UP Breaking News Live: कल से शुरू होगा यूपी विधानसभा का सत्र, पैदल मार्च करते हुए पहुंचे सपा विधायक
UP Breaking News Live: यूपी में सोमवार से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. इससे पहले शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. ये बैठक 12:30 बजे से विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में होगी.
सपा विधायक मनोज पांडेय ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के विधायक कल पैदल मार्च करेंगे. कल सुबह 9.30 बजे सपा विधायकों का पैदल मार्च. सपा विधायक पैदल मार्च करते हुए विधानसभा पहुंचेंगे. पैदल मार्च कर सदन की कार्यवाही में शामिल होंगे.
सपा विधायक मनोज पांडेय ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के विधायक कल पैदल मार्च करेंगे. कल सुबह 9.30 बजे सपा विधायकों का पैदल मार्च. सपा विधायक पैदल मार्च करते हुए विधानसभा पहुंचेंगे. पैदल मार्च कर सदन की कार्यवाही में शामिल होंगे.
BJP के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि छपरा में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. कटिहार में पुलिस से मारपीट हुई, तीन दिन पहले मुजफ्फरपुर में दुकानदार से 1.5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई. ये लालू के राज में भी नहीं हुआ था. ये घटना क्या संकेत करती है? लोग भयभीत हैं कि फिर से लालू का राज आ गया है.
हरियाणा: राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सिरसा में जनता दरबार का आयोजन किया.
आम आदमी पार्टी ने सांसद राघव चड्ढा को गुजरात का सह प्रभारी नियुक्त किया. बता दें कि गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, "पोलियो एक संक्रामक बीमारी है लेकिन जब सामूहिक रूप से प्रयास होते हैं तो उसका भी हम समाधान निकाल लेते हैं. पल्स पोलियो अभियान इस देश में उसी सामूहिक ताकत का एहसास कराता है."
दिल्ली: AAP विधायक अमानतुल्ला खान के समर्थकों ने 16 सितंबर को जामिया नगर में AAP विधायक के आवास पर छापेमारी के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक अधिकारी के साथ मारपीट की.
SSP मोहाली विवेक शील सोनी ने कहा है कि हमारी जांच में अभी तक सामने आया है कि एक छात्रा ने अपनी वीडियो बनाकर अपने किसी दोस्त को भेजा था. किसी और छात्र के बारे में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई. विश्वविद्यालय में अभी स्थिति शांतिपूर्ण है.
जम्मू-कश्मीर: सांबा में ग्रामीणों ने देर रात अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध ड्रोन की सूचना दी. SOG के DSP गारू राम ने कहा,"ये संवेदनशील इलाका है. पहले भी ऐसा हो चुका है. हम तैनात रहते हैं कि किसी तरह की नापाक हरकत को कोई अंजाम न दे सके. इसी तर्ज़ पर ये सर्च ऑपरेशन चल रहा है."
56 ज़िलो के लिए 'मॉडर्न प्रिजन वैन के फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बेहतर कानून व्यवस्था के लिए पुलिस आधुनिकीकरण की जिस प्रक्रिया को हमने प्रारंभ किया था. उसी श्रृंखला में आज यह कार्य हुआ है. मैं इसके लिए गृह और कारागार विभाग को बधाई देता हूं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 56 जिलों के लिए 'आधुनिक जेल वैन' लॉन्च की.
पंतनगर: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान में भाग लिया. उन्होंने कहा, "17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लगातार हमारा सेवा पखवाड़ा चलेगा. सफाई अभियान चलाया जा रहा है. पूरे प्रदेश में रक्तदान के कार्यक्रम हुए हैं. पूरे पखवाड़े में सेवा कार्य चलेगा."
SSP मोहाली विवेक शील सोनी ने कहा है कि कल शाम एक मामला सामने आया था कि एक लड़की ने वीडियो बनाया था. बाद में अफवाह फैली की और भी वीडियो बनाए गए हैं. इसके लिए यहां के कुछ छात्रों ने प्रदर्शन किया. मामले में FIR लिखी गई है. आरोपियों को पकड़ा जा चुका है. यहां पर किसी की मृत्यु नहीं हुई है.
पंजाब: छात्राओं के कथित आपत्तिजनक वीडियो के लीक और वायरल होने के बाद चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (CU) के छात्रों ने कल रात विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने इस घटना से संबंधित लोगों की जान जाने और घायल होने का आरोप लगाया है. पुलिस के बयान का इंतजार है.
पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्रों से शांत रहने की अपील की है और उन्हें आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
चंडीगढ़ विश्विद्यालय में कथित तौर पर आपत्तिजनक वीडियो के लीक होने पर पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने कहा है कि यह गंभीर मामला है, यह बहुत दुखद है. इस मामले की जांच की जा रही है. मैं यहां सभी छात्रों के माता-पिता को आश्वस्त करने के लिए हूं कि आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.
उत्तर प्रदेश स्थित संभल डीएसपी जितेंद्र कुमार ने कहा है कि थाना नखासा में पीड़िता के पिता द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया. जिसमें पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके सौतेले पिता और गांव के दो अन्य लोगों ने उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया. इस पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने पीड़िता के सौतेले पिता और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अभी एक व्यक्ति फरार है, जल्द उसे गिरफ़्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
बिहार: कथित तौर पर हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के बाद कटिहार के प्राणपुर पुलिस थाने पर ग्रामीणों के एक समूह ने हमला कर दिया. हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,664 नए मामले सामने आए और 4,555 लोग ठीक हुए.
राज्य सरकार द्वारा गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वेक्षण पर 18 सितंबर को देवबंद के दारुल उलूम में उत्तर प्रदेश के मदरसों का सम्मेलन होगा. पहले यह सम्मेलन 22 सितंबर को होना था. 250 से अधिक मदरसों के प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे.
जम्मू-कश्मीर: जम्मू में पर्यटन विभाग ने सुरिनसर और मानसर झीलों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय लेक फेस्टिवल का आयोजन किया.
UK: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने लंदन पहुंचीं. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का राजकीय अंतिम संस्कार 19 सितंबर को वेस्टमिंस्टर एब्बे में होगा.
उत्तर प्रदेश: कानपुर में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला आया है. कानपुर के एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह ने कहा है कि मामले में शिकायत दर्ज कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. युवती के परिजनों से बातचीत की जा रही है. मुलजिमों की शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी.
बैकग्राउंड
UP Breaking News Live: बीजेपी के ऑपरेशन लोटस और आगामी चुनावों के संदर्भ में आम आदमी पार्टी शनिवार को राष्ट्रीय जनप्रतिधि सम्मेलन का आयोजन कर रही है. राष्ट्रीय जनप्रतिधि सम्मेलन में दिल्ली सीएम केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान के अलावा एनसी और पीएसी के सभी सदस्य और आप के सभी सांसद और विधायक शामिल होगें. आप पार्टी पहली बार इस तरह के राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन कर रही है.
2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष का चेहरा बनने की कवायद में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़ा सियासी दांव खेलने की तैयारी में हैं. पीएम मोदी को सीधी चुनौती देने के लिए नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव में यूपी से ताल ठोंकते हुए नजर आ सकते हैं. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश बाबू ने अपने लिए सीट भी चुन ली है. अगर कोई बड़ा सियासी उलटफेर नहीं हुआ तो नीतीश कुमार 2024 के चुनावी समर में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का चुनाव क्षेत्र रहे प्रयागराज की फूलपुर सीट से किस्मत आजमाते हुए दिखाई देंगे.
राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने दिल्ली वक्फ बोर्ड भर्ती में कथित अनियमितता से जुड़े एक मामले में शनिवार को आप के विधायक अमानतुल्लाह खान को एसीबी की चार दिनों की हिरासत में भेज दिया. विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने एसीबी की एक अर्जी पर यह आदेश जारी किया. एसीबी ने अदालत से अनुरोध किया कि एक गहन जांच के लिए उसे खान से पूछताछ करने जरूरत है.
यूपी में सोमवार से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. इससे पहले शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. ये बैठक 12:30 बजे से विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में होगी. यूपी विधानसभा का सत्र 19 सितंबर से 23 सितंबर तक चलेगा. सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों के विधानमंडल दल के नेता शामिल होंगे. सभी से मानसून सत्र को चलाने में सहयोग करने पर चर्चा होगी.
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में एक दलित नाबालिग किशोरी का शव रेलवे स्टेशन के पीछे जंगल से पुलिस ने बरामद किया है. किशोरी के परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. हालांकि इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी और उसके बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -