब 1 अगस्त को सुनवाई होगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने याचिका की सुनवाई रिविजन के बजाय अपील में करने के निर्देश दिए.
LIVE
Background
UP Breaking News Highlights: देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार को करीब 4,800 निर्वाचित सांसद और विधायक मतदान करेंगे. इस चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की स्थिति विपक्ष के यशवंत सिन्हा की तुलना में स्पष्ट रूप से मजबूत हैं. उनके पक्ष में 60 प्रतिशत से अधिक मत पड़ने की संभावना है. मतदान संसद भवन और राज्य विधानसभाओं के भवनों में होगा. जिसके लिए मतपेटियां पहले ही अपने गंतव्यों तक पहुंच चुकी हैं.
संसद के मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है. 12 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में 18 बैठकें होंगी. इस मुद्दे पर आज सरकार की ओर से बुलाई गई बैठक में विपक्षी दलों ने क़रीब 25 मुद्दों पर सरकार से चर्चा की मांग की.
14 जुलाई को शुरु हुए सावन के महीने का आज पहला सोमवार है. इस बार सावन के महीने में चार सोमवार पड़ेंगे. पहला सोमवार आज, दूसरा सोमवार 25 जुलाई, तीसरा सोमवार 1 अगस्त और चौथा सोमवार 8 अगस्त को होगा. श्रावण अथवा सावन हिन्दू पंचांग के अनुसार वर्ष का पांचवा महीना है.
यूपी के वाराणसी के ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में राखी सिंह बनाम सरकार वाले मुकदमें की सुनवाई जिला जज की अदालत में सोमवार को भी जारी रहेगी. कोर्ट इस मुकदमें की मेंटेनबिलिटी पर सुनवाई कर रही है यानि ये मामला कोर्ट में चलने लायक है या नहीं. मामले में हिंदू पक्ष के एक वादी राखी सिंह की दलीलों पर सोमवार को सुनवाई होगी. जबकि इसी पक्ष के चार अन्य वादियों के वकीलों ने शुक्रवार को दलील दी कि ज्ञानवापी क्षेत्र में 'आदिविश्वेश्वर' (भगवान शिव) स्वयं प्रकट हुए और सदियों से उनकी पूजा की जाती रही है. लेकिन बाद में उनकी मूर्ति को छिपा दिया गया.
मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में कोर्ट कमिश्नर नियुक्त कर सर्वे कराए जाने की मांग को लेकर दाखिल की गई याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. यह सुनवाई जस्टिस विपिन चंद्र दीक्षित की कोर्ट में सुबह 10:30 बजे के करीब होगी.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में वादी महेंद्र प्रताप और मनीष यादव के वाद पर आज मथुरा कोर्ट में सुनवाई होगी. दायर किए गए वाद में श्री कृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ भूमि को मुक्त कराने की मांग की गई है. वादी मनीष यादव ने अपने आपको श्री कृष्ण का भक्त बताते हुए वाद दायर किया है.
बाबरी विध्वंस केस में आरोपी बनाए गए नेताओं को सीबीआई कोर्ट से बरी करने के फैसले पर दायर एक पुनर्विचार याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होगी. यह याचिका बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में पक्षकार रहे हाजी महबूब और सैयद अखलाक अहमद की तरफ से दाखिल की गई है. ये याचिका पिछले साल यानी 2021 में ही दायर की गई थी लेकिन ये याचिका पोषणीय है या नहीं यानी इसकी मेंटनेबिलिटी पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है.
उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नामित नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नामित नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव की नेता विरोधी दल की मान्यता को चेयरमैन विधान परिषद के द्वारा ख़त्म करने को लेकर चुनौती दी गई है. लालबिहारी यादव ने अपने वकील कृष्ण कन्हैया पाल सेनरिट पिटीशन दायर कर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में चुनौती दी है.
अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस मामले में अब 1 अगस्त को होगी सुनवाई
अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस मामले में अब 1 अगस्त को सुनवाई होगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने याचिका की सुनवाई रिविजन के बजाय अपील में करने के निर्देश दिए. विवादित ढांचा विध्वंस मामले के आरोपी लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती समेत 32 लोग आरोपी थे. सत्र अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया था. अयोध्या के हाजी महबूब अहमद और सैयद अखलाक अहमद ने फैसले को चुनौती दी थी. दोनों ने हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में रिविजन याचिका दाखिल की थी.
उत्तराखंड में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान समाप्त, 67 विधायकों ने डाले वोट
उत्तराखंड में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गया है. 67 विधायकों ने वोट डाला, जबकि तीन विधायक वोट नहीं डाल पाए. बीजेपी से कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास, कांग्रेस से किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ और बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी वोट नहीं कर पाए. चंदन राम दास और तिलकराज बेहड़ ने स्वास्थ्य खराब होने का हवाला दिया, जबकि कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी निजी कारणों से वोट नहीं डाल पाए.
कावड़ यात्रा की वजह से 19 से 26 तक मुज़फ्फरनगर के सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद
मुज़फ्फरनगर जिला प्रशासन ने कावड़ यात्रा के कारण 19 से 26 तक शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित कर दिया है.
यूपी की दो विधान परिषद सीटों पर 11 अगस्त को होगा उपचुनाव
यूपी की दो विधान परिषद सीटों पर 11 अगस्त को उपचुनाव होगा. वहीं, 25 जुलाई को उपचुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी.
CM धामी ने नेशनल खेलो मास्टर्स गेम्स के विजेताओं को किया सम्मानित
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने कैंप कार्यालय में नेशनल खेलो मास्टर्स गेम्स के विजेताओं को सम्मानित किया.
Uttarakhand | CM Pushkar Singh Dhami felicitated the Gold and Bronze medal winners of the National Khelo Masters Games at his camp office earlier today. pic.twitter.com/BumHMqwHYX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 18, 2022