UP Breaking News Highlights: ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में लिफ्ट में 10 मिनट तक फंसा रहा मासूम बच्चा, घटना CCTV कैमरे में कैद
UP Breaking News Highlights: सपा मीडिया सेल के आधिकारिक ट्विटर से RSS की शाखाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गुरुवार को लखनऊ के विभूति खंड थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.
LIVE
Background
UP Breaking News Highlights: उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने कॉर्बेट बाघ अभयारण्य की मोरघट्टी और पाखरो रेंज में अवैध निर्माण और वृक्षों के अवैध कटान के आरोप में निलंबित वन अधिकारी किशन चंद के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध करने वाली याचिका गुरुवार को खारिज कर दी. न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्र की एकल पीठ ने चंद की याचिका खारिज करते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय के अनुसार, केवल दुर्लभ मामलों में ही संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत प्राथमिकी खारिज की जानी चाहिए.
ग्रेटर नोएडा में एक मॉल की कर्मचारी की हत्या करने और उसके चेहरे पर तेजाब डालकर उसकी पहचान छुपाने की कोशिश करने के आरोप में 22 वर्षीय एक महिला और एक युवक को हिरासत में लिया गया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता के पिछले महीने लापता होने के बाद उसके परिजनों ने बिसरख पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.
नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो ने गत बुधवार (30 नवंबर) को 52696 यात्रियों के सफर के साथ रिकॉर्ड कायम किया, क्योंकि यह एक दिन में यात्रियों की सर्वाधिक संख्या है. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन संचालित करता है. एनएमआरसी की प्रवक्ता निशा वधावन ने बताया कि इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा 50,231 यात्रियों की संख्या 17 अक्टूबर को दर्ज की गई थी.
निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के इटावा और मैनपुरी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण देने को कहा है कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव से पहले उसकी स्थानांतरण और तबादला नीति का क्यों अनुपालन नहीं किया गया. आयोग ने इसके साथ ही छह उप निरीक्षकों का भी तबादला करने का निर्देश दिया.
समाजवादी पार्टी (सपा) मीडिया सेल के आधिकारिक ट्विटर खाते से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शाखाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गुरुवार को लखनऊ के विभूति खंड थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह मामला संघ के स्वयंसेवक और वकील प्रमोद कुमार पांडे की शिकायत पर दर्ज किया गया.
ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में लिफ्ट में 10 मिनट तक फंसा रहा मासूम बच्चा
ग्रेटर नोएडा की निराला एस्पायर सोसाइटी में लिफ्ट में मासूम बच्चा फंस गया. बच्चा 5th फ्लोर पर 10 मिनट तक फंसा रहा. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बच्चे का रो रोकर बुरा हाल हो गया. ये मामला बिसरख थाना क्षेत्र का है.
मुरादाबाद में सीएम योगी ने 30 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में प्रबुद्धजन सम्मेलन में 30 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने कहा, "प्रदेश में लगभग 45 लाख गरीबों को आवास उपलब्ध कराया जा चुका हैं. सभी योजानाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के गरीबों को दिया जा रहा है."
मुंबई: कक्षा आठ की छात्रा से दो सहपाठियों ने किया बलात्कार, मामला दर्ज
मुंबई के माटुंगा इलाके में स्थित एक निकाय स्कूल की कक्षा में दो लड़कों ने 13 वर्ष की अपनी सहपाठी के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. पुलिस ने दोनों किशोरों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है. यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी. अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार को हुई. माटुंगा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘लड़की का उसके दो सहपाठियों ने तब यौन उत्पीड़न किया, जब उनके अन्य सहपाठी नृत्य अभ्यास के लिए कक्षा से बाहर गए थे. इस स्थिति का फायदा उठाकर दोनों आरोपी इस अपराध में लिप्त हुए.’’
शीतकालीन सत्र की रणनीति तय करने के लिए शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शनिवार को बैठक कर संसद के शीतकालीन सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों और सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा करेंगे. सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, निचले सदन में मुख्य सचेतक के. सुरेश, राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक जयराम रमेश और कुछ अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
एमसीडी चुनाव : शुक्रवार को खत्म होगा प्रचार अभियान
दिल्ली नगर निगम के चार दिसंबर को होने वाले हाई-प्रोफाइल चुनाव के लिये प्रचार अभियान शुक्रवार को समाप्त हो जायेगा जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा केंद्रीय मंत्रियों - पीयूष गोयल एवं हरदीप सिंह पुरी से लेकर सभी दलों के प्रमुख प्रचारक मतदाताओं तक पहुंचने के लिये ताबड़तोड़ जनसभाएं एवं रोड शो कर रहे हैं. दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिये रविवार चार दिसंबर को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती सात दिसंबर को की जायेगी.