UP Breaking News Live: अखिलेश यादव बोले- 'मुख्यमंत्री ने पैदा किया यूपी में बिजली का संकट'
UP Breaking News Live: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
अगर विपक्ष का कोई गठबंधन बनता है, तो उसमें कांग्रेस की मुख्य भूमिका होगी. कांग्रेस के बिना कोई भी मोर्चा असंभव है. लेकिन, इस बारे में बात करना बहुत जल्दबाजी है. अभी कर्नाटक का चुनाव है, उसके बाद तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम के चुनाव हैं- जयराम रमेश
आज का घटनाक्रम कल्पना के बाहर है, बगैर ऊपर के इशारे के दिल्ली पुलिस ऐसा साहस करे ऐसा संभव नहीं है. हिटलर भी बहुत लोकप्रिय हुआ था बाद में ही जर्मनी का बुरा हाल हुआ था, आज जो ED,CBI का तांडव मचा रखा है न्यायतंत्र दबाव में है तो क्या लोकतंत्र खतरे में नहीं है?: राजस्थान CM अशोक गहलोत
"उत्तर प्रदेश में बिजली का संकट खुद मुख्यमंत्री ने पैदा किया है. ताकि बिजली ना आने से कारखाने संकट में आएं और फिर उन्हें प्राइवेट हाथों में दे दिया जाए."- अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि बीजेपी विपक्षी दलों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के ‘‘दुरुपयोग’’ के चलते आने वाले दिनों में ‘‘कांग्रेस की तरह’’ राजनीतिक रूप से खत्म हो जाएगी. अखिलेश ने जाति जनगणना पर भी जोर देते हुए कहा कि यह 2024 के लोकसभा चुनाव में एक प्रमुख मुद्दा होगा.
महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक निजी बस के एक छोटे पुल से गिर जाने से कम से कम 12 यात्री घायल हो गये. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा बावधन इलाके में शनिवार रात करीब 11.30 बजे हुआ.
झारखंड में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के पहले मामले के साथ ही कोविड-19 के पांच नये मामले भी सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को 68 वर्ष की एक महिला को सर्दी और बुखार की शिकायत के बाद जमशेदपुर स्थित टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि शनिवार को जांच में वह एच3एन2 इफ्लूएंजा से संक्रमित पायी गई.
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में प्रधानमंत्री रोजगार पैकेज के तहत नौकरी पाने वाले विस्थापित कश्मीरी पंडित कर्मचारियों के लिए बनाई जा रही कॉलोनी में 320 में से आधे फ्लैट का काम पूरा हो गया है. उपायुक्त (बारामूला) सैयद सहरिश असगर ने कहा, ‘‘ख्वाज़ाबाग में 40.22 करोड़ रुपये की लागत से नयी विस्थापित कॉलोनी बनाई जा रही है. हमने 35 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं. 10 ब्लॉक उद्घाटन के लिए तैयार हैं.’’
दिल्ली: 'यौन उत्पीड़न' पीड़ितों के बारे में जानकारी मांगने के लिए पुलिस द्वारा दिए गए नोटिस के संबंध में स्पेशल सीपी (कानून-व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे. राहुल गांधी ने इसका उल्लेख भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपने भाषण में किया था.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार सुबह एक बस के पलट जाने से उसमें सवार बिहार निवासी चार यात्रियों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बारसू इलाके में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह पलट गई.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि विकास की पहली शर्त होती है. कानून-व्यवस्था का चुस्त-दुरुस्त होना और प्रदेश की कानून-व्यवस्था कैसी है, यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है. शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के दो-दिवसीय दौरे पर पहुंचे राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ यहां कॉल्विन तालुकदार कॉलेज में 1449.68 करोड़ रुपये लागत की 353 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
तमिलनाडु: AIADMK के महासचिव पद के चुनाव के खिलाफ OPS गुट द्वारा कल मद्रास उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई थी. हाईकोर्ट आज तत्काल आधार पर याचिका पर सुनवाई कर सकता है. अन्नाद्रमुक महासचिव पद के लिए 26 मार्च को चुनाव होना है.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों से बातचीत की. उन्होंने कहा, "यात्री की प्रतिक्रिया है कि ट्रेन में साफ-सफाई पहले से अच्छी व्यवस्था में है. दिल्ली से जयपुर अजमेर रूट में वंदे भारत को चलाने को लेकर पहल की जाएगी."
पंजाब पुलिस ने कहा कि कट्टरपंथी उपदेशक और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश जारी है. जालंधर के पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल ने शनिवार रात को जालंधर में नकोदर के समीप पत्रकारों से कहा, ‘‘वह अब भगोड़ा है और हम उसकी तलाश कर रहे हैं तथा उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे.’’
बिजनौर जिले के काजीवाला गांव के पास जंगल में गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि नगीना थानाक्षेत्र के गांव काजीवाला में मिथलेश देवी (40) जंगल में शनिवार सुबह शौच के लिए गयी थी, तभी गुलदार ने उस पर हमला कर दिया.
तिरुचिरापल्ली में रविवार तड़के एक मिनीवैन और एक ट्रक की टक्कर में एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मिनीवैन में नौ लोग सवार थे, जिनमें से एक बच्चे और एक महिला समेत छह लोगों की हादसे में मौत हो गई.
यू-ट्यूबर द्वारा विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल पर बनायी गई ‘रील’ में विदेशी महिला पर्यटक पर छींटाकशी करने के मामले में एएसआई ने पर्यटन थाने में शिकायत दी है. पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, यू-ट्यूबर बाबू गप्पी और सुनील कुमार ने अपनी आईडी ‘बाबू गप्पी वन सुनील कुमार ०7०2’ पर एक ‘रील’ साझा की है जिसमें वे बातचीत के दौरान विदेशी महिला पर्यटक पर छींटाकशी करते नजर आ रहे हैं.
पंजाब: फरार 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए राज्य भर में सुरक्षा बढ़ाई गई.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि भारत विकास कर रहा है, लेकिन क्रमिक तिमाही वृद्धि दर गिर रही है और अर्थव्यवस्था की गति मंद पड़ रही है. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर गरीबों और अत्यंत गरीबों की ‘‘उपेक्षा' करने का भी आरोप लगाया.
ग्रेटर नोएडा में शनिवार रात को यमुना एक्सप्रेसवे पर दो कारों की टक्कर हो गई. हादसे में दो बच्चों समेत आठ लोग जख्मी हो गए. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे जब हादसा हुआ, तब दोनों गाड़ियां आगरा से नोएडा ही आ रही थी.
आईएसएफ के विधायक नौशाद सिद्दीकी पर कोलकाता में उस समय हमला किया गया, जब वह एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. सिद्दीकी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे राज्य सरकार के कर्मचारियों को मैदान इलाके में संबोधित कर रहे थे, तभी यह घटना हुई.
बैकग्राउंड
UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शनिवार रात को यमुना एक्सप्रेसवे पर दो कारों की टक्कर हो गई. हादसे में दो बच्चों समेत आठ लोग जख्मी हो गए. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे जब हादसा हुआ, तब दोनों गाड़ियां आगरा से नोएडा ही आ रही थी. प्रवक्ता ने बताया, “दुर्घटना दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई. हादसे में दोनों कारों में सवार आठ लोग जख्मी हुए हैं. घायलों को बाद में एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया.”
यू-ट्यूबर द्वारा विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल पर बनायी गई ‘रील’ में विदेशी महिला पर्यटक पर छींटाकशी करने के मामले में एएसआई ने पर्यटन थाने में शिकायत दी है. पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, यू-ट्यूबर बाबू गप्पी और सुनील कुमार ने अपनी आईडी ‘बाबू गप्पी वन सुनील कुमार ०7०2’ पर एक ‘रील’ साझा की है, जिसमें वे बातचीत के दौरान विदेशी महिला पर्यटक पर छींटाकशी करते नजर आ रहे हैं.
अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर के लिए भगवान राम की प्रतिमा का निर्माण करने के लिए कर्नाटक के उडुपी जिला स्थित करकला से एक विशाल शिला को अयोध्या के लिए भेजा गया है. विहिप के सूत्रों ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहले शिला का पूजन किया फिर उसे एक बड़े ट्रक में लदवाकर अयोध्या भेजा. कर्नाटक के ऊर्जा, कन्नड़ और संस्कृति विभाग के मंत्री वी सुनील कुमार भी इस पूजन समारोह में शामिल हुए. कुमार राज्य विधानमंडल में करकला का प्रतिनिधित्व करते हैं.
बिजलीकर्मियों की प्रदेशव्यापी हड़ताल के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय की अगुवाई में शनिवार को बिजली संकट को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की बीजेपी नीत सरकार को संवेदनहीन और जनता विरोधी करार देते हुए जमकर नारेबाजी की. लहुराबीर के आजाद पार्क में शनिवार को आयोजित धरना प्रदर्शन में अजय राय ने अपने संबोधन में कहा कि योगी सरकार की गलत नीतियों के चलते बिजली कर्मी हड़ताल पर हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -