UP Breaking News Highlights: उत्तराखंड के चमोली में हुए सड़क हादसे में 12 शव बरामद, CM धामी ने घटना पर जताया शोक
UP Breaking News Highlights: एटा में पुलिस ने ATM हैकिंग गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब 11 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. इन्हें CCTV की मदद से पकड़ा गया है.
LIVE
Background
UP Breaking News Highlights: एक स्थानीय समाचार पोर्टल का संपादक होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति को एक महिला के यौन शोषण और उससे वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सेक्टर-20 थाने के प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के हल्दोनी गांव में रहने वाले आरोपी को बुधवार को नोएडा के एक शॉपिंग मॉल के पास से पकड़ा गया. पीड़ित महिला एक ‘प्लेसमेंट’ एजेंसी में काम करती है.
ग्रेटर नोएडा के एक शॉपिंग मॉल में तैनात एक सुरक्षा कर्मी से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बिसरख थाने के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम मधुर भाटिया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात को आरोपी ने सुरक्षा कर्मी के साथ मारपीट की थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मॉल बंद करने का समय हो गया था. मधुर भाटिया जबरन मॉल के अंदर जाना चाह रहा था जब सुरक्षा कर्मी ने उसे रोका तो उसने सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट की.
नफरत भरा भाषण देने के मामले में तीन साल की सजा मिलने के कारण विधानसभा सदस्यता गंवाने वाले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को एक और बड़ा झटका लगा है. निर्वाचन आयोग ने उनसे मतदान का अधिकार छीन लिया है और उनका नाम मतदाता सूची से हटाने के आदेश दिए गए हैं. निर्वाचन आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 16 के तहत यह कार्रवाई की है.
उत्तराखंड सरकार ने गुरुवार को कॉर्बेट बाघ अभयारण्य में कालागढ़ वन प्रभाग के तहत मरचूला बाजार में वन विभाग के कर्मचारी की गोली के छर्रे लगने से बाघिन की मौत के मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गये हैं. प्रदेश के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक समीर सिन्हा ने बताया कि प्रदेश के प्रमुख सचिव, वन एवं पर्यावरण, आर के सुधांशु की ओर से देर शाम जारी आदेश में अल्मोड़ा के जिलाधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि ये आदेश उनकी प्रबल संस्तुति पर किए गए हैं.
उत्तर प्रदेश के रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आसिम राजा ने गुरुवार को पर्चा दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ रामपुर के निवर्तमान विधायक आजम खां भी मौजूद थे. रामपुर विधानसभा सीट आजम खां को नफरत भरा भाषण देने के मामले में हाल में हुई तीन साल की सजा के चलते उनकी सदस्यता रद्द होने के कारण रिक्त हुई है. इस सीट पर आगामी पांच दिसंबर को मतदान होगा. उपचुनाव में सपा प्रत्याशी आसिम राजा, आजम खान और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ कचहरी पहुंचे और नामांकन दाखिल किया.
आगरा में ASI संरक्षित स्मारकों में 19 नवंबर को मुफ्त एंट्री
विश्व धरोहर सप्ताह की शुरुआत के मौके पर शनिवार को आगरा में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों में पर्यटकों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा. विश्व धरोहर सप्ताह हर साल 19-25 नवंबर के दौरान मनाया जाता है. ताजमहल में प्रवेश निःशुल्क है, लेकिन पर्यटकों को स्मारक के अंदर मुख्य मकबरे में जाने के लिए 200 रुपये का टिकट खरीदना होगा.
पूर्व विधायक विजय मिश्रा की 11 करोड़ की संपत्ति कुर्क
भदोही के ज्ञानपुर से पूर्व विधायक विजय मिश्रा की लगभग 11 करोड़ कीमत की जमीन को कुर्क किया गया है. 26 बीघा से ज्यादा की जमीन को भदोही जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी के आदेश पर कुर्क किया गया है.
अतीक अहमद की 7 करोड़ की संपत्ति कुर्क
प्रयागराज में पूर्व सांसद अतीक अहमद की सात करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शुक्रवार को कुर्क की गई है. यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश के जिला मजिस्ट्रेट संजय खत्री के 15 नवंबर के आदेश के बाद की गई है.
मैनपुरी उपचुनाव में तीसरे स्थान पर रहेगी सुभासपा - ओपी राजभर
मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को होने जा रहे उपचुनाव को लेकर ओपी राजभर ने दावा किया कि उनकी पार्टी सुभासपा यहां तीसरे स्थान पर रहेगी. राजभऱ ने कहा कि उपचुनाव सत्तापक्ष का होता है.
सीएम धामी ने चमोली दुर्घटना पर जताया दुख
जनपद चमोली की जोशीमठ तहसील के अन्तर्गत उर्गम पला जखोला मार्ग पर एक वाहन के गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होने का दुर्भाग्यपूर्ण समाचार प्राप्त हुआ है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 18, 2022