UP Breaking News Highlights: ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में लिफ्ट में 10 मिनट तक फंसा रहा मासूम बच्चा, घटना CCTV कैमरे में कैद

UP Breaking News Highlights: सपा मीडिया सेल के आधिकारिक ट्विटर से RSS की शाखाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गुरुवार को लखनऊ के विभूति खंड थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.

ABP Live Last Updated: 02 Dec 2022 11:44 PM
ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में लिफ्ट में 10 मिनट तक फंसा रहा मासूम बच्चा

ग्रेटर नोएडा की निराला एस्पायर सोसाइटी में लिफ्ट में मासूम बच्चा फंस गया. बच्चा 5th फ्लोर पर 10 मिनट तक फंसा रहा. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बच्चे का रो रोकर बुरा हाल हो गया. ये मामला बिसरख थाना क्षेत्र का है.

मुरादाबाद में सीएम योगी ने 30 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में प्रबुद्धजन सम्मेलन में 30 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने कहा, "प्रदेश में लगभग 45 लाख गरीबों को आवास उपलब्ध कराया जा चुका हैं. सभी योजानाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के गरीबों को दिया जा रहा है."

मुंबई: कक्षा आठ की छात्रा से दो सहपाठियों ने किया बलात्कार, मामला दर्ज

मुंबई के माटुंगा इलाके में स्थित एक निकाय स्कूल की कक्षा में दो लड़कों ने 13 वर्ष की अपनी सहपाठी के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. पुलिस ने दोनों किशोरों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है. यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी. अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार को हुई. माटुंगा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘लड़की का उसके दो सहपाठियों ने तब यौन उत्पीड़न किया, जब उनके अन्य सहपाठी नृत्य अभ्यास के लिए कक्षा से बाहर गए थे. इस स्थिति का फायदा उठाकर दोनों आरोपी इस अपराध में लिप्त हुए.’’

शीतकालीन सत्र की रणनीति तय करने के लिए शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शनिवार को बैठक कर संसद के शीतकालीन सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों और सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा करेंगे. सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, निचले सदन में मुख्य सचेतक के. सुरेश, राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक जयराम रमेश और कुछ अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

एमसीडी चुनाव : शुक्रवार को खत्म होगा प्रचार अभियान

दिल्ली नगर निगम के चार दिसंबर को होने वाले हाई-प्रोफाइल चुनाव के लिये प्रचार अभियान शुक्रवार को समाप्त हो जायेगा जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा केंद्रीय मंत्रियों - पीयूष गोयल एवं हरदीप सिंह पुरी से लेकर सभी दलों के प्रमुख प्रचारक मतदाताओं तक पहुंचने के लिये ताबड़तोड़ जनसभाएं एवं रोड शो कर रहे हैं. दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिये रविवार चार दिसंबर को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती सात दिसंबर को की जायेगी.

पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 5 किलो हेरोइन और ड्रोन बरामद

पंजाब के तरनतारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक खेत से पांच किलोग्राम हेरोइन के साथ एक ड्रोन बरामद किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के एक संयुक्त अभियान में छह रोटर वाला एक मानव रहित हेक्साकॉप्टर बरामद किया गया. पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ट्वीट किया, ‘‘बीएसएफ के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान में तरनतारन पुलिस ने आधुनिक तकनीक से लैस एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन और भारत-पाक सीमा के पास खेतों से 5 किलोग्राम हेरोइन के पैकेट बरामद किए हैं.’’ हेरोइन ड्रोन से ही गिराई गई थी.

महाराष्ट्र : सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर एक कार के ट्रक से टकरा जाने से 80 वर्षीय एक व्यक्ति सहित एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि कार बुधवार को गुजरात से मुंबई की ओर जा रही थी जब यह दुर्घटना हुई. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘गुजरात में एक शादी में शामिल होने के बाद परिवार ठाणे जिले के कल्याण लौट रहा था. उनकी कार धानीवारी गांव में एक ट्रक से टकरा गई.’’

देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है : बीजेपी

भारत द्वारा जी20 की अध्यक्षता संभालने के बीच बीजेपी ने गुरुवार को कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रहा है, भले ही उन लोगों द्वारा कीचड़ उछाली जा रही हो, जो देश को प्रगति करते नहीं देखना चाहते हैं. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये ‘नकारात्मक’ लोग देश की प्रतिष्ठा को जितना नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, भारत उतना ही मजबूत बनेगा.

सत्येंद्र जैन ने तिहाड़ में सह-आरोपियों, परिजन से मुलाकात की : जांच समिति की रिपोर्ट

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना द्वारा गठित एक जांच समिति ने पाया है कि तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने धन शोधन मामले के सह-आरोपियों और अपने परिवार के सदस्यों से जेल में मुलाकात की और अति विशिष्ट व्यक्ति की तरह सुविधाएं प्राप्त कर अपने पद का ‘‘दुरुपयोग’’ किया.

मथुरा में पैसों की लेन-देन को लेकर हत्या कर शव फेंका

28 नवंबर को नानक नाम का व्यक्ति लपता हुआ था. छानबीन में पता चला कि वो अपने 3 दोस्तों के साथ गया था, तीनों दोस्त भी नहीं मिल रहे थे. पूछताछ में पता चला नानक के दोस्तों ने पैसों की लेन-देन को लेकर नानक की हत्या कर शव फेंक दिया: त्रिगुण विशेन, SP ग्रामीण, मथुरा

गुजरात में वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आया मवेशी

गुजरात में उदवाड़ा और वापी रेलवे स्टेशन के बीच एक मवेशी बृहस्पतिवार शाम गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया. रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना में ट्रेन के अगले हिस्से में मामूली खरोंच आई है. दो महीने पहले परिचालन शुरू होने के बाद से इस मार्ग पर वंदे भारत ट्रेन से जुड़ी यह इस तरह की चौथी घटना है.

दिल्ली में 8.3 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान

राष्ट्री.य राजधानी में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गयी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के बुलेटिन के मुताबिक, शहर में न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत से दो डिग्री कम 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

भारतीय सेना ने पुंछ में नियंत्रण रेखा पर किया मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन

जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना ने पुंछ ज़िले के कस्बा गांव में शून्य बिंदु नियंत्रण रेखा पर मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. एक स्थनीय ने कहा, "आज यहां फौज की तरफ से कैंप लगाया गया है. सभी की चेकिंग कर उन्हें दवाई दी जा रही है. हम फौज के शुक्रगुजार हैं."

कुपवाड़ा में जिला प्रशासन ने सिविल सेवा के अभ्यर्थियों के लिए शुरू की मुफ्त कोचिंग

जम्मू-कश्मीर: जिला प्रशासन ने सिविल सेवा के उम्मीदवारों के लिए मुफ्त कोचिंग शुरू की. कुपवाड़ा उपायुक्त डोईफोड सागर दत्तात्रेय ने बताया, "हमारे पास प्रवेश परीक्षा के लिए करीब 2000 बच्चों के फॉर्म आए थे. उसमें प्रवेश परीक्षा लेकर हमने करीब 300 बच्चों को चुना."

आज से सात दिसंबर तक दिल्ली में 'ड्राई डे'

दिल्ली में 'ड्राई डे' 2 दिसंबर को शाम 5.30 बजे से 4 दिसंबर को शाम 5.30 बजे तक और 7 दिसंबर को सुबह 12 बजे से रात 11 बजे तक (मतगणना तारीख) रहेगा: दिल्ली सरकार

लुधियाना अदालत बम विस्फोट मामले का मुख्य साजिशकर्ता दिल्ली हवाईअड्डे से गिरफ्तार

वांछित आतंकवादी एवं लुधियाना अदालत बम विस्फोट के मुख्य साजिशकर्ता हरप्रीत सिंह को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी शुक्रवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के एक अधिकारी ने दी. एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब के अमृतसर रहने वाले हरप्रीत सिंह उर्फ ​​'हैप्पी मलेशिया' को कुआलालंपुर से हवाईअड्डे पहुंचने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि उस पर 10 लाख रुपये का इनाम था.

नोएडा मेट्रो में एक दिन में रिकॉर्ड 52696 लोगों ने की यात्रा

नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो ने गत बुधवार (30 नवंबर) को 52696 यात्रियों के सफर के साथ रिकॉर्ड कायम किया, क्योंकि यह एक दिन में यात्रियों की सर्वाधिक संख्या है. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन संचालित करता है. एनएमआरसी की प्रवक्ता निशा वधावन ने बताया कि इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा 50,231 यात्रियों की संख्या 17 अक्टूबर को दर्ज की गई थी.

झारखंड में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में पांच कोबरा कमांडो घायल

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के कार्यकर्ताओं के साथ मुठभेड़ में गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक कोबरा बटालियन के पांच कमांडो घायल हो गए.

फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे चौधरी बदन सिंह का निधन

आगरा जिले के फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे चौधरी बदन सिंह का गुरुवार को दोपहर में निधन हो गया. वह 97 वर्ष के थे. उनके पुत्र डॉ.एसपी सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक चौधरी बदन सिंह का अंतिम संस्कार दो दिसंबर को होगा.

मुंबई में कोरियाई महिला से छेड़छाड़ के आरोप में दो गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने यहां एक सड़क पर दक्षिण कोरिया की एक महिला से छेड़छाड़ के आरोप में गुरुवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. एक स्थानीय अदालत ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 के तहत गिरफ्तार दोनों आरोपियों को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

सिसोदिया, अन्य आरोपियों ने आबकारी-घोटाले के सबूत नष्ट किए: बीजेपी

बीजेपी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और 35 अन्य, जिनकी आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में जांच की जा रही है, ने सबूत छिपाने के लिए 170 मोबाइल फोन नष्ट कर दिए. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक ने कम समय में चार हैंडसेट बदल दिए. भाटिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मनीष सिसोदिया ने चार मोबाइल नंबर और 16 हैंडसेट बदले.”

गुजरात विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने बूथ पर कब्जे, फर्जी मतदान की शिकायत की

गुजरात में पहले चरण के विधानसभा चुनाव के तहत 89 सीटों पर मतदान समाप्त होने के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने गुरुवार को सुरेंद्रनगर जिले में चुनाव अधिकारियों को छह अलग-अलग शिकायतें सौंपीं. कांग्रेस ने एक शिकायत में आरोप लगाया कि सुरेंद्रनगर जिले की लिंबडी विधानसभा सीट के अंतर्गत आने वाले समला गांव में स्थित एक चुनाव बूथ पर कुछ असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर लिया.

डीयू में जीएन साईबाबा की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन, छात्रों के बीच झड़प

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) परिसर में वल्लभभाई पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट के पास गुरुवार को वामपंथी छात्र समूह और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध एबीवीपी के बीच हुई मारपीट में कई छात्र कार्यकर्ता घायल हो गए. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने कहा कि उसने मौरिस नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस घटना पर पुलिस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ग्रेटर नोएडा: महिला की हत्या करने, उसके चेहरे पर तेजाब डालने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में एक मॉल की कर्मचारी की हत्या करने और उसके चेहरे पर तेजाब डालकर उसकी पहचान छुपाने की कोशिश करने के आरोप में 22 वर्षीय एक महिला और एक युवक को हिरासत में लिया गया है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता के पिछले महीने लापता होने के बाद उसके परिजनों ने बिसरख पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.

जयपुर के प्रतापनगर में युवक की गोली मारकर हत्या

जयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम को 27 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर कथित रूप से हत्या कर दी गयी. पुलिस ने बताया कि एक एसयूवी वाहन में सवार होकर आए व्यक्ति ने दौसा निवासी महेंद्र मीणा पर उस समय गोली चला दी, जब वह अपने एक रिश्तेदार के साथ एक दुकान पर चाय पी रहा था. उन्होंने बताया कि गोली लगने से महेंद्र मीणा की मौके पर ही मौत हो गई.

NIA ने फरार आतंकवादी हरप्रीत सिंह को मलेशिया के कौला लुम्पुर से आने के दौरान किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 1 दिसंबर को फरार आतंकवादी हरप्रीत सिंह को मलेशिया के कौला लुम्पुर से आने पर गिरफ्तार किया. हरप्रीत, लखबीर सिंह रोड का सहयोगी है जो पाकिस्तान स्थित इंटरनेशल सिख यूथ फेडरेशन(ISYF) का स्वयंभू प्रमुख है. हरप्रीत, लखबीर सिंह रोड के साथ दिसंबर 2021 लुधियाना कोर्ट बिल्डिंग ब्लास्ट के साजिशकर्ताओं में से एक था. विस्फोट में एक की मौत और कई घायल हुए थे.: NIA

बिहार में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं : नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि बिहार में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं और उनकी सरकार ने राज्य में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय किए हैं. नीतीश ने कहा, “नवादा में शेखोदेवरा विकसित करने के अलावा राजगीर में राज्य सरकार द्वारा पहले से ही एक अत्याधुनिक फिल्म सिटी का निर्माण किया जा रहा है. राज्य के प्राकृतिक सिनेमाई खजाने फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करने के लिए काफी हैं. अब बिहार में फिल्म निर्माण को सुविधाजनक बनाने और निर्माताओं को पूर्ण संस्थागत समर्थन देने की पहल की जानी चाहिए.”

पंजाब सरकार जाति आधारित नाम वाले विद्यालयों का बदलेगी नाम

पंजाब स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने गुरुवार को राज्य के उन सभी सरकारी विद्यालयों के नाम बदलने का आदेश जारी किया, जिनका नाम किसी जाति और बिरादरी के आधार पर रखा गया है. बैंस ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘राज्य के कई सरकारी विद्यालयों के नाम किसी जाति से जुड़े होने के कई मामले सामने आए हैं.’’ उन्होंने कहा कि इससे समाज में जातिगत अलगाव को बढ़ावा देते हैं.

जन्मदिन का केक धारदार हथियार से काटने के आरोप में NSUI मुंबई अध्यक्ष गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) की शहर इकाई के अध्यक्ष प्रद्युम्न यादव (25) को जन्मदिन का केक तलवार जैसे धारदार हथियार से काटने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब यादव ने विक्रोली रेलवे स्टेशन के पास अपने समर्थकों के साथ अपना जन्मदिन मनाया. अधिकारी ने कहा कि जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का स्वत: संज्ञान में लिया.

दिल्ली के चिड़ियाघर में आवारा कुत्तों ने तीन हिरणों पर हमला, हुई मौत

दिल्ली के चिड़ियाघर में पिछले महीने आवारा कुत्तों के हमले में तीन हिरण मारे गए. अधिकारियों ने यह जानकारी गुरुवार को दी. उन्होंने बताया कि घटना 12 नवंबर की है. अधिकारियों ने कहा कि कुत्ते आठ फीट ऊंची दीवार को फांदकर हिरणों के बाड़े में घुस गए. उन्होंने बताया कि दो विलुप्तप्राय ‘हॉग हिरण’ और एक ‘सिका’ या जापानी हिरण अगली सुबह मृत पाए गए.

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने निलंबित वन अधिकारी की प्राथमिकी रद्द करने की अर्जी खारिज की

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने कॉर्बेट बाघ अभयारण्य की मोरघट्टी और पाखरो रेंज में अवैध निर्माण और वृक्षों के अवैध कटान के आरोप में निलंबित वन अधिकारी किशन चंद के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध करने वाली याचिका गुरुवार को खारिज कर दी. न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्र की एकल पीठ ने चंद की याचिका खारिज करते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय के अनुसार, केवल दुर्लभ मामलों में ही संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत प्राथमिकी खारिज की जानी चाहिए.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने कॉर्बेट बाघ अभयारण्य की मोरघट्टी और पाखरो रेंज में अवैध निर्माण और वृक्षों के अवैध कटान के आरोप में निलंबित वन अधिकारी किशन चंद के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध करने वाली याचिका गुरुवार को खारिज कर दी. न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्र की एकल पीठ ने चंद की याचिका खारिज करते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय के अनुसार, केवल दुर्लभ मामलों में ही संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत प्राथमिकी खारिज की जानी चाहिए.


ग्रेटर नोएडा में एक मॉल की कर्मचारी की हत्या करने और उसके चेहरे पर तेजाब डालकर उसकी पहचान छुपाने की कोशिश करने के आरोप में 22 वर्षीय एक महिला और एक युवक को हिरासत में लिया गया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता के पिछले महीने लापता होने के बाद उसके परिजनों ने बिसरख पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.


नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो ने गत बुधवार (30 नवंबर) को 52696 यात्रियों के सफर के साथ रिकॉर्ड कायम किया, क्योंकि यह एक दिन में यात्रियों की सर्वाधिक संख्या है. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन संचालित करता है. एनएमआरसी की प्रवक्ता निशा वधावन ने बताया कि इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा 50,231 यात्रियों की संख्या 17 अक्टूबर को दर्ज की गई थी.


निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के इटावा और मैनपुरी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण देने को कहा है कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव से पहले उसकी स्थानांतरण और तबादला नीति का क्यों अनुपालन नहीं किया गया. आयोग ने इसके साथ ही छह उप निरीक्षकों का भी तबादला करने का निर्देश दिया.


समाजवादी पार्टी (सपा) मीडिया सेल के आधिकारिक ट्विटर खाते से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शाखाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गुरुवार को लखनऊ के विभूति खंड थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह मामला संघ के स्वयंसेवक और वकील प्रमोद कुमार पांडे की शिकायत पर दर्ज किया गया.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.