UP Breaking News Highlights: योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में मुगल दरबार का इतिहास नहीं पढ़ेंगे 12वीं के छात्र
UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
मेरठ की एक अदालत ने मलियाना में हुए नरसंहार के 36 साल पुराने मामले के 40 आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है. मेरठ में साल 1987 में टीपी नगर थाना क्षेत्र के मलियाना में दंगे के दौरान हुए नरसंहार मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद शनिवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश लखविंदर सूद ने फैसला सुनाते हुए 40 आरोपितों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोविड के 13 नए मामले सामने आए हैं. अब राजधानी लखनऊ में कोविड के एक्टिव केस की संख्या 49 तक पहुंच गई है.
यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड ने शैक्षिक सत्र 2023-24 के सिलेबस में बदलाव किया है. अब यूपी में 12वीं के छात्र मुगल दरबार का इतिहास नहीं पढ़ेंगे. इतिहास की किताब से भारतीय इतिहास के कुछ विषय द्वितीय से शासक और मुगल दरबार को हटाया गया है. वहीं 11 वीं की किताब से इस्लाम का उदय, संस्कृतियों में टकराव, औद्योगिक क्रांति, समय की शुरुआत पाठ हटाए गए हैं. इसके अलावा नागरिक शास्त्र की किताब से अमेरिकी वर्चस्व और शीत युद्ध का पाठ हटाया गया है.
गाजियाबाद पुलिस आयुक्तालय के मुरादनगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की ताबड़तोड़ गोलीबारी कर हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, मुरादनगर थाना क्षेत्र के उखलारसी गांव में शनिवार रात करीब नौ बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने 45 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर व ठेकेदार नवीन भारद्वाज की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के वक्त वह घर में अकेला था.
निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग कल सोमवार (3 अप्रैल) को बैठक होगी. गृह विभाग के अफसरों के साथ राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक कल दोपहर 12:00 बजे राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में होगी. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार सिंह के साथ गृह विभाग के अफसर और डीजीपी आर के विश्कर्मा भी शामिल हो सकते हैं. राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव को लेकर किस तरह सुरक्षा व्यवस्था मुहैया होगी इसे लेकर बैठक करेगा.
यूपी नगरीय निकाय में साल 2017 के मुकाबले 2023 में 9636280 नए मतदाता बने हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में मतदाताओं की संख्या43231827 हुई है. वहीं नगरीय निकाय निर्वाचन साल 2017 में मतदाताओं की संख्या 33595529 थी. नगर निगम और नगर पालिका परिषद के सीमा विस्तार तथा नई नगर पंचायतों के गठन के चलते बढ़ी है मतदाताओं की संख्या.
अमेठी के गौरीगंज ब्लाक के गढ़ामाफी गांव में आयोजित सम्राट अशोक मौर्य जन्मोत्सव कार्यक्रम में पुहंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर से बीजेपी पर हमला बोला. यहां पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज सरकार बाप-दादा के पुश्तैनी घरो पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, आप पांच किलो-10 किलो चावल पर अपना वोट मत बेचना.
बीजेपी नेता ने अखिलेश यादव के रायबरेली दौरे और कांशीराम की मूर्ति के अनावरण के कार्यक्रम पर कहा कि समाजवादी पार्टी का चरित्र लोग भूले नहीं है. जो मायावती के साथ उन्होंने किया था किस तरह समाजवादी पार्टी के लोगों ने प्रमोशन में आरक्षण का विरोध किया था वो सबको याद है. यह चुनावी प्रेम है और चुनावी प्रेम को सभी वर्गों के लोग समझते हैं और समाजवादी पार्टी के चरित्र को भी जानते हैं.
उत्तराखंड के मसूरी-देहरादून मार्ग पर बस हादसे में दो लड़कियों की मौत हो गई है और अन्य सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस मामले की जानकारी मसूरी पुलिस ने दी है.
बुलंदशहर की केमिकल फैक्ट्री के धमाके मामले में फैक्ट्री संचालक राजकुमार गिरफ्तार हुआ है. आरोपी राजकुमार का साथी प्रशांत और भाई प्रमोद को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. राजकुमार केमिकल से पेंट बनाने का काम करता था. अति ज्वलनशील केमिकल का सप्लायर है आरोपी राजकुमार, अब तक इस केमिकल ब्लास्ट में पांच लोगों की मौत हो चुकी है और एक महिला अभी भी गायब बताई जा रही है. बुलंदशहर सिटी कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने आरोपी राजकुमार, प्रशांत और प्रमोद को गिरफ्तार किया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आपराधिक मानहानि मामले में अपनी सजा के खिलाफ सोमवार को सूरत की अदालत में अपील कर सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि कानूनी टीम ने पूरी तैयारी कर ली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी में CBI के हीरक जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री शिलांग, पुणे और नागपुर में सीबीआई के नवनिर्मित कार्यालय परिसरों का भी वर्चुअली उद्घाटन करेंगे.
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक अग्रिम चौकी पर अपनी ही सरकारी राइफल की गोली लगने से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) की रविवार को मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पूर्व ऑलराउंडर सलीम दुर्रानी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. दुर्रानी का रविवार को निधन हो गया.
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के कंपिल थाना क्षेत्र में रविवार सुबह सड़क किनारे एक युवती का रसायन से झुलसा शव मिला. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कंपिल थाना क्षेत्र के कंपिल-अटेना मार्ग पर कारव रोड से एक युवती का शव बरामद किया गया, जिसका चेहरा किसी रसायन से जलाया गया था.
राजस्थान: राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन द्वारा महावीर दिगंबर जैन स्कूल में आयोजित 'जीतो अहिंसा मैराथन' को झंडी दिखाकर रवाना किया.
नीतीश कुमार की प्रशासन पर पकड़ नहीं है इसलिए अगर वे नालंदा को नहीं बचा पाए, वहां के हिंदूओं को नहीं बचा पाए तो क्या नालंदा के हिंदू सब छोड़कर भाग जाए? अगर रामनवमी नालंदा में न मने तो क्या पाकिस्तान, बांग्लादेश मलेशिया में मने?: नालंदा हिंसा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
झारखंड के साहिबगंज जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव की घटना में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित छह लोग घायल हो गये. एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात दो समुदायों के लोगों के बीच हुई झड़प में कई दुकानें और वाहन भी क्षतिग्रस्त किए गए.
रात 8-8:30 बजे सूचना मिली थी कि एक समुदाय के लोगों द्वारा एक समुदाय के धार्मिक स्थल पर विस्फोटक फेंका गया, जिसमें 6 लोग घायल हुए. जांच में पता चला कि बगल के कमरे में रखे विस्फोटक को गलत तरह से रखा था. FSL की टीम ने भी इसकी सत्यता की है. हमने फोर्स तैनात की है. लोगों अफवाहों पर ध्यान न दें: रोहतास के सासाराम में हुए धमाके पर ज़िलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार
उत्तर प्रदेश: उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के रिश्तेदार डॉ. अखलाक को STF ने मेरठ से गिरफ्तार किया. उसे अतीक अहमद के शूटरों को पनाह देने तथा शूटरों को भागने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
भोपाल: पुजारी मण्डली के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय को भगवा रंग में सजाया गया. कांग्रेस पुजारी प्रकोष्ठ के नेता सुधीर भारती ने कहा, "कांग्रेस नेता कमलनाथ मठ मंदिर के सरकारीकरण से मुक्ति का संकल्प लेने वाले हैं. हमारी वर्षों की लड़ाई में पहली बार किसी नेता ने साथ देने का फैसला किया है. केसरिया हमारे त्याग का प्रतीक है जो हम वर्षों से करते आ रहे हैं."
राहुल गांधी ने सावरकर का जो अपमान किया उसके लिए देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. राहुल गांधी 10 जन्म लेंगे तब भी सावरकर नहीं हो सकते. सावरकर जी ने आजादी के लिए पूरा जीवन खपा दिया और राहुल गांधी ने अंग्रेजो की मदद लेकर भारतीय लोकतंत्र के खिलाफ मुहीम खड़ी करने में पूरा समय बिताया: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर 15 मई से पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू होगी. इंडिगो दुबई तक सीधी विमान सेवा उपलब्ध कराएगी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
रात में 2-3 जगहों पर घटनाएं हुई लेकिन फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है. उपद्रवियों को चिह्नित कर 80 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की गई है. कर्फ्यू नहीं लगाया गया है, धारा 144 लगाई गई है. आज बाहर से 9 कंपनियां बुलाई गई हैं: शशांक शुभंकर जिलाधिकारी, बिहार शरीफ, नालंदा
पुलिस और लूटेरों के बीच हुई मुठभेड़ में 13 अपराधियों को पकड़ा गया, इस दौरान एक अपराधी घायल हो गया. मौके से 2 ट्रक व एक बोलेरो पकड़ी गई है. बोलेरो से चोरी का सामान मिला है. बदमाशों के कब्ज़े से 2 तमंचे और कुछ ज़िंदा कारतूस बरामद हुए हैं: सत्यपाल सिंह, SP ग्रामीण, इटावा
उत्तर प्रदेश: संभल में कांग्रेस नेता के पीएम पर अभद्र टिप्पणी करने पर मुकदमा दर्ज़ हुआ. ASP श्रीश चंद्र ने कहा, "अक्षित अग्रवाल ने थाने पर आकर सूचना दी की सचिन चौधरी द्वारा अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ आपत्तिजनक शब्द बोले गए हैं. साक्ष्य के रूप में उन्होंने वीडियो उपलब्ध कराई है. प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी."
कानपुर के बांसमंडी इलाके में दुकानों में लगी आग को बुझाने का कार्य 3 दिन से जारी है. लखन सिंह, ADCP पश्चिम ने बताया, "दमकल विभाग, NDRF, SDRF व पुलिस टीम आग को बुझाने में जुटी है. बाहर से आग को बुझा दिया गया है, कई जगह अब भी आग सुलग रही है उसे बुझाने की कोशिश जारी है."
बिहार: नालंदा जिले के बिहारशरीफ में बीती रात झड़प हुई. बिहार शरीफ के ASI सुरेंद्र पास्वान ने बताया, "बिहार शरीफ में धारा 144 लगा दी गई है. पूरे इलाके में सुरक्षाकर्मी तैनात है. मामले में जांच की जा रही है."
इसका जो मुख्य उद्देश्य शांति और अहिंसा और जो देश हालात है उस हिसाब से इसकी देश में बहुत जरूरत है. राजस्थान पूरे देश में एकेला राज्य है जहां शांति और अहिंसा का विभाग बनाया है. शांति और अहिंसा का संदेश घर-घर तक पहुंचे यह भगवान महाविर का भी उद्देश्य था: राजस्थान CM अशोक गहलोत
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री चौधरी स्वर्णा राम का शनिवार शाम यहां निधन हो गया. उनके परिवार ने यह जानकारी दी. वह 83 वर्ष के थे. राज्य में पार्टी का एक प्रमुख दलित चेहरा, राम अपने बेटे और पूर्व विधायक मोहन लाल बंगा के साथ रह रहे थे.
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 669 मामले दर्ज किए गए, जिससे राज्य की कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,44,780 हो गई जबकि मरने वालों की संख्या 1,48,441 पर अपरिवर्तित रही. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
बैकग्राउंड
UP Breaking News Highlights: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि मार्च में प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में हुई असमय वर्षा और ओलावृष्टि के कारण किसान और कृषि उपज पर व्यापक दुष्प्रभाव पड़ा है. उन्होंने कहा कि विगत 24 घंटों में भी प्रदेश के नौ जनपदों में ओलावृष्टि की सूचना है तथा संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है.
उत्तराखंड पुलिस के एसआईटी ने शनिवार को पटवारी व सहायक अभियंता (एई) व अवर अभियंता (जेई) प्रश्न पत्र लीक मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. प्रश्न पत्र लीक मामला सामने आने के बाद से ही बीजेपी का मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल पुलिस को चकमा दे रहा था. हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और एसआईटी प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि धारीवाल को नारसन सीमा से गिरफ्तार किया गया.
मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदारों के तिहरे हत्याकांड में वांछित कुख्यात अपराधी राशिद को मुठभेड़ में मार गिराया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. एसएसपी संजीव सुमन ने यहां पत्रकारों को बताया कि कुख्यात अपराधी राशिद उर्फ सिपहिया शनिवार को मुठभेड़ में मारा गया जिसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम था.
कानपुर में एक व्यावसायिक परिसर में लगी आग पर शनिवार दोपहर पुलिस, अग्निशमन कर्मियों और एनडीआरएफ के दलों ने 38 घंटे बाद काबू पा लिया. इस भयंकर आग में करीब 800 दुकानें जली हैं. इस बीच पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. पुलिस उपायुक्त (मध्य) प्रमोद कुमार ने शनिवार को बताया कि एक प्रतिष्ठान में काम करने वाले युवक ज्ञानचंद (40) का शव बरामद हुआ है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नये शैक्षिक सत्र की शुरुआत के मौके पर कहा कि एक भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहने पाए और न ही कोई बच्चा किसी भी संचारी रोग की चपेट में आए. मुख्यमंत्री ने शनिवार को यहां ''स्कूल चलो अभियान-2023 तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान'' की शुरुआत करने के बाद अपने संबोधन में यह बात कही.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -