UP Breaking News Highlights: अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस मामले में अब 1 अगस्त को होगी सुनवाई
UP Breaking News Highlights: अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस मामले में अब 1 अगस्त को सुनवाई होगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने याचिका की सुनवाई रिविजन के बजाय अपील में करने के निर्देश दिए.
अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस मामले में अब 1 अगस्त को सुनवाई होगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने याचिका की सुनवाई रिविजन के बजाय अपील में करने के निर्देश दिए. विवादित ढांचा विध्वंस मामले के आरोपी लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती समेत 32 लोग आरोपी थे. सत्र अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया था. अयोध्या के हाजी महबूब अहमद और सैयद अखलाक अहमद ने फैसले को चुनौती दी थी. दोनों ने हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में रिविजन याचिका दाखिल की थी.
उत्तराखंड में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गया है. 67 विधायकों ने वोट डाला, जबकि तीन विधायक वोट नहीं डाल पाए. बीजेपी से कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास, कांग्रेस से किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ और बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी वोट नहीं कर पाए. चंदन राम दास और तिलकराज बेहड़ ने स्वास्थ्य खराब होने का हवाला दिया, जबकि कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी निजी कारणों से वोट नहीं डाल पाए.
मुज़फ्फरनगर जिला प्रशासन ने कावड़ यात्रा के कारण 19 से 26 तक शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित कर दिया है.
यूपी की दो विधान परिषद सीटों पर 11 अगस्त को उपचुनाव होगा. वहीं, 25 जुलाई को उपचुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने कैंप कार्यालय में नेशनल खेलो मास्टर्स गेम्स के विजेताओं को सम्मानित किया.
मथुरा की श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद के बीच चल रहे जमीन विवाद मामले में सच्चाई का पता लगाने के लिए विवादित परिसर की एएसआई से खुदाई कराकर सर्वे कराए जाने की मांग को लेकर दाखिल की गई याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने इस मामले में सीधे तौर पर कोई दखल देने के बजाय मथुरा की जिला अदालत को 3 महीने में फैसला लेने का आदेश दिया है.
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने दिल्ली में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला है.
यूपी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष का पद सपा से वापस लेने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में आज सुनवाई हई. कोर्ट ने प्रतिवादी से 10 प्रतिशत सदस्यों की अनिवार्यता के दस्तावेज़ कोर्ट में पेश करने को कहा है. इस मामले में अगली सुनवाई परसों यानी 20 जुलाई को होगी.
आज सावन माह के पहले सोमवार पर विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान सुबह से ही बाबा केदार के दर्शनों के लिये भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है. भक्तों ने बाबा केदार का जलाभिषेक करने के साथ ही ब्रहमकमल के पुष्प अर्पित किए.
हाजी इकबाल के भाई और बसपा के पूर्व एमएलसी महमूद अली को आज नवी मुंबई से ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया. महमूद अली को आज सहारनपुर न्यायालय में पेश किया गया जहां से महमूद अली को जेल भेज दिया गया है. हाजी इकबाल के तीन बेटे पहले से जेल में हैं और हाजी इकबाल अभी फरार चल रहा है . हाजी इकबाल पर ₹25000 का इनाम रखा गया है. लगभग 125 करोड़ रुपए की संपत्ति हाजी इकबाल की अभी तक जब्त की जा चुकी है इसके अतिरिक्त शहर की पॉश कॉलोनी में स्थित तीन कोठियों में से एक कोठी को पूरी तरह ध्वस्त किया जा चुका है और अन्य कोठियों का अस्वीकृत हिस्सा भी तोड़ा जा चुका है.
यूपी में एक समाजवादी पार्टी विधायक ने क्रोस वोटिंग की है. उन्होंने एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया है.
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि द्रौपदी मुर्मू ऐतिहासिक संख्या के साथ राष्ट्रपति चुनाव जीतेंगी. सभी प्रतिनिधियों ने एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाने का फैसला किया है. हर कोई उनका समर्थन कर रहा है.
दिल्ली: मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने संसद में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बस दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा, "मध्य प्रदेश के धार में बस के खाई में गिरने से हुई दुर्घटना हृदय विदारक है. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं."
उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की तबियत फिर बिगड़ी गई है. उन्हें फूड इंफेक्शन के चलते अस्पताल में एडमिट कराया गया है. मंत्री को निजी अस्पताल में एडमिट किया गया है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी धर्म के आधार पर नफरत फैलाती है, इसका उदाहरण कानपुर दंगा है. पुलिस प्रशासन अगर समय में निर्णय लेती और इनकी इंटेलिजेंस फेल नहीं होती तो इतना बड़ा दंगा न कानपुर, न प्रयागराज और न कहीं प्रदेश में होता है.
उत्तराखंड में बसपा के दो विधायकों ने वोट डाला है.
उत्तराखंड में अभी तक कुल 59 विधायकों ने मतदान किया है. बीजेपी के अभी तक कुल 42 विधयकों ने वोट डाले हैं.
मायावती ने राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग के दौरान कहा, "बीएसपी ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर तथा पार्टी व मूवमेन्ट की सोच के मुताबिक ही आदिवासी समाज की महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए सबसे पहले अपना समर्थन देने की घोषणा की. कमजोर वर्गों के अन्य लोगों से भी उन्हें आज अपनी अन्तरात्मा के आधार पर वोट देने की अपील."
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में 21 जुलाई को अगली सुनवाई होगी.
सपा विधायकों के बीजेपी के साथ संपर्क में होने पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के चरित्र को सब कोई जानता है.
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया.
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर देशभर में आज वोटिंग हो रही है. वहीं यूपी विधानसभा में भी मतदान जारी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपना वोट डाला है.
यूपी में पहला वोट सीएम योगी आदित्यनाथ ने डाला और दूसरा संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने. अपना दल के सभी विधायक आशीष पटेल के साथ आए.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद भवन में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए यूपी की विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मतदान किया.
उत्तराखंड में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरु हो गया है. उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, विधायक- बिशन सिंह चुफाल,खजान दास शक्ति लाल शाह, अनिल नौटियाल किशोर उपाध्याय और मोहन सिंह नेहरा मतदान के लिए पहुंचे.
उत्तराखंड में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरु हो गया है. उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, विधायक- बिशन सिंह चुफाल,खजान दास शक्ति लाल शाह, अनिल नौटियाल किशोर उपाध्याय और मोहन सिंह नेहरा मतदान के लिए पहुंचे.
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज वोटिंग हो रही है. इस दौरान यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने वोट डाला है.
समाजवादी पार्टी के व्हिप जारी करने पर सपा के विधान सभा में मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी ने व्हिप जारी की है. इसकी व्यवस्था है, इसलिए व्हिप जारी की गई है. सभी विधायकों को कहा गया है कि वह पार्टी के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को वोट करें. शिवपाल सिंह यादव को भी व्हिप की कॉपी भेजी गई है.
सपा ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए व्हिप जारी कर दी है. इसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि राष्ट्रपति चुनाव में यशवंत सिन्हा को सभी विधायकों को वोट देना है. जो इसका पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ पार्टी उचित कार्यवाही करेगी.
यूपी में स्वास्थ्य विभाग ने मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. ये अलर्ट में खास तौर पर राज्य के सीमावर्ती जिलों में विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में गाइडलाइन भी जारी कर दी है. विभाग के अनुसार प्रभावित देशों से लौटने वालों की 21 दिन तक निगरानी होगी.
यूपी में स्वास्थ्य विभाग ने मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. राज्य के सीमावर्ती जिलों में विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं.
उत्तर प्रदेश: वाराणसी में सावन महीने के पहले सोमवार को बाबा विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई.
अंबेडकर नगर में इस साल अब तक बारिश नहीं होने के कारण सूखे के हालात बन गए हैं.
अयोध्या के बाबरी विध्वंस केस में नया मोड़ आ गया. बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराए जाने के आरोपियों की रिहाई के खिलाफ याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट में डाली गई है. अब 18 जुलाई को इस पुनर्विचार याचिका की वैधानिकता पर सुनवाई होगी.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए उत्तराखंड विधानसभा में 10 बजे से वोटिंग होगी. विधानसभा के कमरा नंबर 321 में चुनाव के लिए बूथ बना है. विधानसभा में वोटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए उत्तराखंड विधानसभा में 10 बजे से वोटिंग होगी. वोटिंग से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
रविवार को बीजेपी और सहयोगी दल के विधायकों की ट्रेनिंग का दूसरा दिन था. जिसमें विधायकों को बताया गया कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए किस तरह से वोट डाला जाता है. दूसरे दिन ट्रेनिंग में बीजेपी और सहयोगी दलों के विधायक शामिल हुए.
यूपी सरकार ने मंत्री राकेश सचान के खिलाफ मुकदमा वापस लिया है. उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज था. मंत्री के खिलाफ 90 के दशक में सरकारी कार्य में बाधा डालने से लेकर आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज है. शासन ने पुलिस प्रशासन से सचान के खिलाफ दर्ज मुकदमों की वर्तमान स्थिति मांगी है.
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर देश में आज वोटिंग होगी. इस दौरान यूपी के 403 विधायको और 100 विधान पार्षद भी वोट डालेंगे.
उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा को लेकर हर की पौड़ी में कांवड़ियों की भीड उमड़ी है.
यूपी के 13 मेडिकल कॉलेज कार्यवाहक प्राचार्य के भरोसे चल रहे हैं. इसमें 8 राजकीय मेडिकल कॉलेज और 5 स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज शामिल हैं. कई कॉलेजों में दूसरे कॉलेज के प्रोफेसर को कार्यवाहक प्राचार्य बनाकर भेजा गया है.
गोरखपुर कैंट क्षेत्र के सर्कल ऑफिसर श्यामदेव ने बताया कि सावन के पहले सोमवार के दिन श्रद्धालु गोरखपुर के महादेव झारखंडी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. यह बहुत पुराना और महत्वपूर्ण मंदिर है. यहां सुबह 3 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगना शुरू हो गई थी. महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला कांस्टेबल तैनात की गई हैं. यहां कोई दिक़्कत नहीं है. लोगों में काफी उत्साह है और काफी संख्या में आए हैं.
यूपी के कई जिलों से बड़े प्रस्ताव आने के चलते गौशालाओं का निर्माण अटका हुआ है. हर जिले के लिए औसतन आठ करोड़ का बजट है. जबकि कई दिनों से 15 से 30 करोड़ तक के प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं. इसकी वजह से अब तक एक भी प्रस्ताव मंजूर नहीं हो पाया है. सभी जिलों में 1 से 4000 पशु की क्षमता के गो आश्रय स्थल बनाए जाने हैं. सीतापुर से 30 करोड़ तो झांसी से 15 करोड रुपए का प्रस्ताव भेजा गया. सरकार ने सभी 75 जिलों के लिए 600 करोड़ का बजट रखा है.
यूपी के कई जिलों से बड़े प्रस्ताव आने के चलते गौशालाओं का निर्माण अटका हुआ है. हर जिले के लिए औसतन आठ करोड़ का बजट है. जबकि कई दिनों से 15 से 30 करोड़ तक के प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं. इसकी वजह से अब तक एक भी प्रस्ताव मंजूर नहीं हो पाया है. सभी जिलों में 1 से 4000 पशु की क्षमता के गो आश्रय स्थल बनाए जाने हैं. सीतापुर से 30 करोड़ तो झांसी से 15 करोड रुपए का प्रस्ताव भेजा गया. सरकार ने सभी 75 जिलों के लिए 600 करोड़ का बजट रखा है.
उत्तर प्रदेश: सावन महीने के पहले सोमवार के दिन श्रद्धालु वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे.
यूपी के कई जिलों से बड़े प्रस्ताव आने के चलते गौशालाओं का निर्माण अटका हुआ है. हर जिले के लिए औसतन आठ करोड़ का बजट है. जबकि कई दिनों से 15 से 30 करोड़ तक के प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं. इसकी वजह से अब तक एक भी प्रस्ताव मंजूर नहीं हो पाया है.
सोनभद्र में बाइक से जा रही वृद्ध महिला सड़क खराब होने के वजह से गिर गई. जिसके बाद तेज रफ्तार से आ रही बास की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है.
उत्तर प्रदेश: सावन महिने के पहले सोमवार के दिन श्रद्धालु गोरखपुर के महादेव झारखंडी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे.
उत्तर प्रदेश: सावन के पहले सोमवार के दिन श्रद्धालुओं ने वाराणसी की गंगा नदी में पवित्र स्नान किया.
बैकग्राउंड
UP Breaking News Highlights: देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार को करीब 4,800 निर्वाचित सांसद और विधायक मतदान करेंगे. इस चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की स्थिति विपक्ष के यशवंत सिन्हा की तुलना में स्पष्ट रूप से मजबूत हैं. उनके पक्ष में 60 प्रतिशत से अधिक मत पड़ने की संभावना है. मतदान संसद भवन और राज्य विधानसभाओं के भवनों में होगा. जिसके लिए मतपेटियां पहले ही अपने गंतव्यों तक पहुंच चुकी हैं.
संसद के मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है. 12 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में 18 बैठकें होंगी. इस मुद्दे पर आज सरकार की ओर से बुलाई गई बैठक में विपक्षी दलों ने क़रीब 25 मुद्दों पर सरकार से चर्चा की मांग की.
14 जुलाई को शुरु हुए सावन के महीने का आज पहला सोमवार है. इस बार सावन के महीने में चार सोमवार पड़ेंगे. पहला सोमवार आज, दूसरा सोमवार 25 जुलाई, तीसरा सोमवार 1 अगस्त और चौथा सोमवार 8 अगस्त को होगा. श्रावण अथवा सावन हिन्दू पंचांग के अनुसार वर्ष का पांचवा महीना है.
यूपी के वाराणसी के ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में राखी सिंह बनाम सरकार वाले मुकदमें की सुनवाई जिला जज की अदालत में सोमवार को भी जारी रहेगी. कोर्ट इस मुकदमें की मेंटेनबिलिटी पर सुनवाई कर रही है यानि ये मामला कोर्ट में चलने लायक है या नहीं. मामले में हिंदू पक्ष के एक वादी राखी सिंह की दलीलों पर सोमवार को सुनवाई होगी. जबकि इसी पक्ष के चार अन्य वादियों के वकीलों ने शुक्रवार को दलील दी कि ज्ञानवापी क्षेत्र में 'आदिविश्वेश्वर' (भगवान शिव) स्वयं प्रकट हुए और सदियों से उनकी पूजा की जाती रही है. लेकिन बाद में उनकी मूर्ति को छिपा दिया गया.
मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में कोर्ट कमिश्नर नियुक्त कर सर्वे कराए जाने की मांग को लेकर दाखिल की गई याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. यह सुनवाई जस्टिस विपिन चंद्र दीक्षित की कोर्ट में सुबह 10:30 बजे के करीब होगी.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में वादी महेंद्र प्रताप और मनीष यादव के वाद पर आज मथुरा कोर्ट में सुनवाई होगी. दायर किए गए वाद में श्री कृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ भूमि को मुक्त कराने की मांग की गई है. वादी मनीष यादव ने अपने आपको श्री कृष्ण का भक्त बताते हुए वाद दायर किया है.
बाबरी विध्वंस केस में आरोपी बनाए गए नेताओं को सीबीआई कोर्ट से बरी करने के फैसले पर दायर एक पुनर्विचार याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होगी. यह याचिका बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में पक्षकार रहे हाजी महबूब और सैयद अखलाक अहमद की तरफ से दाखिल की गई है. ये याचिका पिछले साल यानी 2021 में ही दायर की गई थी लेकिन ये याचिका पोषणीय है या नहीं यानी इसकी मेंटनेबिलिटी पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है.
उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नामित नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नामित नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव की नेता विरोधी दल की मान्यता को चेयरमैन विधान परिषद के द्वारा ख़त्म करने को लेकर चुनौती दी गई है. लालबिहारी यादव ने अपने वकील कृष्ण कन्हैया पाल सेनरिट पिटीशन दायर कर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में चुनौती दी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -