UP Breaking News Highlights: वाराणसी पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, CM योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

ABP Live Last Updated: 19 Jan 2023 10:46 PM
मथुरा जंक्शन पर चलती ट्रेन से उतरा यात्री, ट्रेन के नीचे आने से कटे पैर

उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन पर चलती ट्रेन से एक यात्री उतरा और वह ट्रेन के नीचे आ गया. ट्रेन के नीचे आने से यात्री के पैर कट गए. रेलवे पुलिस ने बमुश्किल व्यक्ति को ट्रेन के नीचे से निकाला और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं इसकी हालत को गंभीर देखते हुए मथुरा से आगरा इसे रेफर किया.

सीएम योगी ने बाबा दरबार में टेका मत्था

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम योगी ने बाबा दरबार में मत्था टेका, सीएम योगी कल शुक्रवार (20 जनवरी) को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ गाजीपुर जाएंगे.

निर्माणधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास फटा गैस सिलेंडर

ग्रेटर नोएडा में निर्माणधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास गैस सिलेंडर फटने से 9 लोग घायल हुए हैं. ये सभी लोग किशोरपुर गांव स्थित गेट के बाहर चाय पीने आए थे, घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. 

पहलवानों के धरने पर संजीव बालियान ने दी ये प्रतिक्रिया

दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय पहलवानों द्वारा हो रहे प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि खेल में हरियाणा का एक अलग पहचान है. खिलाडी को अगर कोई समस्या है तो इसकी जांच होनी चाहिए, मैनें खिलाड़ियों से फोन पर बात की है. हम  जाकर बात करेंगें, प्रधानमंत्री कई बार कह चुके हैं कि खेल के सिस्टम में बदलाव होना चाहिए. विकास के साथ इस देश में अलग-अलग पैमाने हैं, चुनाव जीतने के लिए अपने विधानसभा में ओपी घनखड ने खूब काम किया था लेकिन चुनाव हार गए थे.

वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, CM योगी ने किया स्वागत

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का वाराणसी एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया.

हरिद्वार में 7 मस्जिदों पर प्रशासन ने लगाया जुर्माना

हरिद्वार में प्रशासन ने ध्वनि प्रदूषण करने वाले 7 मस्जिदों पर जुर्माना लगाया है. पथरी थाना क्षेत्र के कई गांवों के मस्जिदों को अजान के लिए लगे लाउडस्पीकरों को सीमित आवाज में बजाने की चेतावनी दी गई थी लेकिन लाउडस्पीकर की आवाज कम नहीं होने पर पथरी थाना पुलिस और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट पर एसडीएम पूरन सिंह राणा ने 7 मस्जिदों पर पांच-पांच हजार का जुर्माना ठोका है. वहीं दो मस्जिदों को ध्वनि प्रदूषण करने पर चेतावनी दी गई है. प्रशासन की कार्रवाई पर मुस्लिम धर्मगुरु सवाल उठा रहे हैं.

 अमेठी में ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस को मिली बड़ी सफलता

अमेठी में ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, 24 घंटे पहले लापता हुई दो नाबालिग किशोरियों को पुलिस ने बरामद किया है. मुरादाबाद जीआरपी के सहयोग से पुलिस ने दोनों नाबालिग किशोरियों को मुरादाबाद स्टेशन से बरामद किया. पुलिस ने दोनों किशोरियों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा.

 इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिलेंगे नौ नए जज, SC कोलेजियम ने दी मंजूरी

इलाहाबाद हाईकोर्ट को 9 नए जज मिलने वाले हैं और इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की कोलेजियम ने मंजूरी दी है. अधिवक्ता प्रशांत कुमार, अधिवक्ता सैयद कमर हसन रिजवी, अधिवक्ता मनीष कुमार निगम, अधिवक्ता अरुण कुमार सिंह देशवाल, अधिवक्ता क्षितिज शैलेंद्र और अधिवक्ता विनोद दिवाकर जज बनेंगे.

NTPC टनल में अभी भी हो रहे हैं छोटे ब्लास्ट 

उत्तराखंड पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जोशीमठ मामले पर कहा कि हमने देखा है कि दरारें आ गई हैं. यहां भू-धंसाव देखने मिला, NTPC टनल में अभी भी छोटे ब्लास्ट हो रहे हैं. मैनें CM से बात कर उसे रुकवाने का आग्रह किया है. इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है और जैसे ही चीजों का आकलन होगा मुआवजा दिया जाएगा.

लखनऊ में एक घर में लगी आग

लखनऊ के जानकीपुरम मुलायम चौराहे के पास एक घर में आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड गाड़ी ने आग पर काबू पाया. हालांकि इस हादसे में किसी को कोई जान-माल का खतरा नहीं. आग का कारण अभी कंफर्म नहीं हो सका है.

बसपा नेता महताब आलम सहित 6 लोगो पर लगा गैंगस्टर

बसपा नेता महताब आलम सहित 6 लोगो पर गैंगस्टर लगा है,  इनके खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत 8 जून को मंझनपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. इनकी सेंट्रो गाड़ी से गोमांस बरामद हुआ था और इनके उपर भौतिक व आर्थिक लाभ के लिए गोमांस की सप्लाई करने का आरोप था.

बृजभूषण शरण की अध्यक्षता में होगी एजीएम की बैठक 

भारतीय कुश्ती महासंघ के कार्यकारी कमेटी और एजीएम की बैठक 22 जनवरी को अयोध्या में होगी और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

कानपुर में डायल 112 की पुलिस के साथ हाथापाई

कानपुर देहात में डायल 112 की पुलिस के साथ हाथापाई  हुई है. दो पक्षों के बीच हो रहे विवाद में पहुंची पुलिस के साथ एक पक्ष ने हाथापाई की. इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल  हुआ है. वहीं पुलिस ने हाथापाई करने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है, यह मामला कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के अहिरन गढ़ेवा गांव का है.

कलयुगी बेटे ने मां की गला घोंटकर की हत्या

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक कलयुगी बेटे ने  बेल्ट से अपनी मां की गला घोंटकर की हत्या की. इतना ही नहीं बेटे ने अपने पिता पर भी हमला बोला. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. बेटे का घर में मामूली बात को लेकर मां के साथ विवाद हो गया था.

सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

उच्चतम न्यायालय ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर अपना फैसला बृहस्पतिवार को सुरक्षित रख लिया. आशीष मिश्रा केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा का बेटा है.

पंजाब और हरियाणा में ठंड से राहत नहीं, नारनौल का पारा 2.2 डिग्री पहुंचा

पंजाब और हरियाणा में बृहस्पतिवार को भी कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है. प्रदेश के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, नारनौल हरियाणा का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा भिवानी में रात का न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

महाराष्ट्र में बस पलटने से दो लोगों की मौत, 30 घायल

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में बृहस्पतिवार को एक बस के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गयी और 30 अन्य घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई. अधिकारी के मुताबिक, राज्य की राजधानी मुंबई से 480 किलोमीटर दूर कंकावली में गड नदी पुल के पास एक तीव्र मोड़ पर चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया. अधिकारी ने बताया कि बस में 36 यात्री सवार थे और बस पुणे से गोवा जा रही थी.

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ रेसलर्स का धरना प्रदर्शन जारी

दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) और WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ यौन शोषण के आरोप लगाए जाने पर बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और अन्य रेसलर जंतर-मंतर धरना-प्रदर्शन करने पहुंचे.

चाहत है कि विपक्ष के लोग एकजुट हों और देशहित में आगे बढ़ें- नीतीश कुमार

कोई अपनी पार्टी की बैठक करता है और अगर लोगों को बुलाता है तो इसमें कौन-सी नई बात है. मेरी अपने लिए कोई ख़्वाहिश नहीं है, बस यही चाहत है कि विपक्ष के लोग एकजुट हों और देशहित में आगे बढ़ें: खम्मम में बीआरएस की मेगा रैली पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

दिल्ली विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन

भाजपा विधायकों ने दिल्ली विधानसभा के बाहर दिल्ली सरकार के खिलाफ हल लेकर प्रदर्शन किया. दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया, "किसानों से कृषि का दर्ज़ा छीन लिया और किसी भी यंत्र पर सब्सिडी नहीं दी जा रही. ट्रैक्टर को व्यावसायिक वाहन घोषित कर दिया है."

इतने बड़े खिलाड़ी अगर बोल रहे हैं तो कुछ तो सच्चाई होगी, जांच होनी चाहिए- कोच प्रदीप दहिया

इतने बड़े खिलाड़ी अगर बोल रहे हैं तो कुछ तो सच्चाई होगी. इसकी जांच होनी चाहिए और दोषी को सज़ा भी मिलनी चाहिए. विनेश एक बड़ी महिला खिलाड़ी हैं और अगर वो आरोप लगा रही हैं तो इसका मतलब है उनके साथ कुछ तो हुआ होगा: कोच प्रदीप दहिया

उच्चस्तरीय जांच करवाएंगे कि किसके आदेश पर ट्रेन रुकी रही?- मंत्री अश्विनी चौबे

दो पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया गया. यह व्यवधान नहीं तो समाधान है? इसकी उच्चस्तरीय जांच करवाएंगे कि किसके आदेश पर ट्रेन रुकी रही? बच्चे, बूढ़े सभी लोग परेशान थे. वह पिकनिक यात्रा पर आए हैं, समाधान यात्रा पर नहीं. वह समस्या पैदा करने के लिए आए थे: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

बक्सर में नीतीश कुमार के काफिले के लिए रोकी गई दो ट्रेन

बिहार: बक्सर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले को आगे जाने देने के लिए दो यात्री ट्रेनों को रोका गया. एक यात्री ने बताया, "हमारी गाड़ी (ट्रेन) रोक दी है इसलिए हम पैदल आ रहे हैं. हमें दिलदार नगर जाना है. आगे जाकर दूसरी गाड़ी पकड़नी पड़ेगी."

Watch: जोशीमठ में भू-धंसाव के कारण गिराए जा रहे मकान

उत्तराखंड: भू-धंसाव के चलते जोशीमठ में ध्वस्तिकरण का कार्य चल रहा है. जेसीबी की मदद से ध्वस्तिकरण किया जा रहा हैं.





पलामू में मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़, तीन लोग गिरफ्तार

पलामू जिले के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के कसवाखाड़ में बुधवार को विशेष पुलिस दल ने छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़ कर इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. मेदिनीनगर में पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गन फैक्टरी से दो दोनाली बंदूक, एक पिस्तौल के साथ हथियार बनाने के सामान भी बरामद किया गया है. फैक्टरी से अनेक अर्द्ध निर्मित हथियार भी बरामद हुए हैं.

मेरठ में चाकू मारकर छात्र की हत्या

उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में थाना मेडिकल क्षेत्र में कथित तौर पर छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़े में एक छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि छात्रों के दो गुटों में से एक गुट कक्षा 11 वीं-12 वीं के छात्रों का था और दूसरा बीएससी के छात्रों का. झगड़े के दौरान छात्र कार्तिक की कथित तौर पर कक्षा 12वीं के एक छात्र ने चाकू मार कर हत्या कर दी. झगड़े की वजह पूछे जाने पर सजवाण ने कहा कि पुलिस को अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार झगड़ा किसी लड़की को लेकर हुआ.

समीर मोहंती बने रहेंगे बीजेपी की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष

बीजेपी के वरिष्ठ नेता समीर मोहंती कम से कम लोकसभा और राज्य विधानसभा के अगले चुनाव तक पार्टी की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष के रूप में काम करते रहेंगे. पार्टी के एक सदस्य ने मंगलवार को यह जानकारी दी. बीजेपी के राज्य महासचिव पृथ्वीराज हरिचंदन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मोहंती के नेतृत्व में पार्टी राज्य में अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

गोवा-मुंबई राजमार्ग पर ट्रक और कार में टक्कर, 9 की मौत

महाराष्ट्र: रायगढ़ के रेपोली में आज सुबह करीब 4:45 पर एक ट्रक और एक ईको कार में गोवा-मुंबई राजमार्ग पर टक्कर हो गई. हादसे में 5 पुरुष, 3 महिला और एक बच्ची समेत 9 लोगों की मृत्यु हो गई. दुर्घटना में एक छोटा लड़का घायल है, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

प्रयागराज में कोहरा और शीतलहर का कहर जारी

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में कोहरा और शीतलहर जारी है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.

मनप्रीत बादल के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस ने कहा- 'पार्टी से 'बादल' छंट गए'

पंजाब के वरिष्ठ नेता तथा राज्य के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. अपनी नयी पारी शुरू करने से ठीक पहले उन्होंने कांग्रेस में गुटबाजी का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया. वहीं, कांग्रेस ने बुधवार को मनप्रीत सिंह बादल पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब कांग्रेस पर से ‘बादल’ छंट गए हैं.

अहंकार के कारण राज्य के विकास को बाधित कर रहे हैं नीतीश: बीजेपी नेता सम्राट चौधरी

बीजेपी के नेता और बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने बुधवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने 'अहंकार' के कारण राज्य के विकास को बाधित कर रहे हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि बिहार की महागठबंधन सरकार के 'टकराव भरे रवैये' का नुकसान राज्य को उठाना पड़ा रहा है.

पारसनाथ मामले में बीजेपी विभाजनकारी राजनीति कर रही है: CM हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को बीजेपी पर पारसनाथ पहाड़ियों या ‘मरंग बुरु’ पर “विभाजनकारी“ राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि राज्य में पहले कभी किसी धार्मिक स्थल को लेकर इस तरह का विवाद नहीं देखा गया. मुख्यमंत्री हेमंत ने खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे दौर के दूसरे दिन आज यहां बीजेपी पर पारसनाथ मामले में जैन समुदाय और आदिवासियों के बीच विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया.

Watch: परीक्षा की बंद तिजोरी से बच्चों तक पहुंच गई, यह तो जोदूगरी हो गया- सचिन पायलट

यह (पेपर लीक) किसी एक नेता, मंत्री, पार्टी की बात नहीं है... अब यह कहा जा रहा है कि इसमें कोई अधिकारी, नेता लिप्त नहीं था. परीक्षा की कॉपी तिजोरी बंद होती है. उस तिजोरी में से कॉपी बच्चों तक पहुंच गई, यह तो जोदूगरी हो गई. ऐसे कैसे हो सकता है?: कांग्रेस MLA सचिन पायलट





मुंबई पुलिस ने MBBS दाखिले के बहाने लोगों को ठगने वाले गिरोह को पकड़ा

महाराष्ट्र: नवी मुंबई पुलिस ने MBBS दाखिले के बहाने लोगों को ठगने वाले गिरोह को पकड़ा. पुलिस आयुक्त मिलिंद भारंबे ने बताया, "ये कम रैंक लाने वाले अभ्यर्थियों को ठगने के लिए आश्वासन देकर जाली लेटर हेड देकर पैसे ऐंठते हैं. इन्होंने 3.3 करोड़ रुपए की ठगी की है."

ठंड और कोहरे के कारण IGI हवाई अड्डे पर विमान लेट

दिल्ली: ठंड और कोहरे के कारण IGI हवाई अड्डे पर विमानों की उड़ान में देरी हो रही है. यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक यात्री ने बताया, "ठंड बहुत ज़्यादा है, फ्लाइट 4 बजे की थी लेकिन अब उड़ान में देरी की वजह से विमान 13:45 पर उड़ान भरेगा."

बीजेपी नड्डा के नेतृत्व में जीत के नए रिकॉर्ड बनाएगी: जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने बीजेपी के अन्य नेताओं के साथ बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की और उनका कार्यकाल एक साल बढ़ाए जाने पर उन्हें बधाई दी. नड्डा को बधाई देते हुए हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने उनकी अध्यक्षता में कई उपलब्धियां हासिल की हैं और विश्वास जताया कि यह भविष्य में भी जारी रहेंगी. बाद में, ठाकुर ने कहा कि उन्होंने बीजेपी के अन्य पदाधिकारियों के साथ नड्डा से मुलाकात की. उन्होंने ट्विटर पर कहा, “ हमने इस दौरान नड्डा जी को उनका कार्यकाल बढ़ने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. निश्चित तौर पर नड्डा जी के कुशल नेतृत्व में पार्टी नए आयाम स्थापित करती रहेगी.”

जोधपुर में जी20 सम्मेलन से पहले फायर ब्रिगेड की हुई मॉक ड्रिल जांच

राजस्थान: जोधपुर में जी20 सम्मेलन से पहले अग्नि सुरक्षा उपायों की जांच के लिए मॉक ड्रिल किया. ACP (पश्चिम) चक्रवर्ती सिंह ने बताया, "इस ड्रिल में प्रतिक्रिया समय और हॉटल के इमरजेंसी उपकरणों की जांच की है. हॉटल प्रशासन से कर्मचारियों की मॉक ड्रिल कराने का अनुरोध किया है."

लखनऊ में होने वाली महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षण शिविर रद्द

लखनऊ में 18 जनवरी से शुरू होने वाले महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षण शिविर को भी रद्द कर दिया है. यह भारतीय खेल प्राधिकरण के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (NCOE) में आयोजित होने वाला था जिसमें 41 पहलवान और 13 प्रशिक्षक और सहायक कर्मचारी भाग लेते.

आरोपों पर केंद्रीय खेल मंत्रालय ने WFI से मांगा 72 घंटों में जवाब

केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) से स्पष्टीकरण मांगा है और उसे ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं सहित पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों पर अगले 72 घंटों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया: भारतीय खेल प्राधिकरण

अयोध्या वाहन चोर गिरोह के चार गिरफ्तार, 4 गाड़ी बरामद

थाना कोतवाली नगर में पिछले दिनों वाहन चोरी की घटनाएं हुई थी. मामले में 4 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है. इनके पास से 4 वाहन बरामद हुए हैं. अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है: मधुबन कुमार सिंह, अतिरिक्त एसपी, अयोध्या

रिमोट वोटिंग पर ‘काम जारी है’: मुख्य चुनाव आयुक्त

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने रिमोट वोटिंग पर चुनाव आयोग के प्रस्ताव को 'काम जारी है' करार देते हुए बुधवार को कहा कि यह आसान विषय नहीं है और लोकतंत्र में फैसले तक पहुंचने में समय लगता है. रिमोट वोटिंग यानी दूरस्थ मतदान पर हाल ही में हुए सर्वदलीय बैठक के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि यह बैठक ‘‘सफल’’ रही क्योंकि मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधि पूरे दिन बैठे रहे. उन्होंने कहा कि इस वजह से 30 करोड़ 'लापता मतदाताओं' का मुद्दा सुर्खियों में आया.

कोलकाता पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

पश्चिम बंगाल: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा कोलकाता पहुंचे. वे आज नदिया ज़िले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और इस्कॉन मंदिर भी जाएंगे.

मोहाली में अज्ञात लोगों ने SGPC प्रमुख के वाहन में की तोड़फोड़

पंजाब के मोहाली जिले में कुछ अज्ञात लोगों ने बुधवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के प्रमुख हरजिन्दर सिंह धामी के वाहन में तोड़फोड़ की. वह सिख कैदियों की रिहाई की मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शन में हिस्सा लेने गए थे. हालांकि, घटना में एसजीपीसी के प्रमुख को कोई चोट नहीं आयी है. पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने पत्थरों और तलवारों से धामी की कार का पिछला शीशा तोड़ दिया.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को कहा कि उन्होंने भतीजे अखिलेश यादव को अपना नेता स्वीकार कर लिया है और सपा उनकी पार्टी है. पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि उन्हें अभी तक सपा में कोई पद नहीं मिला है, यादव ने कहा, 'अखिलेश यादव मेरे भतीजे और सपा अध्यक्ष हैं। मैंने उन्हें अपना नेता स्वीकार किया है. उनकी तरह मैं भी सपा का विधायक हूं. सपा मेरी पार्टी है और मैं पहले पदों पर भी रहा हूं.’’


पहलवान विनेश फोगाट द्वारा डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि इससे ‘‘बीजेपी का असली चरित्र उजागर हो गया है.’’ विनेश फोगाट ने एक चौंकाने वाले खुलासे में बुधवार को रोते हुए आरोप लगाया कि डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह कई वर्षों से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं लेकिन इस खेल के प्रशासक और बीजपी सांसद ने इन आरोपों को खारिज किया.


बीजेपी के नगर महामंत्री पर समाजवादी पार्टी के नेता की बेटी को कथित तौर पर अगवा करने के मामले में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. उधर, बीजेपी ने अपने नेता की प्राथमिक सदस्यता रदद कर उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है. वहीं सपा ने बीजेपी नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस के मुताबिक बीजेपी के नगर महामंत्री आशीष शुक्ला पर समाजवादी पार्टी के एक नेता की बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया गया है.


सतर्कता विभाग ने उत्तरकाशी जिले के नौगांव की पशु चिकित्साधिकारी को बुधवार को कथित तौर पर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. डॉ. मोनिका गोयल को पशु चिकित्सालय कार्यालय नौगांव से सतर्कता विभाग ने उस समय गिरफ्तार किया जब वह शिकायतकर्ता से आठ हजार रुपये की रिश्वत ले रही थीं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक शिकायकर्ता ने 12 जनवरी को भ्रष्टाचार निरोधी हैल्पलाइन नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि अनुसूचित जाति और जनजाति की गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिलाओं को बकरी पालन योजना में मिलने वाले सरकारी अंशदान का चैक देने के एवज में डॉ. गोयल आठ हजार रुपये की रिश्वत मांग रही हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.