UP Breaking News Live: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस बढोत्तरी के विरोध में छात्र ने की पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र (UP Monsoon Session) की शुरूआत सोमवार से हो रही है. इसको लेकर राज्य में विपक्षी पार्टियों द्वारा विरोध प्रदर्शन की तैयारी है.

ABP Live Last Updated: 19 Sep 2022 02:46 PM
इलाहाबाद विश्वविद्यालयृ: फीस बढोत्तरी के विरोध में छात्र ने की आत्मदाह की कोशिश

 इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की फीस में 4 गुना तक की बढ़ोतरी किए जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है यह हंगामा आज उस वक्त और बढ़ गया, जब छात्र संघ भवन पर अनशन के दौरान एक छात्र ने पुलिस पर अपने परिवार के उत्पीड़न का आरोप लगाकर खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया और आत्मदाह की कोशिश की. हालांकि राहत की बात यह रही कि मौके पर मौजूद चौकी इंचार्ज विनय कुमार सिंह व दूसरे पुलिसकर्मियों ने छात्र को पकड़ लिया और उसे आग की चपेट में आने से बचा लिया. आत्मदाह के प्रयास की इस घटना से छात्रसंघ भवन पर अफरा-तफरी मच गई और काफी देर तक हंगामा मचा रहा. इस दौरान छात्रों व पुलिस कर्मियों में देर तक जमकर झड़प भी हुई.

सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीजेपी में शामिल होने के फैसले को बताया गलत

कैप्टन अमरिंदर सिंह का भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के फैसले पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह का यह गलत निर्णय है. मुझे नहीं लगता कि लोग उनके इस निर्णय को सही मानेंगे क्योंकि अभी किसान आंदोलन खत्म हुआ है.

केजरीवाल के आवास पर पहुंचे सीएम भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे. 

विश्व हिंदू परिषद से जुड़े आचार्य धर्मेंद्र का निधन

विश्व हिंदू परिषद से जुड़े रहे आचार्य धर्मेंद्र का सोमवार को जयपुर में निधन हो गया. आचार्य धर्मेंद्र पिछले एक महीने से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे.

AAP के MCD चुनाव प्रभारी दुर्गेश पाठक को ED ने किया तलब

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के MCD चुनाव प्रभारी दुर्गेश पाठक को ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने आज तलब किया है. 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा में मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज बीजेपी में शामिल होने से पहले दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा से मुलाकात की.

कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ कई नेता बीजेपी में होंगे शामिल

कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ आज और 15 नेता बीजेपी में शामिल होंगे. इसमें कई पूर्व विधायक और अमरिंद सरकार में मंत्री रहे नेता भी बीजेपी में शामिल होंगे.

सीएम योगी ने किया स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में स्थित राज्य विधानसभा में विधायकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया. 

UP विधानसभा में लगा स्वास्थ्य शिविर

यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. यहां स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिस्सा लिया.

सपा विधायकों को पुलिस ने रोका

यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. इस दौरान समाजवादी पार्टी पैदल मार्च निकाल रही है. वहीं मार्च के दौरान सपा विधायकों को पुलिस ने रोक लिया है.

सुबह करीब 9:30 बजे कारगिल में आया भूकंप

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया है कि आज सुबह करीब 9:30 बजे लद्दाख के कारगिल से 64 किमी WNW में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी.

थोड़ी देर में शुरू होगा सपा का पैदल मार्च

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई. थोड़ी देर में सपा विधानसभा तक पैदल मार्च निकालेगी. 

सपा कार्यालय के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आज कार्यालय से विधानसभा तक सरकार के खिलाफ पैदल मार्च निकालेंगे.

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में कथित वीडियो लीक विवाद में दो गिरफ्तार

पंजाब: चंडीगढ़ विश्वविद्यालय 24 सितंबर तक बंद कर दिया गया है. कुछ छात्र अपने घरों के लिए निकलते दिखाई दिए. विश्वविद्यालय के कथित वीडियो लीक विवाद को लेकर कल परिसर में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था. मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया और एक को हिरासत में लिया गया है.

देवरिया में मकान गिरने से तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के देवरिया SDM सदर सौरभ सिंह ने बताया है कि देर रात तीन बजे के आसपास अंसारी रोड पर एक सैकड़ों साल पुराना मकान गिर गया. इसमें 3 लोग मृत पाए गए हैं. जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और दमकल विभाग के लोगों ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला.

कोई कांग्रेस से जाता है तो क्या खत्म हो जाएगी पार्टी- कमलनाथ

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि अगर कोई कांग्रेस से जाता है तो क्या कांग्रेस खत्म हो गई? अगर कोई जाना चाहता है तो बिल्कुल जाए. हम किसी को रोकना नहीं चाहते हैं. अगर किसी की सोच BJP से मिलती है तो मैं तो उनको जाने के लिए अपनी गाड़ी दूंगा.

हरदोई में एक गर्ल्स स्कूल की 38 छात्राएं फूड पॉइजनिंग से बीमार

उत्तर प्रदेश: हरदोई में कस्तूरबा गांधी रेजिडेंशियल गर्ल्स स्कूल की 38 छात्राएं फूड पॉइजनिंग के कारण बीमार हुईं. 8 छात्राओं को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. SDM सदर हरदोई स्वाति शुक्ला ने बताया कि पेट में दर्द होने के बाद छात्राओं को CHC पिहानी ले जाया गया. वहां उपचार किया गया, जिसके बाद 30 बच्चियां ठीक हो गई और शेष 8 बच्चियां को वहां आराम नहीं मिला तो उन्हें जिला अस्पताल लाया गया. जिसके बाद 2 बच्चियां ठीक हो गई है बाकि 6 भी ठीक हो जाएंगी.

बरेली में दिव्यांग बच्चों को स्कूल में एडमिशन करवाने के लिए चल रही मुहिम

उत्तर प्रदेश: बरेली के ग्राम डभौरा गंगापुर प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका दीपमाला पांडे दिव्यांग बच्चों को सामान्य स्कूल में एडमिशन करवाने के लिए काम कर रही हैं. बरेली की शिक्षिका दीपमाला पांडे ने बताया है कि हमने वन टीचर वन कॉल एक मूवमेंट शुरू किया. जिसका मतलब है कि कम से कम एक शिक्षक को प्रेरित किया जाए जो अपने आस-पास के दिव्यांग बच्चों को अपने स्कूल में एडमिशन करवाए. अब तक करीब 800 दिव्यांग बच्चों ने सामान्य स्कूल में एडमिशन ले चुके हैं.

ग्रेटर नोएडा में मुठभेड़ के दौरान इनामी गोकशी गिरफ्तार

यूपी के ग्रेटर नोएडा एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया है कि कल रात चार गोकशों द्वारा एक गाय को काटा जा रहा था, तभी दनकौर पुलिस ने गोकशों को पकड़ने की कोशिश की. जिससे मुठभेड़ शुरू हुई और मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ. आज उसी के क्रम में हमारी टीम जगह-जगह तैनात थी. आज भी उसी गैंग का मेंबर गोकशी करने आया तो पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हुए. उनके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ. इन्होंने पहले भी कई गोकशी की घटना की थी और इन पर 25,000 का इनाम भी था.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा.  इस दौरान दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्ष, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, प्रतिनिधि उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने लंदन पहुंचे हैं. इस राजकीय अंत्येष्टि कार्यक्रम के प्रसारण के लिए ब्रिटेन के विभिन्न पार्कों में विशाल स्क्रीन लगाई जाएंगी. साथ ही कई सिनेमाघर भी कार्यक्रम के प्रसारण के लिए तैयारी कर रहे हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने लंदन पहुंची हैं. 


समाजवादी पार्टी कार्यालय से लेकर विधानसभा तक सपा के विधानसभा और विधान परिषद के सारे सदस्य पैदल मार्च करेंगे. ये मार्च राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में जनता से जुड़े महंगाई और बेरोजगारी मुद्दों को लेकर पदयात्रा निकाली जाएगी. अखिलेश यादव पहली बार पैदल यात्रा कर रहे हैं. माना जा रहा है कि अखिलेश इस पद यात्रा से अपने विरोधियों को बड़ा संदेश देना चाहते हैं.


उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र की शुरूआत सोमवार से हो रही है. इसको लेकर राज्य में विपक्षी पार्टियों द्वारा विरोध प्रदर्शन की तैयारी है. आरएलडी भी अपने विधायकों के साथ प्रदर्शन करेगी. आरएलडी नेता विधानमंडल दल राजपाल बालियान के नेतृत्व में प्रदर्शन होगा. सुबह 10 बजे विधानसभा स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर प्रदर्शन करेंगे. 


चंडीगढ़ विवि हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा द्वारा कई अन्य छात्राओं का ‘आपत्तिजनक’ वीडियो बनाए जाने की ‘अफवाह’ को लेकर पंजाब के मोहाली स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया. जिसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को जांच के आदेश दिए. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने एक छात्रा को गिरफ्तार किया है, जबकि हिमाचल प्रदेश में एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है.


उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों जोरदार बारिश करने वाले मॉनसून की सक्रियता बरकरार है. अगले 24 घंटों के दौरान देश के पूर्वी हिस्सों में अनेक स्थानों पर फिर से वर्षा होने का अनुमान है. लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र ने राज्य के पूर्वी हिस्सों के 15 जिलों में अगले 24 से 48 घंटे के दौरान गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.