News Highlights: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 373 नए मामले, मुंबई में 704 लोग हुए कोरोना संक्रमित
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 373 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से 2 लोगों की मृत्यु हुई है. वहीं मुंबई में 704 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं. मुंबई में आज कोरोना से एक की मौत हुई है.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: बुधवार को कोलकाता में पोस्टमार्टम होने के बाद केके का पार्थिव शरीर एयर इंडिया विमान के जरिये बुधवार की शाम मुंबई लाया गया था. केके का पार्थिव शरीर सुबह अंतिम दर्शन के लिये पार्क प्लाजा वर्सोवा, अंधेरी वेस्ट स्थित काम्प्लेक्स के हॉल रखा जायेगा. वहां से वर्सोवा हिंदू श्मशान भूमि ले जाया जायेगा जहां अंतिम संस्कार होगा. गायक कृष्णकुमार कुन्नथ की मंगलवार रात कोलकाता में मृत्यु हो गई.
कांग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल गुरुवार को बीजेपी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी. आर. पाटिल की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगे. राज्य में पार्टी के प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पटेल ऐसे समय में पार्टी में शामिल हो रहे हैं, जब इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
पंजाब के DGP ने मूसेवाला मर्डर केस में SIT का पुनर्गठन किया. ADGP प्रमोद बान के नेतृत्व में जांच के लिए 6 सदस्यीय टीम बनाई गई. DIG जसकरन सिंह, SSP गौरव तूड़ा, AIG गुरमीत चौहान, एक SP, DSP और CIA इचार्ज को SIT में रखा गया.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्री दो दिवसीय शिक्षा मंत्री सम्मेलन में भाग लेने के लिए बुधवार को गुजरात के गांधीनगर पहुंचे. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि सम्मेलन गुरुवार को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित होगा.
राज्यसभा चुनाव के लिए हरियाणा कांग्रेस के विधायकों की गुरुवार को दिल्ली में बैठक होगी. हुड्डा के आवास बैठक होगी, जिसके बाद विधायकों को छत्तीसगढ़ शिफ्ट किया जा सकता है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अपने कैबिनेट के साथियों के साथ फ़िल्म सम्राट पृथ्वीराज देखेंगे. लखनऊ स्थित लोक भवन में हो रही स्पेशल स्क्रीनिंग में मुख्यमंत्री इस फ़िल्म को देखने जाएंगे. इसकी ठीक ठीक जानकारी नहीं है कि पिछली बार योगी आदित्यनाथ ने कब कोई फ़िल्म देखी थी.
कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को दूसरा दिन होगा. कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर के आखिरी दिन प्रियंका गांधी कर प्रेस कॉफ्रेंस कर सकती हैं. बुधवार को पहले दिन प्रियंका गाँधी ने शिविर में अपने बयान में कहा कांग्रेस के नव संकल्प शिविर संबोधित किया.
आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार को बीजेपी और सपा अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर सकती है. हीं आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए बसपा ने शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को बनाया है.
राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों के लिए होने वाले चुनाव से कुछ दिन पहले बसपा की प्रदेश इकाई ने राज्य के राज्यपाल कलराज मिश्र और विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी को पत्र लिखकर मांग की है. कांग्रेस में शामिल हुए छह विधायकों को चुनाव में भाग लेने से रोका जाने की मांग रखी गई है.
यूपी विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव होना है. समाजवादी पार्टी जल्द विधान परिषद के अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर सकती है. इस चुनाव में 13 में से 4 सीटों पर समाजवादी पार्टी जीत हासिल कर सकती है. माना जा रहा है कि विधान परिषद में भी समाजवादी पार्टी अपने गठबंधन के एक सहयोगी दल के एक सदस्य को उम्मीदवार बना सकती है. हालांकि राज्यसभा की तरह ही विधानपरिषद में भी सपा किसी भी यादव समाज के व्यक्ति को उम्मीदवार बनाने पर फिलहाल कोई विचार नहीं कर रही है.
Breaking News Live: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 373 नए कोरोना केस, मुंबई में 704 लोग हुए कोविड पॉजिटिव
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 373 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की मृत्यु हुई है. वहीं मुंबई में गुरुवार को 704 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं. मुंबई में आज कोरोना से एक की मौत हुई है. मुंबई में हालांकि 95% मरीजों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं देखे गए. 33 लोगों को आज अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं वहीं पांच मरीजों को ऑक्सीजन की ज़रूरत पड़ी.
मध्य प्रदेश में RTI एक्टविस्ट की गोली मारकर हत्या
मध्य प्रदेश में अज्ञात लोगों ने RTI एक्टविस्ट की गोली मारकर हत्या कर दी. SSP विदिशा समीर यादव ने कहा कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. CCTV कैमरों की जांच हो रही है. मृतक के पास कुछ दस्तावेज मिले हैं, जिसकी जांच हो रही है. आरोपी को जल्द ही गिरफ़्तार किया जाएगा.
मध्य प्रदेश: अज्ञात लोगों ने RTI एक्टविस्ट की गोली मारकर हत्या की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2022
SSP विदिशा समीर यादव ने कहा, "शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। CCTV कैमरों की जांच हो रही है। मृतक के पास कुछ दस्तावेज मिले हैं, जिसकी जांच हो रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ़्तार किया जाएगा।" pic.twitter.com/p5CEFzNHCI
फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' की स्पेशल स्क्रीनिंग को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना
लखनऊ के लोक भवन में फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा है. उन्होंने इसे लेकर योगी सरकार पर निशाना भी साधा है. यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित लोक भवन में फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर सपा (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तंज कसा है. साथ ही उन्होंने राज्य के राजस्व के नुकसान की बात भी कही है. एक के बाद एक ट्वीट के जरिये उन्होंने राज्य की योगी सरकार पर निशाना साधा है.
लोकभवन में सपा सरकार के बनाए ‘आधुनिक’ ऑडिटोरियम में भाजपा सरकार की कैबिनेट ‘ऐतिहासिक’ फ़िल्म देख रही है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 2, 2022
वैसे फ़िल्म पीछे बैठकर देखी जाए तो और भी अच्छी दिखती है और मुफ़्त के बजाय टिकट लेकर भी क्योंकि इससे राज्य के राजस्व का नुक़सान नहीं होता। pic.twitter.com/X91Ltscf2g
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 373 नए मामले सामने आए
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 373 नए मामले सामने आए और 448 मरीज़ ठीक हुए. कोरोना से 2 लोगों की मृत्यु हुई है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 373 नए मामले सामने आए और 448 मरीज़ ठीक हुए तथा कोरोना से 2 व्यक्ति की मृत्यु हुई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2022
सक्रिय मामले- 1,490 pic.twitter.com/XWQSXxGQNB
सीएम योगी की राह पर मुख्यमंत्री धामी, कहा- जो काम नहीं करेगा वो किसी का भी खास हो...
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को कहा कि मैंने जब से शपथ ली है तब से मैं हर चीज़ का रिपोर्ट कार्ड देख रहा हूं. जो काम नहीं करेगा वो किसी का भी खास हो. किसी के खिलाफ शिकायत होगी उस पर कार्रवाई की जाएगी. हमने सचिवालय की फेरबदल की है ज़रूरत पड़ी तो फिर करेंगे.
मैंने जब से शपथ ली है तब से मैं हर चीज़ का रिपोर्ट कार्ड देख रहा हूं। जो काम नहीं करेगा वो किसी का भी खास हो... किसी के खिलाफ शिकायत होगी उस पर कार्रवाई की जाएगी। हमने सचिवालय की फेरबदल की है ज़रूरत पड़ी तो फिर करेंगे: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, काठगोदाम, उत्तराखंड pic.twitter.com/tOQcJ0ewuq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2022