(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Breaking News Live: यूपी में उपचुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज, आजमगढ़ में सीएम योगी ने की जनसभा
UP Breaking News Live Updates: बरेली में मौलाना तौकीर रजा नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं. वह आज धरना प्रदर्शन करेंगे.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने एक बार फिर नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की है. रजा ने कहा कि नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद मुसलमानों में जबरदस्त गुस्सा है. जगह- जगह इस गुस्से का इजहार करने लोग सड़कों पर उतर रहे हैं, लेकिन अफसोस की बात अभी तक नूपुर शर्मा को गिरफ्तार नहीं किया गया है. इस बाबत आज बरेली में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर के बाद एनेक्सी सभागार में कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. बैठक रात्रि गोरखनाथ मंदिर में करेंगे विश्राम, सोमवार 20 जून को लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे. प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले के एक संदिग्ध संतोष जाधव ने पुलिस को बताया है कि घटना के दिन वह गुजरात में था, न कि पंजाब में. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. जाधव के दावे के बारे में पूछे जाने पर पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अभिनव देशमुख ने कहा कि इसकी पुष्टि की जा रही है. जाधव ने अपने बयान में कहा है कि 29 मई को वह गुजरात के मुंद्रा पोर्ट के पास एक होटल में था.
सशस्त्र बलों में भर्ती की शुरू की गई नई ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ शनिवार को लगातार चौथे दिन भी बिहार में हिंसक विरोध-प्रदर्शन जारी रहे. राज्य में शनिवार को इस योजना के खिलाफ एक दिन के लिए ‘बिहार बंद’ की भी घोषणा कई संगठनों ने की थी और इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक रेलवे स्टेशन और एक पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया और पथराव की घटनाओं में कई कर्मी घायल हो गए.
राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित अनेक शहर बीते चौबीस घंटों में मानसून पूर्व बारिश में भीगे हैं. राजधानी जयपुर में भी शनिवार को मानसून पूर्व की पहली बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के अनेक इलाकों में बारिश का यह दौर अभी जारी रहने की उम्मीद है. राजधानी जयपुर के अनेक हिस्सों में शनिवार दोपहर और शाम को बारिश हुई.
केंद्र की जल शक्ति मिशन टीम ने केदारघाटी के गांवों का किया दौरा
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले (District Rudraprayag) में केंद्र सरकार के जल शक्ति मिशन की टीम (Jal Shakti Mission team) ने जिला प्रशासन (District Administration) के अधिकारियों के साथ केदारघाटी (Kedar Ghati) के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान जल शक्ति, महिला एवं बाल विकास की सह सचिव पल्लवी अग्रवाल (Pallavi Agarwal) ने केदारघाटी के विभिन्न गांवों का पैदल निरीक्षण किया. के दौरान कही. पल्लवी अग्रवाल ने कहा, ''सिंचाई, जल संस्थान और अन्य विभागों की ओर से जल संरक्षण का कार्य किया जा रहा है, जो भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इसका लाभ आने वाली नई पीढ़ियों को मिलेगा. देश-दुनिया में बढ़ रहे जल संकट के दौर में जिले में जल संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयास दुनिया को आइना दिखाने का काम करेंगे.''
Watch: बर्डहिट की वजह से स्पाइसजेट की फ्लाइट के इंजन में लगी थी आग- DGCA
Watch: बर्डहिट की वजह से स्पाइसजेट की फ्लाइट के इंजन में लगी थी आग- DGCA@JournoPranay @kumarprakash4uhttps://t.co/p8nVQWYM7F #Patna #PatnaAirport #EmergenyLanding #Spicejet pic.twitter.com/UfpvTYcK3x
— ABP News (@ABPNews) June 19, 2022
मोदी सरकार देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है- AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि मोदी सरकार देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है. 4 साल के लिए क्या सिखेगा कोई? आप झूठ बोल रहे हैं. प्रधानमंत्री से कहूंगा खिलवाड़ मत करिए. आप ने नोटबंदी की, 50 लाख लोगों की नौकरी चली गई.
आज मोदी सरकार नौजवानों के साथ खिलवाड़ कर रही है- AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि आप ने रातों-रात गलत लॉकडाउन किया, लाखों लोग परेशान हो गए. आज आप नौजवानों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
आजमगढ़ के विकास के लिए अखिलेश यादव ने नहीं किया काम- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ की जनसभा के दौरान कहा कि 2-2 बार प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों को सांसद के रूप में यहां से चुन कर भेजा लेकिन आजमगढ़ का विकास नहीं हो पाया. आजमगढ़ विकास से आज भी कोसों दूर है. आजमगढ़ के विकास के लिए उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कुछ भी नया नहीं किया. बीजेपी के विकास के कार्यों को SP और BSP भले ही भुनाने का काम कर रही हो लेकिन उन्होंने अपने कार्यकाल में विकास का कोई भी बड़ा काम आजमगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए नहीं किया.