UP Breaking News Live: काशी तमित संगमम कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी, सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद
UP Breaking News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी काशी तमिल संगम कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प में कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने 200 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सैंकड़ों प्रदर्शनकारी शुक्रवार को पूर्वाह्न करीब साढ़े 10 बजे प्रदर्शन स्थल पर जमा हुए और उन्होंने दिल्ली-जयपुर राजमार्ग अवरुद्ध करने की कोशिश की. अधिकारियों ने कहा कि जब पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेना शुरू किया तो उनमें से कुछ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी.
उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार की दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो अन्य महिलायें घायल हो गयी. पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त दो पहिया वाहन पर दो महिलायें और एक व्यक्ति सवार थे, इसी बीच तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान जमील खान के रूप में की गयी है जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायल युवतियों का अस्पताल में उपचार चल रहा है.
उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार को एक वाहन के गहरी खाई में गिरने के बाद दो महिलाओं सहित 12 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ने यह जानकारी दी. बचाव अभियान में जुटी एसडीआरएफ ने बताया कि 17 यात्रियों को ले जा रही एक टाटा सूमो शाम करीब चार बजे जिले के जोशीमठ इलाके के उरगाम में एक खाई में गिर गई. चमोली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रमेन्द्र डोभाल ने कहा कि घटना के समय यात्री जोशीमठ से पल्ला जखोल गांव जा रहे थे.
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की डासना जेल के 140 कैदी एचआईवी से ग्रस्त हैं. जेल अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सरकार के निर्देश के मुताबिक, इस जेल में निरुद्ध करने से पहले बंदियों की एचआईवी जांच की जाती है. जिला कारागार अधीक्षक आलोक कुमार ने कहा कि गाजियाबाद जेल के बंदियों की डाक्टरों द्वारा एंटीरेट्रोवायरल थैरेपी सेंटर में जांच की जाती है और यह सेंटर एमएमजी जिला सरकारी अस्पताल में स्थित है. उन्होंने बताया कि 2016 में राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी ने जेलों में एचआईवी जांच शिविर लगाए थे और उस समय गाजियाबाद में एचआईवी के 49 नए मरीज मिले थे.
उत्तर प्रदेश: अयोध्या में मुस्लिम महिलाएं भगवान की पूजा के लिए फूलों की माला तैयार कर अपनी जीविका चलाती हैं. एक महिला ने बताया, "हमारी रोज 60-70 रुपए की कमाई होती है. हम मालाएं बनाते हैं ये हनुमानगढ़ी में बीकने के लिए जाता है. अयोध्या में कई मुस्लिम ये काम करते हैं."
Watch: राजगढ़ में जिला अस्पताल के ICU वार्ड में गाय के घुस का वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश: राजगढ़ में एक ज़िला अस्पताल के ICU वार्ड में गाय के घुस जाने का मामला आया
#WATCH मध्य प्रदेश: राजगढ़ में एक ज़िला अस्पताल के ICU वार्ड में गाय के घुस जाने का मामला आया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2022
(सोर्स: वायरल वीडियो) pic.twitter.com/vET9FvTuJY
Watch: वाराणसी- कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे पीएम मोदी
LIVE | वाराणसी- कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे पीएम मोदी
— ABP Ganga (@AbpGanga) November 19, 2022
यहां देखें Live: https://t.co/xdHgxx6DbY#UttarPradesh #LatestNews #TrendingNews #ViralNews #PmModi @GunjandixitJN pic.twitter.com/YjLPjcSJFF
यहां आए तमिलनाडु के लोग भी काफी खुश हैं- तमिल ट्रस्टी के. वेंकट रमना घनपति
के. वेंकट रमना घनपति काशी विश्वनाथ मंदिर के पहले तमिल ट्रस्टी बने. वह तमिल मूल के पहले व्यक्ति हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश सरकार ने काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट का ट्रस्टी बनाया है. काशी विश्वनाथ मंदिर के पहले तमिल ट्रस्टी के. वेंकट रमना घनपति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यह कार्यक्रम पहली बार आयोजित हुआ है, जिससे यहां आए तमिलनाडु के लोग भी काफी खुश हैं. यह गंगा-कावेरी का संगम है. इससे काशी और तमिलनाडु का ज्ञान, व्यापार, संस्कृति का आदन-प्रदान होगा.
'काशी तमिल संगम' में पहुंचे पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में 'काशी तमिल संगम' के आयोजन स्थल पर पहुंचे.
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में 'काशी तमिल संगम' के आयोजन स्थल पर पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2022
(सोर्स: डीडी न्यूज) pic.twitter.com/XRVQPq2UVM
मैनपुरी के किशनी में अखिलेश यादव और डिंपल ने साथ की सभा
मैनपुरी के किशनी में आयोजित 'कार्यकर्ता सम्मेलन' में शिरकत करने पहुंचे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी एवं श्रीमती डिंपल यादव जी। pic.twitter.com/XXhTo0sqvY
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 19, 2022