UP Breaking News Highlights: उत्तराखंड के 9 जिलों में कल हो सकती है भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी
UP Breaking News Highlights: उत्तराखंड के 9 जिलों देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल चंपावत, उधमसिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और हरिद्वार में कल भारी बारिश हो सकती है.
LIVE
Background
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को शिक्षा विभाग की बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग की किताबों पर जानकारी ले सकते हैं. प्रदेश में अब तक सिर्फ 90 लाख किताबें ही जिलों तक पहुंची हैं जबकि 10 करोड़ से अधिक किताबों की सप्लाई होनी है. 90 दिन में 10 करोड़ से अधिक किताबों की सप्लाई होनी है. जबकि इसमें से 40 दिन बीतने के बाद भी प्रदेश में अब तक सिर्फ 9 फीसदी किताबों की ही सप्लाई हुई है. जो सप्लाई हुई भी है उसमे भी अधिकतर जगह किताबें अभी बच्चों तक नहीं पहुंची है. इतना ही नहीं 12 जिले तो ऐसे भी हैं जहां किताबों की सप्लाई तक शुरू नहीं हुई.
इसके अलावा पीडबल्यूडी में हुए तबादलों में अनियमितता को लेकर सीएम ने PWD मंत्री जितिन प्रशाद के ओएसडी अनिल कुमार पांडेय को हटाया. भारत सरकार से प्रतिनियुक्ति पर आए पांडेय के ख़िलाफ़ विजिलेंस जाँच और विभागीय कार्रवाई की संस्तुति भी की गई.
वहीं महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के एक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता पर 32 वर्षीय एक महिला के साथ कथित रूप से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक कमरे में महिला के साथ भाजपा नेता का एक वीडियो वायरल होने के बाद श्रीकांत देशमुख ने पार्टी के सोलापुर जिलाध्यक्ष का पद छोड़ दिया था.
अधिकारी ने बताया कि महिला का आरोप है कि देशमुख ने शादी का झांसा देकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए और पुणे, मुंबई तथा सोलापुर में कई बार उनका यौन शोषण किया. उन्होंने बताया, यहां डेक्कन जिमखाना पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (बलात्कार) और 377 (अप्राकृतिक अपराध) के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसे आगे की जांच के लिए सोलापुर पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया था.
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह एक महीने का पैरोल समाप्त होने के बाद सोमवार को रोहतक स्थित सुनरिया जेल में वापस लौट गये . राज्य सरकार के एक मंत्री ने इसकी जानकारी दी . पिछले महीने पैरोल मिलने के बाद राम रहीम उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बरनावा में स्थित डेरा आश्रम गए थे.
हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख शाम को जेल लौट गए. चौटाला ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे संबंधित अधिकारियों से सूचना मिली है कि एक महीने के पैरोल की अवधि समाप्त होने के बाद वह लौट आए हैं.’’ सिरसा स्थित अपने आश्रम में दो महिला अनुनायियों के साथ बलात्कार के जुर्म में राम रहीम 20 साल कैद की सजा भुगत रहे हैं.
मुख्तार बाबा की मुश्किलें और बढ़ीं, 16 दुकानों पर कब्जा करने के मामले में केस दर्ज
कानपुर में हुए बवाल के आरोपी बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा और उसके गुर्गों पर लगे आरोपों की पुष्टि हुई है. 16 दुकानों पर कब्जा करने और धमकी देने के मामले में एसीपी ने जिलाधिकारी जांच रिपोर्ट भेजी थी जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है. स्वरूप नगर निवासी रानी उर्फ जीनत आजमी ने मुख्तार बाबा पर उनकी दुकानें कब्जाने का आरोप लगाया था.
उत्तराखंड के 9 जिलों में कल हो सकती है भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी
उत्तराखंड के 9 जिलों देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल चंपावत, उधमसिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और हरिद्वार में 20 जुलाई को बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं, इन्हीं 9 जिलों में 21 से 23 जुलाई तक मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
यूपी विधानपरिषद में 13 नए सदस्यों का 21 जुलाई को शपथ ग्रहण
यूपी विधानपरिषद में 13 नए सदस्यों का 21 जुलाई को शपथ ग्रहण होगा. इसमें समाजवादी पार्टी के चार और बीजेपी के 9 एमएलसी शामिल हैं.
दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन पर केबल चोरी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन मानी जाने वाली दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन के यात्रियों के लिए मंगलवार का दिन काफी परेशानी भरा रहेगा. दिल्ली मेट्रो कार्पोरेशन ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि ब्लू लाइन रूट पर इंद्रप्रस्थ और यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के बीच सुबह से ही ट्रेन सेवाएं प्रभावित हैं. वैशाली-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी की ओर जाने वाली डाउन लाइन के इस सेक्शन पर केबल चोरी हो गई है.
कांवड़ यात्रा के चलते नए रास्ते से दिल्ली जाएंगी उत्तराखंड की बसें
कांवड़ यात्रा के चलते दिल्ली मार्ग पर चलने वाली उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें कल यानी बुधवार से नए रास्ते से दिल्ली जाएंगी.